Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7145 -
होम ब्लॉग पेज 7145

इन तरीकों से पकड़ सकते हैं लोगों का झूठ

0
People can catch the lies in these ways
People can catch the lies in these ways

कौन व्यक्ति झूठ बोल रहा है। कौन सच बोल रहा है। इस बात का फैसला करना कॉफी मुश्किल होता है और जरुरी भी।  तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिन्हें जानकर आप आसानी से जान सकते हैं कि सामने वाला झूठ बोल रहा है या सच।

  • झूठ के दौरान शारीरिक हावभाव नियंत्रित तथा सख्त होते हैं। झूठ बोलने वाला ज्यादा हाथ-पैर चलाने की बजाय अपने आपको संयमित दिखाई देने का प्रयास करता है।
  • अपने हाथों को चेहरे, गले, मुंह आदि पर घुमाता है। कभी नाक, कान आदि खुजाता है परन्तु कभी भी खुले हाथों अपने सीने पर हाथ रखता नहीं दिखेगा।
  • झूठा एक दबावभरी नर्म मुस्कान लाने की कोशिश करेगा। सिर्फ मुंह के आसपास की पेशियां ऊपर जाती दिखेंगी। होंठ घूमेंगे किंतु स्वाभाविक मुस्कान में पेशियों के संयुक्त समूह, माथे, भौहें, गाल, आंखों का निचला हिस्सा, नाक सभी में हरकत होती है। उन पर सलवटें पड़ती हैं। आंखों में चमक और गड्ढे की छवि उभरती है। शायद कोई माहिर झूठा व्यक्ति ही इन सबको एक साथ साध पाता है।

Video:HOT NEWS UPDATE : तो ये हुआ था जब शाहरुख़ खान जयपुर आये थे || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

  • इतना स्पष्ट है कि एक-दो लक्षणों को पकड़ कर आप किसी व्यक्ति को झूठा समझने की गलती न कर लें। पूरी बॉडी लैंग्वेज का समग्र विश्लेषण करने के बाद जो संकेत मिलें, उनका निष्कर्ष निकालें तथा सत्य-असत्य का फैसला बेहद सटीक तर्कों को मिलाकर ही करें।
  • कई बार रिश्तों को बचाने के लिए व्यक्ति इतना भयभीत हो जाता है कि अज्ञात गलती को भी अपनी गलती मानकर रिश्ता बचाने के लिए अजीबो-गरीब घबराहट भरी देहभाषा व्यक्त करने लगता है। यह आपकी विशेषज्ञता का परिणाम नहीं, उस पर पड़े भावनात्मक दबाव का परिणाम है।
  • जो इरादतन झूठे या अपराधी होते हैं वे सुविधापूर्वक आराम से झूठ बोलते हैं और तर्कों को बेशर्मी से उपयोग में लाते हैं।

Video:HOT NEWS UPDATE : 2018 में आने वाली शानदार कारे जो उड़ा देगी आपके होश || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

दिल्ली में धुंधभरी सुबह, 13 ट्रेनें रद्द

0
13 trains canceled in Delhi on dusky mornings

13 trains canceled in Delhi on dusky mornings

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा। यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 100 फीसदी दर्ज हुआ और दृश्यता 200 मीटर रही।इसी बीच, उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे के चलते 13 ट्रेनें रद्द कर दी गई, जबकि 21 निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं और चार ट्रेनों के समय मे फेरबदल किया गया है। मौसम विभाग ने घने कोहरे की संभावना जताई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। शाम को मध्यम से घना कोहरा छा सकता है।”

वहीं, एक दिन पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 25.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

बिहार में धुंध भरी सुबह, शीतलहर जारी

0
Smoky morning in Bihar, cold wave continues
Smoky morning in Bihar, cold wave continues

पटना| बिहार की राजधानी पटना स हित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा। हालांकि, दिन चढ़ने के बाद एक-दो घंटे तक हल्की धूप निकलने की संभावना है। इस बीच चल रही ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। गया का न्यूनतम तापमान बुधवार को 4़.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो-तीन दिनों तक पटना और उत्तर बिहार के लोगों को ठंड और कोहरे से राहत मिलने उम्मीद नहीं है। राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर कम रहेगा। इस दौरान ठंडी हवा चलने तथा तापमान में मामूली गिरावट की संभावना जताई गई है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बुधवार को बिहार के भागलपुर का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री, पटना का 7.1 डिग्री तथा पूर्णिया का 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

विभाग का कहना है कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अंतर कम रहने के कारण लोगों को दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिल रही है। हालांकि, दिन में भी कुछ समय के लिए धूप निकल सकती है।

पटना का अधिकतम तापमान बुधवार को 17.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं। मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस जबकि भागलपुर का 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

बांग्लादेश से एआरएसए विद्रोहियों को प्रत्यर्पित करेगा म्यांमार

0
Myanmar will extradite ARSA rebels from Bangladesh

Myanmar will extradite ARSA rebels from Bangladesh

यांगोन | म्यांमार के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश को अराकन रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी (एआरएसए) के विद्रोहियों के संभावित प्रत्यपर्ण की जानकारी दे दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि सीमा सुरक्षा और कानून प्रवर्तन सहयोग पर 14 नवंबर को नेपीडा में म्यांमार-बांग्लादेश के बीच हुई केंद्रीय स्तर की चौथी बैठक में 1,300 से अधिक एआरएसए सदस्यों की सूची बांग्लादेश को भेजी गई थी। इस बीच नेपीडा में बांग्लादेश से विस्थापित म्यांमार निवासियों के प्र्त्यपण पर दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के संयुक्त कार्यदल की पहली बैठक भी हुई जिसमें 23 जनवरी से प्रत्यपर्ण की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी।

म्यांमार के अधिकारियों के मुताबिक, एआरएसए विद्रोहियों ने 25 अगस्त को उत्तरी रखाइन में पुलिस चौकियों पर हमला कर दिया था जिसके बाद मॉगतौ जिले से भारी संख्या में लोगों को बांग्लादेश भागना पड़ा था।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

एक ऐसा शहर जहाँ रहते है सिर्फ 4 लोग

0
A city where only 4 people live

A city where only 4 people live

समय के साथ-साथ आबादी इतनी बढ़ती जा रही है की लोगों के रहने के लिए जगह कम पड़ने लगी है| इस भीड़ भरे माहौल में शांति और सुकून की तलाश में रहता है जहाँ जाकर वो चैन की सांस ले सके| पर आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे है, जहाँ जाकर आप अपनी  ज़िंदगी शांति और सुकून के साथ  बिता सकते है| कनाडा में मौजूद है, इस शहर का नाम टिल्ट कोव है.

यहां पोस्ट ऑफिस से लेकर म्यूजियम तक सभी चीजे मौजूद है पर फिर भी यहाँ सिर्फ 4 लोग ही रहते हैं| और ये चारों लोग भी इस शहर में इसलिए रहते है ताकि ये इस शहर की देख-रेख कर सके| लोगों का कहना है की एक समय में इस शहर में लोगों की भीड़ लगी रहती थी पर जब 1967 में यहां पर बनी माइंस इंडस्ट्री बंद हुई तो यहाँ के ज़्यादातर लोग बेरोजगार हो गए और रोजगार की तलाश में इस शहर को छोड़कर दूसरे शहरों में चले गए

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

आपको भी होती है ट्रेवल के दौरान घबराहट तो अपनाये ये उपाय

0
You also have to deal with tremendous misery during travel
You also have to deal with tremendous misery during travel

कई लोगों को ट्रेवल का नाम लेने से ही घबराहट होने लगती है। कहीं जाने का प्लान हो तो उन्हें नोजिया जैसी शिकायतें होने लगती है। इसलिए घर से बाहर जाने से पहले लाइट मील ले। सफर के दौरान भूख मिटाने के लिए पोष्टिक स्नैक्स रखें। सफर में किसी तरह का तनाव न लें। अनजान जगह पर अकेले जाते समय साइकोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। चिंता और घबराहट से छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय है अपनी सांसों पर काबू पाना। सांस को नियंत्रित कर डर की भावना और हृदय गति को धीमा कर सकते हैं। यात्रा के दौरान कोई संगीत सुनें। अच्छी किताबें पढ़ें। अगर आप विदेश गए है तो वहां किसी को जानते भी नहीं है तो किससे बात करें। इसलिए वहां से अपने करीबी लोगों से फोन पर बात करके वहां के बारे में बताएं ताकि आपका मन भी लगा रहे।

Video:HOT NEWS UPDATE : इस लड़की ने ऐसा क्या किया की सब इसके डांस के दीवाने हो गए || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

Video:HOT NEWS UPDATE : किसी सुन्दर लड़की को जल्दी से कैसे पटाये || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

भगवान शिव के इस मंदिर में छुपे हैं रहस्य

0
Lord Shiva is hidden in this temple
Lord Shiva is hidden in this temple

भगवान शिव के मंदिरों की संख्या हजारों में है|  भोले के कई मंदिर ऐसे भी हैं, जो रहस्य से भरे हुए हैं| ऐसा ही एक मंदिर तमिलनाडु के तंजौर जिले में स्थित है| इस मंदिर को ग्यारहवीं सदी के आरंभ में बनाया गया था| इस मंदिर के रहस्य को कोई भी सुलझा नहीं पाया है| इस मंदिर का नाम बृहदेश्वर मंदिर है| चोल शासकों ने इस मंदिर को राजराजेश्वर नाम दिया था| लेकिन तंजौर पर हमला करने वाले मराठा शासकों ने इस मंदिर को बृहदेश्वर नाम दे दिया था| ये वास्तुकला, पाषाण व ताम्र में शिल्पांकन, चित्रांकन, नृत्य, संगीत, आभूषण एवं उत्कीर्णकला का बेजोड़ नमूना है| इस भव्य मंदिर को साल 1987 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया|मंदिर के निर्माण में एक लाख 30 हजार टन ग्रेनाइट से इसका निर्माण किया गया| यह रहस्य है कि इतने विशाल पत्थरों को हजारों साल पहले यहां कैसे लाया गया था| मंदिर में पत्थरों को जोड़ने के लिए सीमेंट या किसी किस्म के ग्लू का इस्तेमाल नहीं किया गया है| इसकी बजाए इसे पजल्स सिस्टम से जोड़ा गया है|

Video:HOT NEWS UPDATE : बीच सड़क पर इन दोनों लड़कियों ने ये किया की सब देखते ही रह गए || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

तंजौर के हर कोने से मंदिर को देखा जा सकता है|

इस मंदिर के निर्माण कला की प्रमुख विशेषता यह है कि दोपहर को मंदिर के हर हिस्से की परछाई जमीन पर दिखती है|लेकिन इसके गुंबद की परछाई पृथ्वी पर नहीं पड़ती|

मंदिर के शिखर पर स्वर्णकलश स्थित है इसे सिर्फ एक पत्थर से बनाया गया है|  इसका वजन 80 टन है|

Video:HOT NEWS UPDATE : बेटे और पिता ने बुरी तरह से मारा पुलिस वालो को || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

 

अजीबोगरीब घटनाओं की वजह से ये जगह बनी ‘ज़ोन ऑफ़ साइलेंस’

0
Because of the strange events, this place became known as 'Zone of Silence'

Because of the strange events, this place became known as ‘Zone of Silence’

इस जगह का नाम ‘जोन ऑफ साइलेंस’ है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस जगह का ये नाम कैसे पड़ गया। तो आप यहां की अजीबोगरीब घटनाओं के बारे में जानेंगे तब आपको समझ आएगा कि इस जगह का ये नाम कैसे पड़ा है।
यहां आते ही दुनिया के तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने आप काम करना बंद कर देते हैं। कहते हैं कि यहां कुछ ऐसा है जिसकी वजह से यहां किसी भी तरह की रेडिया फ्रीक्वेंसी काम नहीं करती हैं। ये जगह मेक्सिको में चिहुआहुआ रेगिस्तान के नाम से जानी जाती है। इस जगह पर इलेक्ट्रॉनिक्स के फेल होने पर तब रिसर्च की गई जब यहां से गुजर रहा एक अमेरिका का टेस्ट रॉकेट धराशायी हो गया। साइंटिस्ट जब इस जगह पर पहुंचे तो यहां डायरेक्शन कंपस और जीपीएस चकरी की तरह घूमने लग गए।

ये जगह तब चर्चा में आई जब यहां कई उल्कापिंड गिरे थे। पहला उल्कापिंड 1938 में और दूसरा उल्कापिंड 1954 में इस जगह टकराया था।

इस जगह का नाम ‘जोन ऑफ साइलेंस’ सन् 1966 तब रखा गया जब एक ऑयल कंपनी यहां तेल की खोज में आई थी। कंपनी के लोगों बेहद परेशान हो गए क्योंकि उन सारे डिवाइस ने काम करना बंद कर दिया और उन्हें एक भी रेडियो सिंगनल नहीं मिल पा रहा था।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

एक अनोखा गाँव जहां लगता है ‘भूतों का मेला’

0
Where is a unique village that looks like 'ghost fair'
Where is a unique village that looks like ‘ghost fair’

भारत को त्योंहारो और मेलों का देश कहा जाता हैं। भारत में कई तरह के मेलों का आयोजन होता रहता हैं। आपने कई मेलों के बारे में सुना होगा लेकिन शायद ही ‘भूतों के मेले’ के बारे में सुना होगा। बैतूल जिले से करीब 42 किलोमीटर दूर चिचौली तहसील के गांव मलाजपुर में हर साल मकर मकर संक्रांति की पहली पूर्णिमा से ‘भूतों का मेला’ शुरू होता है। ऐसी मान्यता है कि 1770 में गुरु साहब बाबा नाम के एक संत ने यहां जीवित समाधि ली थी। कहा जाता है कि संत चमत्कारी थे और भूत-प्रेत को वश में कर लेते थे। बाबा की याद में हर साल यहाँ मेला लगता है। भूत-प्रेत बाधा निवारण के लिए गुरु साहब बाबा के मंदिर भारत भर में विशेष रूप से प्रसिद्ध है।

Ayushmann Khurrana Biography: Birthday Special

इस मेले का दृश्य ऐसा होता है जिसमें किसी के हाथ में जंजीर बंधी है, तो किसी के पैरों में बेडिय़ां बंधी है। कोई नाच रहा है, तो कोई सीटियां बजाते हुए चिढ़ा रहा है। यहां के पुजारी लालजी यादव बुरी छाया से पीड़ित लोगों के बाल पकड़कर जोर से खींचते हैं। पुजारी कई बार झाड़ा भी लगाते हैं। यहां लंबी कतार में खड़े होकर लोग सिर से भूत-प्रेत का साया हटवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखे जा सकते हैं।

जो पीड़ित ठीक हो जाते हैं, उसे यहां गुड़ से तौला जाता है। यहां हर साल टनों गुड़ इकट्ठा हो जाता है, जो यहां आने वाले लोगों को प्रसाद के तौर पा बांटा जाता है। कहा जाता है कि, यहां इतनी मात्रा में गुड़ जमा होने के बावजूद मक्खियां या चीटिंयां नहीं दिखाई देतीं। लोग इसे गुरु साहब बाबा का चमत्कार मानते हैं। यहां मान्यता है कि प्रेत बाधा का शिकार व्यक्ति जैसे-जैसे परिक्रमा करता है, वैसे-वैसे वह ठीक होता जाता है। बाबा की पूजा-अर्चना की प्रक्रिया शुरू होते ही प्रेत बाधा पीड़ित व्यक्ति के मुंह से अपने आप में परिचय देती है, पीड़ित व्यक्ति को छोड़ देने की प्रतिज्ञा करती है। इस अवस्था में पीड़ित आत्मा विभूषित हो जाती है और बाबा के श्री चरणों में दंडवत प्रणाम कर क्षमा याचना मांगता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

यह पहाड़ी है ‘अमीर’, देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं पर्यटक

0
This hill is 'rich', tourists come from far and wide to seeThis hill is 'rich', tourists come from far and wide to see
This hill is ‘rich’, tourists come from far and wide to see

आपने आज तक बहुत से पहाड़ों के बारे में सुना होगा लेकिन एक पहाड़ ऐसा है जो चांदी उगलता है। बोलविया में स्थित इस पहाड़ को अमीर पहाड़ के नाम से जाना जाता है।बोलीविया की राजधानी पोतोसी एक पहाड़ी इलाका है और यहां के पहाड़ों में लगभग 1.22 अरब टन खनिज संपदा है, जिसमें से चांदी सबसे ज्यादा है।यहां पर चांदी निकालने का काम सालों से चल रहा है और कई लोग तो यहां दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। आम इंसानों को इस पहाड़ पर जाने की इजाजत नहीं है। बोलीविया आने वाले पर्यटकों को जब ये पता चलता है कि यहां का एक पहाड़ चांदी उगलता है तो लोग इसे देखे बिना नहीं रह पाते हैं।

Video:सलमान खान हुए इस फीमेल एक्ट्रेस पर गुस्सा

Video:HOT DANCE: वेडिंग में इस लड़की ने अपने डांस से उड़ाए दर्शको के होश

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो