Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7176 -
होम ब्लॉग पेज 7176

भारत में लांच हुई दुनिया की सबसे तेज SUV, जाने कीमत

0
The world's fastest SUV launched in India, known prices

The world’s fastest SUV launched in India, known prices

मुंबई : दुनिया की सबसे तेज |SUV कार लेम्बोर्गिनी |SUV Urus भारत में लॉन्च हो गयी| इस कार की कीमत 3 करोड़ रुपये है| इसे 2019 से पहले आप खरीद भी नहीं पायेंगे| भारत में लांच होते ही इस साल के सभी यूनिट बिक गये| अब इस कार के लिए आपको एक साल का इंतजार करना होगा| शुरूआत में यह सिर्फ दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू शहर में है| कार की बुकिंग चालू है लेकिन आप तक पहुंचने में इसे एक साल लगेगा| इस कार में ऐसी कई खूबियां हैं जो आपको इस कार का दिवाना बना देगी| लेम्बोर्गिनी Urus दुनिया की सबसे तेज |SUV कार है| यह मात्र 3|6 सेकेंड में शून्य से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है| जबकी 200 kmph तक पहुंचने में इसे सिर्फ 12|8 सेकेंड लगते हैं| कार की टॉप स्पीड 305 kmph है| कार में 4|0 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन लगा है|कार का इंजन 641 बीएचपी की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है|

ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

सफलता हमेशा खुशी देती है : प्रभुदेवा

0
Success always gives happiness: Prabhudeva
Success always gives happiness: Prabhudeva

चेन्नई | फिल्मकार, नृत्य निर्देशक और अभिनेता प्रभुदेवा ने कहा कि सफलता खुशी लाती है लेकिन इसके साथ ही और बेहतर करने का दबाव भी साथ आता है। प्रभुदेवा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब दिया जहां एक यूजर ने उनसे पूछा कि जब वह अपना काम पूरा कर लेते हैं और उन्हें उसके लिए प्रशंसा मिलती है, तो वह कैसा महसूस करते हैं। प्रभुदेवा ने जवाब दिया, सफलता हमेशा खुशी लाती है, लेकिन इसके साथ और बेहतर करने का दबाव भी आता है। इसलिए मैं शांत रहता हूं और सफलता व असफलता दोनों को एक जैसी भावना के साथ लेता हूं।
प्रभुदेवा पहली बार तमिल मूक फिल्म ‘मरकरी’ में नकारात्मक किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मरकरी बहुत ही दिलचस्प और रोमांचक फिल्म होगी जो पूरे भारत में रिलीज होगी।

एक प्रशंसक ने पूछा कि उनकी प्रेरणा कौन है, इस पर उन्होंने कहा, मेरे पिता।एक अन्य प्रशंसक ने पूछा कि वह अपनी अगली तमिल फिल्म का निर्देशन कब करेंगे तो उन्होंने कहा, जल्द ही।एक प्रशंसक ने पूछा कि वह अभिनय, नृत्य, निर्देशन और निर्माण में क्या चुनना पसंद करेंगे? तो उन्होंने कहा, मैं लालची हूं मुझे सब कुछ चाहिए।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में व्याख्यान देंगे हंसल मेहता

0
Hansal Mehta will give lectures at Harvard Business School

Hansal Mehta will give lectures at Harvard Business School

मुंबई | फिल्मकार हंसल मेहता अमेरिका के हावर्ड बिजनेस स्कूल में व्याख्यान देंगे और वह इसके लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। मेहता ने शुक्रवार को ट्वीट किया, मैं कुछ शानदार वक्ताओं के बीच इंडिया कॉन्फ्रेंस 2018 के लिए हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में बोलने जा रहा हूं। मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं। दो दिवसीय सम्मेलन का 15वां संस्करण बोस्टन में 10-11 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। मेहता के अलावा, अभिनेता-राजनेता कमल हासन सहित कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियां इस सम्मेलन का हिस्सा होंगी।

इंडिया कॉन्फ्रेंस छात्रों के नेतृत्व वाला सम्मेलन है जिसमें अमेरिका में भारत पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। यह हार्वर्ड विश्वविद्यालय के स्नातक छात्रों द्वारा आयोजित किया जाता है। इसे हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और हार्वर्ड कैनेडी स्कूल के परिसरों में आयोजित किया जाता है।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

मोदी ने इसरो को 100वें उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर बधाई दी

Modi congratulates ISRO on successful launch of 100th satellite

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को 100वें उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर बधाई दी। इसरो ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी 40) पर छह देशों के 31 उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में प्रक्षेपित किया है।

सीरिया में रूसी सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमलों पर पुतिन बिफरे

0
Putin Biffre on drone strikes on Russian military bases in Syria
Putin Biffre on drone strikes on Russian military bases in Syria

मॉस्को | सीरिया में हाल ही में रूसी सैन्य ठिकानों पर हुए ड्रोन से हमलों के प्रयास की निंदा करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यह हमला उकसावे की एक ऐसी कार्रवाई है जिसका मकसद रूस, तुर्की और ईरान के बीच हुए पिछले समझौतों को नष्ट करना और संबंधों को खराब करना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुतिन ने गुरुवार को रूसी प्रिंट मीडिया और न्यूज एजेंसियों के प्रमुखों के साथ मुलाकात के दौरान कहा, “हम जानते हैं कि वे कौन हैं, इस भड़काने वाली कार्रवाई के लिए किसने किसको कितना भुगतान किया..इस तरह की घटनाएं पिछले समझौतों को नष्ट करने के उद्देश्य से उकसावे के तौर पर अंजाम दी गई हैं। आतंकवादियों ने शनिवार को सीरिया में रूस के मेमिम और टारटस सैन्य अड्डों पर 13 ड्रोन से हमले किए थे, जिन्हें रूसी सेना ने या नष्ट कर दिया या पकड़ लिया।

पुतिन ने कहा कि ड्रोन हमला तुर्की और ईरान के साथ रूस के संबंधों को खराब करने के मकसद से किया गया था, जो सीरिया में संघर्षविराम की गारंटी देने वाले प्रमुख देश हैं।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि तुर्क, जो सीरियाई प्रांत इदलिब को नियंत्रित करते हैं और जहां से ड्रोन भेजे गए थे, इस हमले में नहीं शामिल थे। राष्ट्रपति के मुताबिक, ऊपर से ऐसा दिखाने की कोशिश की गई कि यह ड्रोन कामचलाऊ किस्म के हैं, जबकि उनमें उच्च तकनीक के उपकरणों को शामिल किया गया था।

पुतिन ने कहा, जहां तक इन हमलों का सवाल है, इसमें कोई शक नहीं कि यह पूरी तैयारी के साथ अंजाम दिए गए। हम जानते हैं कि कब और कहां ये ड्रोन आतंकवादियों को सौंपे गए और वहां कितने लोग थे। इन्हें ऐसा दिखाया गया मानो यह घर में बने हों लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट है कि इनमें उच्च-तकनीक वाले उपकरण इस्तेमाल हुए। पुतिन ने कहा कि रूस ने सीरिया में सैन्य अड्डों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए हैं।

नेमार का पीएसजी जाना गलत कदम : रोनाल्डो

0
Neymar's PSG go wrong: Ronaldo
Neymar’s PSG go wrong: Ronaldo

रियो डी जनेरियो | ब्राजील फुटबाल जगत के दिग्गज रोनाल्डो ने अपनी राष्ट्रीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी नेमार के बार्सिलोना से पेरिस सेंट जर्मेन जाने के कदम को गलत करार दिया है। साल 2002 में ब्राजील के साथ विश्व कप जीतने वाले रोनाल्डो ने यूट्यूब पर ब्राजील के पूर्व कप्तान जीको के साथ एक साक्षात्कार में इस बात को साझा किया। नेमार को पीएसजी ने 22.2 करोड़ यूरो (26.3 करोड़ डॉलर) में अपनी टीम में शामिल किया था। इसके तहत नेमार पीएसजी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। अब तक फ्रेंच क्लब के लिए खेले गए 22 मैचों में नेमार ने 20 गोल किए हैं। हालांकि, रोनाल्डो का मानना है कि 25 वर्षीय खिलाड़ी ने करियर के लिए पीएसजी का गलत चयन किया है।

रोनाल्डो ने कहा, नेमार अब पीएसजी में हैं और खेल के नजरिए से देखा जाए, तो पीएसजी में जाने का उनका फैसला गलत है। उन्होंने कहा, हालांकि, सबके अपने अलग फैसले होते हैं। मैं बार्सिलोना में था और 1997 में इंटर मिलान गया। उस समय इटली लीग काफी प्रतिस्पर्धी थी।

इस बीच, रोनाल्डो ने मैनचेस्टर सिटी के युवा फारवर्ड गेब्रिएल जीसस की प्रशंसा की। रोनाल्डो का मानना है कि जीसस पिछले कुछ साल में ब्राजील के बेहतरीन सेंट्रल बनकर उबरे हैं।

फुटबॉल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

इसरो ने 31 उपग्रहों का किया सफल प्रक्षेपण, कार्टोसैट-2 कक्षा में स्थापित

Proud Moment For India As ISRO Successfully Launches Its 100th Satellite Into The Orbit
Proud Moment For India As ISRO Successfully Launches Its 100th Satellite Into The Orbit

श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने शुक्रवार को अपने अंतरिक्ष केंद्र से दूर संवेदी कार्टोसैट और 30 अन्य उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया। 44.4 मीटर ऊंचे ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी40) ने 28 घंटों की उल्टी गिनती के बाद शुक्रवार सुबह 9.29 बजे उड़ान भरी थी।

सेंचुरियन टेस्ट : सीरीज की हार से बचने की कोशिश में भारत

0
Centurion Test: India in an attempt to avoid defeat of the series Centurion Test: India in an attempt to avoid defeat of the series

Centurion Test: India in an attempt to avoid defeat of the series

सेंचुरियन | दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि केपटाउन जैसी ही पिच का सामना उसे सेंचुरियन में शनिवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में करना है। ऐसे में अगर भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हार से बचना है, तो उसे सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में होने वाले दूसरे टेस्ट को हर हाल में पास करना होगा।उल्लेखनीय है कि केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकटे मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से पराजित कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।पिछले मैच में नजर डाली जाए, तो भारत के तेज गेंदबाजों ने अपनी भूमिका बखूभी निभाई थी, लेकिन उसके बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए।दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा था कि वह चार तेज गेंदबाजों के साथ आगे के मैच खेलना चाहेंगे। अगर मेजबान टीम की यहीं रणनीति है, तो भारत के लिए दूसरा टेस्ट जीतना नामुमकिन हो सकता है, क्योंकि दूसरी पारी में डेल स्टेन जैसे दिग्गज गेंदबाज की अनुपस्थिति के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को घुटने टेकने पर मबजबूर कर दिया था।

भारतीय टीम को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए अपनी बल्लेबाजी मजबूत करनी होगी, ताकि वह 208 रनों जैसे लक्ष्य को हासिल करने में चूके न।

साल 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण मैच में शतक लगाने वाले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि टीम के लिए इस सीरीज में वापसी की उम्मीद न के बराबर है। उनका कहना है कि सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारत को छह बल्लेबाजों और चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए बल्लेबाजों को सलाह देते हुए सहवाग ने कहा कि उन्हें ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को नहीं छोड़ना चाहिए और स्ट्रेट ड्राइव तथा फ्लिक खेलना होगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत को अजिंक्य रहाणे को उतारना होगा। इसके अलावा, कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को भी बड़ी भूमिका निभानी होगी।

भारत के पास भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक सकते हैं। उन्होंने यह काम पहले टेस्ट मैच में बखूबी किया था। हालांकि, भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पहली पारी में दो विकेट लेने में सफल रहे, लेकिन दूसरी पारी में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की बात की जाए, तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए पिछले टेस्ट मैच में नौ विकेट लेने वाले वर्नोन फिलेंडर दूसरे टेस्ट में भी सबसे बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।

इसके अलावा, कगीसो रबादा, मोर्ने मोर्केल भी भारत की सीरीज की हार से बचने की कोशिश में पानी फेर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका अपने चौथे तेज गेंदबाज के रूप में क्रिस मॉरिस को मैदान पर उतार सकती है और स्पिन गेंदबाज केशव महाराज को एक और मौका दे सकती है।

भारत के खिलाफ अगर टेस्ट सीरीज की जीत का सिलसिला कायम रखना है, तो दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को भी दूसरे टेस्ट मैच में थोड़ी औ? मेहनत करनी होगी।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स और क्विंटन डी कॉक के अलावा हाशिम अमला को भी अहम भूमिका निभानी होगी। अमला पहले टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। इसके अलावा, डीन एल्गर और एडिन मार्कराम को भी मेहनत करनी होगी।

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में दो खिलाड़ियों को शामिल किया है। टीम में 21 वर्षीय नए खिलाड़ी लुंगी नगीदी और तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर को जगह मिली है।

टीम:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, पार्थिव पटेल, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल।

दक्षिण अफ्रीका टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बावुमा, थ्युनिस डे ब्रूयेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अब्राहम डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मोरिस, एंडिले पेलक्वायो, वेर्नोन फिलेंडर, कगीसो रबादा, लुंगी नगीदी और डुआने ओलिवर।

क्रिकेट से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

बिहार : आश्रम के सेवादारों पर 3 साध्वियों के साथ दुष्कर्म का आरोप

0
Bihar: Accusations of rape with 3 sadhus on the Ashram's servants

Bihar: Accusations of rape with 3 sadhus on the Ashram’s servants

नवादा (बिहार) | बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक आश्रम में तीन साध्वियों के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। दुष्कर्म का आरोप आश्रम के ही सेवादारों पर लगाया गया है। मामले के प्रकाश में आने के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, बहियारा मोड़ के समीप स्थित संत कुटीर आश्रम की तीन साध्वियों ने गोविंदपुर थाना में सेवादारों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि 12 दिसंबर 2017 की रात 10 बजे जब वे खाना पका रही थीं, तभी कई सेवादार हथियारों के बल पर रसोईघर में प्रवेश कर गए और उन सभी को जबरदस्ती एक कमरे में ले गए और उनके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया। इस घटना के बाद घबराईं और डरी पीड़िताएं अपने-अपने घर वापस लौट गईं, लेकिन बाद में अन्य लोगों द्वारा हिम्मत दिए जाने के बाद चार जनवरी को गोविंदपुर थाना में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कराई।

गोविंदपुर के थाना प्रभारी रवि पासवान ने शुक्रवार को बताया कि दर्ज प्राथमिकी में पांच लोगों कल्पनाथ चौधरी, गिरिजा शंकर चैधरी, तपस्यानंद उर्फ श्याम चौधरी, अजीत चौधरी (सभी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के निवासी) और दिलचंद पटेल (महुआडीह, उत्तर प्रदेश) को नामजद किया गया है, जबकि पांच अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि पीड़िताओं में से एक बिहार की, जबकि दो अन्य राज्यों की रहने वाली हैं। पासवान ने बताया कि गुरुवार को पीड़ित साध्वियों का बयान अदालत में दर्ज करवाया गया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपी अन्य राज्य के रहने वाले हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

मैं अभी एक धागा लाता हूं नापकर देख लेंगे

0
 I'll just take a thread and check it out.

I’ll just take a thread and check it out.

प्रेमिका ने अपने प्रेमी से कहा – डियर ! तुमने अपना वादा तोड़ दिया |

प्रेमी बोली – कोई बात नहीं, मैं दूसरा वादा कर लूंगा |

 

 

पार्क के एक कोने में लड़के ने प्रेमी से कहा – तुम्हें देखकर मुझे नेपोलियन की याद आती है |

प्रेमी ने खुश होते हुए पूछा – नेपोलियन की याद क्यों आती है ? वह तो कभी का मर चुका है |

 

 

युवती (अपने प्रेमी से) – यह बात बड़ी अजीब लगती है कि कहा जाता है, पुरुष के हाथ की लम्बाई स्त्री की कमर के बराबर होती है | विश्वास नही होता |

निरुत्साही प्रेमी बोला – अच्छा, मैं अभी एक धागा लाता हूं नापकर देख लेंगे |

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो