Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7167 -
होम ब्लॉग पेज 7167

वोटों के लिए दौडधूप : बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा ने केकडी में मांगे वोट

ajmer by-election 2018 : bjp candidate ramswaroop lamba poll campaign in kekri
ajmer by-election 2018 : bjp candidate ramswaroop lamba poll campaign in kekri

अजमेर। लोकसभा उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा ने शनिवार को केकडी विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया और लाम्बा, ब्रहाणी माता, बावन माता, व गणेश चौकी ग्रामीण मण्डल, जूनिया, कणौज, देवगांव, बघेरा, देवलियाकलां, मेवदाकलां, मोलकियां, बोगला, धूंधरीे, टांकावास, बाजटा, कालेड़ा कंवरजी, घटियाली, सावर, मेहरूकलां, कादेड़ा, खवास, भीमड़ावास, प्रान्हेड़ा, भराई में जनसम्पर्क कर वोट मांगे। जगह जगह लाम्बा का ढोल बजाकर और माला व साफा बांधकर भव्य स्वागत किया गया।

मंत्री और सभापति ने जिस सडक की गुणवत्ता परखी, उनके पार्षदों ने बखिया उधेडी, देखे Exclusive video

bjp conciler agitation for below quality work in gaurav path in sirohi

सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही के विधायक और गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी और सिरोही सभापति ने जिस गौरव पथ का शुक्रवार को निरीक्षण करके गुणवत्ता परखी थी, उसी पर उनकी पार्टी के पार्षदों ने शनिवार को प्रश्नचिन्ह लगा दिया। उल्लेखनीय है कि इस सडक पर नजर रखने का श्रेय सोशल मीडिया पर सभापति ताराराम माली भी ओढ रहे थे, ऐसे में उन्हीं के सबसे करीबी पार्षद जितेन्द्र खत्री द्वारा प्रश्नचिन्ह लगाना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

महाभारत सन्देश पर 11 फरवरी को अजमेर में स्वामी गोविन्द देव गिरी के प्रवचन

अजमेर, 13 जनवरी। महाभारत सन्देश पर 11 फरवरी को जवाहर रंगमंच में अजमेर में स्वामी गोविन्द देव गिरी (किशोरे जी व्यास) महाराज का सान्निध्य मिलेगा तथा आशीर्वचन होंगे।

बीजेपी नेता कंवल प्रकाश ने अयोध्या नगरी में मनाया जन्मदिन

0

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने शनिवार को 54 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम परिक्रमा महोत्सव के दौरान अपना 50वां जन्मदिन केक पर दीप प्रज्वलित कर मनाया।

जो तू मेरा होय रहे सब जग तेरा होय…

अजमेर। कीर्तन में मुख से राम बोला जाता है और कानों से प्रभु नाम अंतर्मन में जाता है। लेकिन लिखित जप सर्वोत्तम है, इसमें मुख, कान के साथ आंखों से भी भगवान का जप हो जाता है। क्योकि लिखते समय नजरें राम पर टिकी रहती हैं। यह बात शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमानराम उदासीन महाराज ने शनिवार को 54 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव के 14वें दिन शनिवार को प्रवचन करते हुए कही।

54 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम परिक्रमा महोत्सव : रामभक्तों से जगमग अयोध्या नगरी

अजमेर। 54 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम परिक्रमा महोत्सव में प्रतिदिन हजारों की संख्या में रामभक्त परिक्रमा कर रहे हैं। परिक्रमा का सिलसिला 14वें दिन भी बना रहा। सह संयोजक उमेश गर्ग ने बताया कि विश्व में सर्वाधिक विधिवत संकलित 54 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्रों की परिक्रमा 15 जनवरी तक की जा सकेगी।

चीन 2020 तक बनाएगा बाधारहित परिवहन व्यवस्था

0
China will create uninterrupted transportation system by 2020
China will create uninterrupted transportation system by 2020

बीजिंग| चीन 2020 तक बाधारहित परिवहन के लिए एक सेवा प्रणाली स्थापित करने की कोशिश कर रहा है। चीन के परिवहन मंत्रालय (एमओटी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। शनिवार को कहा गया कि एओटी, आवास और शहरी-ग्रामीण विकास मंत्रालय, चायना डिजेबल्ड पर्सन्स फेडरेशन और चार अन्य विभागों ने संयुक्त रूप से गुरुवार को बुजुर्गो और दिव्यांगों के लिए परिवहन सेवाओं में सुधार लाने पर एक दिशानिर्देश जारी किया। साल 2020 तक बाधारहित सुविधाएं सभी नए बने और दुबारा बने रेलवे स्टेशनों, एक्सप्रेसवे के साथ बने सेवा केंद्रों, एयरपोर्ट टर्मिनलों और अन्य परिवहन सुविधाओं पर दिव्यांगों और बुर्जुगों के लिए मुहैया कराई जाएगी।

दिशानिर्देश में डाकघरों को यह निर्देश दिया गया है कि बुर्जुगों और दिव्यांगों के किसी भी खत को दिए गए पते तक पहुंचाया जाए, जबकि 50 लाख से अधिक की आबादी वाले सभी शहरों में नई लो-फ्लोर बसें चलाई जाएंगी।

इसके अलावा दिशानिर्देश में स्थानीय सरकारों को बाधारहित अवसंरचनाओं के निर्माण के लिए जमीन और धन मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है।

इसमें उन नीतियों को बनाने के लिए कहा गया है जिसमें गाइड कुत्तों (नेत्रहीनों को रास्ता दिखाने वाला प्रशिक्षित कुत्ते) को सार्वजनिक परिवहन में सफर करने तथा सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं में ब्रेल लिपि में संकेत लिखने की अनुमति प्रदान की जाए।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

बहुत कठिन है डगर बॉलीवुड की : अक्षय ओबेरॉय

0
Akshay Oberoi is very tough

Akshay Oberoi is very tough

नई दिल्ली | अभिनेता अक्षय ओबेरॉय का मानना है कि बॉलीवुड में कामयाब होने के लिए लंबा और मुश्किलों भरी यात्रा तय करनी पड़ती है। लेकिन खुशी की बात यह है कि वह किसी ‘स्टार इमेज’ से जुड़े बिना अपनी निजी राह बना रहे हैं। मुंबई में ध्वन्यांकित बातचीत में अक्षय ने आईएएनएस से कहा कि बॉलीवुड में लंबा संघर्ष और कठिन यात्रा के बाद ही कामयाबी मिलती है। मुझे खुशी है कि मैं अभी तक यहां टिका हुआ हूं। मुझे लगता है कि लोग महसूस करने लगे हैं कि काम के आधार पर अभिनेताओं में फर्क होता है। अक्षय ने ‘इसी लाइफ में’, ‘पीकू’, ‘लाल रंग’ और ‘कालाकांडी’ में काम किया है। फिल्म ‘कालाकांडी’ शुक्रवार को रिलीज होगी।

उन्होंने कहा, जब मैंने काम शुरू किया था, तब मीडिया, निर्देशक और निर्माताओं को यह बताने के लिए उत्सुक था कि मैं एक अच्छा अभिनेता हूं और अच्छा कर सकता हूं। लेकिन में इतना नहीं सोच रहा था कि फिल्म चलेगी या नहीं। यह बहुत ही चुनौतीपूर्णहै कि मैं अपनी प्रतिभा दिखा सकूं।

अभिनेता के होने के कुछ ट्रेपिंग हैं। मैं एक अभिनेता के रूप में काम कर रहा हूं। मैं सभी तरह की चीजों को करने में सक्षम हूं और यही वजह है कि यह यात्रा मेरे लिए दिलचस्प है।

उन्होंने कहा जिस तरह चीजें चली गई है उसमें में बहुत खुश हूं। में एक अभिनेता हूं और मुझे लगता है कि यह बहुत मुश्किल काम है। अभिनय नौकरी पाने का सबसे कठिन हिस्सा है। इसलिए में बहुत उत्साहित हूं कि में यहॉ हूं और दिलचस्प काम कर रहा हूं।

अभिनेता आगे कहते हैं, “मुझे खुशी है कि मुझे फिल्म ‘कालाकांडी’ में काम करने का मौका मिला। फिल्म ‘डेलही बेली’ के निर्देशक अक्षत वर्मा की फिल्म ‘कालाकांडी’ में छह अलग-अलग किरदारों की कहानी है।”

‘कालाकांडी’ में सैफ अली खान, दीपक डोबरियाल, विजय राज, कुणाल रॉय कपूर, सोभिता धूलिपाला, ईशा तलवार, शिवम पाटिल, अमायरा दस्तूर और नील भूपलम मुख्य भूमिका में हैं।

अक्षय ने आगे कहा कि फिल्म की शूटिंग का अनुभव बहुत मजेदार था और सैफ के साथ काम करना एक सपना था, जो पूरा हुआ। उन्होंेने कहा कि अभिनय टेनिस खेल की तरह है। अगर आपका प्रतिद्वंद्वी अच्छा है, तो आप भी अच्छे साबित होंगे।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

सर्वोच्च न्यायालय का संकट सुलझ जाएगा : वेणुगोपाल

0
Supreme Court will solve crisis: Venugopal
Supreme Court will solve crisis: Venugopal

नई दिल्ली| देश के महान्यायवादी के.के. वेणुगोपाल ने शनिवार को उम्मीद जाहिर की कि सर्वोच्च न्यायालय के चार शीर्ष न्यायाधीशों के विद्रोह से सर्वोच्च न्यायालय में उत्पन्न संकट शीघ्र ही ‘सुलझ’ जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा, उम्मीद करते हैं कि सबकुछ ठीक हो जाएगा। मुझे भरोसा है कि सबकुछ सुलझ जाएगा।वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा था कि चारों शीर्ष न्यायाधीश प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ सार्वजनिक रूप से शिकायत करने को टाल सकते थे। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश बहुत प्रतिष्ठित लोग हैं और उम्मीद जताई कि वे लोग अपने मतभेद आपस में सुलझा लेंगे।

इसबीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा को शनिवार सुबह प्रधान न्यायाधीश के आवास की ओर जाते देखा गया। उन्हें उनके आधिकारिक वाहन के अंदर तब बैठे देखा गया, जब वह प्रधान न्यायाधीश के आवास से वापस आ रहे थे।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

राहुल से मिले सिद्धारमैया

0
Siddaramaiah from Rahul

Siddaramaiah from Rahul

नई दिल्ली | कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य के अन्य कांग्रेसी नेताओं ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। यह बैठक सिद्धारमैया और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के बीच वाकयुद्ध के बाद हो रही है। कर्नाटक में इस वर्ष अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। सिद्धारमैया ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ(आरएसएस) को ‘हिदुत्व चरमवादी’ कहा था, वहीं शाह ने कर्नाटक सरकार को ‘हिंदू-विरोधी’ कहा था। राहुल गांधी ने पहले ही अपने पार्टी नेताओं को अनुचित और व्यक्तिगत बयान देने से मना किया है।

इससे पहले मणिशंकर अय्यर को गुजरात चुनाव से कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नीच’ कहने के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो