Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7171 -
होम ब्लॉग पेज 7171

दिल्ली, चेन्नई में कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर ईडी का छापा

ED raids Karti Chidambaram’s premises in Delhi, Chennai

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। दिल्ली में एक जबकि चेन्नई में चार स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

जयपुर में आग लगने से परिवार के 5 लोगों की मौत

Jaipur: Five members of a family killed in massive fire in Vidhyadhar nagar

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। जब यह घटना हुई तब घर के मलिक संजीव गर्ग और उनकी पत्नी उत्तर प्रदेश के आगरा में मौजूद थे।

पहले बल्ला बोलता था अब बस मेरे बोल हैं : वीरेन्द्र सहवाग

Virender Sehwag attends youth fest in raipur
Virender Sehwag attends youth fest in raipur

रायपुर। जब खेलता था तब मेरा बल्ला बोलता था और अब खाली हूं तो बस बोल हैं। यह कहना है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का। सहवाग शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवा उत्सव के मौके पर इंडोर स्टेडियम में अराईज कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने हजारों की संख्या में मौजूद युवाओं को कामयाबी के टिप्स दिए।

अफ्रीकी देशों ने ट्रंप से अभद्र टिप्पणी पर माफी मांगने को कहा

African countries asked Trump to apologize for abusive remarks

African countries asked Trump to apologize for abusive remarks

वाशिंगटन | अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधि संघ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अफ्रीकी देशों को लेकर की गई उनकी अभद्र टिप्पणी पर माफी की मांग की है। गौरतलब है कि ट्रंप ने आव्रजन नीति पर एक बैठक के दौरान अफ्रीकी देशों को ‘शिटहोल्स’ कहा था। शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी में प्रतिनिधि समूह ने ट्रंप के इस बयान को हैरतभरा, दुखद और भद्दा बताते हुए कहा कि ट्रंप प्रशासन ने अफ्रीकियों को गलत समझा है। ट्रंप ने आव्रजन नीति को लेकर हुई बैठक में यह कथित टिप्पणी की। अफ्रीकी संघ ने कहा कि इस टिप्पणी से अमेरिकी सिद्धांतों और साथ ही विविधता और मानव गरिमा के प्रति सम्मान की भावना का अपमान हुआ है।

उन्होंने कहा, इस पर हैरत, दुख और गुस्से के साथ ही हमारा दृढ़ विश्वास है कि अमेरिका के मौजूदा प्रशासन ने अफ्रीकी महाद्वीप और इसके लोगों को गलत समझ लिया है। अमेरिकी प्रशासन और अफ्रीकी देशों के बीच वार्ता की आवश्यकता है। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में हुई बैठक के दौरान अफ्रीकी आव्रजकों को लेकर भद्दी टिप्पणी की थी, जो शुक्रवार को मीडिया के जरिए पता चली।

ट्रंप ने गुरुवार को सांसदों से कहा, “हम इन शिटहोल देशों से आ रहे लोगों को पनाह क्यों दे रहे हैं? बीबीसी ने बताया कि ट्रंप की यह टिप्पणी हैती, अल सल्वाडोर और अफ्रीकी देशों के लोगों के संदर्भ में की गई थी। ट्रंप ने कहा कि हमें इनके बजाए नॉर्वे जैसे देशों के आव्रजकों को पनाह देनी चाहिए।

व्हाइट हाउस ने गुरुवार को इस टिप्पणी से इनकार नहीं किया लेकिन ट्रंप ने शुक्रवार को इस तरह की भाषा के इस्तेमाल से इनकार किया। हालांकि, उनकी इस टिप्पणी को लेकर काफी आलोचना हो रही है।

व्हाइट हाउस में हुई इस बैठक में दो रिपबल्किन सीनेटर भी मौजूद थे, जिन्होंने ट्रंप के दावे का समर्थन किया लेकिन डेमोक्रेटिक सीनेटर डिक डर्बिन ने कहा कि ट्रंप ने अफ्रीकी देशों को कई बार ‘शिटहोल्स’ कहा और उनके खिलाफ नस्लभेदी भाषा का इस्तेमाल किया।

बीबीसी के मुताबिक, ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने इस निजी बैठक में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, वह सख्त थी लेकिन उन्होंने उन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

1 जून को रिलीज होगी ‘वीरे दी वेडिंग’

0
'Veerre The Wedding' will be released on June 1

‘Veerre The Wedding’ will be released on June 1

मुंबई | निर्देशक शशांक घोष की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ अब एक जून को रिलीज होगी। करीना कपूर खान, सोनम कपूर, शिखा तलसानिया और स्वरा भास्कर अभिनीत फिल्म पहले 18 मई को रिलीज होने वाली थी। सोनम ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए फिल्म की रिलीज की नई तारीख की घोषणा की। अभिनेत्री ने ट्वीट किया, आप सभी इस मौसम की सबसे बड़ी शादी में सादर आमंत्रित हैं। एक जून ‘वीरे दी वेडिंग’ के लिए निर्धारित रखें। निर्माता एकता कपूर ने कहा कि फिल्म उनके भतीजे लक्ष्य के जन्मदिन पर रिलीज होगी। लक्ष्य अभिनेता तुषार कपूर के बेटे हैं। जून 2016 में उनका जन्म आईवीएफ व सरोगेसी के जरिए हुआ था।

एकता ने ट्वीट किया, 1 जून एक बड़ा दिन है। ‘वीरे दी वेडिंग’ मेरे लक्ष्य के जन्मदिन पर आ रही है। अब शादी और जन्मदिन पर आप सबको निमंत्रण है। हास्य व रोमांस से भरपूर इस फिल्म की सह-निर्माता सोनम कपूर की बहन रिया कपूर, एकता कपूर और निखिल द्विवेदी हैं।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

इस जगह पर है यमराज का मंदिर

0
This place is the temple of Yamraj

This place is the temple of Yamraj

हमारे देश को मदिरो का देश कहा जाता है, यहाँ पर बहुत सारे मंदिर है, जो लोगो की जिज्ञासा का केंद्र रहते है, आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जहा दर्शन करने में आपकी आत्मा  तक काँप उठेग, ये मंदिर हिमाचल प्रदेश के  भरमौर जिले में मौजूद है, इस मंदिर में यमराज यानि धर्मराज की मूर्ति स्थापित है, इसलिए लोग मंदिर के अंदर जाने से भी डरते है| आज हम आपको इस मंदिर के बारे में कुछ बातो के बारे में बताने जा रहे है, ये दिल्ली से करीब 500 किलोमीटर दूरी पर मौजूद है, अगर आप इस मंदिर को बाहर से देखेंगे तो ये एक छोटे घर जैसा दिखाई देगा, इस मंदिर के अंदर एक खाली कमरा बना है जिसे चित्रगुप्त का कमरा कहा जाता है| यहाँ के लोगो का मानना है की जब कोई व्यक्ति मर जाता है तो उस व्यक्ति की आत्मा सबसे पहले इसी मंदिर में आती है जहां पर उसे  यमराज की कचहरी में हाजिरी देनी पड़ती है, और फिर इसके बाद  यमराज के दूत उस आत्मा को नरक और स्वर्ग का द्वार में ले जाते है, इसलिए कोई भी व्यक्ति इस मंदिर के अंदर नहीं जाता है, और लोग बाहर से ही विनती करके लौट जाते है|

भारत के इन मंदिरों में मिलता हैं अनोखा प्रसाद

ये है भारत की दूसरी सबसे ऊंचीं मीनार , जहा एकसाथ नहीं जा सकते भाई-बहिन

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

एक ऐसा सरकारी OFFICE, जहाँ हलमेट पहनकर करना पड़ता है काम

0
A government official, where the work is done by wearing a hammer

A government official, where the work is done by wearing a hammer

आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान चाहता है की उसकी नौकरी सरकारी हो। युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए दिन-रात पढ़ाई करने में लगे रहते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां सरकारी दफ्तर के लोग बड़े ही परेशान है। एक ऐसा ही सरकारी दफ्तर है जहाँ सभी लोगो को दिनभर हेलमेट पहनकर काम करना पड़ता है। ये दफ्तर बिहार के पूर्वी चंपारण के अरेराज प्रखंड में स्थित भूमि रिकॉर्ड विभाग में है। यहाँ की इमारत इतनी ज्यादा पुरानी और जर्जर हो गई है जिसके कारण पुरे समय दीवारों में से पानी ही रिसता रहता है। और बारिश के समय तो यहाँ सारा पानी कर्मचारियों के सिर पर ही गिरता है। इतना ही नहीं इमारत की ये हालत है कि यहाँ की दीवारे कभी भी गिर सकती है। और दिवार गिराने के कारण कई कर्मी चोटिल भी हो चुके है। इसलिए यहाँ के कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर काम करने का फैसला लिया।

थाईलैंड में जालसाज को 13,275 साल जेल

टैटू हैं या तस्वीरें, देखकर हो जायेंगे CONFUSE

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

स्वेदशी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए धन मुहैया कराएगा रूस

0
Russia will provide funding to promote Sveda films

Russia will provide funding to promote Sveda films

लॉस एंजेलिस| रूसी सरकार ने देश में बनी फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए उनका वित्त पोषण करने का फैसला किया है। हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम के मुताबिक, सिनेमा फंड के कार्यकारी निदेशक एंटोन मैलिशेव ने कहा, फिल्मकारों के लिए सरकारी धन मुहैया कराने के लिए जिम्मेदार देश की प्रमुख एजेंसी सिनेमा फंड के जरिए धन मुहैया कराया जाएगा, जिसे देश में बनी फिल्मों की डबिंग, सबटाइटलिंग, मार्केटिंग और देश के बाहर उनके विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रूसी फिल्मों को विदेश में बढ़ावा देने के लिए कितना धन खर्च किया जाएगा।

रूस अपनी फिल्मों के लिए चीन को एक बड़े बाजार के रूप में देखता है। यह योजना हालांकि, स्थानीय निर्माताओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है, लेकिन रूसी भाषा की फिल्मों का निर्माण करके उन्हें अन्य स्थानों पर प्रदर्शित करने के इच्छुक हॉलीवुड के दिग्गजों को भी इसका लाभ मिल सकता है।

हॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

ये है भूतिया आइलैंड जहाँ रात में फुसफुसाने लगती है पेड़ो पर लटकी हजारो गुड़िया

0
This is Bhutia Island which seems to whisper in the night, thousands of dolls hanging on the trees
This is Bhutia Island which seems to whisper in the night, thousands of dolls hanging on the trees

आज हम आपको एक ऐसे आइलैंड के बारे में बता रहे है जहां आपको खूबसूरती नहीं बल्की मिलेगी सिर्फ पेड़ो पर लटकी हुई हजारो गुड़िया|  जहां इस दुनिया में बहुत से सुन्दर आइलैंड है वही एक बहुत ही रहस्यमई आइलैंड भी है जहाँ ना तो कोई जाता है और अगर कोई चले गया तो शायद ही कभी वापिस आता है| इस आइलैंड को ‘डॉल्स आइलैंड’ के नाम से जाना जाता है| वैसे तो इस आइलैंड का असली नाम ‘La Isla de la Munecas’ है| ये मेक्सिको सिटी से 17 मील की दूरी पर है| इस आइलैंड की कहानी सबसे पहले साल 1990 में सामने आई थी| पहली बार यहाँ ढेरो डॉल्स पेड़ की शाखाओ पर लटकी हुई मिली थी| डरा देने वाली बात तो ये है कि रात के समय में इन सभी डॉल्स की फुसफुसाने की आवाज आती है| साथ ही ऐसा लगता है कि अपनी डराने वाली आँखों से ये सभी को देख रही हो| अब तो इस आइलैंड की तस्वीरें देखकर ही किसी भी इंसान की रूह काँप उठती है|

शराबबंदी का तोड़, दारू पीने के लिए बना डाला टापू

IAS इंटरव्यू : ऐसी कौन सी चीज है, जिसे औरत और आदमी दोनों रात को लेना पसंद करते हैं 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

क्या आप जानते है ग्वालियर फोर्ट से जुडी ये खास बाते

0
Do you know these specials related to the Gwalior Fort

Do you know these specials related to the Gwalior Fort

हमारा भारत देश मंदिरो और किलो के लिए मशहूर है, हम समय समय पर आपको भारत में मौजूद अलग अलग किलो और मंदिरो के बारे में बताते रहते है, आज हम आपको एक ऐसे ही किले के बारे में जानकारी देने जा है जो भारत की शान समझा जाता है| भारत के मध्यप्रदेश राज्य के ग्वालियर शहर में ये किला मौजूद है, इस किले को मध्यकालीन स्थापत्य के अद्भुत नमूनों में से एक माना जाता है बहुत से लोगो का कहना है कि, इस किले के अंदर खजाना मौजूद  है, आज हम आपको इस किले के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें बताने जा रहे है|

ये है दुनिया का एक ऐसा अनोखा पेड़ ! जो खुद है एक जंगल

ये किला गोपांचल पहाड़ी पर स्थित है और इसकी ऊंचाई करीब 350 फीट है| इस किले के अंदर बहुत से  ऐतिहासिक स्मारक, बुद्ध-जैन मंदिर, महल जैसे गुजारी महल, मानसिंह महल, जहांगीर महल, करण महल, शाहजहां महल भी बने हुए हैं| इस किले के मुख्य द्वार को हाथी पुल के नाम से जाना जाता है, और ये द्वार सीधा मान मंदिर महल की ओर जाता है| इस किले के अंदर एक तालाब है, यहाँ के स्थानीय लोगो का कहना है कि इस तालाब का पानी पीने से सभी रोग दूर हो जाते है|

यहां शादी से पहले लडक़ी के पिता को देना पड़ता हैं सबसे बड़ी व्हेल का दांत

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो