Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7163 -
होम ब्लॉग पेज 7163

प्रभु का नाम का जप समस्त दुखों के निराकरण का उपाय : पुष्करदास महाराज

0

अजमेर। हिन्दू धर्म में अनेकानेक पंथ और संप्रदाय है, सबकी अपनी विचारधारा और अराध्य हैं, लेकिन राम नाम सबके मिलन बिन्दु हैं। राम नाम परिक्रमा स्थल पर सबका आगमन हुआ। राम सबको जोडने वाले हैं। ये बात उदयपुर के पुष्करदास महाराज ने 54 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव के 15वें दिन रविवार को अयोध्या नगरी में कही।

54 अरब हस्तलिखित श्रीराम महामंत्रों की परिक्रमा का विश्राम आज

अजमेर। धार्मिक नगरी अजमेर के आजाद पार्क अयोध्या नगरी में 31 दिसबर से चल रही 54 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम परिक्रमा के 15वें दिन रामभक्तों का सैलाब उमडा। अल सुबह से ही भक्तों ने परिक्रमा शुरू कर दी, देर शाम तक श्रद्धालुओं का आना बना रहा। सोमवार को अंतिम दिन शाम तक परिक्रमा की जा सकेगी।

कभी राम बनके कभी श्याम बनके…

अजमेर। 54 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव में रविवार देर शाम संस्कृति द स्कूल और निनाद संगीत अकादमी की ओर से डॉ रजनीश चरन के निर्देशन में भगवान राम को समर्पित ‘उद्भव’ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर हवाईअड्डे पर नेतन्याहू का स्वागत किया

Netanyahu in India : PM Modi to Break Protocol, Receive Israeli Counterpart at Airport
Netanyahu in India : PM Modi to Break Protocol, Receive Israeli Counterpart at Airport

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रोटोकॉल तोड़कर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का यहां हवाईअड्डे पर स्वागत किया। उन्होंने नेतन्याहू को गर्मजोशी से गले लगाया। इजराइली प्रधानमंत्री छह दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं। अपने दौरे में वह गुजरात व मुंबई भी जाएंगे।

गूगल ने महाश्वेता देवी को समर्पित किया डूडल

Google Doodle pays tribute to Mahasweta Devi on her 92ns birth anniversary

नई दिल्ली। सर्च इंजन गूगल ने रविवार को जानी-मानी लेखिका व सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी को उनकी 92वीं जयंती पर अपने डूडल के जरिए श्रद्धांजलि दी।