Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7169 -
होम ब्लॉग पेज 7169

तेलंगाना में होमगार्ड ने 2 बेटों सहित आत्महत्या की

0
Homeguard committed suicide with 2 sons in Telangana

Homeguard committed suicide with 2 sons in Telangana

हैदराबाद| तेलंगाना के खम्माम जिले में शनिवार को एक होमगार्ड और उसके दो किशोर बेटों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। खम्माम शहर के वेंकटगिरी गेट के पास रेलवे ट्रैक पर काशी विश्वनाथ (40) और उसके दो बेटों जयंत (13) और अजय कुमार (12) के शव पाए गए। विश्वनाथ होमगार्ड के रूप में भद्राद्रि कोथागुडम जिले के कोथागुडम कस्बे में काम करता था। पुलिस की प्रांरभिक जांच में खुलासा हुआ है कि होमगार्ड ने आर्थिक तंगी के चलते बेटों के साथ मिलकर इतना बड़ा कदम उठाया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

न्यायापालिका विरोधी टिप्पणी पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को नोटिस

0
Notice to the Pakistani Prime Minister on Anti-Judicial Remarks

Notice to the Pakistani Prime Minister on Anti-Judicial Remarks

लाहौर| लाहौर उच्च न्यायालय ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को सियालकोट में एक भड़काऊ भाषण में न्यायपालिका के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में नोटिस जारी किया है। अदालत ने शुक्रवार को यह नोटिस एक याचिका की सुनवाई के दौरान दिया। याचिका में आरोप लगाया गया था कि प्रधानमंत्री ने पनामा पेपर्स पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को रद्दी का एक टुकड़ा करार दिया था। अदालत ने सरकार और पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) को भी नोटिस जारी किया।

‘डॉन’ ने शनिवार को बताया कि अधिवक्ता अजहर सिद्दीकी ने याचिका दायर की थी। उन्होंने दलील दी कि अब्बासी की टिप्पणी अदालत की अवमानना है।

मामले को न्यायाधीश शाहिद करीम की अदालत में पेश करते हुए याचिकाकर्ता ने कहा कि इस तरह की “भड़काऊ बयानबाजी कर प्रधानमंत्री न्यायापालिका को विवादों के घेरे में लाने की कोशिश कर रहे थे।”

उन्होंने कहा कि अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम ने भी अपने भाषणों में कई बार सर्वोच्च अदालत और उसके न्यायाधीशों की खुलकर आलोचना की है और न्यायपालिका के खिलाफ जनता की भावना को भड़काने की कोशिश की है।

याचिकाकर्ता ने अदालत से प्रधानमंत्री अब्बासी के खिलाफ अवमानना का मुकदमा चलाने का अनुरोध किया और कहा कि पेमरा को न्यायपालिका को निशाने पर लिए जाने वाले प्रधानमंत्री के भाषण का प्रसारण समाचार चैनलों द्वारा किए जाने पर रोक लगाने को लेकर निर्देश जारी किया जाना चाहिए।

अदालत ने 15 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई तक अब्बासी और उनकी सरकार से जवाब मांगा है।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

एयरबैग में खराबी वाले वाहन वापस मंगाएगी जगुआर लैंड रोवर

Jaguar Land Rover to recall 8952 vehicles in China over airbag defects

बीजिंग। जगुआर लैंड रोवर एयरबैग में खराबी के कारण चीन में 8,952 वाहन वापस मंगाएगी। चीन के नेशनल क्वालिटी वॉचडॉग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र में छात्रों से भरी नाव पलटी, 32 को बचाया गया

Maharashtra : Boat with 40 students capsizes in Maharashtra, 32 saved

पालघर। महारष्ट्र के दहानु समुद्र तट के पास शनिवार को 40 छात्रों से भरी एक नाव पलट गई। अरब सागर में सघन तलाशी और बचाव अभियान के बाद 32 छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

महाराष्ट्र में छात्रों से भरी नाव पलटी, 32 को बचाया गया

0
A boat loaded with students in Maharashtra, 32 were rescued

A boat loaded with students in Maharashtra, 32 were rescued

पालघर (महाराष्ट्र)| महारष्ट्र के दहानु समुद्र तट के पास शनिवार को 40 छात्रों से भरी एक नाव पलट गई। अरब सागर में सघन तलाशी और बचाव अभियान के बाद 32 छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया है।कुछ छात्रों की मौत की आशंका के बीच अन्य लापता छात्रों की तलाश की जा रही है। नाव यहां परनाका समुद्र तट से रवाना हुई थी।भारतीय तटरक्षक दल(आईसीजी) संयुक्त समुद्री और वायु अभियान में पुलिस और समुद्री मामलों के अधिकारियों की मदद कर रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि आईसीजी ने राहत एवं बचाव के लिए तीन जहाजों और दो विमानों को घटनास्थल की ओर रवाना किया है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

ठाणे में पवनहंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 3 शव बरामद

Pawan Hans helicopter missing off mumbai, five on board
Pawan Hans helicopter missing off mumbai, five on board

मुंबई। एक पवन हंस हेलीकॉप्टर मुंबई के जुहू हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में ओनएजीसी के पांच अधिकारी और दो पायलट सवार थे।

एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया

0
funny jokes in hindi
funny jokes in hindi

पूजा के समय, पत्नी ने पति से पूछा: – सुनो जी आपको “आरती” याद है न…??

पति: – हाँ…, वो पतली सी, काली आँखों वाली सुन्दर सी,
शर्मा जी की बेटी, वही न…?

फिर पति की “पूजा” हुई….

 

पति : मुन्ना कब से रो रहा है।
इसे लोरी सुनाकर सुला क्यों नहीं देती?

पत्नी :लोरी सुनाती हूं तो पड़ोसी कहते हैं कि
भाभी जी इससे अच्छा तो मुन्ने को ही रोने दो.

एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया तो बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही उसे दिल का दौर पड़ गया।
20 रुपये की इस किताब का नाम था, “30 दिन में डॉक्टर कैसे बनें”!

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

संता- बंता जोक्स

0
Santa-Banta Jokes
Santa-Banta Jokes

कब्रिस्तान के आगे दो व्यक्ति बात कर रहे थे:
“कितने आराम से सो रहे हे ये लोग”

उतने में एक मुर्दा खडा हो गया और बोला:
क्यों नहीं सोएंगे, जान दे के जगह ली है!

कहाँ गए वो समाज सेवक, कहाँ गए वो दानशूर व्यक्ति?
जो ठंड मे कपडे, स्वेटर, कंबल बांटते हैं और अब इस मरण यातना वाली गर्मी में ठंडी ठंडी बियर बाँटना, यह उनका कर्तव्य नहीं है क्या? आप नहीं पीते तो क्या, परोपकार भी कोई चीज़ है या नहीं।

एकलव्य आज जिंदा होता तो द्रोणचार्य को कोस रहा होता,
बिना अंगूठे के ना तो उसका आधार कार्ड बनता और ना जियो की सिम मिलती।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

सेहत के लिए फायदेमंद होती है सेब की खीर

0
Apple juice for health

Apple juice for health

सर्दी के मौसम में सेब की खीर खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है, आइए आपको बताते हैं सेब की खीर बनाने की विधि…….

बनाने की  सामग्री :-

सेब – 3 , दूध – 3 गिलास , कंडेंस्ड मिल्क – 3 चम्मच , इलायची पाऊडर – 2 चम्मच, बादाम कटे हुए, घी – 2 चम्मच
, चीनी आवश्यकतानुसार , किशमिश

बनाने की विधि :-

सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करके उसमें सेब डालकर मध्यम आंच पर तब तक पकाएं जब तक इसका पानी न सूख जाए। एक अलग पैन में दूध गर्म करें और इसे गाढ़ा होने तक पकाएं और इसमें कंडेंस्ड मिल्क भी मिला दें।इसमें जरूरतानुसार चीनी डाल कर दूध चलाते रहें। इसके बाद इसमें सेब और ड्राई फ्रूट भी डाल दें। जब ये अच्छी तरह बन जाए तो इसे बाहर निकालकर सर्व करें।

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

कीजिये मूंगफली का सेवन, मिलेंगे के फायदे

0
Use the benefits of peanuts, the benefits of meet

Use the benefits of peanuts, the benefits of meet

सर्दियों के दिनों में खाने की चीजों में सबसे अच्छा टाइमपास होता है मूंगफली खाने से । इसे गरीबों की बादाम भी कह सकते है क्योंकि इसमें वो सभी तत्व पाए जाते है जो बादाम में पाए जाते है , आइये जानते है इससे होने वाले फायदों के बारे में

मूंगफली में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम और विटामिन डी होता है जिससे आपकी हड्डियाँ मजबूत बनती है । इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते है जो आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़ने से रोकते है।

मूंगफली खाने वालों को दिल की बीमारियाँ होने का खतरा भी सबसे कम होता है। इसमें उपस्थित ओमेगा 6 फैटी एसिड्स पाए जाते है जो आपकी त्वचा को कोमल और नम बनाये रखते है ।

नजरअंदाज नहीं कर सकते आलू के ये फायदे

गर्भवती महिलाओं के मूंगफली खाने से गर्भ में पल रहे बच्चे का विकास बेहतर तरीके से होता है। मूंगफली खाने से शरीर को ताकत मिलती है जो पाचन क्रिया बेहतर बनाने में मददगार होती है।

 

जानिए क्या है चाय पिने के सही तरीके

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो