Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7152 -
होम ब्लॉग पेज 7152

सर्वोच्च न्यायालय मामले में अव्यवस्था न फैलाए भाजपा : कांग्रेस

0
Congress does not spread disorder in Supreme Court case: Congress

Congress does not spread disorder in Supreme Court case: Congress

नई दिल्ली | सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा के खिलाफ आवाज उठाने वाले चार शीर्ष न्यायाधीशों की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक नेता की ओर से आलोचना करने पर कांग्रेस ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘आरएसएस पदाधिकारियों’ के जरिए न्यायपालिका पर हमला करने का आरोप लगाया और भाजपा से कहा कि वह इस मुद्दे पर ‘अव्यवस्था न फैलाए और फूट न डाले।’ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट कर कहा, दुखद और खेदजनक ! भाजपा आरएसएस पदाधिकारियों द्वारा न्यायापालिका पर हमला करवा रही है। पूरा देश सिर्फ यही चाहता है कि शीर्ष न्यायाधीशों की ओर से उठाए गए मुद्दों को सुलझाया जाए, जिससे लोकतंत्र को खतरा है। भाजपा सरकार को इस मुद्दे पर अव्यवस्था फैलाने और फूट डालने के बदले इसे सुलझाना चाहिए।

कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख जे. नंदकुमार ने 13 जनवरी को अपने फेसबुक कमेंट में चारों न्यायाधीशों पर ‘अचूक राजनीतिक साजिश’ रचने का अरोप लगाया था।

इस सिलसिले की समाचार रिपोर्टो के अनुसार, मलयालम में लिखे अपने पोस्ट में नंदकुमार ने न्यायाधीशों के प्रेस वार्ता करने के ‘खास समय’ पर निशाना साधा और इसे ‘न्यायपालिका में लोगों के विश्वास पर हमला’ बताया था।

सर्वोच्च न्यायालय के चार शीर्ष न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में प्रधान न्यायाधीश पर मामले के आवंटन को लेकर आरोप लगाए थे और कहा था कि शीर्ष अदालत का प्रशासन ठीक से काम नहीं कर रहा है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

पत्नी संग ताज का दीदार करने आगरा पहुंचे नेतन्याहू

Netanyahu in India: Israel PM, wife Sara arrive in Agra, visit Taj Mahal

लखनऊ/आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ताज महल का दीदार करने उत्तर प्रदेश पहुंचे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का स्वागत किया। नेतन्याहू 6 दिनों के भारत दौरे पर हैं। योगी भी सोमवार को ही आगरा पहुंच गये थे।

सोशल मीडिया की लत छुड़ाने के लिए शिबानी ने लॉन्च किया गीत

0
Shibani launches song to relieve social media addiction
Shibani launches song to relieve social media addiction

मुंबई | ‘सजना’ की चर्चित गायिका शिबानी कश्यप ने नया गीत ‘वानाबे फ्री’ जारी किया है। इसका उद्देश्य लोगों की सोशल मीडिया की लत छुड़ाना है। कश्यप द्वारा रचित गीत के बोल रश्मी वीराज ने लिखे हैं। यह गीत जनवरी के अंत तक जी म्यूजिक लेबल के तहत रिलीज होगा।कश्यप ने कहा, इस गीत के साथ मैं युवाओं तक पहुंचना चाहती हूं जो खतरनाक स्तर पर सोशल मीडिया के आदी हो चुके हैं। आशा है कि यह लोगों को अपना तरीका बदलने और अपने दोस्तों और परिवार के प्रति अधिक जिम्मेदार बनने के लिए प्रभावित करेगा।

जिस तरह से दुनिया बदल रही है, जिसमें लोगों के सोशल मीडिया स्टेटस के आधार पर मानवीय भावनाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है, कॉफी का मजा उठाते हुए बातचीत करने के स्थान पर वीडिया कॉल का चलन शुरू हो गया है और रिश्ते लिखित बातचीत पर आधारित होने लगे हैं, ऐसी स्थिति में कश्यप को उम्मीद है कि यह गाना लोगों को मानवीय स्नेह और भावनाओं का महत्व महसूस कराने में मदद करेगा।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

सर्दियों में अलसी के लड्डू बचाये बीमारीओं से

0
In winter wool laddus

In winter wool laddus

सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात हो जाती है। इस मौसम में गर्म चीजें खाना काफी फायदेमंद होती है।जिससे कि आपको किसी भी तरह की बीमारी से बचाव हो सकता है।

सामग्री
आधा किलो भूनी हुई अलसी
आधा किलो गेहूं का आटा
दो कप टुकडों में गुड
आधा किलो घी
100 ग्राम काजू
100 ग्राम बादाम
एक चम्मच पिस्ता
100 ग्राम खाने वाली गोद
छोटी इलायची थोड़ी

ऐसे बनाएं अलसी के लड्डू
सबसे पहले भूनी हुई अलसी को मिक्सी में डालकर अच्छी करह से पीस लें। इसके बाद कढ़ाई में थोड़ा घी डालकर आटा को अच्छी करह से भून लें। हल्का भूरा होने के बाद इसे निकाल लें। इसके बाद घी में गोंद, मक्खन, काजू, बादाम, पिस्ता सभी को एक- एक करके भून लें। इसके बाद इन्हे किसी भारी चीज से इन सबको कूट लें। जिससे यह सब दरदरी हो जाए।

FESTIVAL SPECIAL : ऐसे बनाये कश्मीरी दही लौकी

अब एक बड़ी कढाई में पानी और गुड डालकर चाशनी बनाएं। इसे तब तक पकाते रहे जब तक कि एक तार की चाशनी न बन जाएं। एक तार की चाशनी को जानने के लिए थोड़ा सा चम्मच में इस चाशनी को लें। इसके बाद इसे थोड़ा ठंडा कर ले। जिससे कि आपके हाथ न जलें। इसके बाद इसे दो उंगुलियों के बीच लेकर दोनों उंगुलियों को एक-दूसरे से दूर करें।

जब इसमें एक ही तार बने ते समझ लीजिए कि चाशनी तैयार है। इसके बाद इसमें भूनी हुआ आटा, अलसी, सभी मेवे और गोंद डालकर अच्छी तरह से मिलाए। जिससे कि गुड पूरे में अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं।

इसके साथ ही इसमें पीसी इलायची डाले। इसके बाद हाथों में थोड़ा सा पानी डालकर इसको लेकर लड्डू बनाकर एक प्लेट में रख दें। आपके अलसी के लड्डू बनकर तैयार है। इसे आप एक महीने तक रख सकती है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

तेरे बाप ने कबूतर डाला था कैमरे में..

0

 

Your father had pigeon in the camera ..?
Your father had pigeon in the camera ..?

मानसिक शांति हेतु सलाह –

शब्द से शब्द बढ़ता है

फिर वादविवाद होता है

जिससे मन पर बहुत बुरा असर पड़ता है

इसीलिये जहाँ तक हो सके…

सारी बातें मारपीट से ही सुलझाने का प्रयास करें !!
—–

एक माँ अपने 6 साल के बच्चे का फोटो खिंचवाने के लिए फोटो-स्टूडियो लेकर गई.

फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला:- “बेटा, मेरी तरफ देखो…
इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा !

”बच्चा बोला:- “फोकस एडजस्ट कर,
जाहिलों जैसी बातें मत कर,
पोर्ट्रेट मोड यूज करना, मैक्रो के साथ,
ISO 200 के अंदर रखना !
High resolution में pic आनी चाहिए…
Facebook पे अपलोड करनी है,
वरना पैसे नहीं मिलेंगे
साला, ‘कबूतर’ निकलेगा…!
तेरे बाप ने कबूतर डाला था कैमरे में..?

फोटोग्राफर बेहोश!

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

एक मोटे आदमी ने न्यूज पेपर में विज्ञापन देखा..

0
A fat man saw an advertisement in the news paper.
A fat man saw an advertisement in the news paper.

एक मोटे आदमी ने न्यूज पेपर में विज्ञापन देखा
“एक सप्ताह में 5 किलो वजन कम कीजिये।” ⚖⚖

उसने उस विज्ञापन वाली कम्पनी में फोन किया तो एक महिला ने जवाब दिया और कहा :
“कल सुबह 6 बजे तैयार रहिए।”

अगली सुबह उस मोटे ने दरवाजा खोला तो देखा कि एक
खूबसूरत युवती जागिंग सूट और शूज पहने बाहर तैयार खड़ी है।

युवती बोली :-
मुझे पकड़ो और मुझे किस कर लो ये कह कर युवती दौड़ पड़ी।

मोटू भी पीछे दौड़ा मगर उसे पकड़ नहीं पाया।
पूरे हफ्ते रोज मोटू ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उस
युवती को पकड़ नही पाया। और उसका 5 किलो वजन कम
हो गया।

फिर मोटू ने 10 किलो वजन कम करने वाले प्रोग्राम की बात की।

अगली सुबह 6 बजे उसने दरवाजा खोला तो देखा कि:
पहले वाली से भी खूबसूरत युवती जागिंग सूट और शूज में खड़ी है।

युवती बोली :-
मुझे पकड़ो और मुझे किस करलो और इस हफ्ते मोटू का 10 किलो वजन घट गया।

मोटू ने सोचा वाह क्या बढ़िया प्रोग्राम है।
क्यूँ ना 25 किलो वाला प्रोग्राम आजमाया जाए।
उसने 25 किलो वाले प्रोग्राम के लिए फोन किया।
तो महिला ने जवाब दिया और कहा कि :
“क्या आपका इरादा पक्का है? क्योंकि ये प्रोग्राम थोड़ा कठिन है।”

मोटू बोला :- “हाँ।”

अगली सुबह 6 बजे मोटू ने दरवाजा खोला तो देखा कि
दरवाजे पर जागिंग सूट और शूज पहने एक काली भुजंग लड़की
खडी है ……

लड़की बोली :
मैंने तुम्हे पकड़ लिया तो मैं तुम्हें किस करूँगी,

बस तो फिर क्या अब तो भाग मिल्खा भाग…!!!

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

तुलसी है सेहत के लिए लाभदायक

0
Basil is beneficial for health
Basil is beneficial for health

भारतीय घरों में लोग तुलसी को न सिर्फ घरों में लगाते हैं, बल्कि उसकी पूजा भी करते हैं। साथ ही उसके रख-रखाव पर भी काफी ध्यान दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस तुलसी को लोग पूजनीय मानते हैं, वह आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक होती है।  तुलसी के रस को गुनगुने पानी में मिलाकर कुल्ला करने से गले की बीमारियां दूर हो जाती हैं। मुंह, दांत और गले के दर्द को दूर करने के लिए तुलसी के रस वाले पानी में हल्दी और सेंधा नमक मिलाकर कुल्ला करें। अगर आपके मुंह से बदबू आ रही हो तो तुलसी के कुछ पत्तों को चबा लें, दुर्गंध समाप्त हो जाएगी। अगर आपके कान में दर्द हो रहा है तो आप तुलसी की पत्तियों के रस को हल्का गर्म करके उसकी दो बूंदे कान में टपकाएं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।  कान के पीछे की सूजन को ठीक करने के लिए तुलसी की पत्ती, अरंड की कोपलें और चुटकी भर नमक को पीसकर उसका गुनगुना लेप लगाएं। तुलसी के तेल की एक-दो बूंद नाक में टपकाने से पुराना सिरदर्द दूर हो जाता है। इसके अलावा अगर आपके सिर में जुएं हैं तो तुलसी के तेल को रोजाना बालों में लगाइए।

फल व सब्जियां बचाते हैं श्वसन रोगों से

सर्दियों में इन चीजों का सेवन, हो सकता है खतरनाक

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

स्वस्थ रहने के लिए घर में लगायें ये पेड़

0
To live healthy, put these trees in the house
To live healthy, put these trees in the house

कुछ पेड़ होते है जो की हमे हवा देने के साथ साथ हमारी बिमारियों को भी दूर करते है और आयुर्वेद की नजर में यह बहुत दुर्लभ पेड़ कहे जा सकते है जो की आपके घर में जरूर लगे होने चाहिए | आइये जानते है कौन से पेड़ लगाने चाहिए आपको अपने घर में |

नीम

कहते है की यह सौ बिमारियों का एक इलाज है नीम | नीम की पत्तियों का भी बहुत फायदा है और यह त्वचा सम्बंधित समस्यायों के लिए रामबाण है | नीम की पत्तियों को पानी में भिगोकर नहाने से आपकी कई सारी बिमारियों दूर हो जाती है |

चन्दन

चन्दन एक खुशबूदार वृक्ष है और यह त्वचा को निखारने में बहुत फायदेमंद है | इसके अलावा चन्दन का पेड़ घर में होना शुभ भी माना गया है |

एलोवेरा

एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है और इसके साथ साथ यह पेट की समस्यायों और पुराने से पुराने बुखार को खत्म करके हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है | एलोवेरा को रोज अपने चहरे में लगाने से और इसके रस का सेवन एक ग्लास पानी के साथ करने से आपको कभी भी बुखार नहीं आएगा और पेट की समस्यायों के अलावा आपको त्वचा की समस्या भी नहीं होगी |

सर्दियों के मौसम में संतरे का जूस बचाता है कई बड़ी बीमारियों से

तुलसी

तुलसी का पेड़ छोटा है लेकिन इसके कई सारे फायदे है | तुलसी की पत्तियों को रोजाना चबाने से आपके शरीर का रक्त संचार सही होता है और साथ साथ आपकी बुखार जड़ से मिट जाती है | इसमें एंटी बायोटिक गुण होते है जो की सर्दी जुखाम और खांसी को दूर करते है |

क्या आप जानते है नींबू भी पहुंचा आपकी सेहत को नुकसान

पुदीना

पुदीना का पौधा घर में लगाये और इसका सेवन करे जिससे आपको पेट की समस्याएं जैसे की कब्ज , उलटी दस्त , दर्द आदि दूर होते है |

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

OMG: इस देश में पिता से ही होती है बेटी की शादी

0
OMG: Daughter is married to daughter in this country
OMG: Daughter is married to daughter in this country

आज हम आपको शादी की एक ऐसी परंपरा के बारे में बता रहे है जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे| यहाँ बेटियों की शादी उनके पिता से ही करवाई जाती है| बेटी का पिता से सम्बन्ध सुनने में बड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन ऐसी ही इस जगह की हकीकत है| यहाँ लड़कियों को छोटी उम्र से ही उनके पिता के साथ शादी के सपने दिखाए जाते है| बचपन में ही लड़कियों को बता दिया जाता है कि उनकी शादी उनके पिता से होगी| और लड़किया अपने पिता को पति के रूप में देखने के लिए तैयार खुद को भी कर लेती है| ‘बांग्लादेश’ में ये प्रथा अपनाई जाती है| यहाँ की मंडी जनजाति में ये कुप्रथा अपनाई जाती है| इस समुदाय में करीब बीस लाख लोग रहते है जिन्हे गारो के नाम से जाना जाता है| इस जगह की रहने वाली लड़की ओरोला का कहना है कि उसके पिता की मृत्यु बचपन में ही हो गई थी इसके बाद उसकी माँ ने दूसरी शादी कर ली थी| जिसके बाद इस लड़की ने अपने दूसरे पिता से शादी कर ली थी| फिर इसके पिता से इसके तीन बच्चे हैं और उसकी मां को दो बच्चे हैं|

जानिए, गंगाजल क्यों खराब नहीं होता, रहता है हमेशा पवित्र

HOT NEWS UPDATE : VIRAT KOHLI पीते है 500 रूपये प्रति लीटर का पानी || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

इसलिए होता है पेन के ढक्कन में छेद

0
That is why the hole in the lid of the pen

That is why the hole in the lid of the pen

ऐसी धारणा है कि मोबाइल और कम्प्यूटर आ जाने के बाद पेन का इस्तेमाल कम हो गया है लेकिन यह तर्क सही नहीं हैं। आज भी पेन बहुत काम में लिया जा रहे हैं।  आपके आस पास खेल रहे छोटे बच्चे ने ढक्कन को जरूर मुंह में लिया होगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका में हर साल पेन के ढक्कन से 100 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। अक्सर पेन का इस्तेमाल करते वक्त ढक्कन को मुंह में ले लिया जाता है और गलती से कोई उसे निगल जाए तो उसकी मौत जाती है क्योंकि ढक्कन उसकी श्वास नली में फंस जाता है। इस प्रकार के हादसोें को रोकने के लिए पेन कंपनियों ने पेन के ढक्कन में छेद देना शुरु कर दिया जिससे कि अगर पेन श्वास नली में फंसता है तो सांस आता रहे। इस लिए जब भी आप पेन खरीदें तो उसके ढक्कन में छेद जरूर देख लें।

ये है दुनिया के सबसे जहरीले पौधे जो मिनटों में ले सकतें है किसी की भी जान

Video:HOT NEWS UPDATE : HYUNDAI की इस नई कार ने मचाया बाजार में धमाल || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो