Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7184 -
होम ब्लॉग पेज 7184

एक व्यक्ति ने अखबार में विज्ञापन दिया कि एक पत्नी…

0

लड़की – अगर में मर जाऊं तो तुम क्या करोगे ?

लड़का – में भी मर जाऊंगा ?

लड़की – इतना प्यार करते हो ?

लड़का – तेरे चक्कर में उधारी इतनी हो गई है कि लेनदार ही जीने नहीं देंगे |

प्रेमी (प्रेमिका से) क्या शादी के बाद भी तुम मुझसे इसी तरह प्यार किया करोगी ?

प्रेमिका – इससे भी ज्यादा शादीशुदा मर्द तो मुझे और भी ज्यादा पसन्द आते है |

एक खूबसूरत लड़की पुलिस थाने में एक युवक की रिपोर्ट लिखाने गई और पूरा विवरण देते हुए बोली- उस व्यक्ति ने मुझे मारा, पीटा तथा जान से मार ड़ालने की धमी दी |

ब्यौरा सुनकर थानेदार ने कहा – हम उसे जल्दी पकड़कर हवालात में भेज देंगे |

लड़की – लेकिन मैं उसे पकड़वाना नहीं चाहती | उसे पकड़कर मेरे हवाले कर दीजिए, उसने मुझसे शादी करने का वादा किया है |

एक सुन्दर लड़की – मुझे अफसोस है कि इतने-हट्टे-कट्टे होकर भी तुम भीख मांग रहे हो ?

भिखारी युवक – आप जैसी सुन्दरियों से बात करने का यही बढ़िया उपाय है, वरना छेड़खानी समझकर मेरी पिटाई हो जाया करती थी |

एक व्यक्ति ने अखबार में विज्ञापन दिया – चाहिए एक पत्नी, रंग से गोरी हो और अपने आपको बना-संवार कर रखना चाहती हो |

दूसरे दिन एक पत्र आया – मेरी पत्नी ले लीजिए |

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

‘साम दाम दंड भेद’ में ऐश्वर्या ने लगाए नकली दांत

Aishwarya impersonates fake teeth in 'Due to price band'
Aishwarya impersonates fake teeth in ‘Due to price band’

मुंबई : अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे के लिए टीवी शो ‘साम दाम दंड भेद’ में एक 60 वर्षीय बुर्जुग महिला के अवतार में नजर आना मजेदार रहा, लेकिन शब्दों के उच्चारण को लेकर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक बयान के मुताबिक, स्टार भारत चैनल के शो में अभिनेत्री बुलबुल के किरदार में हैं। शो के दृश्यों की शूटिंग के लिए उन्हें साड़ी, बड़ा चश्मा पहनना पड़ा और नकली दांत लगाना पड़ा।

ऐश्वर्या ने कहा, “यह एक शानदार अनुभव रहा। हालांकि, मुझे अलीगढ़ लहजे में बोलने को लेकर थोड़ी दिक्कत हो रही है, लेकिन मैं कोशिश कर रही हूं। कुल मिलाकर एक बुजुर्ग महिला के लुक को अपनाना एक मजेदार लेकिन फिर भी शानदार अनुभव रहा।”

अभिनेत्री ने एक हफ्ते से ज्यादा समय तक दृश्यों की शूटिंग की और हर दिन तैयार होने में उन्हें दो घंटे से ज्यादा समय लगा।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

इंडसइंड बैंक का मुनाफा करीब 25 फीसदी बढ़ा

IndusInd Bank's profit up 25%

IndusInd Bank’s profit up 25%

मुंबई : वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक के मुनाफे में करीब 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। बैंक के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में उसका कुल मुनाफा 24.72 फीसदी बढ़कर 936.25 करोड़ रुपये हो गया, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 750.64 करोड़ रुपये थी।

इंडसइंड बैंक का शेयर दोपहर करीब 2 बजे 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 1,721.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

96 फीसदी युवा आबादी वाकिफ, तंबाकू है कैंसरकारी

World Head and neck Cancer Day 2017
World Head and neck Cancer Day 2017

भोपाल। तंबाकू उत्पादों पर दर्ज चेतावनी का देश के लोगों और खासकर युवा पीढ़ी पर खास असर हो रहा है। 96 फीसदी युवा ऐसे हैं, जो मानते हैं कि चबाने वाले तंबाकू उत्पाद गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर का कारण बनते हैं। इसका खुलासा ग्लोबल एडल्ट्स टोबैको सर्वे (गेट्स-2) द्वारा जारी रपट से हुआ है।

मुंबई अग्निकांड में 13 दिन बाद 3 पब मालिक गिरफ्तार

3 pub boss arrested after 13 days in Mumbai fire

3 pub boss arrested after 13 days in Mumbai fire

मुंबई : मुंबई के पब में आग लगने की घटना के 13 दिनों बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है। उसने बुधवार देर रात बांद्रा से 1 एबव रेस्टोरेंट के तीन मालिकों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि तीनों को गुरुवार अपराह्न अदालत में पेश किया जाएगा।

तीनों फरार मालिक कृपेश संघवी, जिगर संघवी और अभिजीत मानकर पर मुंबई पुलिस ने 100,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। उन पर हत्या का का नहीं, बल्कि गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किय गया है।

तीनों बुधवार देर रात जब अपने वकील से मिलने जा रहे थे, तो बांद्रा पश्चिम के लिंकिंग रोड पर धरे गए।

29 दिसंबर, 2017 को पब में लगे आग में 14 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि 55 अन्य घायल हो गए थे। इस मामले में अब तक कुल छह लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

तीनों के अलावा अन्य को आरोपी को बचाने के आरोप में धरा गया, जिसमें मोजोजबिस्त्रो का एक सह-मालिक और पूर्व डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी के.के. पाठक के बेटे युग पाठक शामिल हैं।

HOT NEWS UPDATE: देखें इस वीडियो में नारियल पर लगा बम

पाठक का एक अन्य साथी युग तुली अभी फरार है। दो दिन पहले उसे हैदराबाद में देखा गया था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा।

लोअर परेल के कमला मिल्स कम्पाउंड में मोजोज बिस्त्रो, 1 एबव और अन्य प्रतिष्ठानों में आग लगने के बाद फरार तीनों आरोपियों की मदद करने के आरोप में बुधवार को उनके एक दोस्त विशाल करिया को भी गिरफ्तार किया गया।

HOT NEWS UPDATE: ऐसी फिल्में जो बनने के बाद भी रिलीज़ ही नहीं हुई जाने इस वीडियो में

मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने अपनी जांच में कहा कि उस भयावह रात को आग सबसे पहले मोजोज बिस्त्रो पब के ऊपरी हिस्से में लगी, जो बाद में 1 एबव और परिसर के अन्य हिस्सों में फैल गई।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

वनप्लस 5टी ‘लावा रेड’ एडिशन भारत में लांच

OnePlus 5T 'Lava Red Edition' launches in India
OnePlus 5T ‘Lava Red Edition’ launches in India

नई दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने वनप्लस 5टी का ‘लावा रेड’ एडिशन गुरुवार को भारतीय बाजार में 37,999 रुपये में लांच किया। आरंभिक वनप्लस 5टी की तरह ही इसका 6जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज कंफिगरेशन तथा 8 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज वेरिएंट उतारा गया है।

वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने एक बयान में कहा, “वनप्लस 5टी हमारा पहला रेड स्मार्टफोन है, जो निश्चित रूप से उन लोगों को पसंद आएगा, जो सुंदर डिजायन और शक्तिशाली फीचर्स का संतुलन चाहते हैं।”

‘लावा रेड’ वेरिएंट में ड्यूअल कैमरा प्रणाली है, जिसमें 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा एफ/1.7 अपरचर के साथ है।

इस डिवाइसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट है। इसका स्क्रीन 6 इंच का फुल-ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है।

HOT NEWS UPDATE: दुनिया क़ि सबसे लम्बी कारों में से ये बेहतरीन कार जाने इस वीडियो में…

आरंभिक वनप्लस की तरह ही इसमें डैश चार्जिग का फीचर दिया गया है, जोकि कंपनी का सिग्नेचर पॉवरिंग प्रौद्योगिकी है।

HOT NEWS UPDATE: अमिताभ ने घुमा ली निगाहें इस अभिनेत्री की ड्रेस को देख़ कर

इस लिमिटेड एडिशन डिवाइस को खरीदने के लिए पंजीकरण गुरुवार को अमेजन डॉट इन पर शुरू हो गया है तथा इसकी सेल 20 जनवरी को लगेगी।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

अध्यापक ने एक छात्र से पूछा बताओ शाहजहां कौन था…

0

एक अध्यापक ने छात्रों से पूछा – क्या कोई भी आदमी अंधेरे में देख सकता है ?

एक छात्र ने जवाब दिया – हां सर, मेरी मम्मी देख सकती है |

अध्यापक – कैसे ?

छात्र ने उत्तर दिया – “कल रात सिनेमा हॉल के अंधेरे में वे पापा से बात कर रही थीं कि तुम्हारी दाढ़ी बहुत बढ़ गई है |

अध्यापक ने एक छात्र से पूछा – बताओ, शाहजहां कौन था ?

छात्र – जी, वह एक मजदूर था |

अध्यापक – कैसे ?

छात्र – आपने ही तो कहा था कि शाहजहां के कई इमारतों का निर्माण किया था ?

अध्यापक ने छात्र से कहा – मालूम होता है कि सवाल ने तुम्हें परेशान कर रखा है |

छात्र ने उत्तर दिया – “जी नहीं, सवाल तो साफ है असलियत में परेशान तो मुझे इसके उत्तर ने कर रखा है |

स्कूल से लौटने के बाद राजू ने मां को बताया – लगता है, हमारी टीचर कभी नहीं नहाती |

मां ने पूछा – तुमने ऐसा कैसे समझा ?

राजू ने कहा – वह कह रही थी कि उन्होंने आज तक ऐसा कोई भी काम नहीं किया, जो सबके सामने नहीं कर सकतीं |

अध्यापक (छात्रों से) – बच्चों, अगर औरत विवाहित हो तो उसकी निशानी क्या है ?

छात्र – मांग का सिन्दूर |

अध्यापक – और पुरुष अगर विवाहित हो तो कैसे पता चलता है ?

छात्र – उसका लटका हुआ परेशान चेहरा देखकर |

अध्यापक – जो लोग दिमागी काम करते है, उनके सर पर बाल नहीं रहते |

लड़का – जी, इसीलिए तो लड़कियों के मूंछें नहीं निकलतीं वे होंठों से बोलने का काम बहुत तेजी से लेती है |

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

दुर्घटना में चोटिल हुए नीदरलैंड्स ओलम्पिक एथलीट कोमा में

Dutch BMX Olympic silver medallist in coma
Dutch BMX Olympic silver medallist in coma

द हेग। नीदरलैंड्स के साइकिलिंग एथलीट जेले वान गोरकोम दुर्घटना में चोटिल होने के बाद कोमा में हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर की फिल्म का नाम ‘स्त्री’

Shraddha Kapoor and Rajkummar Rao announce their next film 'Stree'
Shraddha Kapoor and Rajkummar Rao announce their next film ‘Stree’

मुंबई। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म का नाम ‘स्त्री’ रखा गया है। राजकुमार ने गुरुवार को फिल्म के क्लैपबोर्ड के साथ एक तस्वीर साझा की।

बिहार : मुजफ्फरपुर में सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

Bihar: Sarafa businessman shot dead in Muzaffarpur
Bihar: Sarafa businessman shot dead in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर के गरीबस्थान मंदिर रोड (सोनरपट्टी) में बुधवार की रात बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने सर्राफा व्यवसायी रोहित कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वहीं, इस हत्या के विरोध में गुरुवार को शहर की आभूषणों की सभी दुकानें बंद हैं।