Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7175 -
होम ब्लॉग पेज 7175

अयोध्या नगरी में साक्षात प्रकट भये भगवान, गूंजे जय श्रीराम के जयकारे

अजमेर। अयोध्या नगरी में एक तरफ 54 अरब हस्तलिखित नाम रूप में राम बिराजे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ अनेक बालरूप अवतार धरकर प्रभु साक्षात प्रकट हो गए। भगवान के अवतार रूपी दर्शन कर राम भक्त निहाल हो गए। गणेश, कृष्ण, शिव, हनुमान, नारदजी और राम खुद राम अपने परिवार राम नाम महामंत्रों की परिक्रमा करने लगे। देवी देवताओं को राम नाम की परिक्रमा करते देख हर तरफ जय श्रीराम का उदघोष होने लगा। आनंद से पुलकित भक्तों ने पुष्पवर्षा कर जयकारे लगाए।

बिहार : नीतीश के काफिले पर पथराव, सुरक्षाकर्मी का सिर फूटा

0
Bihar: stone pelting on Nitish's convoy, head of security
Bihar: stone pelting on Nitish’s convoy, head of security

पटना | बिहार के बक्सर जिले के नंदन गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना में मुख्यमंत्री को चोट नहीं लगी, लेकिन उनकी सुरक्षा में लगे एक थानेदार का सिर फूट गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अपनी विकास समीक्षा यात्रा के क्रम में डुमरांव प्रखंड के नंदन गांव गए थे। इसी दौरान गांव के अन्य टोले के लोगों ने मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव कर दिया। इस घटना में मुख्यमंत्री को चोट नहीं लगी। सुरक्षा में लगे कर्मियों ने मुख्यमंत्री को तत्काल वहां से सुरक्षित निकाल लिया। इस घटना में कुछ सुरक्षाकर्मियों सहित 10 लोग घायल हो गए। डुमरांव थाने के थानाध्यक्ष का सिर फूट गया और लगभग एक दर्जन वाहनों के शीशे टूट गए।

ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के क्रम में जिस गांव के जिस टोले में जाते हैं, वहां का तो विकास कार्य कर दिया जाता है, लेकिन अन्य इलाकों को छोड़ दिया जाता है।

एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों के बीच कुछ असामाजिक तत्व घुस गए थे, जिन्होंने पथराव किया। लेकिन एक समाचार चैनल के मुताबिक, दलित बस्ती के लोगों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे उनकी बस्ती में भी जाएं और देखें कि वे किस हाल में रह रहे हैं। वे चाहते थे कि नीतीश देखें कि विकास कार्य में उनके साथ किस तरह भेदभाव हो रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री का काफिला दूसरी ओर मुड़ गया। इसके बाद कुछ महिलाओं ने काफिले पर ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री को सुरक्षित निकालकर हरियाणा फार्म ले जाया गया।

मुख्यमंत्री इन दिनों ‘समीक्षा यात्रा’ के क्रम में राज्य के सभी जिलों का चरणवार दौरा कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री धरातल पर जाकर विकास कार्यो को देख रहे हैं और अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे हैं।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

‘सर्वगुण सम्पन्न’ में काम करेंगे सोनू सूद, अर्जुन रामपाल

0
Sonu Sood, Arjun Rampal will work in 'Satguna Doneen'
Sonu Sood, Arjun Rampal will work in ‘Satguna Doneen’

मुंबई | अभिनेता सोनू सूद और अर्जुन रामपाल ने कॉमेडी फिल्म ‘सर्वगुण सम्पन्न’ पर काम के लिए हाथ मिलाया है। यह उत्तर प्रदेश और बिहार की पृष्ठभूमि पर निर्मित होगी। करण कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म में सोनू और अर्जुन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कश्यप ‘बंटी और बबली’, ‘चक दे! इंडिया’ और ‘रावण’ जैसी फिल्मों में सहायक के रूप में काम कर चुके हैं। सोनू इस फिल्म के निर्माता भी हैं। उन्होंने अपनी दिवंगत मां सरोज सूद को समर्पित एक जिम के उद्घाटन के लिए लखनऊ के पास स्थित फरुखाबाद शहर का दौरा किया। यात्रा के दौरान उन्होंने फिल्म के निर्देशक के साथ शहर और आस-पास की जगह देखने का भी निर्णय लिया।

सोनू ने कहा, जब मैं अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रहा था तो मेरे सभी सह-कलाकारों ने मुझे बताया था कि मैं उस दिशा (फिल्म निर्माण) की ओर बढ़ रहा हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह सचमुच होगा। मैंने विभिन्न भाषाओं की 70-80 फिल्मों में काम के दौरान यह कला सीखी और मुझे अहसास हुआ कि फिल्म निर्माण के जरिए मैं अपनी पसंद की कहानियां पेश कर पाऊंगा। उनका मानना है कि फिल्म निर्माण और अभिनय साथ-साथ करना आसान है। उन्होंने कहा, इससे आपको पटकथा और किरदार को समझने में मदद मिलती है और आप उसके मुताबिक फिल्म बना सकते हैं।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

सलमान ने ‘1921’ के लिए जरीन खान को दी शुभकामनाएं

0
Salman best wishes to Zarine Khan for '1921'

Salman best wishes to Zarine Khan for ‘1921’

मुंबई | सुपरस्टार सलमान खान ने अभिनेत्री जरीन खान को उनकी आने वाली फिल्म ‘1921’ के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सलमान ने शुक्रवार को ट्वीट किया, जरीन खान को ‘1921’ के लिए शुभकामनाएं। आप बेहद सुंदर लग रही हैं, लेकिन ट्रेलर डरावना है। जरीन इस फिल्म में भूतों से बात करने वाली एक लड़की का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म ‘1921’ की शूटिंग लंदन में हुई है और इसकी कहानी मुख्य किरदार निभा रहे जरीन खान और करन कुंद्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। वह अपने वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अपनी पिछली जिंदगी के रहस्यों से जूझते हैं। यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होगी।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

अमेरिकी महिला से छेड़छाड़ के आरोप में प्रवासी भारतीय गिरफ्तार

0
Indian woman arrested for tampering with US woman Indian woman arrested for tampering with US woman

Indian woman arrested for tampering with US woman

नई दिल्ली | गूगल के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करने वाले प्रवासी भारतीय (एनआरआई) को यहां पांच सितारा होटल में एक अमेरिकी महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि यह घटना 8 जनवरी को रात के करीब 10 बजे हुई जब आरोपी अनमोल सिंह खरबंदा (22) होटल के बार में एक 52 वर्षीय महिला से मिला और उनसे बातचीत शुरू की। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बी. के . सिंह ने कहा, “खरबंदा महिला को धूम्रपान के लिए अपने कमरे में ले गया और फिर कथित तौर पर उनसे छेड़छाड़ करने लगा। सिंह ने कहा, गूगल के लिए अनुबंध के आधार पर काम करने वाला खरबंदा घटना के समय शराब के नशे में था। महिला खरबंदा से लड़ने के बाद अगले दिन जयपुर चली गई।

सिंह ने कहा कि जयपुर से दिल्ली लौटने के बाद गुरुवार को महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा, पीड़िता की शिकायत के बाद खरबंदा से पूछताछ की गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। खरबंदा और पीड़िता पिछले कुछ दिनों से ताज पैलेस होटल में रह रहे थे। अधिकारी ने कहा कि खरबंदा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

चीन ने 2 नौवहन उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़े

0
China leaves 2 navigational satellites in space
China leaves 2 navigational satellites in space

बीजिंग | चीन ने शुक्रवार को एकल वाहक रॉकेट के जरिए दो उपग्रहों को अंतरिक्ष में छोड़ा। इससे चीन अपने बेदोउ प्रणाली से 2018 अंत तक बेल्ट एंड रोड से लगे देशों को नौवहन व दिशा सूचक सेवाएं देने में समर्थ होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लांग मार्च-3बी वाहक रॉकेट को सिचुआन प्रांत के शिचांग उपग्रहण प्रक्षेपण केंद्र से छोड़ा गया। बेदोउ उपग्रह का यह 2018 में पहला प्रक्षेपण है, जिसके कई प्रक्षेपण साल भर में होंगे। बेदोउ नौवहन उपग्रह प्रणाली में दोनों उपग्रहों को 26वें व 27वें उपग्रह के तौर पर कोड किया गया है।

‘बरेली की बर्फी’ में कृति सैनन के अभिनय से प्रभावित ऋतिक

0
Hrithik influenced by actress Sane's performance in 'Bareli Ki Barfi' Hrithik influenced by actress Sane's performance in 'Bareli Ki Barfi'

Hrithik influenced by actress Sane’s performance in ‘Bareli Ki Barfi’

मुंबई | ऋतिक रोशन ने बरेली की बर्फी में कृति सैनन के अभिनय की तारीफ की है और भविष्य में उनके साथ काम करने की इच्छा जताई है। हाल ही में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने ऋतिक रोशन के जन्मदिन के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दीं, जिनमें कृति सैनन भी शामिल थीं। कृति ने ऋतिक रोशन को जन्मदिवस की बधाई देते हुए ट्वीट कर किया, ‘जन्मदिन मुबारक ऋतिक। आपको ढेर सारी खुशियां मिले और आप एक ‘सुपर’ साल बिताए। हमेशा ऐसे ही नम्र इंसान रहें, ऋतिक ने कृति के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, कृति आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मैं आपके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। बरेली की बर्फी में आपका अभिनय बहुत पसंद आया।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

आंध्र के मुख्यमंत्री ने मोदी से प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का आग्रह किया

0
Andhra Chief Minister urges Modi to fulfill commitments Andhra Chief Minister urges Modi to fulfill commitments
Andhra Chief Minister urges Modi to fulfill commitments

नई दिल्ली | आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडु ने यहां शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में की गईं सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का आग्रह किया। घंटे भर चली बैठक के दौरान तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष ने मोदी से अधिनियम के तहत अधूरे वादों पर चर्चा की और 17 पृष्ठों का ज्ञापन सौंपा। तेदेपा व उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संबंधों में हाल के समय में तनाव के संकेतों के बीच यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। नायडु ने मोदी से डेढ़ साल बाद मुलाकात की है। उन्होंने मोदी से अगले साल होने वाले लोकसभा व आंध्र प्रदेश विधानसभा के एक साथ होने वाले चुनावों के मद्देनजर लंबे समय से लंबित मांगों पर तत्काल कदम उठाए जाने की अपील की।

तेदेपा केंद्र के साथ अपने धैर्य के कमजोर पड़ने के संकेत पहले ही दे चुकी है। पार्टी के सांसदों ने शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा था। नायडु चाहते हैं कि केंद्र पोलावरम परियोजना के लिए 58,000 करोड़ रुपये को तत्काल मंजूरी दे।

उन्होंने मोदी से नए राज्य की राजधानी अमरावती के विकास के लिए केंद्रीय बजट में पर्याप्त राशि सुनिश्चित करने का आग्रह किया। वह यह भी चाहते हैं कि मोदी राज्य विधानसभा की सीटें 175 से बढ़ाकर 225 करने के लिए तत्काल कदम उठाएं, जिसकी प्रतिबद्धता पुनर्गठन अधिनियम में की गई है।

नायडु ने मोदी से कहा कि राज्य के विभाजन के कारण आंध्र प्रदेश वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि अधिनियम के तहत की गई प्रतिबद्धताओं को लागू करने में देरी से समस्याएं और बढ़ेंगी।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

बांग्लादेश : प्रधानमंत्री कार्यालय के पास 3 आतंकवादी मारे गए

Bangladesh: 3 terrorists killed near Prime Minister's Office

Bangladesh: 3 terrorists killed near Prime Minister’s Office

ढाका | बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यालय के पास स्थित आतंकवादियों के छिपने के एक ठिकाने पर शुक्रवार को देश की अपराध रोधी एलीट फोर्स के छापे में तीन आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के महानिदेशक बेनजीर अहमद ने तीन आतंकियों की मौत की पुष्टि की है। अहमद ने संवाददाताओं से कहा, जिस इमारत में आतंकवादी छिपे हुए थे, उसकी पांचवीं मंजिल पर तीन आतंकियों के शवों को देखा गया। अहमद ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादी ठिकाने का संदेह होने पर एक घर को घेर लिया। आतंकियों ने गोलियां चलाईं और एक ग्रेनेड फेंका जिसमें आरएबी के दो जवान घायल हो गए। जवानों ने जब आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो उन्होंने कई बम फेंके। घर के मालिक सहित कम से कम तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। यह पता नहीं चल पाया है कि छापे के दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने कार्यालय में थीं या नहीं। प्रधानमंत्री का कार्यालय घटनास्थल से आधा किलोमीटर से भी कम की दूरी पर स्थित है।

आरएबी के प्रवक्ता मुफ्ती महमूद खान ने कहा कि आरएबी की एक बम निरोधक इकाई घटनास्थल पर काम कर रही है। मौके पर कुछ आईईडी विस्फोटक भी पाए गए हैं।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

पहले झगड़ा फिर दोस्ती, कंगना, करीना और काजोल के साथ भी ऐसा कर चुके हैं करण जौहर

0
Karan Johar has done the same with the first fight then friendship, Kangna, Kareena and Kajol. Karan Johar has done the same with the first fight then friendship, Kangna, Kareena and Kajol.

Karan Johar has done the same with the first fight then friendship, Kangna, Kareena and Kajol.

मुंबई। इस समय बॉलीवुड के सबसे चर्चित सेलेब्स में से एक हैं करण जौहर। करण की ज़िन्दगी भी किसी फ़िल्म से कम नहीं है, हर थोड़े दिनों में उनके साथ कुछ ऐसा होता है कि वो विवादों के दंगल में घिर जाते हैं। पिछले साल करण ने कंगना को अपने शो ‘कॉफ़ी विद करण’ पर बुलाया था जहां बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने उन्हें ‘मूवी माफिया’ का ख़िताब दिया। कंगना कि खनक यहीं ख़तम नहीं हुई, उन्होंने करण पर यह इलज़ाम भी लगाया कि वो इंडस्ट्री में ‘nepotism’ यानि भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते है। इस पर सवाल बॉलीवुड के हर सेलेब से किया गया और सभी का अपना-अपना ओपिनियन था। इस शो के बाद कंगना और करण के बीच मानो दीवार सी खड़ी हो गई। कंगना हाल ही में करण के शो ‘इंडियाज़ नेक्स्ट सुपरस्टार’ के मंच पर आई, दोनों ने एक दुसरे को गले लगाया और खूब हंसी-मज़ाक किया।

सिर्फ कंगना नहीं करण इससे पहले कई सेलेब्स से झगड़े कर चुके हैं और आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि इस लिस्ट में उनकी बेस्ट फ्रेंड्स में से एक करीना कपूर ख़ान भी शामिल हैं। साल 2002 में करण ने करीना को अपनी फ़िल्म ‘कल हो ना हो’ के लिए एप्रोच किया था जिसके लिए करीना ने शाह रुख़ ख़ान जितनी फीस की डिमांड की थी। करण ने जब उन्हें इतनी फीस के लिए मना किया तो करीना ने भी फ़िल्म के लिए साफ इनकार कर दिया। दोनों ने पूरे नौ महीनों तक एक दूसरे से बात नहीं की। साल 2003 में जब करण के पिता यश जौहर के कैंसर की बीमारी की खबर सामने आई तब करीना ने खुद करण को फ़ोन किया और यश जी को लेकर अपना दुःख ज़ाहिर किया और करण से माफ़ी भी मांगी।

ऐसा ही एक झगड़ा हुआ था करण-काजोल का। साल 2016 में करण की फ़िल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और काजोल के पति अजय देवगन की फ़िल्म ‘शिवाय’ का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ था और इस क्लैश का असर सिर्फ बॉक्स ऑफिस नहीं बल्कि काजोल और करण की दोस्ती पर भी पड़ा। कहा जाता है कि काजोल ने करण को अपनी फ़िल्म की तारीख़ बदलने के लिए कहा था जिसके लिए करण राज़ी नहीं थे वहीं, खुद अजय भी ‘शिवाय’ की रिलीज़ डेट को आगे-पीछे करने से इनकार कर रहे थे। करण और काजोल का यह झगड़ा इतना बड़ा बन गया कि करण ने अपनी ऑटो-बायोग्राफी में काजोल के साथ अपने सारे रिश्ते खत्म करने की बात भी लिखी वहीं, काजोल ने भी उनसे अपनी दोस्ती तोड़ दी।

करण का एक और झगड़ा जो दोस्ती में बदल गया और वो था डायरेक्टर अनुराग कश्यप से। एक इंटरव्यू में करण ने खुद कहा कि अनुराग ने अपने ब्लॉग पर करण और उनकी फ़िल्मों के बारे में बहुत कुछ लिखा। इस इंटरव्यू में मौजूद अनुराग कश्यप ने भी यह बात स्वीकारी कि वो करण को जानते नहीं थे, उन्हें जो भी पता था उससे उन्हें भी यही लगता था कि करण भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो