Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7157 -
होम ब्लॉग पेज 7157

रतलाम में ‘पद्मावत’ का गीत बजने पर विद्यालय में तोड़फोड़, 4 गिरफ्तार

Submitted to school, 4 arrested in Ratlam for playing a song of 'Padmavat'
Submitted to school, 4 arrested in Ratlam for playing a song of ‘Padmavat’

रतलाम| मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक विद्यालय के वार्षिकोत्सव के दौरान एक बच्ची द्वारा फिल्म ‘पद्मावत’ के ‘घूमर’ गीत पर नृत्य किए जाने पर करणी सेना के सदस्यों ने विद्यालय में हंगामा किया और तोड़फोड़ की है। इस मामले में पुलिस ने चार उत्पातियों को गिरफ्तार कर लिया है। जावरा थाने के प्रभारी एम. पी. परिहार ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, सेंट पॉल विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन में हिस्सा ले रहे बच्चे अपनी इच्छा के अनुसार गीत गाने और उस पर नृत्य करने की तैयारी से आए थे। विद्यालय को इस बात की जानकारी नहीं थी कि कौन किस गीत पर नृत्य करेगा।

परिहार के अनुसार, एक बच्ची द्वारा दी गई सीडी से ‘पद्मावत’ फिल्म का गीत बजाया गया और उसने उसपर नृत्य शुरू किया। इसी दौरान विद्यालय प्रबंधन ने गीत बंद करा दिया। कार्यक्रम के तीन-चार घंटे बाद अपराह्न् लगभग डेढ़ बजे 20-25 लोगों का एक समूह विद्यालय पहुंचा और उसने तोड़फोड़ शुरू कर दी।

परिहार ने बताया, जो युवा यहां तोड़फोड़ करने पहुंचे थे, वे करणी सेना जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। तोड़फोड़ करने वालों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य की तलाश जारी है।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

परमाणु चेतावनी के बावजूद भारत-पाकिस्तान वार्ता की जरूरत

0
Negotiating the need for Indo-Pak dialogue despite nuclear warnings

Negotiating the need for Indo-Pak dialogue despite nuclear warnings

इस्लामाबाद| भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की यह चेतावनी कि उनकी सेना पाकिस्तान के ‘परमाणु धमकी’ के खिलाफ सीमा पार जाकर भी कार्रवाई करने के लिए तैयार है, इस सत्य को नहीं मिटा सकता कि दोनों देशों को आपस में बातचीत करने की जरूरत है। यह बात पाकिस्तान के एक अखबार ने सोमवार को कही। अखबार डॉन ने ‘भारत का आक्रामक बयान’ शीर्षक अपने संपादकीय में पाकिस्तान और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बैंकॉक में हुई हाल की बैठक को याद करते हुए कहा कि यह बैठक दर्शाती है कि दोनों देश यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि उनमें बातचीत पूरी तरह बंद हो जाने की चाहत नहीं है।

अखबार ने कहा कि जनरल बिपिन रावत के युद्धकारी और लापरवाह किस्म के बयान से सप्ष्ट है कि ‘कोल्ड स्टार्ट’ सिद्धांत पाकिस्तान के खिलाफ भारत की रणनीति का प्रमुख हिस्सा बन गई है।

आखबार ने आगे कहा, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करना युद्ध जैसा है और तब पाकिस्तान के पास इसका जवाब देने के अलावा कोई चारा नहीं होगा। पाकिस्तान अपनी धरती है, पर भारत की कार्रवाई को स्वीकार नहीं कर सकता।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

कुर्दिश बलों को प्रशिक्षण देने के अमेरिकी फैसले से तुर्की परेशान

0
Turkish trouble with American decision to train Kurdish forces
Turkish trouble with American decision to train Kurdish forces

अंकारा | तुर्की के विदेश मंत्रालय ने रविवार को उत्तरी सीरिया में सीमा नियंत्रण बल स्थापित करने के अमेरिकी कदम को एक ‘एकतरफा निर्णय’ करार दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक लिखित बयान में मंत्रालय ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका ने गठबंधन के किस सदस्य से इस पर सलाह ली और इस तरह के बल के गठन का फैसला किया। बयान के अनुसार, गठबंधन के नाम पर इस एकतरफा कदम की व्याख्या बहुत ही गलत है जो दाएश (आतंकी संगठन आईएस) के खिलाफ हमारी लड़ाई को नुकसान पहुंचा सकता है। मंत्रालय ने कहा, तुर्की अपने क्षेत्र को आसन्न किसी भी तरह के खतरे से निपटने को लेकर दृढ़ है।मंत्रालय ने निंदा करते हुए इस कदम को गलत दृष्टिकोण करार दिया और कहा है कि तुर्की सभी प्रकारों के खतरों को समाप्त करने को लेकर सक्षम है।

तुर्की कुर्दिश मिलिशिया वाईपीजी को प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) की एक शाखा मानता है जिसे अमेरिका ने प्रशिक्षण देकर एक विशेष बल बनाने का निर्णय लिया है।

कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी का लक्ष्य एक स्वतंत्र कुर्दिस्तान की स्थापना है जिसमें तुर्की के कुर्द बहुल हिस्से शामिल हों। कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी पर अमेरिका ने भी प्रतिबंध लगाया हुआ है।लेकिन, सीरियाई कुर्दिश मिलीशिया को अमेरिकी समर्थन को लेकर तुर्की और अमेरिका में विवाद रहा है।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

भारत के सेना प्रमुख का बयान शांति के लिए नुकसानदेह : चीन

0
India's army chief's statement is harmful to peace: China India's army chief's statement is harmful to peace: China

India’s army chief’s statement is harmful to peace: China

बीजिंग | चीन ने रविवार को भारत के सेना प्रमुख बिपिन रावत के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे ‘अरचनात्मक’ बयान सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति को प्रभावित करेंगे। जनरल रावत ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत को अपना ध्यान पाकिस्तान से सटी अपनी पश्चिमी सीमा से हटाकर चीन से सटी अपनी उत्तरी सीमा पर केंद्रित करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर चीन शक्तिशाली है तो भारत भी कमजोर नहीं है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, पिछले एक वर्ष के दौरान भारत और चीन के संबंधों में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं।

लू ने कहा कि बीते सितंबर में भारत-चीन के नेताओं के बीच दोनों पक्षों के मतभेदों को सही तरीके से दूर करने और भारत-चीन संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी थी।

लू ने कहा, हाल में दोनों पक्षों ने परामर्श और द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत को आगे बढ़ाया है और सुधार एवं विकास को गति प्रदान की है।

लू ने आगे कहा, इस पृष्ठभूमि में भारत के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई अरचनात्मक टिप्पणी राष्ट्र केदो प्रमुखों की सहमति के खिलाफ है और दोनों पक्षों द्वारा द्विपक्षीय संबंधों में सुधार एवं विकास के लिए किए गए प्रयासों के विरुद्ध है।

उन्होंने कहा, यह सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने में सहायता नहीं करेगा।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

मिजोरम : 2017 में मादक पदार्थ ने ली 65 लोगों की जान

0
Mizoram: In 2017, the life of 65 people died

Mizoram: In 2017, the life of 65 people died

आइजोल | मिजोरम में पिछले साल नशीली दवाओं के सेवन के कारण 12 महिलाओं समेत कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई। एक्साइज एवं नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी ने कहा कि 28 व्यक्तियों की मौत हेरोइन की अधिक मात्रा लेने के कारण हुई और बाकी लोगों ने विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थ का उपयोग कर अपनी जाव गंवाई। अधिकारी के मुताबिक, 2017 में मिजोरम में 6.035 किलोग्राम हेरोइन, 13,400 मेथम्फेटामाइन गोलियां और 159,471 सूडो-एफैड्रीन गोलियां जब्त की गईं।

एक्साइज एवं नारकोटिक्स विभाग ने 392 किलो गांजा जब्त भी किया और पहाड़ी इलाकों में इसके 4,127 पौधे नष्ट किए गए। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 1984 के बाद से नशीले पदार्थो के सेवन से राज्य में कम से कम 1,468 लोगों की मौत हुई है। हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थो की तस्करी म्यांमार से मिजोरम में की जाती है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

सेंचुरियन टेस्ट : कोहली का शतक, भारत के 8/287 रन

0
Centurion Test: Kohli's century, India's 8/287 runs
Centurion Test: Kohli’s century, India’s 8/287 runs

सेंचुरियन| कप्तान विराट कोहली (नाबाद 141) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को भोजनकाल तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 287 रन बना लिए हैं। सुपर स्पोर्ट पार्क पर जारी इस मैच में भारत अभी भी पहली पारी की तुलना में 48 रन पीछे है। उसके दो विकेट बाकी हैं। कोहली और इशांत शर्मा नाबाद हैं। अपने दूसरे दिन रविवार के स्कोर पांच विकेट पर 183 रनों से आगे खेलने उतरी भारत ने सोमवार को पहले सत्र की समाप्ति तक अपने खाते में 104 रन जोड़े। पहले दिन नाबाद रहे कोहली ने जहां अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक पूरा किया। कोहली और हार्दिक पांड्या (15) ने छठे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की और टीम को 200 के पार पहुंचाया। एक बार फिर वर्नोन फिलेंडर भारत की परेशानी बनकर सामने आए। उन्होंने पांड्या को रन आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।

इस बीच, कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक पूरा किया। वह कप्तान के रूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले, सचिन तेंदुलकर ने केपटाउन में 1996-97 में 169 रनों की पारी खेली थी।

पांड्या के पवेलियन जाने के बाद कोहली के साथ पारी संभालने उतरे रविचंद्रन अश्विन (38) ने 75 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर 280 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर फिलेंडर ने एक बार फिर रास्ते का कांटा बनते हुए अश्विन को फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट करा भारतीय टीम का सातवां विकेट भी गिरा दिया।

जहां एक ओर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हार नहीं मान रहे हैं, वहीं कोहली भी पहले टेस्ट मैच में मिली हार से सबक लेते हुए अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। अश्विन के आउट होने के बाद कोहली का साथ देने आए मोहम्मद शमी (1) को मोर्ने मोर्केल ने मैदान पर टिकने का मौका भी नहीं दिया और हाशिम अमला के हाथों कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया।

कोहली ने आठवें विकेट के लिए शर्मा के साथ छह रन जोड़े और भोजनकाल तक बिना कोई और विकेट गंवाए टीम को 287 के स्कोर तक पहुंचाया।  दक्षिण अफ्रीका के लिए मोर्केल ने दो विकेट लिए हैं, वहीं कगीसो रबाडा, फिलेंडर, नगीदी और केशव महाराज को एक-एक सफलता मिली है।  दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 335 रनों का स्कोर खड़ा किया है।

क्रिकेट से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

‘बिग बॉस-11’ प्रतिभागियों में शिल्पा शिंदे ट्विटर पर सर्वाधिक चर्चित

0
Shilpa Shinde is the most talked about 'Big Boss-11' participants
Shilpa Shinde is the most talked about ‘Big Boss-11’ participants

मुंबई | रियलिटी शो ‘बिग बॉस-11’ को जीतने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिंदे इस सीजन के प्रतिभागियों में ट्विटर पर सर्वाधिक चर्चा में रहने वाली प्रतिभागी रहीं। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ट्विटर पर शो के दौरान (एक अक्टूबर, 2017-15 जनवरी, 2018) 4.1 करोड़ से ज्यादा ट्वीट किए गए। इसने ‘हैशटैगबिग बॉस -11’ को लोकप्रिय रियलिटी शो का अबतक का सबसे चर्चित सीजन बना दिया। सप्ताहांत (13-14 जनवरी) तक ‘बिग बॉस-11’ से संबंधित 57 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए।

जैसा कि शिल्पा विजेता बनी हैं, उनसे संबंधित 30 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए। वह शो की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली प्रतिभागी के तौर पर भी उभरीं, इस मामले में दूसरे स्थान पर अभिनेत्री हिना खान और तीसरे स्थान पर निर्माता विकास गुप्ता रहे।

आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शो से संबंधित 53 लाख ट्वीट हुए। शो के मेजबान अभिनेता सलमान खान ने शिल्पा शिंदे को ग्रैंड फिनाले में विजेता घोषित किया। शो का प्रसारण कलर्स चैनल पर हुआ।

टीवी की दुनिया से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

‘पद्मावत’ के निर्माताओं ने विज्ञापन के जरिए सफाई दी

0
Manufacturers of 'Padmavat' gave clarification through advertisement Manufacturers of 'Padmavat' gave clarification through advertisement

Manufacturers of ‘Padmavat’ gave clarification through advertisement

मुंबई | फिल्म ‘पद्मावत’ के निर्माताओं ने अखबारों के मुख्य पृष्ठ पर सोमवार को विज्ञापन देकर इस बात का खंडन किया है कि अलाउद्दीन खिलजी व रानी पद्मावती के बीच कोई दृश्य नहीं है और यह एक ऐसी फिल्म है, जिस पर प्रत्येक भारतीय गर्व करेगा। यह विज्ञापन फिल्म के निर्माताओं -भंसाली प्रोडक्शंस व वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स- द्वारा आधिकारिक रूप से फिल्म की रिलीज तिथि 25 जनवरी घोषित किए जाने के एक दिन बाद आया है। फिल्म में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा सुझाए गए संशोधन को शामिल किया गया है। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के विज्ञापन के अंत में कहा है, पद्मावत एक ऐसी फिल्म है, जिस पर हर भारतीय गर्व करेगा। इसका अनुभव करने के लिए आप 25 जनवरी को नजदीकी थिएटर में जाएं। इस विज्ञापन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की तस्वीर है।

भाजपा समर्थक राजपूत समूह द्वारा फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ के दावे को लेकर यह विवादों में घिर गई थी। श्री राजपूत करणी सेना इसके विरोध में सबसे आगे रही और फिल्म पर प्रतिबंध की मांग की। राजस्थान और गुजरात सहित कुछ राज्यों ने फिल्म को प्रतिबंधित किया है।

पद्मावत में शाहिद कपूर व रणवीर सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म के निर्माताओं ने निम्नलिखित बिंदुओं को स्पष्ट किया है।

– फिल्म महाकाव्य ‘पद्मावत’ पर आधारित है, जिसकी रचना सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी ने की थी, जो काल्पनिक है।

– फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी व रानी पद्मावती के बीच कोई दृश्य नहीं फिल्माया गया है।

– हमने यह फिल्म राजपूतों की वीरता, विरासत व साहस की प्रसिद्धि के लिए बनाई है।

– फिल्म रानी पद्मावती को पूरे सम्मान के साथ प्रदर्शित करती है और किसी भी तरीके से उनके चरित्र या उनकी छवि को धूमिल नहीं करती है।

– फिल्म को सीबीएफसी द्वारा सिर्फ पांच संशोधनों के साथ मंजूरी दी गई और इसे भारत में यू/ए प्रमाण-पत्र के साथ आधिकारिक रूप से स्वीकृति दी गई है।

– फिल्म में आगे कोई कट या संशोधन नहीं है।

– हम सरकारी अधिकारियों, सीबीएफसी, फिल्म बिरादरी और अपने प्रशंसकों के समर्थन के लिए उनके अभारी हैं।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

फिलीपींस ने ज्वालामुखी की चेतावनी को खतरनाक के स्तर तक बढ़ाया

0
Philippines increases volcano alert to dangerous levels

Philippines increases volcano alert to dangerous levels

मनीला | फिलीपींस ने सोमवार को मायोन ज्वालामुखी में विस्फोट की आशंका पर चेतावनी को खतरनाक के स्तर तक बढ़ाया है। बीते सप्ताहांत मायोन ज्वालामुखी ने राख के बादल उगले जिसके कारण हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोलकेनोलॉजी एंड सेस्मोलॉजी (पीएचआईवीओएलसीएस) ने देश के पूर्वी हिस्से में ज्वालामुखी से लावा निकलने की संभावना को देखते हुए रविवार को दूसरे स्तर (बढ़ती चिंता) की चेतावनी जारी की जिसे बाद में तीसरे स्तर का कर दिया गया। पीएचआईवीओएलसीएस ने एक बयान में कहा, “मनीला से 350 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में स्थित ज्वालामुखी अपेक्षाकृत उच्च सक्रियता का प्रदर्शन कर रहा है, मैग्मा ज्वालामुखी पहाड़ के मुख पर है और एक सप्ताह या कुछ दिनों के अंदर विस्फोट संभव है।

एजेंसी ने बताया कि मायोन पर्वत के मुख पर ‘चमक’ को देखा जा सकता है जोकि लावा के विकास और दक्षिणी ढलानों पर लावा के प्रवाह की शुरुआत को दर्शा रहा है। मायोन में शनिवार की दोपहर को पहला विस्फोट हुआ जिसके बाद आसपास के 900 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थनों पर भेजा गया।

अधिकारियों ने ज्वालामुखी के आसपास छह किलोमीटर के दायरे तक के लिए चेतावनी जारी की है और आसपास के क्षेत्र में हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

रायबरेली में राहुल का शानदार स्वागत

0
Rahul's welcome in Rae Bareli

Rahul’s welcome in Rae Bareli
Rahul’s welcome in Rae Bareli

रायबरेली | अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमेठी जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का रास्ते में रायबरेली में जोरदार स्वागत हुआ। पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद राहुल का अमेठी का यह पहला दौरा है। कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर राहुल के ‘शानदार स्वागत’ की जानकारी दी और एक ढाबा पर चाय पीते हुए लोगों से बात करने के दौरान की तस्वीरों को ट्वीट किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर भी थे।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो