Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7164 -
होम ब्लॉग पेज 7164

प्रीमियर लीग : हैरी केन ने तोड़ा रिकॉर्ड, टोटेनहन की जीत

Harry Kane is now Tottenham’s record Premier League goalscorer

लंदन। हैरी केन के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के कारण टोटेनहम हॉटस्पर ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेले गए मैच में एवर्टन को 4-0 से मात दी। वेम्ब्ले स्टेडियम में शनिवार रात को खेले गए इस मैच में केन ने दो गोल किए और इसके साथ ही वह टोटेनहम के लिए इस लीग में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

शेयर बाजार : आर्थिक आंकड़े, तिमाही नतीजे तय करेंगे चाल

मुंबई। अगले सप्ताह शेयर बाजार की चाल प्रमुख कंपनियों की दूसरी तिमाही के तिमाही नतीजे, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय होंगे।

दुर्गा खोटे : बेमिसाल अभिनय की मिसाल

Remembering Durga Khote on her birth anniversary
Remembering Durga Khote on her birth anniversary

नई दिल्ली। पद्मश्री से सम्मानित दुर्गा खोटे ने मूक फिल्मों के दौर में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। ‘फरेबी जाल’ उनकी पहली फिल्म थी। फिल्मकार के. आसिफ की बहुचर्चित फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में सलीम की मां जोधाबाई की यादगार भूमिका से उन्हें प्रसिद्धि मिली। हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों की भी वह प्रसिद्ध अभिनेत्री रही हैं।

हर लड़की में सुपरपावर है : यामी गौतम

Every girl has a superpowers: Yami Gautam
Every girl has a superpowers: Yami Gautam

मुंबई। अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि हर लड़की में सुपरपावर है जो उसे मजबूत और विशेष बनाती है। ओप्पो टाइम्स फ्रेश फेश मुंबई सिटी फिनाले में शुक्रवार को जज करने के दौरान ‘काबिल’ की अभिनेत्री ने कहा कि मैं वंडर वुमेन की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और मेरे पास जूते भी हैं। मेरी तमन्ना है कि मैं एक दिन उसके जैसी बनूं, वह गजब की है।

हवाई में झूठे मिसाइल हमले के अलर्ट से अफरा-तफरी

Missile threat alert for Hawaii a false alarm
Missile threat alert for Hawaii a false alarm

वाशिंगटन। अमरीका के हवाई में मिसाइल हमले के अलर्ट से स्थानीय नागरिकों में हड़कंप मच गया लेकिन जल्द ही यह चेतावनी झूठी साबित हुई। हवाई के नागरिकों को शनिवार को एक मोबाइल संदेश मिला, जिसमें लिखा था कि हवाई में बैलिस्टिक मिसाइल हमला होने वाला है। तुरंत कहीं भी शरण लें। यह ड्रिल नहीं है।

दुबई में अपना द्वीप डिजाइन कर रही हैं लिंडसे लोहान

Lindsay Lohan designing her own island in Dubai
Lindsay Lohan designing her own island in Dubai

दुबई। हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने कहा है कि वह यहां अपना खुद का द्वीप डिजाइन कर रही है, जिसे ‘लोहान आइलैंड’ कहा जाएगा। ‘द वेंडी विलियम्स शो’ में ‘मीन गर्ल्स’ की अभिनेत्री ने कहा कि उनकी योजना दुबई में द वर्ल्ड आइलैंड्स में से ही एक द्वीप को डिजाइन करने की है।

दोपहर बाद में मकर संक्राति का आगमन, यह शुभ संकेत नहीं

Makar Sankranti 2018 : history, customs and why it is celebrated

सबगुरु न्यूज। साल 2018 में सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी को दिन के एक बजकर सैंतालीस मिनट पर होगा। दिन की संक्राति होने से इसका पुण्य काल सायंकाल तक है। संक्राति के दिन माघ मास की कृष्ण त्रयोदशी रविवार तथा मूल नक्षत्र है। संक्राति का वाहन महीष और उप वाहन ऊंट है।

पुर्तगाल : दो मंजिला इमारत में आग लगने से 8 की मौत

At least 8 dead, dozens injured in Portugal building fire

लिस्बन। पुर्तगाल की एक दो मंजिली इमारत में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग झुलस गए। आग शनिवार रात को लिस्बन से 250 किलोमीटर दूर विला नोवा डा रेन्हा की एक इमारत में हीटर बॉयलर फटने से लगी।

तमिलनाडु में उल्लास के साथ मनाया जा रहा पोंगल

Tamil Nadu celebrates Pongal with traditional fervour
Tamil Nadu celebrates Pongal with traditional fervour

चेन्नई। तमिलनाडु के लोग रविवार को फसल के त्योहार पोंगल को उल्लास के साथ मना रहे हैं और वर्षा, सूर्य व मवेशियों के प्रति आभार जता रहे हैं। लोग सुबह जल्दी उठ गए और नए कपड़े पहनकर मंदिरों में गए।

कतर ने यूएई पर फिर लगाया हवाई क्षेत्र उल्लंघन का आरोप

Qatar complains to UNSC after UAE violates airspace
Qatar complains to UNSC after UAE violates airspace

दोहा। कतर ने संयुक्त अरब अमीरात पर अपने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत दर्ज की है। यूएई का लड़ाकू जेट विमान तीन जनवरी को यूएई से बहरीन जा रहा था लेकिन विमान ने बिना किसी पूर्व अनुमति के कतर के विशेष आर्थिक क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरी।