Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7133 -
होम ब्लॉग पेज 7133

आइडिया की नई पेशकश, 398 रुपए के रिचार्ज पर 3,300 तक का कैशबैक

Idea offers, Cashback worth Rs 3300 on Recharge of Rs 398 and above
Idea offers, Cashback worth Rs 3300 on Recharge of Rs 398 and above

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता आइडिया सेल्यूलर ने गुरुवार को 398 रुपए और उससे अधिक राशि के रिचार्ज पर 3,300 रुपए का कैशबैक की पेशकश की घोषणा की। कंपनी का यह ऑफर 10 फरवरी तक रहेगा।

टेक्नो ने भारत में लांच किया ‘कैमोन’ सीरीज का फ्लैगशिप फोन

Tecno Camon i with 5.65 inch 18:9 display launched in india
Tecno Camon i with 5.65 inch 18:9 display launched in india

नई दिल्ली। ग्लोबल टेक्नोलॉजी कम्पनी-ट्रान्सजन की भारतीय इकाई ट्रान्सजन इंडिया के प्रीमियम ब्रांड टैक्नो मोबाइल ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय फ्लैगशिप कैमोन सीरीज के अपने पहले स्मार्टफोन-कैमोन आई को भारतीय बाजार में उतारा।

छत्तीसगढ़ : मुंगेली में नाबालिग लडकी से रेप व हत्या का आरोपी अरेस्ट

Chhattisgarh : minor girl raped and muredred in Mungali, accused arrested
Chhattisgarh : minor girl raped and muredred in Mungali, accused arrested

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और बाद में उसकी हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी पथरिया तेजराम पटेल ने बताया कि आरोपी राजेश को पुलिस ने घटना के दिन ही संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया था।

मप्र : धार में पुलिस जवानों से भरी बस बाइक से भिड़ी, 4 मरे

MP: A bus filled with police jaws in the edge of the bike, 4 dead

MP: A bus filled with police jaws in the edge of the bike, 4 dead

धार | मध्य प्रदेश के धार जिले में नगरीय निकाय चुनाव कराने के बाद पुलिस बल को लेकर उज्जैन लौट रही बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार पति-पत्नी व उनके दो बच्चों की मौत हो गई। बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दिन के लगभग 11 बजे पुलिस बल को लेकर धार से उज्जैन लौट रही बस ने बदनावर थाना क्षेत्र में पेटलावद रोड पर खाद फैक्टरी के सामने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस मोटरसाइकिल पर दिलीप, उसकी पत्नी अंजू देवी और दो बच्चे सवार थे। इस हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

बदनावर के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) कैलाश मालवीय ने  बताया कि हादसे के बाद बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वहीं बस को जब्त कर लिया है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

लक्की राज की आवाज़ में रिलीज़ हुआ मोक्ष म्यूज़िक का ‘तुम बिन लागे न जिया’

0
'You Bin Laage Na Jiya', released in the voice of Lakki Raj

‘You Bin Laage Na Jiya’, released in the voice of Lakki Raj

मोक्ष म्यूज़िक का बहुप्रतीक्षित ‘तुम बिन लागे न जिया’ हुआ रिलीज़, लक्की राज का गाया बेहतरीन गाना, दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर का लिखा यह है पहला गीत, विश्वविख्यात रिकॉर्ड कम्पनी मोक्ष म्यूज़िक कंपनी ने रिलीज़ किया बहुप्रतीक्षित गाना तुम बिन लागे न जिया, जिसे अपनी फ्रेश आवाज़ से मधुर बनाया गायक लक्की राज ने| जिस गहराई और दर्द से लक्की राज ने इसे गाया है| लक्की राज द्वारा गाये इस गाने को सुनने वाकई में रोंगटे खड़े हो जाते हैं| बेहतरीन धुन से बंधा यह गाना प्रेमियों की तड़प और दर्द को दिखाता है|

इस बारे में लक्की राज ने बताया, ‘यह मेरा पहला गाना था तो जाहिर सी बात है कि मैं काफी नर्वस था| परन्तु, अब जब यह आप सब के सामने आ गया है, तो प्यार देखकर मैं काफी खुश हूँ| मैं राज महाजन सर का शुक्रिया अदा करता हूँ,इतना अच्छा गाना मुझे देने के लिए| जबसे इसे रिकॉर्ड है तभी से हर जगह इसे ही गुनगुनाता हूँ| तुम बिन लागे न जिया|||करूँ कासे बतियाँ ओ पिया|’ मुझे चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं|

आपका पता होगा कि लक्की राज को गॉडफादर के तौर पर राज महाजन प्रमोट कर रहे हैं है| अभी हाल ही में लक्की ने मोक्ष म्यूजिक कंपनी के साथ 4 साल का करार साइन किया है| लक्की राज के नाम में ‘राज’ शीर्षक राज महाजन ने अपने नाम से दिया है और इस प्रकार लक्की को राज महाजन ने अपना नाम भी दिया है|

इस गाने का सर्वश्रेष्ठ हिस्सा है इसके गीता| ‘तुम बिन लागे न जिया’ निकला है दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर समीर श्रीवास्तव की कलम से| वैसे तो समीर लाजपत नगर थाने में एडिशनल SHO हैं और लिखना उनका शौक है| इस बारे में उन्होंने बताया, ‘वैसे काम के चलते समय कम ही मिलता है| लेकिन लिखना मुझे काफी भाता है| राज साहब मेरे काफी अच्छे मित्र हैं| एक दिन हम यूहीं साथ बैठे थे| राज अपने स्टूडियो में एक धुन गुनगुना रहे थे, और उन्होंने मुझे धुन पर लिखने को कहा| बस वहीं से शुरुआत हुई इस गाने की| देखा जाए तो यह मेरा भी पहला ही गाना है| मैं भी नर्वस हूँ|”

यह गाना मोक्ष म्यूज़िक के अन्य गानों से एकदम अलग है| इसे ख़ास बनाता है इसका रिदम पैटर्न| जिसे बनाते वक्त राज ने नए और पुराने संगीत दोनों का मिलन किया है| तबले और सरोद के बेहतर मिश्रण ने इसे सुनने योग्य बना दिया| राज महाजन की संगीत की जानकारी बहुत बढ़िया है| लक्की राज ने इसे बहुत से अच्छे तरीके से गाया है|

‘तुम बिन लागे न जिया’ का संगीत बनाने वाले संगीत निर्देशक राज महाजन ने कहा, “समीर श्रीवास्तव जी ने वाकई में एक खूबसूरत गाना कलमबद्ध किया है| मैं खुद भी अवाक हूँ यह देखकर कि पुलिस की वर्दी में क्या गज़ब का टैलेंट छुपा है| बोल अगर अच्छे हों तो कम्पोजीशन खुद-ब-खुद बढ़िया हो जाती है| इस बार भी मुझे कुछ अलग करना था तो मैंने सरोद और तबले का प्रयोग किया| जैसा मैं चाहता था बिलकुल वैसा ही गाया है लक्की राज ने| जल्द ही इस गाने को आप मोक्ष म्यूजिक की स्टार सिंगर डिंपल राज की आवाज़ में भी सुनेंगे| अब जब आप इसे पसंद कर रहे हैं तो अच्छा लग रहा है|”

फिलहाल, मोक्ष म्यूज़िक ने ‘तुम बिन लागे न जिया’ का ऑडियो सभी डिजिटल स्टोर्स पर 156 देशों में रिलीज़ किया है,जिसे ऑडियंस भी खूब पसंद कर रही है| जल्द ही इसका विडियो भी आप देखेंगे| फिलहाल इस गाने का लिरिकल विडियो रिलीज़ कर दिया गया है| गाने की मिक्सिंग और मास्टरिंग अफसर अली ने की है|

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

ट्रक ने स्कूली वैन को मारी टक्कर, 16 बच्चे घायल

Truck collides with school van, killing 16 children
Truck collides with school van, killing 16 children

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गुरुवार को घने कोहरे के कारण एक ट्रक ने स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 16 स्कूली छात्र घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। गंभीर रूप से घायल छात्रों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा कि ट्रक सिटी बॉयस स्कूल की वैन से आगे निकलने का प्रयास कर रहा था तभी उसने वाहन को टक्कर मार दी।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

HAPPY BIRTHDAY : जर्नालिस्‍ट बनना चाहती थी यह खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री

0
HAPPY BIRTHDAY: This beautiful Bollywood actress wanted to be a journalist.
HAPPY BIRTHDAY: This beautiful Bollywood actress wanted to be a journalist.

बिग बॉस के सीजन 8 कंटेस्‍टेंट और अभिनेत्री मिनिषा लांबा का जन्‍म 18 जनवरी 1985 को हुआ था| पंजाबी सिक्‍ख फैमिली से ताल्‍लुक रखनेवाली मिनिषा ने चेन्‍नई में कुछ सालों तक पढा़ई करने के बाद श्रीनगर के आर्मी स्‍कूल में भी पढ़ाई की| इसके बाद मिनिषा ने दिल्‍ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई की| कैडबरी का एड करने के बाद शूजित सरकार ने उन्‍हें साल 2005 में फिल्‍म ‘यहां’ के लिए अप्रोच किया| साल 2008 में वे रणबीर कपूर के साथ फिल्‍म ‘बचना ऐ हसीनों’ में नजर आई| फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी| उन्‍होंने कुछ फिल्‍मों में सर्पोटिंग किरदार भी निभाये|

मिनिषा उस वक्‍त सुर्खियों में आ गई थी जब बॉलीवुड एक्टर और पॉलिटिशयन राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर के साथ  उनके अफेयर की खबरें आई थी| इसका खुलासा खुद आर्य ने ‘बिग बॉस 8’ में किया था|

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने 6 जुलाई 2015 को गुप-चुप तरीके से अपने ब्वायफ्रेंड रेयान थाम से शादी करके सभी को चौंका दिया था| रेयान नाइटक्‍लब्‍स के मालिक हैं|  दोनों ने धूम-धाम से शादी करने की बजाय रजिस्टर्ड शादी करने का फैसला किया था| दोनों ने शादी की पार्टी भी दी, जिसमें करीबी लोग ही शामिल हुए| इनमें पूजा बेदी भी थीं, जो रेयान थाम की कजिन हैं|  वैसे तो मिनिषा काफी खुबसूरत है पर फिर भी उन्‍हे अपनी नाक बदलवाने की जरूरत पड़ गई| मिनिषा फिल्‍मों से दूर अपनी पर्सनल लाईफ में बिजी हैं|

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

उपचुनाव में राजस्थान की तीनों सीटों पर होगी BJP की जीत : खन्ना

ajmer by-election 2018 avinash rai khanna addressing press conference at bjp election office in ajmer
ajmer by-election 2018 avinash rai khanna addressing press conference at bjp election office in ajmer

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा मार्जिन वोटों से जीतेंगे साथ ही अलवर और मांडलगढ सीट पर भी बीजेपी परचम फहराएगी। ये उपचुनाव कुशासन और सुशासन के बीच जंग की तरह है। हम सुशासन देते हैं इसलिए मतदाता हमारे साथ खुद ब खुद खडा हो जाता है। यह दावा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान उपचुनाव प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने गुरुवार को पार्टी के अजमेर स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान किया।

RANGE ROVER EWOK LANDMARK एडिशन लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

0
RANGE ROVER EWOK LANDMARK ADDITION LAUNCH, PRICE AND FEATURES

RANGE ROVER EWOK LANDMARK ADDITION LAUNCH, PRICE AND FEATURES

लैंड रोवर ने अपनी लोकप्रिय SUV Range Rover Evoque का लैंडमार्क एडिशन लॉन्च किया है।  इसकी कीमत 50.20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। रेग्यूलर वेरिएंट की तुलना में यह करीब 25,000 रूपए सस्ती है। ईवोक लैंडमार्क एडिशन के डिजायन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं । इसकी फ्रंट ग्रिल, बॉडी किट और फ्रंट फेंडर में बदलाव देखा जा सकता है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां टेलगेट पर लैंडमार्क बैजिंग दी गई है। राइडिंग के लिए इस में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, इन पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। इस में वाईफाई हॉटस्पॉट, प्रो सर्विसेस, की-लैस एंट्री और पावर ऑपरेट टेलगेट स्टैंडर्ड दिया गया है।ईवोक लैंडमार्क एडिशन में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 180 पीएस की पावर और 430 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

DIGITAL PAYMENT: WHATSAPP जल्द शुरू करेगा ये खास सेवा

0
DIGITAL PAYMENT: WHATSAPP will start this special service soon

DIGITAL PAYMENT: WHATSAPP will start this special service soon

Whatsapp अपने करोड़ों यूजर्स को जल्द एक तोहफा दे सकता है। फरवरी महीने से व्हाट्सएप यूपीआई बेस्ड पेमेंट सेवा की शुरुआत कर सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआत में केवल State Bank of india, icici, HDFC BANK और AXIS BANK के ग्राहकों के लिए यह सुविधा दी जाएगी। इससे जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि Whatsapp एक बैंक के साथ इस तकनीक की टेस्टिंग की शुरुआत कर चुका है। हम उम्मीद जता रहे हैं कि फरवरी के अंत व्हाट्सएप यूजर्स को इस सेवा की सौगात दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि डाटा को और सुरक्षित बनाने के लिए हम कई सिक्योरिटी चेक्स कर रहे हैं। Whatsapp का स्वामित्व फेसबुक के पास है और भारत में Whatsapp के कुल 20 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं।

गैजेट्स से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो