Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7143 -
होम ब्लॉग पेज 7143

अभिनेता दानिश अख्तर करेंगे नादिया शेख से अरैंज्ड मैरिज

Danish Akhtar doesn't mind arranged marriage
Danish Akhtar doesn’t mind arranged marriage

मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक ‘सिया के राम’ में भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आए अभिनेता दानिश अख्तर अरैंज्ड मैरिज करने जा रहे हैं। उनका मानना है कि उनके परिवार ने उनके लिए एक अच्छी जीवन साथी चुनी है। दानिश 26 जनवरी को मुंबई की नादिया शेख के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

महान आविष्कारक निकोला टेस्ला की ये भविष्यवाणियां हुई सही साबित

0
These predictions of the great inventor Nicola Tesla prove right

These predictions of the great inventor Nicola Tesla prove right

निकोला टेस्ला 19 वीं शताब्दी के महान आविष्कारकों में से एक थे| हालांकि वो कभी अपने महान प्रतिद्वंद्वी थॉमस एडिसन जितने लोकप्रिय नहीं हुए| थॉमस एडिसन उनके बॉस थे|एडिसन डायरेक्ट करंट (डीसी) को बेहतर मानते थे, जो 100 वोल्ट की पावर पर काम करता था और उसे दूसरे वोल्टेज में बदलना मुश्किल था| लेकिन टेस्ला का सोचना था कि अल्टरनेटिव करंट (एसी) बेहतर है, क्योंकि उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान था| जीत टेस्ला की हुई, लेकिन इतिहास में ‘फादर ऑफ इलेक्ट्रिसिटी’ थॉमस एडिसन को कहा गया| टेस्ला ने विद्युत के आविष्कार के अलावा कई तरह की टेक्नोलॉजी की भविष्यवाणी की थी, जो दशकों बाद सच साबित होती दिखती हैं|

वाई फाई
वायरलेस टेक्नॉलॉजी को लेकर अपने जुनून के चलते टेस्ला ने डेटा ट्रांसमिशन पर केंद्रित कई आविष्कार किए और इससे जुड़े कई सिद्धांतों को विकसित किया| टेस्ला इससे आगे का कुछ करना चाहते थे|उन्होंने संभावना जताई थी कि पूरी दुनिया में एक दिन टेलिफोन सिग्नल, दस्तावेज़, संगीत की फाइलें और वीडियो भेजने के लिए वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा और आज वाई-फाई के ज़रिए ऐसा करना संभव है| वो खुद ऐसा कुछ नहीं बना पाए थे, उनकी ये भविष्यवाणी 1990 में वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कार के साथ सच हुई|

मोबाइल फोन

टेस्ला ने 1926 में एक अमरीकी मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में भविष्य के अपने एक और पूर्वानुमान का जिक्र किया था|उन्होंने तस्वीरें, संगीत और वीडियो ट्रांस्मिट करने के अपने आइडिया को ‘पॉकेट टेक्नोलॉजी’ का नाम दिया| उन्होंने समार्टफोन के आविष्कार के 100 साल पहले ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी|

ड्रोन

साल 1898 में टेस्ला ने बिना तार वाला और रिमोट से नियंत्रित होने वाला ऑउटोमेशन प्रदर्शित किया| आज हम इसे रिमोट से चलने वाली टॉय शिप या ड्रोन कहते हैं| टेस्ला मानते थे कि एक दिन रिमोट से चलने वाली मशीनें लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा होंगी और ये भविष्यवाणी सच्चाई के बहुत करीब थी|

कमर्शियल हाई-स्पीड एयरक्राफ्ट

टेस्ला ने कल्पना कि थी कि ऐसे एयरक्राफ्ट होंगे जो दुनिया भर में तेज़ गति से और देशों के बीच कमर्शियल रूट पर यात्रा करेंगे| इन एयरक्राफ्ट में बहुत से यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी|निकोला टेस्ला ने कहा था, वायरलेस पावर का सबसे अहम इस्तेमाल ईंधन के बिना उड़ने वाली मशीनों में होगा, जो लोगों को न्यूयॉर्क से यूरोप कुछ ही घंटों में पहुंचा देंगी|

 

महिला सशक्तिकरण

फेसबुक की ऑपरेशनल डायरेक्टर शेरिल सैंडबर्ग, टेक्नोलॉजी की दुनिया में महिला सशक्तिकरण की मिसाल है|
1926 में कॉलियर्स के साथ उनके इंटरव्यू को ‘वेन वुमन इज़ बॉस’ शीर्षक दिया गया| इससे पता चलता है कि 68 साल के टेस्ला उस वक्त महिलाओं के लिए क्या सोचते थे|टेस्ला मानते थे महिलाएं बेहतर शिक्षा, रोज़गार और समाज में प्रभावशाली बनने के लिए वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगी|

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

 

 

 

रोनाल्डिन्हो ने फुटबाल जगत से संन्यास लिया

Ronaldinho retires from football
Ronaldinho retires from football

रियो डी जनेरियो। ब्राजील विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी और दो बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीत चुके रोनाल्डिन्हो ने फुटबाल से आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 वर्षीय खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो के भाई और एजेंट रोबटरे एसिस ने इसकी पुष्टि की।

निर्भया कांड: पुलिस को मिला हत्या के आरोपी युवक का शव

Nirbhaya Kand: Police found dead body of youth
Nirbhaya Kand: Police found dead body of youth

कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्र के निर्भया कांड में पुलिस ने मंगलवार देर रात उस समय बड़ा खुलासा किया, जब पुलिस को भाखड़ा नहर के किरमिच गांव के समीप बटेडा हेड से इस मामले में आरोपी युवक गुलशन की लाश मिली। पुलिस का कहना है कि लाश पूरी तरह से खराब हो चुकी है। परिजनों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखावा दिया है। जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

अखबार विक्रेता की हत्या, गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

newspaper vendor murdered in bhojpur, angry people stone plotting on police
newspaper vendor murdered in bhojpur, angry people stone plotting on police

आरा। बिहार के भोजपुर जिले के करनामेपुर सहायक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार सुबह एक अखबार विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस थाने पर पथराव कर एक वाहन में आग लगा दी।

बिहार : अखबार विक्रेता की हत्या, गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

0
Bihar: Murder of newspaper vendor, angry people made police stoned Bihar: Murder of newspaper vendor, angry people made police stoned

Bihar: Murder of newspaper vendor, angry people made police stoned

आरा | बिहार के भोजपुर जिले के करनामेपुर सहायक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार सुबह एक अखबार विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस थाने पर पथराव कर एक वाहन में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, रंदतही गांव के रहने वाले अखबार विक्रेता योगेंद्र कुमार (45) सुबह अखबार बेचने निकल रहे थे, तभी बस स्टैंड के पास बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया और लोगों ने घटना के विरोध में पुलिस पर पथराव किया, साथ ही एक पुलिस वाहन में आग लगा दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई राजेन्द्र प्रसाद की तीन माह पूर्व हत्या कर दी गई थी। इस मामले में योगेंद्र को दो दिन बाद गवाही देनी थी। आशंका जताई जा रही है कि इस कारण से ही उसकी भी हत्या की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

कोलंबिया में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत

7 dead, 3 missing in Colombia helicopter crash
7 dead, 3 missing in Colombia helicopter crash

बोगोटा। कोलंबिया के एंटिओक्विया इलाके में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।

‘टाइगर जिंदा है’ ने बेहतरीन यादें दी हैं : कैटरीना कैफ

0
'Tiger Jinda Hai' has given great memories: Katrina Kaif

‘Tiger Jinda Hai’ has given great memories: Katrina Kaif

मुंबई | अभिनेता सलमान खान के साथ पांच साल बाद फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आने वाली कैटरीना कैफ का कहना है कि फिल्म ने पूरी टीम को दिल में सहेज कर रखी जाने वाली यादें दी हैं। यह फिल्म दोनों कलाकारों की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है। अली अब्बास जफर निर्देशित और यशराज फिल्म्स निर्मित ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। इस बारे में कैटरीना ने कहा, टाइगर जिंदा है’ ने हम सभी को संजो कर रखी जाने वाली बेहतरीन यादें दी हैं। यह सलमान की सबसे बड़ी हिट फिल्म, अली की सबसे बड़ी फिल्म और मेरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। एक टीम के रूप में हम बेहद खुश हैं कि फिल्म ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

फिल्म में कैटरीना जासूस जोया के किरदार में हैं और इसमें उन्होंने कई एक्शन दृश्य किए हैं। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है, जिसकी वह हकदार है।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

सऊदी अरब ने यमन से दागी गई मिसाइल मार गिराई

Saudi Arabia shoots down Houthi missile fired at Jazan
Saudi Arabia shoots down Houthi missile fired at Jazan

रियाद। सऊदी अरब की वायुसेना ने मंगलवार को यमन में हौथी आतंकवादियों द्वारा दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया जो दक्षिणी प्रांत जजैन को निशाना बनाकर दागी गई थी।

अहमदाबाद में मोदी, नेतन्याहू का रोडशो

0
Modi, Netanyahu's Roadshow in Ahmedabad

Modi, Netanyahu’s Roadshow in Ahmedabad

अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह अहमदबाद हवाई अड्डे पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का स्वागत किया और उसके बाद दोनों नेताओं ने साबरमती आश्रम तक अपना रोडशो शुरू किया। दोनों प्रधानमंत्रियों का काफिला जब आगे बढ़ रहा था, तब इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने भारत और इजरायल के झंडे लहराए। रोड शो के रास्ते में सांस्कृतिक प्रदर्शनों और प्रस्तुतियों के लिए 50 से ज्यादा स्टेज लगाए गए हैं।पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव के बाद यह मोदी की पहली गुजरात यात्रा है। मोदी और नेतन्याहू का रोडशो 14 किलोमीटर लंबी सड़क पर हो रहा है जिसकी सुरक्षा बलों द्वारा निगरानी की जा रही हैं। सुरक्षा बलों में इजरायल के स्नाइपर भी शामिल हैं।
दोनों नेता बुधवार को गुजरात में ही रहेंगे। इस दौरान वे एक उद्यमिता केंद्र और एक बागवानी केंद्र का दौरा करेंगे।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो