Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7134 -
होम ब्लॉग पेज 7134

पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ जवान शहीद, 1 किशोरी की भी मौत

BSF jawan killed in Pakistani firing, 1 teenager dies
BSF jawan killed in Pakistani firing, 1 teenager dies

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से बुधवार रात को की गई गोलाबारी और गोलीबारी में सीमा सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया और एक लड़की की भी मौत हो गई। यह घटना जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर की है।

अभी स्टार नहीं बना हूं : दिलजीत दोसांझ

0
 I have not made a star yet: Diljeet Dosanjh

I have not made a star yet: Diljeet Dosanjh

नई दिल्ली | पंजाबी फिल्म उद्योग का जाना-माना नाम, गायक व ‘उड़ता पंजाब’ और ‘फिल्लौरी’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से बॉलीवुड प्रशंसकों का दिल जीत चुके दिलजीत दोसांझ का कहना है कि वह अब भी खुद को स्टार नहीं मानते हैं। यह पूछने पर कि दर्शकों और प्रशंसकों द्वारा पसंद किए जाने के बाद भी क्या उनका मानना है कि उन्होंने स्टारडम प्राप्त नहीं किया है, दिलजीत ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, “नहीं मैं अभी स्टार नहीं हूं। अभी मैं ऐसा महसूस नहीं करता। दिलजीत (34) ने वर्ष 2011 में ‘द लायन ऑफ पंजाब’ के साथ करियर की शुरुआत की थी और वर्ष 2016 में ‘उड़ता पंजाब’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा।

उन्होंने ‘प्रॉपर पटोला’, ‘दिस सिंह इज सो स्टाइलिश’, ‘डू यू नो’ और ‘5 तारा’ जैसे चर्चित गीत भी गाए हैं। उन्होंने कहा, मुझे लंबा रास्ता तय करना है। अभी वह समय नहीं आया है कि पीछे देखूं और सोचूं कि कहां से शुरुआत की थी, क्या किया है या कहां पहुंचा हूं। मैं जब 60 वर्ष का हो जाऊंगा, तब देखूंगा कि मैंने कहां से शुरुआत की थी और क्या किया है।

बॉलीवुड में लोकप्रियता प्राप्त करने के बाद क्या पंजाबी फिल्में उनके लिए पीछे छूट गईं हैं, इस सवाल पर दिलजीत ने कहा, “नहीं, इस साल मेरी दो हिंदी फिल्में रिलीज होंगी, लेकिन पंजाबी फिल्मों के लिए मेरा प्यार अधिक है। इस साल मेरी पंजाबी फिल्म ‘रंगरूट’ रिलीज होगी। यह पहले विश्व युद्ध पर आधारित है। हर साल मेरी एक पंजाबी फिल्म आएगी।”

वह टेलीविजन और फिल्म, दोनों को मजबूत माध्यम मानते हैं। वह गायन के रियलिटी शो राइजिंग स्टार के दूसरे सीजन में मेंटॉर की भूमिका में नजर आएंगे।

उन्होंने कहा, अच्छी फिल्में लोगों के दिमाग पर छाप छोड़ती हैं। फिल्म की अपनी शानदार यात्रा है और टेलीविजन त्वरित प्रतिक्रिया है। मैं यह शो कर रहा हूं क्योंकि जैसे ही मैं मंच पर प्रस्तुति देता हूं, मुझे तुरंत प्रतिक्रिया मिलती है।

आगामी बायोपिक ‘सूरमा’ में वह पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह की भूमिका निभाते दिखेंगे। इसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू भी हैं। वह कृति सेनन के साथ ‘अर्जुन पटियाला’ में भी दिखेंगे।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

पाकिस्तान में सैन्य प्रशिक्षण जारी रखेगा अमेरिका

0
US will continue military training in Pakistan

US will continue military training in Pakistan

इस्लामाबाद | अमेरिका ने पाकिस्तान को बताया है कि पाकिस्तान को दी जाने वाली सुरक्षा सहायता रोकने के बावजूद वह पाकिस्तान को सैन्य प्रशिक्षण के रूप में सहायता देना जारी रखेगा। पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जंजुआ ने बुधवार को सीनेट की विदेश मामलों की समिति को बताया कि अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय सैन्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण (आईएमईटी) सहित पाकिस्तान के राष्ट्रीय हितों के समर्थन के लिए अन्य आर्थिक मदद जारी रखेगा। आईएमईटी कार्यक्रम सैन्य शिक्षा पर केंद्रित है। इसका मकसद भावी गठबंधन सेनाओं के निर्माण के लिए अमेरिकी सेना और प्राप्तकर्ता देश की सेना के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना है।

इस कार्यक्रम के तहत बीते 15 वर्षो से पाकिस्तानी सेना के अधिकारी अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहे हैं और इसमें 5.2 करोड़ डॉलर की धनराशि खर्च हो रही है। मौजूदा वर्ष के लिए इसके लिए 40 लाख डॉलर आवंटित किए गए हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान और अमेरिका के मौजूदा संबंधों के बारे में सांसदों को बताया कि दोनों देशों के बीच संबंध ठीक नहीं हैं और समस्याएं बरकरार हैं।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

मदरसों को बंद करना समस्या का हल नहीं : योगी

0
Closing madarsas is not a solution to the problem: Yogi
Closing madarsas is not a solution to the problem: Yogi

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पहले अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रियों के क्षेत्रीय विकास समन्वय सम्मेलन का शुभारम्भ किया। इस मोके पर योगी ने साफ तौर पर कहा कि मदरसों को बंद करना समस्या का हल नहीं है, बल्कि इनका आधुनिकीकरण होना चाहिए। केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत देश के नौ राज्यों के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री इस समन्वय बैठक में शामिल हो रहे हैं। विधानभवन के तिलक हॉल में सुबह साढ़े दस बजे योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया।

योगी ने कहा, जब हम अल्पसंख्यक कल्याण की बात करते हैं तो हमारे सामने बहुत सारे सवाल खड़े होते हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय पर बेहद अहम जिम्मेदारी है। अगर हमारे शरीर का कोई अंग काम करना बंद करता है तो हमें दिव्यांग कहा जाता है। अगर समाज में किसी व्यक्ति के साथ भेदभाव होता है तो वह अपने आपको उपेक्षित महसूस करता है।

उन्होंने कहा, मुख्तार अब्बास नकवी के मंत्री बनने के बाद और उत्तरप्रदेश में उनके आगमन के बाद यहां अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आई है। सरकार के नौ महीने के कार्यकाल में ही 100 से अधिक कार्ययोजनाओं की शुरुआत अल्पसंख्यकों के लिए की गई है।

योगी ने कहा, राशन काडोर्ं का सत्यापन कराया गया और 37 लाख राशन कार्ड दिए गए हैं। बिना भेदभाव के सभी वर्गो के लिए काम किया गया। अल्पसंख्यक वर्ग के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना चलाई जा रही है। मदरसों को बंद करना कोई हल नहीं है, मदरसों का आधुनिकीकरण होना चाहिए। साथ ही विद्यालयों को भी यही करना चाहिए। मदरसों को कम्प्यूटर से जोड़ना होगा।

गौरतलब है कि यह सम्मेलन इसलिए भी अहम है क्योंकि इसमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सीधे तौर पर केंद्र की योजनाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे। साथ ही सम्मेलन में अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं में सुधार के लिए सुझाव भी मांगे जाएंगे। यही नहीं सम्मेलन में अपने-अपने राज्यों में चल रही अल्पसंख्यक योजनाओं को लागू करने पर भी बात हो रही है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

अर्जुन कपूर ने ‘संदीप और पिंकी फरार’ की शूटिंग पूरी की

0
Arjun Kapoor completes shooting for 'Sandeep and Pinky Farer'
Arjun Kapoor completes shooting for ‘Sandeep and Pinky Farer’

मुंबई | अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी 10वीं फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि फिल्मकार दिबाकर बनर्जी के साथ काम करना अद्भुत रहा। अर्जुन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से दिबाकर और सह-अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा के साथ अपनी तस्वीर साझा की। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, मैंने अपनी पहली फिल्म की सह-अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ अपनी 10वीं फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। हमने काफी दूरी तय कर ली है..दिबाकर बनर्जी और उनकी टीम के साथ काम का अनुभव अद्भुत रहा। उनकी टीम पागलपन, ऊर्जा, उत्साह और स्पष्टता से भरी है। उम्मीद है कि 3 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म आपको पसंद आएगी क्योंकि ‘संदीप और पिंकी फरार’ होने वाले हैं।

वर्ष 2012 की फिल्म ‘इश्कजादे’ के बाद अर्जुन और परिणीति दूसरी बार साथ दिखेंगे। यह पहली बार है जब अर्जुन हरियाणवी पुलिसकर्मी की भूमिका में दिखेंगे। इससे पहले ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में वह बिहार के लड़के की भूमिका में दिखे थे।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

हनी सिंह ने नए गाने की धुन प्रशंसकों के साथ साझा की

0
Honey Singh shared tunes with new songs with fans
Honey Singh shared tunes with new songs with fans

मुंबई | हनी सिंह ने एक नया वीडियो साझा किया है, जिसमें रैपर ने अपने नए गाने की धुन की एक छोटी झलक प्रशंसकों के साथ साझा की है। हनी सिंह ने कहा, हनी सिंह, सबसे पहले आप सबका शुक्रिया। आपने मेरा गाना दिल चोरी साड्डा रीमिक्स बहुत पसंद किया, लीजिए मैं एक बार फिर हाजिर हूं। बहुत सारे गाने बना लिए है, इस बीट पर भी काम कर रहा हूं, सुनके बताओ कैसा है। हनी सिंह नए युग के संगीत का जाना माना चेहरा बन गए है। रैप संगीत का यह धुरंधर समय-समय पर अपने चार्टबस्टर गानों से प्रशंसकों का दिल जीतते आया है।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

सईद, सलाहुद्दीन व कश्मीर अलगाववादियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

Saeed, Salahuddin and Kashmir separatists charge sheet against

Saeed, Salahuddin and Kashmir separatists charge sheet against

नई दिल्ली | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जेल में बंद सात कश्मीरी अलगाववादी नेताओं और पाकिस्तान स्थित आतंकी नेता हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन के खिलाफ आतंक रोधी कड़े कानून के तहत आरोपपत्र दायर किया। एजेंसी ने अपने करीब 13 हजार पन्नों के आरोपपत्र में 12 आरोपियों का उल्लेख किया है जिन पर गैर जमानती गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला चल सकता है। इसके अंतर्गत मामले साबित होने की स्थिति में दोषियों को अधिकतम सात वर्ष की सजा दिए जाने का प्रावधान है।

इन लोगों के खिलाफ ‘जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी और पृथकतावादी गतिविधियों के जरिए भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध छेड़ने’ का आरोप है। आरोपपत्र अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तरुण शेरावत की अदालत में दायर किया गया। आरोपियों में हुर्रियत के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह, व्यापारी और दो पथराव करने वाले भी शामिल हैं।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

आज का सोशल मीडिया

0
Today's Social Media

Today’s Social Media

टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा 😂 😂 😂 😂 😂

वफादार तो वो लोग है जिन्होंने इस बार बीजेपी को वोट भी दिया और एंटी रोमियो स्क्वाड के डंडे भी चुप चाप खा रहे है 😂😂😝😜

aaj ka social media
कॉकरोच देख कर चिल्लाते हुये दस किलोमीटर तक भागने वाले पाकिस्तान को धमका रहे होते हैं कि “अब भी वक्त है सुधर जाओ”।

सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये बोलकर – “Give me some destroyed husband”
एक घंटा लगा यह समझने में कि वह “नाशपति ” मांग रही थी।😂😝😂

 आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

ओह मम्मी इट्स फैशन

0
Oh mummy it's fashion
Oh mummy it’s fashion

मम्मी : तू बाल क्यों नहीं कटवाता है ?

लड़का : ओह मम्मी !!! इट्स फैशन !!!

मम्मी : नालायक…

तेरी बड़ी बहन को देखने आये थे…

वो तुझे पसंद करके चले गये…

—————–

माँ अपने बच्चे को 5 रानियों वाली कहानी सुना रही थी
इतने में बच्चे ने अपनी माँ से कहा मुझे भी पांच शादियाँ करनी है…

1 खाना बनायेगी
1 मुझे गाना सुनायेगी
1 घर का ध्यान रखेगी
1 मुझे नहलायेगी….

इतने में माँ बोली “और 1 तुझे सुलायेगी…”

बेटा बडी़ मासूमियत से बोला – “नहीं माँ मैं उनके पास नहीं सोऊँगा, मैं तो आपके पास ही सोऊंगा..”

माँ की आँखों में आंसू आ गये – “जुग जुग जियो मेरा लाल…”

माँ – “लेकिन बेटा वो पांचो किसके साथ सोयेगी ?”

बेटा – “वो पापा के पास सो जाएंगी…”

इस बार पापा की आँखों में आँसू थे
“जुग जुग Jio मेरा लाल…”

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

अजब-गजब : एक ऐसी महामारी जिससे नाच-नाच कर मर रहे थे लोग

0
Ajabpak: A pandemic that was dancing and dying people
Ajabpak: A pandemic that was dancing and dying people

दुनिया में अजीब अजीब बींमारियाँ होती रहती हैं जिसके चलते लोग मर जाते हैं| ऐसी कई बीमारियां सामने आती यहीं जो बेहद ही हैरान कर देती हैं।

साल 1518 की जुलाई का महीना था और बात है स्ट्रॉसबर्ग शहर की जहाँ पर एके महिला ने अचानक ही नाचना शुरू कर दिया था और कई दिनों तक वो नाचती ही रही। इतना ही नहीं इसी के साथ-साथ करीब हफ्ते भर में 100 लोगों को ये बीमारी लग गयी और वो भी नाचने लगे।

इसी को देखते हुए वहां के अधिकारियों को लगा कि इस बीमारी का इलाज भी दिन-रात नाचने से ही होगा और इसी के चलते एक हॉल में नाचने की व्यवस्था की गयी जिसके साथ ड्रम और बासुरी भी रखे गए। लेकिन जो लोग कमज़ोर दिल के थे उन्होंने अपना दम तोडना शुरू कर दिया।

ये एक महामारी थी जो फैलती जा रही थी और इसी के साथ कई और देश इसकी चपेट में आ रहे थे। एक प्रचलित मान्यता के अनुसार ये नर्तक अर्गाट नाम का एक फंगस अपने शरीर में इंजेक्ट करते थे और ये अर्गाट खून का सप्लाई रोक देता है। इस बीमारी से लोग नाचते रहे और अपना दम तोड़ते रहे।

इसे अभिशाप भी कहा जा सकता है जिसके चलते लोग दिन रात नाचते ही रहते थे| ये भी कह सकते हैं कि महामारी के कारण ये बीमारी फेल रही थी जिसके कारण लोग नाच नाच कर मर रहे थे।

ये है दुनिया के सबसे जहरीले पौधे जो मिनटों में ले सकतें है किसी की भी जान

Video:HOT NEWS UPDATE : HYUNDAI की इस नई कार ने मचाया बाजार में धमाल || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो