Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7168 -
होम ब्लॉग पेज 7168

ट्रंप ने विरोध की आशंका से ब्रिटेन यात्रा रद्द की : महापौर

0
 Trump canceled UK visit due to fear of opposition: Mayor

Trump canceled UK visit due to fear of opposition: Mayor

लंदन | लंदन के महापौर सादिक खान ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शहर का दौरा रद्द करने के बाद उन्हें लंदनवासियों का भेजा संदेश मिल गया है। सीएनएन की खबर के मुताबिक, ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने अपना दौरा इसलिए रद्द किया, क्योंकि वह ब्रिटिश राजधानी में नया अमेरिका दूतावास नहीं खोलना चाहते हैं। लेकिन खान ने शुक्रवार को असल कारण सुझाते हुए कहा कि दरअसल उनका यहां स्वागत नहीं होने वाला था, इसलिए उन्होंने अपना दौरा रद्द किया। खान ने ट्विटर पर शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को कई लंदनवासियों द्वारा भेजा गया संदेश मिल गया। उन्होंने कहा कि उनके देशवासी अमेरिका से प्यार करते हैं और उनसे प्रभावित होते हैं, लेकिन उन्होंने ट्रंप की नीतियां इस शहर के मूल्यों से बिल्कुल विपरीत पाई हैं।

उन्होंने कहा, कई लंदनवासियों ने स्पष्ट कर दिया कि वह यहां ट्रंप का स्वागत नहीं करेंगे, क्योंकि वह विभाजक एजेंडे का पालन कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्हें यह संदेश मिल गया है। यह इस बात को बल देता है कि थेरेसा मे ने जल्दबाजी में एक आधिकारिक दौरे का निमंत्रण देकर एक गलती की।

महापौर ने कहा कि इस बात में कोई संशय नहीं है कि ट्रंप के दौरे को भारी विरोध का सामना करना पड़ता।
सीएनएन की खबर के मुताबिक, ब्रिटेन के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि मे द्वारा अपने अमेरिका दौरे के दौरान ट्रंप को दिया गया आधिकारिक दौरे का निमंत्रण अभी तक बरकरार है।

अधिकारी ने कहा, आधिकारिक दौरे का निमंत्रण दिया जा चुका है और वह स्वीकार हो चुका है।सीएनएन की खबर के मुताबिक, ट्रंप ने जब शहर का अपना दौरा रद्द करने के पीछे लंदन में नए अमेरिकी दूतावास को अपनी मंजूरी न देने को कारण बताया, उसके बाद मादम तुसाद ने राष्ट्रपति की मोम प्रतिमा को इमारत से बाहर कर दिया।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

अब सभी बिजनेस स्कूलों में मिलेगी MBA की डिग्री

0
Now all business schools will get MBA degree
Now all business schools will get MBA degree

आईआईएम की तर्ज पर देशभर के तीन सौ टॉप बिजनेस स्कूलों में भी अब डिप्लोमा की जगह एमबीए की डिग्री मिलेगी। केंद्र सरकार ने पीजीडीएम बिजनेस स्कूलों की मांग को मंजूरी दे दी है। सरकार 23 जनवरी को इसकी अधिसूचना जारी करेगी। टॉप पीजीडीएम बिजनेस स्कूल एमबीए की पढ़ाई तो करवाते थे, लेकिन डिग्री की बजाय छात्रों को डिप्लोमा देते थे। विदेशों में एमबीए डिप्लोमा की बजाय डिग्री का महत्व होता है, इसीलिए केंद्र सरकार ने आईआईएम की लंबित मांग को पूरा करते हुए संसद से कानून पास कर इसकी मंजूरी दे दी। आईआईएम बिल की मंजूरी के बाद अन्य बिजनेस स्कूलों ने सरकार से डिप्लोमा की बजाय डिग्री देने की इजाजत मांगी। संस्थानों का तर्क था कि आईआईएम में डिग्री की मंजूरी के बाद छात्र उनके संस्थानों में दाखिला नहीं लेंगे। सरकार ने उन्हें कहा कि पीजीडीएम बिजनेस स्कूल भी एमबीए की डिग्री की पढ़ाई करवाने चाहते हैं, तो उन्हें अपने राज्य की यूनिवर्सिटी या डीम्ड यूनिवर्सिटी से मान्यता लेनी होगी।

 

एजुकेशन से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

सिनेमा देशों को साथ लाता है : अमिताभ

0
Cinema brings together countries: Amitabh
Cinema brings together countries: Amitabh

मुंबई| अमिताभ बच्चन को यहां कई देशों के राजदूतों से मिलने के लिए निमंत्रित किया गया है और महानायक इस बात को लेकर सम्मानित महसूस करते हैं कि सिनेमा देशों को साथ ला सकता है। अमिताभ ने शनिवार को ट्वीट किया, फ्रांस के राजदूत ने मुझे एक बैले प्रस्तुति ‘बोन्जोर इंडिया’ में आमंत्रित किया है। अमेरिकी महावाणिज्य दूत ने मुझे पूर्व राजदूत से मिलने के लिए चाय पर बुलाया है। पाकिस्तान, इजरायल, आस्ट्रेलिया और जापान के महावाणिज्य दूत/राजदूत आएंगे और शिष्टाचार मुलाकात होगी। सम्मानित महसूस करता हूं कि सिनेमा देशों को साथ लाता है।फिल्मों की बात करें तो अमिताभ की झोली में फिलहाल तीन फिल्में ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘102 नॉट आउट’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ हैं।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

LOHARI : आखिर क्यों मनाई जाती है लोहड़ी, कौन था दुल्ला भट्टी

0
LOHARI: Why Lohadi was finally celebrated, who was Dulla Bhatti
LOHARI: Why Lohadi was finally celebrated, who was Dulla Bhatti

नई दिल्ली: लोहड़ी देश में बीते कई सौ सालों से मनाजा जा रहा है. तभी से ही दुल्ला भट्टी की कहानी काफी फेमस है.   उत्तर भारत और खासकर पंजाब का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है लोहड़ी. इस दिन सभी अपने घरों और चौराहों के बाहर लोहड़ी जलाते हैं. लेकिन आपको मालूम है कि ये लोहड़ी क्यों जलाई जाती है और इस दिन दुल्ला भट्टी की कहानी का क्या महत्व है.

कैसे मनाते हैं लोहड़ी
पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा एक विशेष त्यौहार है. इस दिन अलाव जलाकर उसके इर्दगिर्द डांस किया जाता है. लड़के भांगड़ा करते हैं. लड़कियां और महिलाएं गिद्धा करती है. इस दिन विवाहिता पुत्रियों को मां के घर से ‘त्योहार’ (वस्त्र, मिठाई, रेवड़ी, फलादि) भेजा जाता है.

 लोहड़ी शब्द
अनेक लोग मानते हैं कि लोहड़ी शब्द ‘लोई (संत कबीर की पत्नी) से उत्पन्न हुआ था, लेकिन कई लोग इसे तिलोड़ी से उत्पन्न हुआ मानते हैं, जो बाद में लोहड़ी हो गया. वहीं, कुछ लोग यह मानते है कि यह शब्द लोह’ से उत्पन्न हुआ था, जो चपाती बनाने के लिए प्रयुक्त एक उपकरण है.

लोहड़ी के दिन आग जलाने को लेकर माना जाता है कि यह आग्नि राजा दक्ष की पुत्री सती की याद में जलाई जाती है. पौराणिक कथा के अनुसार एक बार राजा दक्ष ने यज्ञ करवाया और इसमें अपने दामाद शिव और पुत्री सती को आमंत्रित नहीं किया. इस बात से निराश होकर सती अपने पिता के पास जवाब लेने गई कि उन्होंने शिव जी को यज्ञ में निमंत्रित क्यों नहीं भेजा. इस बात पर राजा दक्ष ने सती और भगवान शिव की बहुत निंदा की. उनसे अपने पति का अपमान नहीं देखा गया और उन्होंने उसी यज्ञ में खुद को भस्म कर दिया.

कौन था दुल्ला भट्टी
मुगल काल में अकबर के दौरान दुल्ला भट्टी पंजाब में रहा करता था. कहा जाता है कि दुल्ला भट्टी ने पंजाब की लड़कियों की रक्षा की थी. क्योंकि उस समय अमीर सौदागरों को सदंल बार की जगह लड़कियों को बेचा जा रहा था. एक दिन दुल्ला भट्टी ने इन्हीं सौदागरों से लड़कियों को छुड़वा कर उनकी शादी हिन्दू लड़कों से करवाई. इसी तरह दुल्ला भट्टी को नायक की उपाधि से सम्मानित किया गया और हर लोहड़ी को उसी की ये कहानी सुनाई जाती है.

सुंदर मुंदरिये ! ………………हो तेरा कौन बेचारा, ……………..हो दुल्ला भट्टी वाला, ……………हो दुल्ले घी व्याही, ………………हो सेर शक्कर आई, ……………..हो कुड़ी दे बाझे पाई, ……………..हो कुड़ी दा लाल पटारा, ……………हो

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

नए अवतार में आई YAMAHA की FZS-FI बाइक

0
YAMAHA's FZS-FI bike comes in new avatar

YAMAHA’s FZS-FI bike comes in new avatar

यामाहा इंडिया मोटर ने अपनी FZS-FI बाइक का नया वरिएंट पेश कर दिया है| कंपनी ने इस नए वरिएंट की कीमत 86,042(एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है| कंपनी की दी जानकारी के मुताबिक इसमें 149cc का एयरकूल्ड चार स्ट्रोक वाला इंजन लगा है| इसमें पीछे की तरफ 220mm और आगे की तरफ 282 mm के हाइड्रोलिक सिंगल ब्रेक लगाए गए हैं| इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे लॉन्च किए जाने के लगभग दस साल बाद हम इसका नया वरिएंट पेश कर रहे हैं| इसके अलावा बजाज ऑटो अपनी पॉपुलर डिस्कवर मोटरसाइकिल्स का 2018 मॉडल्स बुधवार को लॉन्च करने जा रही है| फिलहाल, कंपनी के पास डिस्कवर रेंज में केवल एक ही बाइक है| कंपनी डिस्कवर रेंज में कई मॉडल्स लॉन्च कर सकती है| इसमें से डिस्कवर 110, 110सीसी सेगमेंट में दोबारा एंट्री करेगी, जबकि मौजूदा डिस्कवर 125 सीसी को फेसलिफ्ट किया जा सकता है|

ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

चिदंबरम ने ईडी के छापे को हास्यास्पद बताया

0
Chidambaram calls the raids of the ED ridiculous
Chidambaram calls the raids of the ED ridiculous

नई दिल्ली| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बेटे कार्ति के एक मामले के संबद्ध में यहां उनके आवास की तलाशी ली, लेकिन उन्हें तलाशी में कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने यह भी दावा किया कि सीबीआई और ईडी ने चेन्नई में कार्ति के आवास की तीन बार तलाशी ली, लेकिन अभी तक उन्हें कुछ भी नहीं मिला है।पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने कार्ति द्वारा दायर मामलों में ईडी को नोटिस जारी किए थे। कार्ति ने कहा था कि ईडी को धनशोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आने वाले अपराधों के संबंध में कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, इन मामलों में मुख्य आधार यह है कि सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी सहित किसी भी पुलिस द्वारा किसी भी निर्धारित अपराध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। निर्धारित अपराध नहीं होने की वजह से अपराध की कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। पीएमएल के तहत आने वाले मामलों में ईडी को कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा, मेरा अंदेशा था कि वे चेन्नई में दोबारा परिसरों की तलाशी लेंगे। लेकिन वे हास्यास्पद तरीके से दिल्ली के जोर बाग स्थित परिसरों की तलाशी लेने आए, और अधिकारियों ने मुझे बताया कि उन्हें लगा था कि कार्ति यहां रहते हैं, जबकि वह यहां नहीं रहते। वह चेन्नई में रहते हैं।

पी.चिदंबरम ने कहा कि उन्हें ईडी की तलाशी को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि उनके पास वारंट थे। उन्होंने कहा, पीएमएलए के तहत ईडी के पास जांच करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने शयनकक्ष, रसोईघर की तलाशी ली। उन्हें कुछ नहीं मिला।उन्होंने कहा, “वे 2012-2013 में इस मामले में सरकार की ओर से दिए गए एक बयान से संबंधित दस्तावेज और मामले की पृष्ठभूमि से संबंधित कागजात ले गए। वे कागज के 13 पóो भी ले गए। मैंने ये सब रिकॉर्ड कर लिया है। वे संसद में दिए गए बयान की फोटो प्रतियां हैं।

पी.चिदंबरम ने कहा, उन्होंने चेन्नई में तलाशी के बाद भी पेश किया था। अब तक सीबीआई और ईडी तीन बार कार्ति के आवास की तलाशी ले चुकी हैं। उन्हें कुछ नहीं मिला। मैं उन्हें सिर्फ बधाई दे सकता हूं।

उन्होंने बताया, तलाशी ले रहे अधिकारी विनम्र थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि यह आवास कार्ति का नहीं है तो वे शर्मिदा हो गए और माफी मांग रहे थे।

पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई नहीं करेगा अमेरिका

0
US will not take unilateral action against terrorists in Pakistan

US will not take unilateral action against terrorists in Pakistan

इस्लामाबाद| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान सैन्य सहायता रोके जाने से संबंधित ट्वीट के बावजूद अमेरिका पाकिस्तान में एकतरफा आतंक-रोधी कार्रवाई नहीं करेगा। अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख को इस संबंध में आश्वासन दिया। ट्रंप ने पाकिस्तान की सैन्य सहायता रोके जाने और इस संबंध में झूठ और धोखेबाजी करने का आरोप लगाने वाला ट्वीट किया था।  डॉन अखबार की शनिवार की रपट के अनुसार, पाकिस्तान सेना के सार्वजनिक मामलों के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस विभाग(आईसीपीआर) ने जनरल बाजवा की अमेरिकी नेताओं से हाल ही में संपर्क की जानकारी जारी की।

सैन्य प्रमुख से सेनटॉम कमांडर जनरल जोसेफ वोटेल और एक अज्ञात सीनेटर ने पिछले हफ्ते संपर्क साधा था। पाकिस्तान के साथ संबंध सामान्य करने के उद्देश्य से यह अमेरिकी पहल राष्ट्रपति ट्रंप के उस ट्वीट के बाद किया गया, जिसमें उन्होंने सैन्य सहायता के संबंध में पाकिस्तान पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया था।

आईसीपीआर के अनुसार, इस बातचीत में राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट के बाद पाकिस्तान-अमेरिका सुरक्षा सहयोग पर बातचीत हुई।

डॉन के अनुसार, सैन्य कमान प्रमुख ने पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख को तीन महत्वपूर्ण संदेशों से अवगत कराया। इसमें बताया गया था, “संबंधों में समस्याएं अस्थायी हैं। पाकिस्तान के विरुद्ध कोई एकपक्षीय कार्रवाई नहीं होगी। अमेरिका पाकिस्तान के साथ संबंधों में कड़वाहट नहीं चाहता, बल्कि समस्याग्रस्त क्षेत्रों में इस्लामाबाद के साथ सहयोग चाहता है।”

उल्लेखनीय है कि पेंटागन ने अफगानिस्तान के संबंध में पिछले माह एक रपट प्रकाशित की थी, जिसमें ‘आतंकवादी गतिविधि वाले क्षेत्र में एकपक्षीय कार्रवाई की बात कही गई थी।’ इस रपट के बाद से अमेरिका की ओर से पाकिस्तान में संभावित एकपक्षीय कार्रवाई को लेकर चिंता थी।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

बॉलीवुड हस्तियों ने लोहड़ी पर शांति, समृद्धि की कामना की

0
Bollywood celebrities wished peace, prosperity on Lohri

Bollywood celebrities wished peace, prosperity on Lohri

मुंबई | अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए सबके लिए शांति, समृद्धि और खुशियों से भरा साल रहने की कामना की है। फसलों का यह त्योहार उत्तर भारत में हर साल 13 जनवरी को उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। फिल्मी हस्तियों ने लोहड़ी की शुभकामनाएं इस अंदाज में दी हैं

अमिताभ बच्चन : लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू की सबको शुभकामनाएं। उत्सव, नृत्य, हंसी और शांति का समय।

अनुपम खेर : लोहड़ी का त्योहार आप सबके लिए सौभाग्य, समृद्धि, शांति और खुशियां लाए। लोहड़ी की बधाई।

हेमा मालिनी : त्योहारों का मौसम आ रहा है। पोंगल, लोहड़ी और मकर संक्रांति सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण त्योहारों में से हैं। आप सबको त्योहारों की शुभकामनाएं और ईश्वर आप सब पर कृपा करें। दक्षिण में यह फसल का त्योहार भी है। हम फसलों अच्छे उत्पादन की आशा भी करते हैं।

अक्षय कुमार : सबको लोहड़ी की शुभकामनाएं। यह त्योहार सबके लिए समृद्धि, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।

मधुर भंडारकर : फसल का यह त्योहार आपके और आपके परिवार के जीवन में खुशी, शांति, समृद्धि लेकर आए। लोहड़ी-2018 की बधाई।

फरहान अख्तर : सबके लिए खुशी और समृद्धि की कामना। लोहड़ी की बधाई।

एशा देओल : लोहड़ी की बधाई।

दिलजीत दोसांझ : लोहड़ी की शुभकामनाएं।

अरमान मलिक : आप सबको लोहड़ी की बधाई।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

ट्रंप ने मार्टिन लूथर किंग जूनियर को श्रद्धांजलि दी

0
Trump paid homage to Martin Luther King Jr.

Trump paid homage to Martin Luther King Jr.

वाशिंगटन| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार्टिन लूथर किंग जूनियर को श्रद्धांजलि अर्पित की। ट्रंप ने मानवाधिकार आंदोलन के पैरोकार मार्टिन को ऐसे समय में श्रद्धांजलि दी है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति हैती, अल सल्वाडोर और कई अन्य अफ्रीकी देशों को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर विरोध का सामना कर रहे हैं।ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान अपने विवादित बयान को लेकर एक संवाददाता के सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया।इस दौरान संवाददाता ने ट्रंप से दो बार पूछा, क्या आप नस्लवादी हैं?ट्रंप की इस विवादित टिप्पणी से काफी पहले मार्टिन लुथर किंग जूनियर (1929-1968) को श्रद्धांजलि देने की योजना बनाई जा चुकी थी।

ट्रंप ने कहा, आज, हम डॉ. किंग का सम्मान करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। हम जानते हैं कि आज अमेरिका उनके जीवन और काम की वजह से ज्यादा मजबूत और ज्यादा आजाद है। डॉ. किंग ने उस विश्व के पैरोकार थे, जिसकी हम अब भी मांग करते हैं, जहां सभी अमेरिकी नागरिकों के अधिकार सुरक्षित हों और जहां हमारी सीमाएं और हमारे अवसर हमारी त्वचा के रंग से नहीं बल्कि हमारे चरित्रों के अनुरूप परिभाषित होते हों।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

‘अमित शाह के खिलाफ आपराधिक मामला फिर खोला जाए’

0
'Criminal case against Amit Shah to be reopened'
‘Criminal case against Amit Shah to be reopened’

पणजी| गोवा कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष शांताराम नाईक ने शनिवार को मांग की कि सर्वोच्च न्यायालय के चार शीर्ष न्यायाधीशों की ओर से शुक्रवार को किए गए संवाददाता सम्मेलन के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपराधिक मामला दोबारा खोला जाए। यहां जारी एक बयान के अुनसार, नाईक ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश बृजगोपाल हरकिशन लोया की मौत की जांच भी फिर से होनी चाहिए। नाईक ने कहा, सर्वोच्च न्यायालय के चार शीर्ष न्यायाधीशों की ओर से किए गए संवाददाता सम्मेलन के मद्देनजर वह आपराधिक मामला फिर खोला जाना चाहिए, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी एक आरोपी हैं।

उन्होंने कहा, उसी तरह, सीबीआई के विशेष न्यायाधीश बृजगोपाल हरकिशन लोया की नागपुर में संदिग्ध हालातों में मौत की भी फिर से जांच होनी चाहिए।

नाईक ने पूछा, अगर ऐसा है कि मामले आवंटित करने की प्रक्रिया पर संसद में सवाल नहीं उठाया जा सकता, तो फिर कैसे सरकार द्वारा अपनी कार्यकारी शक्तियों का इस्तेमाल कर मामलों को सर्वोच्च न्यायालय में भेजा जाता है।नाईक ने सर्वोच्च न्यायालय में शासकीय कार्यतंत्र को और पारदर्शी बनाए जाने की मांग की।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो