Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7141 -
होम ब्लॉग पेज 7141

त्रिपुरा : ईसी के आदेश पर 151 पुलिस अधिकारियों का तबादला

151 Tripura police officers transferred on EC's order
151 Tripura police officers transferred on EC’s order

अगरतला। निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद विधानसभा चुनाव से पहले त्रिपुरा पुलिस प्रमुख ने 151 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इसमें पुलिस थानों के 20 प्रभारी शामिल हैं।

ग्लास बॉडी, चार कैमरों वाला ‘ऑनर 9 लाइट’ भारत में लॉन्च

Honor 9 Lite With Quad Cameras, 18:9 Display Launched in India
Honor 9 Lite With Quad Cameras, 18:9 Display Launched in India

नई दिल्ली। देश में सेल्फी केंद्रित बाजार के नियम बदलने के लिए चीन की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई ने बुधवार को क्वाड कैमरा सेटअप और ग्लास बॉडी के साथ ऑनर 9 लाइट स्मार्टफोन उतारा। इस स्मार्टफोन के 32 जीबी संस्करण की कीमत 10,999 रुपए है, जबकि 64 जीबी संस्करण की कीमत 14,999 रुपए है।

गूगल, कॉरसेरा ने आईटी नौकरियों के लिए शुरू किया नया कार्यक्रम

0
Google, Koresera launches new program for IT jobs
Google, Koresera launches new program for IT jobs

नई दिल्ली| गूगल और अमेरिका की ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी कॉरसेरा ने बुधवार को गूगल आईटी सपोर्ट प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कार्यक्रम लांच किया, जो भारत समेत दुनिया भर में एंट्री-लेवल आईटी सपोर्ट नौकरियां पैदा करने में मदद करेगा। उद्योग से जुड़े पाठ्यक्रम शिक्षार्थियों को अपनी सूचनाओं को उन कंपनियों से साझा करने की अनुमति देंगे, जो एंट्री-लेवल के सपोर्ट पेशेवर की तलाश में हैं, जिनमें बैंक ऑफ अमेरिका, वॉलमार्ट, स्प्रिंट, जीई डिजिटल, पीएनसी बैंक, इंफोसिस, टीईकेसिस्टम्स, यूपीएमसी, और गूगल शामिल हैं।

इस कार्यक्रम से किसी को भी बिना किसी पूर्व अनुभव के 8 से 12 महीनों में एंट्री-लेवल आईटी सपोर्ट नौकरियों के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी।

गूगल के उपाध्यक्ष और मुख्य सूचना अधिकारी बेन फ्राइड ने कहा, हमने इस समस्या को हल करने के लिए इस पाठ्यक्रम को विकसित किया है। हम कॉरसेरा के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। हजारों शिक्षार्थियों के लिए अवसर पैदा करने के लिए हमारे गैरलाभकारी अनुदानों और भागीदार कॉरपोरेट्स द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।

कॉरसेरा के कंट्री निदेशक (भारत) राघव गुप्ता ने एक बयान में कहा, गूगल और शीर्ष नियोजकों के साथ हमारी भागीदारी, किसी भी व्यक्ति को बिना पूर्व अनुभव या प्रशिक्षण के आईटी पेशेवर के रूप में सफल होने के लिए उनकी जरूरत का संसाधन उपलब्ध कराने के लिए है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

गूगल ने चीन में नया कार्यालय खोला

0
Google opens a new office in China
Google opens a new office in China

बीजिंग | चीन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर केंद्रित एक अनुसंधान प्रयोगशाला खोलने के बाद गूगल ने देश में अपना एक और कार्यालय खोला है। टेकक्रंच के अनुसार, गूगल का नया कर्यालय शेनझेन शहर में खुला है। इस शहर में हुआवेई, टेनसेंट और जेडटीई के कार्यालय मौजूद है।टेकक्रंच ने एक प्रवक्ता के हवाले से बताया, शेनझेन शहर में हमारे कई उपभोक्ता और साझेदार हैं। हम उनके साथ अच्छे से कार्य और संवाद कायम करने के लिए यहां एक ई-सूट कार्यालय स्थापित कर रहे हैं।चीन में गूगल का कृत्रिम बुद्धिमत्ता केंद्र कृत्रिम बुद्धिमत्ता सम्मेलन और कार्यशालाओं को प्रायोजित करके कृत्रिम बुद्धिमत्ता अनुसंधान समुदाय को समर्थन देगा। गूगल का कृत्रिम बुद्धिमत्ता केंद्र इस समुदाय के साथ मिलकर काम भी करेगा।

गूगल क्लाउड एआई और मशीन लर्निग के प्रमुख वैज्ञानिक फी-फी ली ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “शंघाई में ‘गूगल डेवलपर डेज’ कार्यक्रम के दौरान हम एशिया का अपना पहला कृत्रिम बुद्धिमत्ता केंद्र लॉन्च करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। यह केंद्र दुनिया भर के हमारे अन्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता अनुसंधान समूहों में शामिल होंगे।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

सेंसेक्स पहली बार 35000 के पार

Sensex ends above 35000 for first time ever; Nifty at new closing high
Sensex ends above 35000 for first time ever; Nifty at new closing high

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को बैंकिंग और आईटी कंपनियों के शेयरों में आई जोरदार तेजी के कारण बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दिन के कारोबार में पहली बार 35000 के स्तर को पार कर गया।

FASHION: दिखना है अलग तो वेस्टर्न कपड़ों के साथ ऐसे पहनें भारी-भरकम गहने

0
FASHION: Appearance is so different with Western clothing such heavy-duty jewelry
FASHION: Appearance is so different with Western clothing such heavy-duty jewelry

भले ही पहले की तरह लोग भारी-भरकम गहने नहीं पहनना चाहते, लेकिन साउथ इंडियन और राजस्थानी जेवरों की डिजाइन को आज भी हल्के मेटल पर बनवाकर पहना जा रहा है। कई सेलिब्रिटीज ने हाल ही में जींस-टॉप के साथ भारी झुमके, गाउन के साथ पंचलड़ी हार या फिर स्लीवलेस टॉप के साथ जड़ाऊ कंगन पहनकर ‘फ्यूजन’ ट्रेंड शुरू किया है।

राजस्‍थानी आभूषण

राजस्‍थानी आभूषणों का अंदाज कुछ अलग ही नजर आता है। यहां के आभूषणों में मुगलकालीन प्रभाव दिखता है। मीना, कुंदन और जड़ाऊ स्वर्ण आभूषणों के लिए जयपुर आज भी दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। कई लोकगीत तो आभूषणों को लेकर ही रचे गए हैं।

 हल्के जेवरों का चलन

वाणी शर्मा जयपुर में आभूषणों का काम करती हैं। उनका मानना है कि अलंकारों के डिजाइन तो वही बनते हैं, लेकिन आज के जेवर बहुत ही हल्के हो गए हैं। महिलाएं शादियों के अतिरिक्त रोजमर्रा की जिंदगी में भारी आभूषण पहनना पसंद नहीं करती हैं।

जानिए क्या है फेसपैक को लगाने का सही तरीका

ये तीन चीजें बढ़ाती हैं खूबसूरती

नख से शिख तक आभूषण पहनने का रिवाज यहां शादी, पूजा और उत्सवों में आज भी प्रचलित है। माथे में बोरला, शीश फूल, रावड़ी और मांगटीका मुख्य हैं। रावड़ी को सुहाग चिह्न माना जाता है। कानों में कर्णफूल और झुमका बहुत लोकप्रिय है। पीपल पत्रा कान के ऊपरी हिस्से में छेद करके पहनते हैं। यह रिंग के आकार का होता है। गांव की महिलाएं ही नहीं, बल्कि आजकल की लड़कियां भी कान में छेद कराके बहुत शौक से पहनती हैं।

इन तरीकों से पकड़ सकते हैं लोगों का झूठ

पंचलड़ी अलंकार

पंचलड़ी अलंकार में नगीने से जड़ी लड़ियां लटकती रहती हैं। बाजूबंद, पहुंची, कड़ा, हथफूल, चूड़ी आदि में रत्नों की जड़ाई की कलात्मकता देखते ही बनती है। कमर में पहनी जाने वाली करधनी, हर छोटे-बड़े अवसर पर बड़े चाव से पहनी जाती है। पैरों में पहने जाने वाले आभूषणों में पाजेब, पायल, बिछुआ प्रमुख हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

रिलायंस एंटरटेनमेंट दक्षिण भारतीय फिल्मों का निर्माण करेगी

0
Reliance Entertainment will create South Indian films

Reliance Entertainment will create South Indian films

मुंबई | रिलायंस एंटरटेनमेंट ने दक्षिण भारत के बाजार के लिए उच्च गुणवत्ता वाली फिल्म के निर्माण के लिए एस. शशिकांत के वाई नॉट स्टूडियोज और संजय वाधवा के एपी इंटरनेशनल के साथ संयुक्त उद्यम की घोषणा की है। इससे पहले रिलायंस एंटरटेनमेंट हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी अग्रणी और बेहद सफल रचनात्मक साझेदारी मॉडल पर आधारित, रोहित शेट्टी पिक्च र्स, प्लान सी स्टूडियोज (नीरज पांडे के साथ) और फैंटम फिल्म्स (अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंतेंना) के साथ संयुक्त उद्यम में काम कर चुकी है।

रिलायंस एंटरटेनमेंट के मुख्य संचालन अधिकारी शिबाशश सरकार ने कहा, हम वाई नॉट स्टूडियोज और एपी इंटरनेशनल के साथ सहयोग कर बेहद खुश हैं। इस साझेदारी के साथ, रिलायंस एंटरटेनमेंट उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री के निर्माण के साथ दक्षिण फिल्म बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाने में सफल होगी।

साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए वाई नॉट स्टूडियोज के शशिकांत ने कहा, वाई नॉट स्टूडियोज इस नए उद्यम में रिलायंस एंटरटेनमेंट और एपी इंटरनेशनल के साथ साझेदारी करने के लिए बेहद प्रसन्न है, जो यकीनन एक रोमांचक साझेदारी होगी।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

जापान ने उत्तर कोरिया की ‘पटाने की कोशिश’ के प्रति सचेत किया

0
Japan warns North Korea's "try to patrol"

Japan warns North Korea’s “try to patrol”

ओटावा| कनाडा के वैंकूवर में उत्तर कोरिया संकट पर चर्चा के लिए 20 देशों के राजनयिकों ने बैठक की है। इस दौरान जापान के विदेश मंत्री तारो कानो ने प्योंगयांग पर लगातार दवाब बनाए रखने की वकालत करते हुए कहा कि विश्व को प्योंगयांग की हाल की “पटाने की कोशिश” से भ्रमित नहीं होना चाहिए।यह बैठक मंगलवार को हुई और इसकी मेजबानी अमेरिका और कनाडा द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन, दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री कांग क्यूंग-व्हा और कनाडा के विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड मौजूद थे।चीन और रूस को इस बैठ में आमंत्रित नहीं किया गया था। दोनों देशों पर उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को रोकने के लिए उन पर दवाब न बनाने का आरोप है।

उत्तर और दक्षिण कोरिया ने हाल ही में अगले महीने होने वाले शीतकाली ओलंपिक खोलों के मुद्दे पर द्विपक्षीय वार्ता की थी। दोनों देशों के बीच पिछले दो वर्षो में यह पहली द्विपक्षीय वार्ता थी।

जापान के विदेश मंत्री ने कहा कि हथियार विकासित करने के लिए समय हासिल करने की कोशिश में उत्तर कोरिया ऐसी वार्ता कर रहा है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि उत्तर कोरिया द्वारा किए जा रहे मिसाइल और हथियारों के परीक्षण को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने उत्तर कोरिया की पटाने की कोशिश’ से भ्रमित न होने की चेतावनी दी।टिलरसन ने कहा कि हमें उत्तर कोरिया पर दवाब बढ़ाने की जरूरत है, ताकि “वह विश्वसनीय वार्ता के लिए सामने आए।कांग क्यूंग-व्हा ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की मेहनत अब रंग ला रही है।अपने अंतिम संयुक्त वक्तव्य में 20 देशों ने कहा है कि वे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के पार जाकर भी प्योंगयांग पर कठोर प्रतिबंध लगाएंगे।

चीन ने इस बैठक को “अनुचित” करार दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, “कोरियाई प्रायद्वीप के सबसे महत्वपूर्ण देशों ने इस बैठक में भाग नहीं लिया, इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह बैठक वैध या प्रतिनिधिक है।”

अजमेर : स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप पर वीवीपेट मशीन का मॉकड्रिल

0

अजमेर। लोकसभा उपचुनाव 2018 में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को जयपुर रोड स्थित स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप पर वीवीपेट मशीन का मॉकड्रिल किया गया।

उप्र : पुलिस भर्ती नतीजों के नहीं आने के खिलाफ प्रदर्शन, सरकार ने दी सफाई

0
Deputy: The protest against the coming of police recruitment results, the government has given cleanliness
Deputy: The protest against the coming of police recruitment results, the government has given cleanliness

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में पुरानी पुलिस भर्ती का परिणाम सामने नहीं आने से नाराज अभ्यर्थियों ने बुधवार को राजधानी में जमकर प्रदर्शन किया। इस मामले में सरकार ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि इस भर्ती प्रक्रिया की सुनवाई उच्च न्यायालय में लंबित है, लिहाजा अदालत का जो भी फैसला होगा वह सरकार को मान्य होगा। दिसंबर 2015 में 34716 सिपाहियों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिस पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समय में वर्ष 2015 में 28916 पुरुष और 5800 महिला आरक्षियों की नियुक्तियां होनी थीं। उच्च न्यायालय ने 27 मई 2016 को मामले में परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित होने पर रोक लगा दी थी।

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि पुरानी भर्ती के परिणाम पहले घोषित किए जाएं, उसके बाद नई भर्ती शुरू की जाए। उन्होंने सरकार पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

अभ्यर्थियों के इस आरोप के बाद सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री सिद्घार्थनाथ सिंह और प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा। सिद्घार्थ नाथ ने कहा कि जिस पुरानी भर्ती को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं, उसमें सरकार की तरफ से कोई अड़ंगा नही लगाया गया है।

उन्होंने कहा, “पुरानी भर्ती का मामला अदालत में लंबित है। सरकार ने पुरानी भर्ती को लेकर अपना पक्ष अदालत के सामने रख दिया है। सरकार ने कहा है कि पुरानी भर्ती पुराने नियमों के आधार पर की गयी थी। नई सरकार बनने के बाद पुलिस भर्ती की नई नियमावली बनायी गयी है। उसके तहत 41 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती भी निकाली गई है।”

सिद्घार्थनाथ ने कहा कि हमने अदालत से यह कहा है कि इस मामले में उच्च न्यायालय का जो भी फैसला होगा वह सरकार मानेगी। अब इसे लेकर अंतिम फैसला अदालत को ही करना है।

पुलिस में 41,520 सिपाहियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी से 22 फरवरी तक मांगे गए हैं।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो