Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7146 -
होम ब्लॉग पेज 7146

आर. माधवन को राजनीति में दिलचस्पी नहीं

0
R. Madhavan is not interested in politics
R. Madhavan is not interested in politics

मुंबई | दक्षिणी सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन राजनीति में प्रवेश की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन अभिनेता आर. माधवन को राजनीति के अखाड़े में उतरने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अमेजन प्राइम ऑरिजिनल सीरीज ‘ब्रीद’ के ट्रेलर लॉन्च पर माधवन से राजनीति में प्रवेश के बारे में पूछा गया।उन्होंने कहा, मैं राजनीतिक में शामिल नहीं होना चाहता और मैं राजनीतिज्ञ नहीं बनना चाहता। मैं अभिनय में अपना सेवा दे रहा हूं और इसमें ही खुश हूं।उन्होंने कहा, अगर लोग राष्ट्र की भलाई के लिए सेवा करने के इरादे से राजनीति में शामिल हो रहे हैं, तो अच्छा है। जब आम आदमी की पृष्ठभूमि से आए युवा राजनीति में शामिल होते हैं, तो युवाओं को दूरदृष्टा मिलता है, जैसा कि अमेरिका में हुआ, जब बराक ओबामा राष्ट्रपति बने। यह राष्ट्र के लिए अच्छा है।

‘ब्रीद’ की कहानी अंग दान पर आधारित है।माधवन ने बताया कि असल जिंदगी में उन्होंने 10 वर्ष पूर्व ही अंग दान के लिए पंजीकरण करा दिया था।’ब्रीद’ तीन भाषाओं में 26 जनवरी को जारी होगी।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

रॉकी के साथ संबंध सार्वजनिक होने से खुश हूं : हिना

0
I am happy with the relationship with Rocky: Hina

I am happy with the relationship with Rocky: Hina

मुंबई | ‘बिग बॉस सीजन 11’ की पहली रनर-अप हिना खान खुश हैं कि रॉकी जैसवाल के साथ उनके संबंध अब गुप्त नहीं हैं, लेकिन उनकी फिलहाल शादी की कोई योजना नहीं है। ‘बिग बॉस’ के घर में हिना का रॉकी के साथ संबंध चर्चा में आया था। क्या प्रशंसकों को उनकी शादी के खबर सुनने को मिलेगी? इस सवाल पर हिना ने मीडिया से कहा, बिलकुल नहीं। अभी हमें लंबा रास्ता तय करना है। अभी हम केवल खुद का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन मैं खुश हूं कि यह सार्वजनिक हो गया है।

बिग बॉस के घर में उन्होंने ऐसी क्या चीजें की और बोली, जिन पर उन्हें पछतावा है? हिना ने कहा, कुछ भी नहीं। मुझे किसी चीज पर पछतावा नहीं है। ऐसी बहुत सारी चीजें थीं, जो हमने घर में बोली, लेकिन उसके साथ हमने उन्हीं लोगों का ख्याल भी रखा। अगर हम किसी को कुछ बोलते थे तो हम अगली सुबह उस व्यक्ति से माफी भी मांगते थे। मुझे नहीं लगता कि घर के किसी भी प्रतिभागी को पछतावा होगा।

उन्होंने बताया कि शो के सभी प्रतिभागी आराम करने और आनंद लेने के लिए यात्रा की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैं हर किसी को बताना चाहूंगी कि हम यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, हम सभी, लेकिन हम गंतव्य का खुलासा नहीं करेंगे। मैंने कुछ समय पहले निर्णय लिया था कि हमने बिग बॉस में बहुत झगड़ा किया, इसलिए हमें एक-दूसरे से बहुत सारी चीजें कहनी हैं और बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद हम वह सब कुछ भूलकर यात्रा पर जाएंगे।

हिना बिग बॉस में वह बहुत सारी लड़ाइयों में शामिल रहीं। इस पर खुद का बचाव करते हुए हिना ने कहा, आप केवल वे 45 मिनट देखते थे जो पूरे दिन घर में हुआ, वह नहीं। उस समय आप लोगों की बातचीत का हिस्सा देख रहे होते थे, उस दौरान कोई और बोल रहा होता था, लेकिन आपको उस समय नहीं पता होता है कि वह बातचीत कहां से शुरू हुई।

उन्होंने आगे कहा, ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जो किसी और अंदाज में कही गईं और किसी और ही अंदाज में उन्हें लिया गया।

टीवी की दुनिया से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

KSP में वैज्ञानिक अधिकारी पद पर भर्ती, ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन

0
Recruitment of scientific officer in KSP, such applications online

Recruitment of scientific officer in KSP, such applications online

कर्नाटक स्टेट पुलिस को वैज्ञानिक अधिकारी के रिक्त पदो को के लिए युवा और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। यदि आपके पास संबधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री है और अनुभव हो है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है।

योग्यता
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री हो और अनुभव प्राप्त हो।

आवेदन की अंतिम तिथि
अंतिम तिथि – 30-1- 2018

वेतन
जिन उम्मीदवारो का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा उन्हें विभाग के 21600-40050/- वेतन प्राप्त होगा।

महत्वपूर्ण  सूचनाएं 
पद का नाम- वैज्ञानिक अधिकारी

कुल पद – 15

अंतिम तिथि – 30-1- 2018

स्थान- बैंगलौर

आवेदन शुल्क: 250/- रुपए सामन्य, ओबीसी जाति और 100/- रुपए अनुसूचित जनजाति के लिए।

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष हो तथा आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां CLICK करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

BEL BANGLORE में इंजीनियर के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
Recruitment of Engineer in BEL BANGLORE, such application
Recruitment of Engineer in BEL BANGLORE, such application

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बैंगलोर को इंजीनियर के रिक्त पदो पर युवा और अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश है। यदि आपने बी.टेक पास करली है और आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है।

योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.टेक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

आवेदन की अंतिम तिथि

अंतिम तिथि- 26-1-2018

वेतन
जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदो के लिए किया जाएगा उन्हें इन पदो के 23000/- वेतन दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण  सूचनाएं
पद का नाम- इंजीनियर

कुल पद -26

अंतिम तिथि- 26-1-2018

स्थान- बैंगलोर

आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां click करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

माघ मास के गुप्त नवरात्रा पर विशेष : सोना की झारी गंगा जल पानी

magh maas gupt navratri 2018
magh maas gupt navratri 2018

सबगुरु न्यूज। हे जगत जननी मातेश्वरी! हम सब यह जानते हुए भी कि ये जगत नश्वर है और केवल एक तू ही अविनाशी है। यह सृष्टि तेरी माया के अधीन है और जिसे हम पालनहार कहते हैं वह भी तेरी निद्रा के बस में होकर बेबस हो जाता है। हे मां तू इस जगत में प्रकृति रूप में विद्यमान है और समदर्शी है। इस कारण जीव व जगत तेरे ही प्राकृतिक सिद्धांत पर चल रहे हैं। जहां मानव ने तुझ पर अतिक्रमण कर तुझे छोटा समझने की भूल की है वो धूल में मिल गया है।

अहमदाबाद में पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू का रोडशो

Ahmedabad set to witness mega Netanyahu-Modi roadshow, security beefed up

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह अहमदबाद हवाई अड्डे पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का स्वागत किया और उसके बाद दोनों नेताओं ने साबरमती आश्रम तक अपना रोडशो शुरू किया। दोनों प्रधानमंत्रियों का काफिला जब आगे बढ़ रहा था, तब इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने भारत और इजराइल के झंडे लहराए। रोड शो के रास्ते में सांस्कृतिक प्रदर्शनों और प्रस्तुतियों के लिए 50 से ज्यादा स्टेज लगाए गए हैं।

असम-अरुणाचल सीमा पर 9 तेल टैंकर आग के हवाले

9 oil tankers set afire on Assam-Arunachal border, Khaplang militants’ role suspected

गुवाहाटी। संदिग्ध नगा आतंकवादियों ने असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर दूरवर्ती नामसिक इलाके में कच्चे तेल से लदे नौ टैंकरों को आग के हवाले कर दिया। टैंकर अरुणाचल प्रदेश के खरसांग से असम के डिगबोई जा रहे थे, और उसी दौरान जगुन के पास उन्हें आग के हवाले कर दिया गया।

महाराष्ट्र : पुणे मे तैनात एसआरपीएफ जवान की गोलीबारी में 3 की मौत

Maharashtra : SRPF jawan shoots dead 3 in Pune
Maharashtra : SRPF jawan shoots dead 3 in Pune

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में तैनात राज्य रिजर्व पुलिस बल के एक जवान ने शहर में दो व्यस्त सार्वजनिक जगहों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर तीन लोगों की जान ले ली। पुणे (ग्रामीण) नियंत्रण के मुताबिक एसआरपीएफ के जवान संजय शिंदे ने शहर के व्यस्त बोरावाके नगर और दौंद के मोरीनगर चौक पर गोलीबारी की।

वारदात के फौरन बाद वह पास के ही इलाके में स्थित अपने घर में जाकर छिप गया। गोलीबारी में मारे गए लोगों की पहचान अनिल जाधव, गोपाल शिंदे और प्रशांत पवार के रूप में हुई है। किसी अन्य के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस ने कहा कि वारदात के पीछे की वजह का अभी खुलासा नहीं हो सका है। यह अभी साफ नहीं है कि क्या उसने किसी मानसिक रोग के प्रभाव में आकर घटना को अंजाम दिया है? शिंदे के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों और पुलिसकर्मियों को देखा जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

लांबा ने मसूदा में मतदाताओं से साधा संपर्क, आज अजमेर दक्षिण की बारी

अजमेर। अजमेर लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा ने मंगलवार को मसूदा विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क किया। उनके साथ पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, जिला देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत, भंवरसिंह पलाडा, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, चुनाव सहायक मोहनलाल वैदी रावला, जिला महामंत्री गणपत सिंह रावत, ओमप्रकाश जेदिया, प्रधान नारायण सिंह रावत, विरेन्द्र सिहं कानावत, समस्त जिला परिषद सदस्य एंव समस्त पंचायत समिति सदस्य व कार्यकर्ता जनसम्पर्क मे मौजूद रहे।

मीन राशि बुधवार, राशिफल 17 JANUARY 2018 का दिन खान-पान पर संयम रखिएगा। शारीरिक स्वास्थ्य मध्यम रहेगा

मीन राशि बुधवार, राशिफल 17 JANUARY 2018 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़े आज का भविष्यफल।

मीन राशि :- नकारात्मक विचारों को अपने मन से हटाइएगा। क्रोध और वाणी पर संयम बरतना होगा। किसी से वाद-विवाद या झगडे-टंटे को संभव हो तो टाल दीजिएगा। खान-पान पर संयम रखिएगा। शारीरिक स्वास्थ्य मध्यम रहेगा।

HOT NEWS UPDATE सलमान खान की आने वाली है 7 फिल्में जो मचा देगी धूम..

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो