Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7174 -
होम ब्लॉग पेज 7174

CJI राजनीतिक मामलों को चुन कर बांटते हैं : प्रशांत भूषण

CJI selectively assigned political cases : Prashant Bhushan
CJI selectively assigned political cases : Prashant Bhushan

नई दिल्ली। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय के चारों शीर्ष न्यायाधीशों की ओर से प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की सार्वजनिक तौर पर आलोचना करने की सराहना की और कहा कि इनलोगों ने पत्र के जरिए लोगों को सत्ता के घोर दुरुपयोग के प्रति आगाह किया है। उन्होंने कहा कि प्रधान न्यायाधीश राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामलों को चुन कर बांटते हैं।

सीजेआई के खिलाफ 4 वरिष्ठ न्यायाधीशों की बगावत

Rebellion at the Supreme Court : 4 judges led by Justice Chelameswar Take on CJI

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट में शीर्ष स्तर पर असंतोष तब खुलकर बाहर आ गया, जब इसके चार वरिष्ठ न्यायाधीशों ने सार्वजनिक रूप से शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा पर मामलों को उचित पीठ को आवंटित करने के नियम का पालन नहीं करने का आरोप लगाया। इसके में से एक मामला सीबीआई के न्यायाधीश बीएच लोया की रहस्यमय परिस्थिति में हुई मौत से संबंधित याचिका को उचित पीठ को न सौंपे जाने का मामला शामिल है।

पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा समय तक जीवित रहती हैं महिलाएं

women live longer than men
women live longer than men

न्यूयॉर्क। पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक मजबूत हैं और अपने पुरुष समकक्षों के मुकाबले ज्यादा दिन जीवित रहती हैं। एक शोध में यह खुलासा हुआ है, जो अब तक की इस धारणा को चुनौती देता है कि महिलाएं कमजोर होती हैं।

एक भी नामांकन वापसी नहीं, अब सिर्फ सोमवार का दिन शेष

0

अजमेर। लोकसभा उपचुनाव के तहत शुक्रवार को नामांकन वापसी के पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन वापस नहीं लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने बताया कि शनिवार व रविवार को कार्यालय अवकाश के कारण नामांकन वापसी की प्रक्रिया नहीं होगी। अब सोमवार 15 जनवरी को सुबह 9.30 से दोपहर 3 बजे तक ही नाम वापस लिए जा सकते हैं।

लोकसभा उपचुनाव 2018 : 8 बजे बाद शराब बिक्री हुई तो…

0

अजमेर। अजमेर संसदीय चुनाव के लिए नियुक्त सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक एएम कवड़े ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन करें तथा निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

लाम्बा के समर्थन में भाजपा अनुसुचित जाति मोर्चे की बैठक

अजमेर। लोकसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा के समर्थन में अनुसूचित जाति मोर्चे की महत्वपूर्ण बैठक 13 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे अजमेर लोकसभा कार्यालय सावित्री कॉलेज गर्ल्स होस्टल के सामने रखी गई है।

बीजेपी प्रत्याशी लांबा का दूदू में जनसंपर्क, इस तरह मिला जीत का आशीर्वाद

ajmer by-election 2018 : bjp candidate ramswaroop lamba poll campaign in dudu
ajmer by-election 2018 : bjp candidate ramswaroop lamba poll campaign in dudu

अजमेर। लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा ने शुक्रवार को दूदू विधानसभा क्षेत्र के गांव सवाई जयसिंहपुरा, कांसेल, रोटवालाड़ा, मण्डोर, पंचाला (भोहिन्द्रा भोजपुरा), चकवाड़ा, चौरू, नारेड़ा, मण्डावरी, मैन्दवास, नीमेड़ा, लसाडिवा, किशोरपुरा, परवण, मांदी, फागी, लदाना, भोजपुरा, दतुली में जनसम्पर्क किया।

54 अरब श्रीराम नाम महामंत्रों की अनूठी महापरिक्रमा

अजमेर। धार्मिक नगरी अजमेर में चल रही 54 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्रों की परिक्रमा 13वें दिन शुक्रवार सुबह प्रभातफेरी के साथ शुरू हुई। परिक्रमा का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। हजारों भक्तों ने प्रभु परिक्रमा का आनंद लिया।

डीसीएफ के निर्णय के बाद रेंजर ने दर्ज करवाई जंगल को नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट

0
report filed in forest act in mount abu

सबगुरु न्यूज-सिरोही। माउण्ट आबू वन्यजीव अभयारण्य में करीब पांच बीघा भूमि पर अतिक्रमण करने पर डीसीएफ माउण्ट आबू के निर्णय के बाद मंगलवार को वन विभाग ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रमुख पदाधिकारियों के खिलाफ फाॅरेस्ट एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है।

प्लास्टिक के कट्टे में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

dead body found in aburoad

सबगुरु न्यूज-आबूरोड। आबूरोड-रेवदर मार्ग पर शुक्रवार सुबह पुलिया के नीचे प्लास्टिक के कट्टे में युवक का शव मिला, शव को नायलोन की रस्सी से बांधा हुआ था। उसके कमर पर धारदार हथियार का निशान और गले पर निशान से उसके हत्या की आशंका जताई जा रही है।