Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7154 -
होम ब्लॉग पेज 7154

इन खूबसूरत स्मारकों को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं TOURIST

0
To see these beautiful monuments come from far and away destination
To see these beautiful monuments come from far and away destination

आमतौर पर स्मारकों को ईंट, पत्थर से बनाया जाता है। आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि इन स्मारकों को ईंट, पत्थर से नहीं बल्कि पेड़ों से बनाया गया है। आप भी इन स्मारकों को देखकर हैरान रह जाएंगे। आइए आपको बताते हैं इनके बारे में…………

हार्टशेप्ड फोरेस्ट :-

इंग्लैड के जंगलों में स्थित इस स्मारक को दिल की आकृति में बनाया गया है, इसे किसान ने अपनी पत्नी की स्मृर्ति के रूप में बनवाया था।

पाइन फोरेस्ट :-

इटली में अपेनीने माउंटेन्स की ढलानों पर बने इस जंगल की आकृति इटली के नक्शे की तरह है।

गिटार फोरेस्ट :-

एक किसान ने अपनी पत्नी की याद में इस स्मारक को बनाया था, किसान की पत्नी को गिटार बहुत पसंद था इसलिए यह गिटार के रूप में बनाया गया है।

Video:HOT NEWS UPDATE : ऐसे गैजेट्स जो आपको हैरान कर देंगे || जानने के लिए देखिए ये वीडियो

Video:HOT NEWS UPDATE : ये है दुनिया की 5 सबसे मेहगी बाइक्स || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

इंग्लैंड के ये गांव हैं घूमने के लिए बेस्ट

0
 These villages of England are the best to roam

These villages of England are the best to roam

यूनाइटिड किंगडम को दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में गिना जाता है| पर क्या आपको पता है की ये देश   अपनी प्राकृतिक सुंदरता के गांवों के लिए भी मशहूर है| यहाँ जाकर आप यहाँ के खूबसूरत नज़ारों में खो जायेगे| आज हम आपको इंग्लैंड के कुछ खूबसूरत गांव के बारे में बताने जा रहे हैं| इंग्लैंड में बसा Helmsley, Yorkshire इतना खूबसूरत है की इसकी खूबसूरती को देखने के लिए  दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं|

Alfriston, East Sussex  गांव कुकमेरे नदी की घाटी के किनारे बसा हुआ है, यहाँ के लोगों के जीने का तरीका बाकि लोगों से बहुत अलग है|

Haworth, Yorkshire गावों में सर्दियों के मौसम में घूमने का मजा कुछ अलग ही  है| विंटर सीजन में ये जगह बहुत खूबसूरत हो जाती है|

इंग्लैंड में मौजूद Lustleigh, Devon गावों के खूबसूरत नज़ारे इतने  शानदार है| की यहाँ जाने के बाद आपका मन यहाँ से लौटने का नहीं करेगा|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

महाराष्ट्र का ये हिल स्टेशन है घूमने के लिए बेस्ट

0
This hill station of Maharashtra is the best to roam

This hill station of Maharashtra is the best to roam

बहुत से लोगों को नेचर से बहुत लगाव होता है इसलिए वो हमेशा घूमने फिरने के लिए ऐसी जगहें ढूंढते हैं जहाँ  प्रकृतिक नजारों के साथ फॉल्स, नदियां और पहाड़ भी मौजूद हो,इसलिए आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ जाकर आप इन सभी चीजों का मजा ले सकते हैं| अगर आपको भी नेचर से प्यार है तो आपके लिए नॉर्थ इंडिया में मौजूद लोनावाला-खंडाला  बेस्ट प्लेस है|

ये शहर महाराष्ट्र राज्य में सतपुडा़ जिले में मौजूद है| ये शहर अपनी खूबसूरत पहाड़ियों और झरनों के लिए मशहूर है|  जिस पहाड़ी पर ये शहर बना हुआ है उसे मणि के नाम से भी जाना जाता है| यहां की की पहाड़ियां इतनी खूबसूरत हैं की इन्हे महाराष्ट्र का स्विटजरलैंड के नाम से भी जाना जाता है| यहाँ पर आप  बारामीटर पहाड़ियां, कुने पॉइंट, लोनावला झील, राई वन व शिवाजी पार्क, टाटा झील, टाइगर्स लैप, तुंगरली झील व बांध, बल्वन झील आदि जगहों पर घूम सकते है|

Video:HOT NEWS UPDATE : संजय दत्त ने दारू के नशे में किया ऐसा मज़ाक की आप सब देखते ही रह जायेगे || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आप यहाँ भाजा गुफाएं, बेड़सा की गुफाएं, अमृतांजन पॉइंट, ड्यूक नोस, राजमची दुर्ग, रिवर्सिग पॉइंट, रेवुड पार्क, भुशी बांध और योग संस्थान जैसे धार्मिक स्थल भी देख सकते हैं|

Video:HOT NEWS UPDATE : बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने मांगी मीडिया से माफ़ी || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

नौकरी छोडते समय रखें इन बातों का ध्यान

0

Keep these things in mind while leaving a job

आमतौर पर लोग सोचते हैं कि अगर वे नौकरी छोड रहे हैं तो उनका उस पुराने आॅफिस या वहां के लोगों से किसी प्रकार का रिश्ता नहीं रहेगा। ऐसे में नौकरी छोडते समय लोग अमूमन ऐसी कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिसका पछतावा उन्हें बाद में होता है। चलिए जानते हैं उन गलतियों के बारे में, जिन्हें जाॅब छोडने से पहले याद रखना चाहिए-

-जाॅब छोडते वक्त भूल से भी किसी पर अपनी भडास न निकालें। याद रखें कि आपने सिर्फ उस कंपनी को छोडा है, उस फील्ड को नहीं। एक फील्ड में सभी लोग आपस में एक-दूसरे से कनेक्टेड होते हैं। ऐसे में आपका दुव्र्यवहार आपके आगे वाले काम के लिए हानिकारक हो सकता है।
– कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप जिस आॅफिस को छोडते है, वहीं पर आपको दोबारा नौकरी करनी पड जाती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप जाॅब छोडते समय भी हर किसी से मधुरता बनाए रखें।
– अगर आप अपनी नौकरी छोड़ना चाहते हैं तो पहले इस बारे में अपने सीनियर को अवगत कराएं। कभी भी एकदम से नौकरी छोड़कर जाना सही नहीं होता।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

NDMC में वरिष्ठ रेजिडेंट के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
Recruitment to senior post of resident of NDMC;

Recruitment to senior post of resident of NDMC;

उत्तर दिल्ली नगर निगम ने वरिष्ठ रेजिडेंट के रिक्त पदो पर युवा और अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहें है। यदि आपने एम.बी.बी.स डिग्री पास करली है और अनुभव है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है। अनुभवी उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

योग्यता
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो ।

आवेदन की अंतिम तिथि
साक्षात्कार – 16-1-2018

वेतन
जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा उन्हे इन पदों के लिए योग्यता और अनुभव के आधार पर वेतन दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण सूचनाएं 
पद का नाम- वरिष्ठ रेजिडेंट

कुल पद – 1

साक्षात्कार – 16-1-2018

स्थान- दिल्ली

आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार 16-1-2018 के अनुसार साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां CLICK करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

वी ओ चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट में पायलट के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
V. Chidambaranar to join the Port Trust as a pilot's post;
V. Chidambaranar to join the Port Trust as a pilot’s post;

वी ओ चिदंबरनार  पोर्ट ट्रस्ट ने पायलट के रिक्त पद पर युवा और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। यदि आपके पास संबधित विषय में डिप्लोमा और अनुभव हो तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है।

योग्यता
उम्मीदवार को नौवहन मंत्रालय, सरकार द्वारा जारी विदेशी जहाज के मास्टर डिग्री प्राप्त हौ और साथ ही इस विषय में अनुभव हो।

आवेदन की अंतिम तिथि

अंतीम तिथि – 30-1-2018

वेतन
चयनित उम्मीदवार को 65500/- रूपए महीना देय हैं।

महत्वपूर्ण  सूचनाएं 
पद का नाम- पायलट

कुल पद – 3

अंतीम तिथि – 30-1-2018

नौकरी स्थान – चेन्नई

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 40 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर पूर्ण दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है तथा समय से पहले आवेदन पत्र को नीचे दिए गए पते पर भेज दें।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां CLICK करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

TIPS: ऐसे करें इंटरव्यू की तैयारी

0
TIPS: Preparing for such an interview
TIPS: Preparing for such an interview

किसी कंपनी में जब आप अपना रिज्यूम भेजते हैं और वहां से आपको इंटरव्यू के लिए काॅल आ जाता है तो एक उम्मीद जग जाती है कि अब आप अपनी मनचाही नौकरी पाने के बेहद करीब है। लेकिन अंदर ही अंदर आपको पता होता है की आपका इंटरव्यू ही इस बात को निश्चित करेगा कि आपको वह नौकरी मिलेगी या नहीं।

-इंटरव्यू पर जाएं तो भूलकर भी लेट न हों। तय समय से कुछ देर पहले ही पहुंच जाना एक अच्छा निर्णय होगा ।

-इंटरव्यू के लिए जाते समय आपके कपडों से लेकर हेयरस्टाइल काफी मैटर करता है। आवश्यक है की आप पूरी तरह प्रोफेशनल व आत्मविश्वास व उर्जा से भरपूर दिखें।

-इंटरव्यू पर जाते समय आप अपने रिज्यूम व आवश्यक डाॅक्यूमेंट की दो-तीन काॅपी अपने साथ अवश्य रख लें।

Video:HOT NEWS UPDATE : एयरहोस्टेस को पकड़ा करोडो रूपये के साथ वीडियो देखिये

Video:HOT NEWS UPDATE : बैंक के बाहर से युवक नोटों का बैग लेकर भाग गया || जानने के लिए देखिए ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

आरामदायक तकिए से हो सकती है लाइफ में कई दिक्कतें

0
There may be many problems in life with comfortable pillows
There may be many problems in life with comfortable pillows

कई लोगों को अपने मुलामय और गद्देदार तकिए के बिना नींद नहीं आती| तकिया लगाकर सोने के फायदों से ज़्यादा उसके नुकसान हैं| जो आपको डेली लाइफ में कई दिक्कतों में डाल सकते हैं|

-बिना तकिए के सोने से आपके चेहरे से एक्ने और रिंकल्स दूर रहते हैं| इसकी वजह है आपके तकिए के कवर पर मौजूद धूल, बैक्टिरिया और गंदगी| ये सब आपके चेहरे पर बार-बार लगते हैं, जिससे एक्ने की समस्या होती है|

-अगर आपको पीठ में दर्द रहता है या फिर आपका काम सिर्फ कुर्सी पर पूरे दिन बैठे रहना है तो तकिए का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें| बिना तकिए के सोने से रीढ़ की हड्डी को आराम मिलता है, इसी वजह से धीरे-धीरे पीठ का दर्द का कम हो जाता है|

HOT NEWS UPDATE : बीच सड़क पर ट्रक के सामने आई आत्मा || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

-जब हम जागते हैं तब दिमाग भी एक्टिव रहता है| ठीक इसी तरह सोने पर दिमाग भी रेस्ट मोड पर चला जाता है| लेकिन अगर आपके शरीर को सही नींद मिली तो दिमाग नींद में भी एक्टिव रहता है, जिससे चीज़े भूलने जैसी दिक्कतें सामने आती हैं| वहीं, अगर आपको सही नींद मिले तो दिमाग को रेस्ट मिलता है और मेमोरी अच्छी होती है| इसके लिए बिना तकिए के सोएं|

Video:HOT NEWS UPDATE : कैसे बनाये अपने बालो को घना और स्वस्थ || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

-छोटे बच्चे काफी देर तक सोते हैं, ऐसे में कई बार तकिए की वजह से उनकी गर्दन में मोच आने का खतरा बना रहता है| हालांकि ये तकिए के गलत डिज़ाइन की वजह से भी हो सकता है| इसीलिए बेहतर है कि उन्हें बिना तकिए के सुलाने की आदत डाली जाए|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

अहमदाबाद में बेहोशी की हालत में मिले VHP नेता प्रवीण तोगड़िया

Pravin Togadia found unconscious in Ahmedabad, hospitalised: Rajasthan Police were looking for ‘missing’ VHP leader

अहमदाबाद। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया सोमवार देर रात अहमदाबाद के शाहीबाग क्षेत्र के एक अस्पताल में बेहोशी की हालत में मिले हैं। वह इससे पहले लापता बताए जा रहे थे।

कोलंबिया में निर्माणाधीन पुल ढहा, 10 की मौत

Colombia under construction bridge collapse kills at least 10

बोगोटा। मध्य कोलंबिया में सोमवार को एक निर्माणाधीन पुल ढह गया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि इस घटना में दो लोग लापता हैं जबकि चार घायल हो गए हैं।