Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7183 -
होम ब्लॉग पेज 7183

लाल बहादुर शास्त्री पर बनने वाली फिल्म में नसीरुद्दीन, मिथुन नजर आएंगे

Naseeruddin, Mithun will be seen in a film on Lal Bahadur Shastri

Naseeruddin, Mithun will be seen in a film on Lal Bahadur Shastri

मुंबई : लाल बहादुर शास्त्री की 52वीं पुण्यतिथि पर फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री की विवादस्पद मौत पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम ‘द ताशकंद फाइल्स’ होगा।

अग्निहोत्री ने कहा, “स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े रहस्य पर बनने वाली फिल्म के लिए जरूरी है कि हम महान कलाकारों के साथ विश्वसनीयता से काम करें।”

अग्निहोत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “इस दिन हमारे दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की ताशकंद में रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी। यह हृदयघात था क्या उन्हें जहर दिया गया था? 52 साल बाद भी आजाद भारत में गुप्त रखी गई इस बात का खुलासा नागरिकों, उनके परिजनों व समर्थकों के समक्ष नहीं हुआ है। कई सालों के शोध के बाद मैं ‘द ताशकंद फाइल्स’ के साथ मौजूद हूं।”

HOT NEWS UPDATE: अमिताभ ने घुमा ली निगाहें इस अभिनेत्री की ड्रेस को देख़ कर

निर्देशक लाल बहादुर शास्त्री की भूमिका के लिए एक प्रसिद्ध कलाकार का चुनाव करेंगे। इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। फिल्म की शूटिंग अगले सप्ताह शुरू होगी।

HOT NEWS UPDATE: देख कर आप भी होजाएगे हैरान जब जाने गे रोबोट्स पशु…

1965 की भारत-पाकिस्तान की जंग की समाप्ति के शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद ताशकंद में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के कारण लाल बहादुर शास्त्री की मौत हो गई थी।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

काला चना : स्वाद भी और सौंदर्य भी

 

खाने में चटपटे काले चनों का स्वाद लाजवाब है, इसे आप चाहें तो अंकुरित करके खाए या फिर मसालों संग भून के। लेकिन क्या कभी आपने काले चने का फेस पैक ट्राय किया है?

प्रेमी ने प्रेमिका से कहा मुझे तुमसे इतना प्यार है कि

0

प्रेमिका – अब हमें शादी कर लेनी चाहिए |

प्रेमी – “वो तो ठीक है, पर अपन से शादी करेगा कौन ?

महिला – डॉक्टर साहब, आपने मेरे पति के दिल का सफल ऑपरेशन कर

दूसरे का दिल लगाकर उनका जीवन बचा दिया… इसके लिए धन्यवाद |

डॉक्टर – सब ईश्वर की कृपा है |

महिला – लेकिन डॉक्टर साहब ! अब उनके दिल में वह य्पार नहीं रहा |

डॉक्टर – अभी नया दिल है, कोशिश करिए …. कुछ दिन बाद काबू में आ जायेगा |

दो हट्टे-कट्टे व्यक्ति शराबखाने में घुसे | कुर्सी पर बैठकर वेटर से – कोई दिक्कत शुरु हो,

उससे पहले हमें दो गिलास शराब दे दो |

वेटर शराब ले आया और धीरे से पूछा – दिक्कत किस बात की, है |

दोनों व्यक्ति बोले- हमारे पास शराब का बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं है |

प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बताया – मेरी जीभ में छाले निकल आए है ?

प्रेमी बोला – कभी तो उसे आराम करने नहीं देती, फिर तो यही होगा |

प्रेमी ने प्रेमिका से कहा – मुझे तुमसे इतना प्यार है कि व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे है |

प्रेमिका – ये लो हिन्दी डिक्शनरी ,, शायद इसमें जरूर मिलेंगे |

अध्यापक ने कपिल से पूछा – बताओ, लकड़ी पानी में क्यों नहीं डूबती ?

कपिल ने उत्तर दिया – क्योकि वह तैरना जानती होगी |

एक बार प्रेमिका और प्रेमी दोनों पेरिस की सैर करने गए |

वहां के कैपिटल स्टेट भवन की लिप्ट में खड़े होकर वे

ऊपर जाने लगे |

पचासवीं मंजिल पर पहुंचते-पहुंचते प्रेमिका के होश खराब हो गए |

उसने घबराकर अपने प्रेमी से पूछा – डियर ! क्या भगवान को पता है कि हम उसके पास आ रहे है ?

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

अजमेर उपचुनाव 2018 : कांग्रेस के रघु शर्मा ने दाखिल किया पर्चा

ajmer by-election 2018 : congress nominee raghu sharma filed nomination

अजमेर। अजमेर लोकसभा उपचुनाव के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉ रघु शर्मा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन के लिए शर्मा जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट तक पहुंचे।

एसर का गेमिंग हेडसेट 12,999 रुपये में हुआ लॉन्च

Together 31 start countdown to leave satellite
Together 31 start countdown to leave satellite

बेंगलुरू : ताइवान की हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड एसर ने गुरुवार को ‘प्रीडेटर गालेया 500’ गेमिंग हेडसेट भारतीय बाजार में 12,999 रुपये में लॉन्च किया।

‘गालेया 500’ हेडसेट कंपनी के ‘ट्रहार्मनी 3डी साउंडस्केप टेक्नॉलजी’ के साथ आता है जो एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।

एसर के सीएमओ और उपभोक्ता कारोबार के प्रमुख चंद्रहास पाणिग्रही ने एक बयान में कहा, “हम भारत में ‘गालेया 500’ गेमिंग हेडसेट और ‘सेस्टस 500’ गेमिंग माउस लॉन्च कर प्रसन्न हैं, जिसे हार्डकोर गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।”

गेमिंग हेडसेट प्लेयर्स के सिर की दिशा को भांपकर उसी अनुरूप आवाज का अनुभव कराता है, जो गेमर्स को एक अद्भुत अनुभव प्रदान करता है।

HOT NEWS UPDATE: शराब पीकर लड़की ने कि पुलिस से हाथा पाई

ताइवानी कंपनी ने 4,599 रुपये में ‘सेस्टस 500’ गेमिंग माउस भी बाजार में उतारा है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

एक साथ 31 उपग्रह छोड़ने की उल्टी गिनती शुरू

Together 31 start countdown to leave satellite
Together 31 start countdown to leave satellite

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) : भारत ने यहां अपने अंतरिक्ष तट से एक ध्रुवीय उपग्रह प्रमोचन वाहन (पीएसएलवी) में 31 उपग्रहों का प्रक्षेपण करने के लिए गुरुवार को उल्टी गिनती शुरू कर दी है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, “शुक्रवार की सुबह 9.28 बजे प्रक्षेपास्त्र के प्रक्षेपण के लिए यहां मिशन नियंत्रण में सुबह 5.29 बजे 28 घंटों की उल्टी गिनती शुरू हुई।”

इसरो ने अपनी वेबसाइट पर गुरुवार को लिखा, “पीएसएलवी-सी 440 के चौथे चरण के प्रणोदक को भरने का काम चल रहा है।”

चौथे चरण के पीएसएलवी-सी-40 की ऊंचाई 44.4 मीटर और वजन 320 टन होगा।

पीएसएलवी के साथ 1332 किलो वजनी 31 उपग्रह एकीकृत किए गए हैं ताकि उन्हें प्रेक्षपण के बाद पृथ्वी की ऊपरी कक्षा में तैनात किया जा सके।

कुल 31 उपग्रहों में से तीन भारतीय हैं और 28 छह देशों से हैं: कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका।

सैटेलाइट केंद्र निदेशक एम. अन्नादुरई ने मंगलवार को बताया, “माइक्रोउपग्रह अंतरिक्ष में भारत का 100वां उपग्रह होगा।”

पृथ्वी अवलोकन के लिए 710 किलोग्राम का काटरेसेट-2 सीरीज मिशन का प्राथमिक उपग्रह है। इसके साथ सह यात्री उपग्रह भी है जिसमें 100 किलोग्राम का माइक्रो और 10 किलोग्राम का नैनो उपग्रह भी शामिल हैं।

HOT NEWS UPDATE: VIDEO: अजीत कुमार की ‘विवेगम’ का टीजर 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

कुल 28 अंतर्राष्ट्रीय सह यात्री उपग्रहों में से 19 अमेरिका, पांच दक्षिण कोरिया और एक-एक कनाडा, फ्रांस, ब्रिटेन और फिनलैंड के हैं।

चार महीने पहले 31 अगस्त 2017 इसी तरह का एक प्रक्षेपास्त्र पृथ्वी की निम्न कक्षा में देश के आठवें नेविगेशन उपग्रह को वितरित करने में असफल रहा था। पीएसएलवी-सी40 वर्ष 2018 की पहली अंतरिक्ष परियोजना है।

HOT NEWS UPDATE : Virat kohli की हुई पाकिस्तानी क्रिकेटर से लड़ाई

अन्नादुरई ने कहा, “पीएसएलवी अपने 39वें परियोजना (पीएसएलवी-सी 39) तक बहुत सफल रहा था। पीएसएलवी-सी 39 हमारे लिए एक बहुत बरा झटका था क्योंकि हीट शील्ड अलग नहीं हो पाए थे।”

HOT NEWS UPDATE: ऐसी सेल्फी देख़ कर कोई भी होजाएगा हैरान

अन्नादुरई ने कहा, “हमने विस्तार से अध्ययन किया है कि क्या गलत हो सकता है और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह दोबारा न हो। पीएसएलवी-सी 40 के साथ हम खेल में वापस आ गए हैं।”

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए अपनाएं यह तरीके

how to make hair sliky and shiny

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

हमेशा सिल्की और शाइनी हेयर देकर आपको भी लगता होगा की काश में बाल भी इतने सुन्दर होते हैं। लेकिन यह ना भूलें कि आपकी कई लडकिया बालों की देखभाल पर विशेष ध्यान देती हैं। आखिर बाल खूबसूरती का एक बेहतर रूप जो हैं। अगर आप भी उन्हीं के जैसे बालों की कामना करती हैं, तो देखभाल भी उनकी तरह ही विशेष रूप से करनी होगी।

सोते समय रखें इन बातों का खास ध्यान! वर्ना हो सकती…

बालों की सुनें
आज यह बात लगभग सभी को पता है कि बालों की किस्म के मुताबिक शैम्पू और कंडिशनर यूज करना चाहिए। लेकिन इसके बावजूद अपने बालों की जरूरत पर ध्यान देना भी जरूरी है। खुद से पूछें कि आपके बाल बेजान हैं या हल्के घुंघराले! क्या उन्हें आपने स्टाइल देने के लिए कभी केमिकल ट्रीटमेंट किया है!

OMG..! तो ये सब करती है लडकियां अकेली होने पर! लड़कों…

आपके सिर की त्वचा तैलीय है या बेहद रूखी! यहां तक कि आपके बालों का टेक्सचर केमिकल ट्रीटमेंट, मौसम बदलने और उम्र के हिसाब से भी बदल सकता है।

VIDEO: देखिये कैलाश पर्वत का क्या है रहस्य

अच्छे परिणाम के लिए हर तीन महीने में अपने स्टाइलिस्ट के पास जाकर बालों की बेसिक देखभाल के बारे में जरूर पूछें, क्योंकि आपकी पसंदीदा सलेब्रिटी भी ऐसा करती हैं। शैम्पू और कंडिशनर खरीदते समय यह ध्यान रखें कि वह सल्फेट रहित हो, ताकि आपके बालों का प्राकृति तेल बरकरार रहे।

VIDEO: 14 शादी की तस्वीरें आप विश्वास नहीं करेंगे वास्तव में मौजूद है

बाल धोने के बाद बालों का एक सेक्शन अपनी उंगलियों के बीच में लेकर हल्का मलें। अगर उसमें से झाग ना निकले तो समझ लें कि वह एक दम साफ हो गए हैं। जरूरत से अधिक बालों को धोने से भी वे रूखे हो जाते हैं। हालांकि बरसात के मौसम में कोई दो दिन तक बिना शैम्पू के नहीं रह सकता। बाल ना धोने से बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी हो सकता है। इसलिए बालों को रूखेपन से बचाने के लिए बाल धोने के बाद कंडिशनर लगाना ना भूलें।

किडनी में पथरी का घरेलू उपचार..! जरूर पढ़ें और दूसरों को…

पोषण की जरूरत
जब आपके बाल अच्छी तरह हाइडे्रट हो जाएंगे तो वे रूखे नहीं रहेंगे, न ही दोमुंहें होंगे। इसलिए हफ्ते में एक बार डीप कंडिशनिंग मास्क लगाएं। कंडिशनर भी 2 मिनट बाद पानी से साफ कर लें।

VIDEO: संवेदक बोर्ड के लिए 7 भारतीय सिनेमा जो बेहद हॉट थे

कंडिशनर निकालने के लिए हमेशा ठंडे पानी का प्रयोग करें। यह हेयर क्यूटिकल्स को बंद करने में मदद करेगा, जो शैम्पू करते समय खुल जाते हैं। ठंडा पानी पोषक तत्वों को सिर की त्वचा के भीतर सील कर देगा। हफ्ते में एक बार डीप कंडिशनिंग हेयर ट्रीटमेंट या हेयर स्पा लें।

सुबह-सुबह उठकर तुरंत पिएं ये जादुई पानी, होंगे ये फायदे

प्रोटीन है जरूरी
बालों का गिरना शरीर में प्रोटीन की कमी के कारण होता है। बालों के कोश प्रोटीन से बने होते हैं। इसलिए आपके आहार से किसी भी रूप में प्रोटीन मिलना जरूरी है। प्रतिदिन एक अंडा जरूर खाएं। अगर शाकाहारी हैं तो सोया मिल्क का यूज करें। विटमिन ई या कॉडलीवर ऑयल सप्लीमेेंट से बालों का विकास अच्छा होता है। इसलिए डॉक्टर की सलाह पर आप इसे पंद्रह दिन तक ले सकती हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

शराबी अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो मैं देश की तकदीर बदल देता….

0

अच्छे-खासे आदमी की भूख मर जाती है …

जब बीवी कहती है :- “खाना खा लो..

फिर कुछ बात करनी है!!”😂😂😀😀😃😃

 गलत नजर से देखोगे तो हर जगह खराबी दिखेगी;

अच्छी नजर से देखोगे तो हर खूबसूरत लड़की तुम्हे अपनी भाभी दिखेगी😆

तुम्हारा बड़ा भाई…………😂😂😂

एक लड़का स्कूल से जल्दी घर आ गया!!!

माँ : क्यों बेटा, आज जल्दी घर कैसे आ गया।
लड़का : एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने भगा दिया😢😢
माँ : मच्छर मारने की इतनी बड़ी सजा😳😳
लड़का: मच्छर मैडम की गाल पर बैठा था
😉😉😉😉😜😜
 चिंटू – तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ?

पप्पू- बहुत बुरा..

सालों ने मेरे जन्म से भी पहले के प्रश्न पूछ रखे थे।
😎😜😟😨😝
पत्नी :- कहाँ पर हो ??
पति :- स्कूटर से गिर गया हूँ। एक्सीडेंट हो गया है। हॉस्पिटल जा रहा हूँ !!
पत्नी :- ध्यान रखना, टिफ़िन टेड़ा ना हो जाये, वरना दाल गिर जायेगी !!
😜😂😜😂😜😂😜😂😜😂
जज – बस खाई में कैसे गिरी,
सारी सवारी मर गयी ?
संता – साहब , मुझे नहीं पता ,
जज – क्या ? पर गाड़ी तो तुम चला रहे थे ,😣😣
संता – हाँ , पर उस दिन कंडक्टर नहीं आया था ,
तो मैं टिकट बनाने पीछे चला गया ,
जज बेहोश😣😣😣😣
Attitude dekho😀😀

एक मन्दिर के सामने 1 गाय ,1 गधा और 1 गधी घास खा रहे थे …
मन्दिर मे आने वाले
लोग गाय को हाथ लगाकर नमस्कार कर रहे थे …

यह देखकर गधी गधे से बोली: “सब गाय को ही हाथ लगाकर चले जाते है पर मुझे कोई हाथ
नहीं लगाता … ???”

गधा: मैडम आपके साथ आपका हीरो है किसकी मजाल जो मेरे होते आपको हाथ लगाए…😝😝😝😝
एक बार एक कंजूस के घर बिजली कर्मचारी आया
और मीटर को चेक करते हुये बोला :– मीटर चेक करने आया हूँ, लगता है आपने कुछ गड़बड़ कर रखी है,
क्यूँकि इस महीने आपका मीटर केवल एक यूनिट ही चला है
.
.
.
.
कंजूस — मीटर सही तो है,
हम तो बिजली सिर्फ तभी जलाते हैं, जब लालटेन ढूँढनी हो !😂😂😂😂😂
शराबी: अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो मैं देश की तकदीर बदल देता

शराबी की पत्नी:

अरे, पहलेअपना पाजामा तो बदल ले करम जले .. , सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहा हे…

😃😃😃😃😃😃😃

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

OMG फेसबुक अपने प्लेटफार्म पर कर रही है लोकल न्यूज का परीक्षण

OMG Facebook is doing its platform on Local News Test
OMG Facebook is doing its platform on Local News Test

सैन फ्रांसिस्को : फेसबुक एक नए फीचर का परीक्षण कर रहा है, जिसमें वह शहर-आधारित स्थानीय समाचारों, कार्यक्रमों और सूचनाओं को अपने प्लेटफार्म पर मुहैया कराएगी। सीएनईटी की गुरुवार की रिपोर्ट में कहा गया कि यह परीक्षण अमेरिका के छह शहरों में चल रहा है, जिसके लिए एक नया खंड ‘टूडे इन’ बनाया गया है।

‘टूडे इन’ खंड का संचालन एक मशीन लर्निग (एमएल) सॉफ्टवेयर करेगी, जो एक दल को सामग्री के चयन में मदद करेगी।

स्थानीय समाचार प्रकाशकों को फेसबुक की न्यूज पार्टनरशिप टीम मंजूरी देगी।

यह कदम फेसबुक की पत्रकारिता परियोजना के तहत उठाया गया है, जिसकी घोषणा फेसबुक ने पिछले साल जनवरी में अपने प्लेटफार्म पर फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए की थी।

HOT NEWS UPDATE: train के नीचे आया सैमसंग गैलेक्सी S8 जाने क्या हुआ फिर

वह स्थानीय समाचार भागीदारों के साथ मिलकर स्थानीय समाचारों का प्रकाशन करेगी।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

नजरअंदाज नहीं कर सकते आलू के ये फायदे

0

potato

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

आलू एक ऐसी सब्जी है जो न सिर्फ सबको पसंद है, बल्कि हर मौसम में उपलब्ध भी है। ज्यादा आलू खाने के नुकसान तो सभी बताते है, लेकिन इसके गुणों को नजरअंदाज नही किया जा सकता है।

दो गिलास संतरे का जूस, दिमाग को रखे तंदुरुस्त

इसका सेवन भी कई बीमारियों से निजात दिलवा सकता है। सौंदर्य बढाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है|