Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7182 -
होम ब्लॉग पेज 7182

भक्तिभाव से ओतप्रोत गीत और नृत्यों से सजी महफिल ‘नवांकुर’

0

अजमेर। 54 अरब हस्त लिखित श्रीराम नाम महामंत्रों की परिक्रमा के 12वें दिन गुरुवार को आजाद पार्क अयोध्या नगरी के खचाखच भरे पांडाल में देर शाम भगवान राम को समर्पित नृत्य, संगीत और भजनों के सजी महफिल ‘नवांकुर’ ने समा बांध दिया।

54 अरब श्रीराम नाम महामंत्रों की महापरिक्रमा चढी परवान, 4 दिन शेष

अजमेर। 54 अरब श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव के 12वें दिन गुरुवार को परवान चढ गई। सुबह से लेकर देर रात चलने वाली परिक्रमा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन धर्मलाभ ले रहे हैं। सुंदरकाड पाठ, संतों के प्रवचन, भजन संध्या और भक्तिभाव से ओतप्रोत कार्यक्रमों का सिलसिला अनवरत जारी है।

बच्चों को पर्यावरण की फिक्र, रामराज्य की परिकल्पना उकेरी

अजमेर। आजाद पार्क अयोध्या नगरी में आयोजित 54 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्रों की परिक्रमा के दौरान गुरुवार को आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बडी संख्या में नन्हे बच्चों ने ​भाग लिया। ब्रश के जरिए रंगों का सुंदर संयोजन कर पर्यावरण और रामराज्य की परिकल्पना को ड्राइंग शीट पर उकेरा। चित्रकला प्रतियोगिता लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।

भारत विदेशी शहरीकरण मॉडल नहीं अपनाए : राजीव कुमार

0
India not adopting foreign urbanization model: Rajiv Kumar
India not adopting foreign urbanization model: Rajiv Kumar

नई दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने गुरुवार को कहा कि शहरीकरण के लिए विदेशी मॉडल को अपनाने के बदले भारत को पूरे देश में विकास केंद्रों को बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विदेशी मॉडल अपनाने से असमानता और असंतुलन में बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने कहा, “भारत की विविधता को देखते हुए, असमान और असंतुलित शहरीकरण सही नहीं है।”

उन्होंने, ‘नगर वित्त और स्मार्ट शहरों के लिए प्रभावी और त्वरित कार्यान्वयन’ पर राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान कहा, “यह बहुत दुखद है कि हम लगातार विदेशी मॉडल की ओर देखते हैं। हम वह भारत में नहीं दोहरा सकते जिसे चीन ने किया है।”

उन्होंने कहा कि चीन में विकास केवल तटवर्ती इलाकों में हुआ है जबकि अन्य क्षेत्र वहां अभी भी पिछड़ा है जिससे चीनी नव वर्ष पर लाखों की आबादी को अपने घर वापस जाना पड़ता है। भारत में जबकि देश के किसी भी भाग में दिवाली या होली जैसे अन्य त्योहारों में लाखों लोग एक जगह से दूसरे जगह नहीं जाते हैं।

HOT NEWS UPDATE: देख कर आप भी होजाएगे हैरान जब जाने गे रोबोट्स पशु…

उन्होंने कहा, “दो अलग-अलग संरचनाओं को कम करने और सभी शहरी सुविधाओं को गांव से जोड़ने के लिए, हमें नई पहल ‘रुर्बन’ की अवधारणा को लाने की जरूरत है।”

HOT NEWS UPDATE: शराब पीकर लड़की ने कि पुलिस से हाथा पाई

उन्होंने कहा, “देश में शहरों के सशक्तीकरण करने के लिए हमें आर्थिक-राजनीतिक औचित्य, तकनीकी रूप से स्मार्ट समाधान और बौद्धिक कसौटी की जरूरत है।”

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 70 अंक ऊपर

Stock markets rally, Sensex up 70 points
Stock markets rally, Sensex up 70 points

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 70.42 अंकों की तेजी के साथ 34,503.49 पर और निफ्टी 19.00 अंकों की तेजी के साथ 10,651.20 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 38.41 अंकों की तेजी के साथ 34,471.48 पर खुला और 70.42 अंकों या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 34,503.49 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,558.88 के ऊपरी और 34,400.61 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस (2.28 फीसदी), भारती एयरटेल (1.66 फीसदी), कोटक बैंक (1.61 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.97 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.91 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (2.08 फीसदी), विप्रो (1.53 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.82 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.76 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.70 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 49.53 अंकों की तेजी के साथ 18,167.77 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 80.62 अंकों की तेजी के साथ 19,983.93 पर बंद हुआ।

HOT NEWS UPDATE: VIDEO: अजीत कुमार की ‘विवेगम’ का टीजर 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 4.85 अंकों की तेजी के साथ 10,637.05 पर खुला और 19.00 अंकों या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 10,651.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,664.60 के ऊपरी और 10,612.35 के निचले स्तर को छुआ।

HOT NEWS UPDATE : Virat kohli की हुई पाकिस्तानी क्रिकेटर से लड़ाई

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.00 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.84 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.73 फीसदी), दूरसंचार (0.55 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.39 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- ऊर्जा (0.30 फीसदी), तेल और गैस (0.29 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.26 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.16 फीसदी) और ऊर्जा (0.04 फीसदी)।

HOT NEWS UPDATE: ऐसी सेल्फी देख़ कर कोई भी होजाएगा हैरान

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,594 शेयरों में तेजी और 1,340 में गिरावट रही, जबकि 134 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

TVS विक्टर का मैट सीरीज लांच

0
TVS Victor launches Matt Series
TVS Victor launches Matt Series

नई दिल्ली : दोपहिया और तिपहिया विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने गुरुवार को टीवीएस विक्टर का प्रीमियम संस्करण लांच किया है, जो दो नए कलर्स और अतिरिक्त फीचर्स के साथ है। इन नए फीचर्स और कलर्स वाले टीवीएस विक्टर मैट सीरीज की कीमत 55,890 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। नए मैट सीरीज के तहत दो नए कलर्स – मैट ब्ल्यू (व्हाइट के साथ) और मैट सिल्वर (रेड के साथ) के साथ वाइजर पर क्रोम डिटेलिंग और डुअल टोन में मटमैले रंग के सीट दिए गए हैं जिससे बाइक दिखने में काफी आकर्षक लगती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि साल 2017 के सितंबर में पेश टीवीएस विक्टर प्रीमियम संस्करण अपने डायनमिक डिजाइन, अग्रणी टैक्नोलॉजी, आकर्षक ग्राफिक्स का मोहक प्रभाव और शानदार परफॉर्मेस की बदौलत पहले ही एक बेंचमार्क कायम कर चुकी है। अब प्रीमियम संस्करण में नई मैट सीरीज टीवीएस विक्टर के बेहतर इंजन प्रदर्शन को संरक्षित रखने के साथ ही 72 किलोमीटर प्रति लीटर के शानदार माइलेज की आपूर्ति करती है।

HOT NEWS UPDATE: train के नीचे आया सैमसंग गैलेक्सी S8 जाने क्या हुआ फिर

बयान में कहा गया कि इसमें उन्नत 3-वाल्व ऑयल कूल्ड इंजन की ताकत है, जो अधिकतम पावर के साथ कम ईंधन खपत की आपूर्ति करती है। इलेक्ट्रिक स्टार्ट 4-स्पीड पावरट्रेन को 9.5 पीएस की ताकत/7500 आरपीएम के साथ 9.4 एनएम/6000 आरपीएम टार्क प्रदान करती है।

HOT NEWS UPDATE: samsung s7 vs iphone बुलेट टैस्ट

कंपनी ने कहा कि नए कलर्स के अलावा, प्रीमियम संस्करण की मोटरसाइकिल डिस्क ब्रेक और ब्लैक कलर के साथ येलो ग्राफिक्स एवं रेड के साथ गोल्ड ग्राफिक्स वैरिएंट में उपलब्ध हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

जयपुर फिल्मोत्सव में पाखी की ‘काजल’ ने जीता पुरस्कार

Pakhi's 'Kajal' won the Jaipur Film Festival

Pakhi’s ‘Kajal’ won the Jaipur Film Festival

मुंबई : पाखी टायरवाला निर्देशित लघु फिल्म ‘काजल’ ने 10वें जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (जेआईएफएफ) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राजस्थान अवार्ड जीता है। वह इसे एक बड़ी जीत मानती हैं। जेआईएफएफ के लिए पुरस्कारों की घोषणा महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को हुई।

फिल्म में भारतीय समाज में महिलाओं द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं का बखूबी चित्रण किया गया है।

फिल्म में अभिनेत्री सलोनी लूथरा ने काम किया है। इसमें एक युवती के सफर को दिखाया गया है। यह महिलाओं द्वारा कार्यस्थल पर उत्पीड़न जैसी समस्याओं को दर्शाकर ‘हैशटैग मी टू’ अभियान का जश्न भी मनाती है।

पाखी ने अपने बयान में कहा, “हमारी फिल्म को लगातार मिल रही सराहना से मैं अभिभूत हूं। जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2018 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राजस्थान अवार्ड जीतना सच में गौरवान्वित करने वाला अनुभव और प्रतिष्ठित सम्मान है। यह महिला ताकत को भी दर्शाती है और इसलिए यह न सिर्फ हमारे लिए, बल्कि हमारे समाज की महिलाओं के लिए बड़ी जीत है।”

HOT NEWS UPDATE: देखें इस वीडियो में नारियल पर लगा बम

सलोनी ने कहा कि ‘काजल’ के साथ जुड़कर वह वास्तव में खुद को खुशकिस्मत मानती हैं।

HOT NEWS UPDATE: ऐसी फिल्में जो बनने के बाद भी रिलीज़ ही नहीं हुई जाने इस वीडियो में

‘काजल’ ने 17वें ‘रिवर टू रिवर फ्लोरेंस इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ में भी लघु फिल्म की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता था।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

ISL-4 गोवा के बाद अब घर में एटीके को हराना चाहेगा नार्थईस्ट एफसी

ISL-4 will now want to beat ATC at home after the North East FC

ISL-4 will now want to beat ATC at home after the North East FC

गुवाहाटी : अपने नए तकनीकी निदेशक अवराम ग्रांट की देखरेख में भले ही नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने एफसी गोवा को हराते हुए अपने घर में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन की पहली जीत दर्ज की लेकिन दो बार के चैम्पियन एटीके को हराने के लिए उसे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। चौथे सीजन के नौवें राउंड के मुकाबले में शुक्रवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में मेजबान नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी का सामना एटीके के साथ होगा। एटीके ने आठ में से सिर्फ दो मैच जीते हैं और 10 टीमों की तालिका में वह आठवें स्थान पर है। दूसरी ओर, नार्थईस्ट को भी आठ में से दो मैचों में जीत मिली है और वह सात अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।

नार्थईस्ट के सहायक कोच बास्तब रॉय ने इस हालात की तुलना ला लीगा में रियल मेड्रिड के हालात से की है। बास्तब ने कहा कि फुटबाल में यही होता है और अब उनकी टीम को अपने लिए खुद रास्ता बनाना होगा न कि दूसरे अन्य कारणों पर आश्रित रहना होगा।

बास्तब ने कहा, “क्या आपने रियल मेड्रिड की स्थिति देखी है। यह फुटबाल है और यह खेल का हिस्सा है। हम इस हालात से निकलने की कोशिश में जुटे हैँ। हम अब भी सोचते हैं कि हम प्लेऑफ खेल सकते हैँ। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। दो लगातार मैच जीतकर हम अपने सपने को सच में बदल सकते हैं। अभी किस्मत हमारे साथ नही है। चांस फैक्टर भी हमारे खिलाफ है। हम पीछे नहीं बल्कि आगे देख रहे हैं। हम सिर्फ कठिन मेहनत कर सकते हैं। भाग्य हमारे हाथ में नहीं है। फुटबाल में आपको गोल करना होता और गोल खाने से बचना होता है। हम इसी तरह काम करना चाहते हैं।”

HOT NEWS UPDATE: दुनिया क़ि सबसे लम्बी कारों में से ये बेहतरीन कार जाने इस वीडियो में…

इसी बीच चेल्सी के पूर्व मैनेजर ग्रांट यह देखना चाहेंगे कि एफसी गोवा के खिलाफ शानदार खेल दिखाने वाली उनकी टीम का अगले मैच में क्या एटीट्यूड होता है। ग्रांट देखना चाहेंगे कि लगातरा चार मैचो में हार के बाद जीत हासिल करने वाली उनकी टीम इस मैच को किस नजरिए से देख रही है। एटीके पर जीत के साथ नार्थईस्ट की टीम तालिका में उससे ऊपर निकल जाएगी और यह इस टीम के लिए काफी प्रेरणादायी होगा।

HOT NEWS UPDATE: अमिताभ ने घुमा ली निगाहें इस अभिनेत्री की ड्रेस को देख़ कर

नार्थईस्ट टीम के सहायक कोच एल्को शाटोरी ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें काफी सुधार की जरूरत है। मैं आक्रामक फुटबाल के पक्ष में हूं लेकिन हमारे लिए नियत स्तर पर जाना कठिन है। इसलिए अभी हम संगठित रहकर खेलना चाहते हैं। आशा है कि इससे हमें कुछ अच्छा परिणाम मिलेगा। हमें गोल करने की अपना क्षमता निखारनी होगी लेकिन यह काफी कठिन काम है। अगर आपके पास मेसी और रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी हों तो फिर इसमें कोई कठिनाई नहीं रहती लेकिन फिलहाल यह कठिन है।”

HOT NEWS UPDATE: अगर आप क़े हाथ पर आधा चन्द्रमा बनता है इस का मतलब है की…

भले ही नार्थईस्ट के पास मेसी और रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी न हों लेकिन उसने एफसी गोवा जैसी मजबूत टीम को हराते हुए यह साबित किया है कि अगर मन में ठान ली जाए तो किसी भी टीम को हराया जा सकता है। ऐसे में तो एटीके को शुक्रवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

मुंबई बंदरगाह पर क्रूज टर्मिनल की आधारशिला रखी गई

0
The cornerstone of the Cruise Terminal was laid at the Mumbai port
The cornerstone of the Cruise Terminal was laid at the Mumbai port

मुंबई : पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई बंदरगाह पर अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल की आधारशिला रखी।

प्रस्तावित टर्मिनल के निर्माण पर 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और इसमें आगमन और प्रस्थान लाउंज जैसी सुविधाएं होंगी, जो सालाना 7 लाख पर्यटकों की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होंगी। उम्मीद है कि यह टर्मिनल साल 2019 के दिसंबर तक बन कर तैयार हो जाएगा।

इस मौके पर फडणवीस ने कहा कि यह टर्मिनल सरकार की मुंबई को विकसित करने की चार-आयामी नीति का हिस्सा है, जिसके तहत पानी, हवा, जमीन और जमीन के अंदर को एक नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, सड़कें, फ्लाइओवरों और भूमिगत मुंबई मेट्रो के माध्यम से विकसित किया जाएगा।

HOT NEWS UPDATE: दुनिया क़ि सबसे लम्बी कारों में से ये बेहतरीन कार जाने इस वीडियो में…

फडणवीस ने कहा, “यह मुंबई को वैश्विक क्रू ज का गंतव्य बना देगा, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के मौके पैदा होंगे, पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और मुंबई समेत महाराष्ट्र के सकल घरेलू उत्पाद में योगदान करेगी।”

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

सोनम के लिए परेशानी का सबब बने फोम के गद्दे

0
Foam mattresses for Sonam

Foam mattresses for Sonam

मुंबई : अभिनेत्री सोनम कपूर के लिए फोम के गद्दे परेशानी का सबब ही रहे हैं। इन गद्दों के साथ उनकी तकलीफदेह यादें जुड़ी हुई हैं। सोनम ने गुरुवार को ट्वीट किया, “फोम गद्दे की यादें छलावा हैं..उनका इस्तेमाल करने के बाद पूरे शरीर और गर्दन का आकार खराब हो गया। कृपया विज्ञापन के झांसे में मत फंसें।”

सोनम फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘पैडमैन’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। आर. बाल्कि निर्देशित यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथनम के जीवन पर आधारित है जो माहवारी स्वच्छता के क्षेत्र में क्रांति के वाहक बने।

फिल्म में अक्षय कुमार और राधिका आप्टे भी हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE