Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7189 -
होम ब्लॉग पेज 7189

पद्मावत पर किसी समझौते की संभावना नहीं : करणी सेना

Shri Rajput Karni Sena founder lokendra singh kalvi

नई दिल्ली/जयपुर। श्री राजपूत करणी सेना ने बुधवार को कहा कि वह ‘पद्मावत’ के निर्माताओं के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करेगी। संगठन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म जब कभी भी रिलीज हो, उस वक्त ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया है।

खेतेश्वर सोसायटी का अध्यक्ष गिरफ्तार, निवेशक ये करें पैसा लेने के लिए

vikramsingh rajpurohit in costudy of sirohi police

सबगुरु न्यूज-सिरोही। के्रडिट को-आॅपरेटिव सोसायटियां खोलकर गरीबों को ज्यादा ब्याज का लालच देकर उनकी पूंजी लेकर फरार हुए सिरोही की खेतेश्वर अरबन क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष विक्रमसिंह राजपुरोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह करीब डेढ साल से फरार था। पुलिस ने उसे जोधपुर के महामंदिर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

‘इन्द्रधनुष’ से सजा भगवान राम का दरबार

0

अजमेर। 54 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव के 11वें दिन बुधवार को तानसेन संगीत महाविद्यालय की ओर से भगवान राम को समर्पित ‘इन्द्रधनुष’ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

स्कूली बच्चों ने की 11वें दिन की श्रीराम नाम महामंत्रों की परिक्रमा

0
ram naam parikrama mahotsav 2017-18 day 11th at azad park ajmer
ram naam parikrama mahotsav 2017-18 day 11th at azad park ajmer

अजमेर। आजाद पार्क अयोध्या नगरी में 11वें दिन बुधवार को 54 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्रों की महापरिक्रमा करने को भक्तों का तांता लगा रहा। बुधवार को आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर रोड और शहीद अविनाश महेश्वरी विद्यालय भगवान गंज अजमेर में बच्चों ने परिक्रमा कर राम नाम रूपी आशीर्वाद लिया। राजस्थान सिंधी अकादमी के अध्यक्ष हरीश राजानी और भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने भी महोत्सव में शिरकत की।

राम राम में ही आराम है : ओमप्रकाश शास्त्री

0
ram naam parikrama mahotsav 2017-18 day 11th at azad park ajmer
ram naam parikrama mahotsav 2017-18 day 11th at azad park ajmer

अजमेर। राम नाम जप से अखिल ब्रह्रामांड के पापों का नाश हो जाता है। राम नाम ​की परिक्रमा सकल ब्रह्मांड की परिक्रमा के समान है। ब्रह्रमांड में साढे तीन करोड तीर्थ हैं, इतने तीर्थों की परिक्रमा सौ जन्म में भी संभव नहीं है। ऐसे में समस्त तीर्थों की परिक्रमा से मिलने वाला पुण्य राम नाम परिक्रमा करके पाया जा सकता है।

ईडीसी के माध्यम से मतदान करेंगे चुनाव में लगे कार्मिक

0

अजमेर। निर्वाचन कर्तव्य पर लगाए गए कार्मिकों पुलिस कर्मियों, वाहन चालकों एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों में कार्यरत कार्मिक जो मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ पर जाकर व्यक्तिशः मतदान नही कर पाएंगे उन्हें ईडीसी के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की गई है।

ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी

0

अजमेर। अजमेर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर (100) में लोकसभा उपचुनाव 2018 के अन्तर्गत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरूवार को विभिन्न स्थानों पर ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

स्वीप कार्यक्रम के तहत कॉलेज प्राचार्यों की बैठक

0

अजमेर। लोकसभा उपचुनाव के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरूवार को जिला परिषद सभागार में शहर के प्रमुख महाविद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक आयोजित की गई।

गरीबों की हमदर्द तू ही बता

0

सबगुरु न्यूज। सर्द रातों में कुदरत ठंड का कहर बरसाती हुई कुछ बेदर्द सी दिखाई देती है और बर्फ की चादर ओढ़े समूचे पेड़ पौधे, झील व नदियों को जमाकर अपना साम्राज्य स्थापित करती हुई नज़र आती है। गिरता हुआ पाला कोहरा और हाड मांस को गलाती ठंड यह सब कुछ उसकी विरासत है। उस की इस विरासत को वह जबरन सबके नाम करना चाहतीं है और कहती है कि हे मानव तू डर मत, मेरे आगोश में आ जा। मै तूझे इस दुनिया से मुक्त कर दूंगी।

पाकिस्तान में दुष्कर्म बाद नाबालिग की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन

Demonstrations against minor murders after rape in Pakistan
Demonstrations against minor murders after rape in Pakistan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को आठ साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए। कसूर शहर के उपायुक्त कार्यालय पर गुस्सैल भीड़ ने डंडों और पत्थरों के साथ धावा बोल दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।  आठ साल की मासूम जैनब की निर्मम हत्या के कारण लोगों में गुस्सा भर गया है। यह पिछले एक साल में शहर में दो किलोमीटर के दायरे में होने वाली 12वीं घटना है। जैनब पिछले गुरुवार को रोड कोट इलाके में अपने घर के पास ही ट्यूशन गई थी, जिसके बाद उसे कथित तौर पर अपहृत कर लिया गया था। जैनब के परिवार को एक वीडियो फूटेज मिला, जिसमें वह किसी अजनबी के साथ पीरोवाला रोड पर नजर आई थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

वहीं, मंगलवार को बच्ची को ढूंढ़ने के लिए नियुक्त एक पुलिस कॉन्सटेबल को कूड़े के ढेर से बच्ची का शव मिला। पुलिस ने कहा कि बच्ची की चार-पांच दिन पहले ही हत्या कर दी गई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दिया है और साथ ही कहा है कि वह खुद व्यक्तिगत तौर पर मामले की निगरानी करेंगे।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो