Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7151 -
होम ब्लॉग पेज 7151

देश के मुद्दों पर बाहर चर्चा करना अपरिपक्वता : राजनाथ

0
Discussing outside the country issues, immaturity: Rajnath

Discussing outside the country issues, immaturity: Rajnath

नई दिल्ली | केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ‘कांग्रेस द्वारा राष्ट्र के मुद्दों को दूसरे देशों में उठाने’ के कार्य को ‘अपरिपक्वता’ बताया और कहा कि यही वजह है कि लोग उन्हें (कांग्रेस को) खारिज कर रहे हैं। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर राष्ट्रीय मुद्दों को ले जाकर कांग्रेस नेतृत्व ने अपनी अपरिपक्वता दिखाई है और लोग कांग्रेस को लगातार चुनावों में खारिज कर रहे हैं।केंद्रीय गृहमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुला गांधी के हाल के बहरीन दौरे का जिक्र कर रहे थे, जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में रोजगार सृजन आठ वर्षो में निचले स्तर पर है।

बहरीन में भारतीय प्रवासियों को अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार के तहत भारत दो खतरों का सामना कर रहा है, इसमें रोजगार सृजन में अक्षमता व घृणा व विभाजकारी ताकतों का उभार शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की प्रशंसा करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि दोनों में अनुकरणीय संगठनात्मक कौशल है और इसका परिणाम दिख रहा है।

टकराव की राजनीति को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री ने कहा, “केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार को सभी तरह का समर्थन देने के लिए तैयार है, लेकिन यह दुखद है कि दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही टकराव की राजनीति बाधा बनी हुई है।”

उन्होंने कहा, “हम सीलिंग के मामले में दिल्ली की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।गृहमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों का विश्वास हासिल करने व जमीनी स्तर पर कार्य सुनिश्चित करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा, हमें ‘राजनीति में सब चलता है’ का रवैया छोड़ना होगा।उन्होंने कहा, “हमें समाज को बेहतर बनाने के लिए कार्य करने की जरूरत है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

अयाज को उनकी प्रतिभा से कम आंका गया है : समीर सोनी

0
Ayaz has been underestimated by his talent: Sameer Soni

Ayaz has been underestimated by his talent: Sameer Soni

मुंबई | अभिनेता-निर्देशकसमीर सोनी ने कहा कि टेलीविजन धारावाहिक ‘दिल मिल गए’ से मशहूर हुए अभिनेता अयाज खान को उनकी प्रतिभा से कम आंका गया है और उद्योग में उन्हें अभी वह पहचान नहीं मिली है, जो उन्हें मिलनी चाहिए थी। समीर ने कहा, अयाज को कम आंका गया है। मेरी नजर में वह शानदार हैं। उन्हें अभी वह पहचान नहीं मिली है, जो उन्हें मिलनी चाहिए थी। मुझे यह बुरा लगता है।अयाज जल्द ही समीर के मनोवैज्ञानिक थ्रिलर ‘माई बर्थडे सॉन्ग’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म उन्हीं के द्वारा लिखित और निर्देशित है।समीर ने कहा, फिल्म में वह एक शैतान के किरदार में है। जब वह हंसते हैं तो उसमें शैतान का अक्स दिखाई देता है। हम उन्हें ‘लवेबल रास्कल कहते हैं।’माई बर्थडे सॉन्ग’ शुक्रवार को रिलीज होगी। इसमें संजय सूरी और नोरा फतेही भी प्रमुख भूमिका में हैं।

टीवी की दुनिया से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

ISUZU D-MAX की V-CROSS हुई भारत में लॉन्‍च

0
Launch of ISUZU D-MAX V-CROSS India

Launch of ISUZU D-MAX V-CROSS India

Isuzu D-Max की V-Cross सोमवार को भारत में लॉन्च हो गई।  2018 एडिशन का यह मॉडल मई 2016 में भारत में लॉन्च हुए अपने शुरुआती मॉडल से काफी बेहतर है। इनकी कीमत क्रमश: 15 लाख 76 हजार 240 रुपये (ऐक्स-शोरूम, चेन्नै) और 14 लाख 26 हजार 241 रुपये (ऐक्स-शोरूम, चेन्नै) होगी। Isuzu में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और अपडेटेड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है। कार में ऑटो क्रूज कंट्रोल और 6-वे पावर अजस्टबल ड्राइवर सीट आपको प्रीमियम फील देगी। नई V-Cross में डुअल टोन इंटीरियर्स और स्पॉर्टी ब्लैक लेदर सीट्स हैं जो इसे अडवेंचर यूटिलिटी कार बनाती हैं। इसके अलावा V-Cross ने टफ बिल्ड, ईधन क्षमता और विश्वसनीयता को बरकरार रखा है। ऑर्चिड ब्राउन, कॉस्मिक ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर, ऑब्सिडियन ग्रे और स्प्लैश वाइट जैसे रंगों में कार पहले से ही उपलब्ध है।

ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

दुष्कर्म के बाद गर्लफेेंड की हत्या कर शव लेकर घर पहुंचा युवक

0
After kidnapping girlfriend, she reached home after taking her dead body

After kidnapping girlfriend, she reached home after taking her dead body

नई दिल्ली । महिला सुरक्षा को लेकर देश की राजधानी एक बार फिर बदनाम हुई है। ताजा मामले में दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय की महिला के साथ ब्वायफ्रेंड ने पहले तो शारीरिक संबंध बनाए फिर उसकी हत्या कर दी। युवती के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या के बाद आरोपी युवक शव को लेकर उसके मालवीय नगर स्थित घर पहुंचा। उसके बाद आरोपी ने परिवार के सामने अपना गुनाह स्वीकार किया। पुलिस की मानें तो आरोपी युवक की पहचान शाहबाद खान (30) के रूप में हुई है। जिस महिला की हत्या हुई है वह पति से अलग रह रही थी। 12 साल के बेटे के साथ मायके में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। इसके बाद वह गैरमर्द के करीब आई। बताया जा रहा है कि युुवक के साथ कई बार महिला के शारीरिक संबंध बने। इस दौरान वह कई बार गर्भवती भी हुई।

 

 

पुलिस की मानें तो महिला व उसके प्रेमी शहदाब ने घटना के दिन शराब पी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच शादी को लेकर काफी विवाद हुआ था। पता चला है कि इन दोनों ने कार में ही शारीरिक संबंध बनाए, इसी दौरान आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद महिला जिस अवस्था में थी उसी में उसे लेकर उसके घर गया।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

धरने में सुनवाई के दौरान आयुक्त का स्वास्थ्य बिगडा, चिकित्सकों ने बताया पेरेलिटिक अटैक

congresss workers takesirohi muncipal commissionar to hospital

सबगुरु न्यूज-सिरोही। नगर परिषद सिरोही के बाहर भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर दिए जा रहे धरने के दौरान मांगे सुनने गए सिरोही नगर परिषद आयुक्त प्रहलादसहाय वर्मा का स्वास्थ्य खराब हो गया। धरने पर बैठे पूर्व विधायक संयम लोढा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जिला चिकित्सालय के फिजिशियन विरेन्द्र महात्मा ने बताया आयुक्त को बीपी और डायबिटिज के कारण पेरेलेटिक अटैक था। उन्हें उच्च उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है।

सूर्य एकमात्र ऐसे देवता जिनके होते हैं साक्षात दर्शन

सबगुरु न्यूज। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक मास के अलग-अलग देवता होते हैं। सृष्टि के प्रधान कारक है सूर्य देवता। शास्त्र के अनुसार प्रत्येक महीने के अलग-अलग देवताओं का शासन होता है। जैसे कि चैत्र का वेदांग भानु, वैशाख का तापन, ज्येष्ट का इंद्र, अषाढ का रवि, अधिक मास का पुरुषोत्तम श्रवण, इंद्र भाद्रपद का विवस्वान, आश्विन का पूषा, कार्तिक का क्रतु दिवाकर, मार्गशीष को मित्र, पौष का सनातन विष्णु, माध का अरुण, फाल्गुन का सूर्य, सूर्य के नाम अनुसार अलग अलग फल होते हैं। उस उस मास में आराधना अलग अलग नाम से करें अधिक मास को साथ लेकर 13 मासो के 13 स्वामी होते हैं और सूर्य के कारण ही सृष्टि प्रभावित होकर उत्तरायण दक्षिणायन, जाडा व गर्मी होती है।

संगीत हमेशा मेरा धर्म रहा है : बेनी दयाल

0
Music has always been my religion: Beni Dayal

Music has always been my religion: Beni Dayal

मुंबई | गायक बेनी दयाल का सोमवार को नया रोमांटिक सिंगल ‘सुनवाई’ रिलीज हुआ। उन्होंने कहा कि संगीत हमेशा उनके लिए धर्म रहा है। बेनी ने एक बयान में कहा, संगीत हमेशा मेरा धर्म रहा है। यह वह चीज है जो जीवन भर मुझे चलाती रही है। ‘सुनवाई’ एक रोमांटिक गाना है और उन बेहतरीन प्रेम गीतों में से एक है, जो मैंने अब तक सुने हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि लोगों को यह पसंद आएगा और वह उसका उतना ही आनंद लेंगे जितना मैंने लिया है।बेनी को ‘बदतमीज दिल’ और ‘उड़े दिल बेफिक्रे’ जैसे गीतों के लिए जाना जाता है।’सुनवाई’ टाइम्स म्यूजिक के साथ उनका पहला गीत है जिसे नरेश शर्मा ने आनंद शेशाद्री के मिलकर संयोजित किया है। शेशाद्री ने इसके बोल भी लिखे हैं।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

लोग मुझे मारने के लिए आए थे : प्रवीण तोगड़िया

People came to kill me: Pravin Togadia

People came to kill me: Pravin Togadia

गांधीनगर| लापता होने के बाद बेहोशी की हालत में मिले विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनकी हत्या की जा सकती है। सोमवार को उनके लापता होने की खबर मिलने के बाद तोगड़िया देर रात अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में एक निजी अस्पताल में बेहोशी की हालत में मिले थे।तोगड़िया ने अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे एक दशक पुराने मामले को लेकर निशाना बनाया जा रहा है। मेरी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। राजस्थान पुलिस की टीम मुझे गिरफ्तार करने के लिए आई थी। किसी ने मुझे बताया कि मुझे मारने की योजना थी।”

तोगड़िया ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने उसी दिन उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके खिलाफ किसी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं की जा रही।

तोगड़िया के अनुसार, “उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने कोई पुलिस टीम नहीं भेजी और अगर ऐसा कुछ होता तो हमें उसकी जानकारी होती। जब मुख्यमंत्री व गृहमंत्री ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया तो मैंने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए ताकि कोई मेरा पता न लगा सके। बाद में मुझे पता चला कि वे (पुलिस) मेरे पास गिरफ्तारी वारंट के साथ आए थे।”

वहीं, सोमवार को लोगों ने तोगड़िया को बेहोशी की हालत में चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने दावा किया कि शर्करा के स्तर में कमी आने के कारण वह बेहोश हुए।

इसी बीच अहमदाबाद की अपराध शाखा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के नेता की खोजबीन के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया था।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

आस्ट्रेलियन ओपन : दूसरे दौर में पहुंची शारापोवा

0
Australian Open: Sharapova reached the second round Australian Open: Sharapova reached the second round

Australian Open: Sharapova reached the second round

मेलबर्न | रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। मंगलवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में शारापोवा ने जर्मनी की तातजाना मारिया को मात दी।शारापोवा ने मारिया को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराया। रूस की सुपरस्टार टेनिस खिलाड़ी ने 2016 के बाद से पहली बार इस टूर्नामेंट में वापसी की है। मैच के बाद एक बयान में शारापोवा ने कहा, मैं जानती हूं कि मैं किस स्तर का मैच खेल सकती हूं और किस तरह का टेनिस दिखा सकती हूं। शारापोवा ने कहा, हालांकि, मैं जानती हूं कि कोर्ट पर वापसी करने के बाद मुझे अब सीखते रहना है और अपनी क्षमता का विकास करते रहना है। मैं अति आत्मविश्वासी नहीं हूं, लेकिन मेरे करियर के पिछले परिणामों को देखते हुए मेरी कुछ उम्मीदें हैं।

स्पोर्ट्स से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

लोग मुझे मारने के लिए आए थे : प्रवीण तोगड़िया

People had came to kill me claims VHP leader Pravin Togadia
People had came to kill me claims VHP leader Pravin Togadia

गांधीनगर। लापता होने के बाद बेहोशी की हालत में मिले विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनकी हत्या की जा सकती है।