Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7190 -
होम ब्लॉग पेज 7190

कागजों पर लिखे अल्फाज मिटने लगे

0

सबगुरु न्यूज। झिलमिलाते तारे और तेज गति से चलते चन्द्रमा को जब उसने खुले आकाश में देखा तो उसका मन रम गया। वह लगातार उस रात के तारों व चंद्रमा के सुनहरे संसार को देखता ही रहा है। देखते देखते ही सुबह का तारा निकल गया। आसमान के चांद और तारे आसमां से चले गए।

ये दुनिया तो राम नाम की माया

0

सबगुरु न्यूज। मान सरोवर रूपी शरीर में परमात्मा स्वयं आत्मा बन कर बैठा है और उस परमात्मा ने इस झील में मोती रूपी मन को स्वतंत्र विचरण के लिए छोड़ रखा है। ये मन अपने विचारों को कैसा आकार देता है और उन विचारों से किस प्रकार झील के किनारे, आसपास का वातावरण बनता है, उस वातावरण में क्या निपजेगा यह सब कुछ मन पर छोड़ रखा है।

शरीर ओर आत्मा का सेवक बनकर मन परमात्मा की इस विरासत को सुरक्षित रखने के लिए अपनी कार्य योजना किस प्रकार बनाता है, कैसे इस विरासत में इजाफा करता है या उसे एक आपूरित घाटे की ओर छोड़ देता हैं।

उसके कार्य योजना बजट में किस किस विषयों को उसने महत्व दिया है। किस विषयों को उसने वंचित कर दिया है आदि के अंतिम परिणाम की भनक उस सृष्टि की रचना करने वाले के कान में झील के आसपास बना मानसून और हवाओं की चाल अपनी आवाज कर बता देती है।

परमात्मा पंच महाभूत की संख्या बल के अनुसार उसे और इजाफा करने तथा आपूरित घाटे को अन्य प्रयासों से पूरा करने के लिए छोड़ देता है। आखिर में परिणाम को देखकर वह स्वयं नियंत्रक बन नियंत्रण करने लग जाता है। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसकी बनाई ये मानसरोवर झील प्रदूषित हो जाएगी या सूखकर एक मैदान का रूप ले लेगी।

संत जन कहते हैं कि ये मानव तू ये ना समझ की तेरे द्वारा किया जाने वाले हर कर्म की कोई निगरानी नहीं कर रहा है। भले ही तू अपने कर्म को छिपा कर या छपवा कर या जमीन के हर नियंत्रक को नियंत्रण में रख कर अपने हिसाब से कर, लेकिन तेरे हर उस कर्म का लेखा-जोखा उस सृष्टि रचाने वाले को तेरी दिल की धडकने बता देतीं हैं क्योंकि तेरे दिल की धडकनों पर एक मात्र अधिकार उस दीन दयाल का है।

इसलिए हे मानव तू ये मत बता की तू अच्छा कर रहा है या बुरा कर रहा है, क्योंकि परमात्मा ही तेरा मूल्यांकनकर्ता है। वह तेरी कार्य योजना या रोड मेप को नहीं देखता। वह तो केवल यही देखता है कि इसमें तेरा क्या हित छिपा हुआ है और इस हित को साधने के लिए तू किस किस का किस प्रकार से पतन कर रहा है।

ये दुनिया तो राम नाम की माया है जिसमे जिसमे ख़ूब हीरे मोती बिखरे हुए हैं और इसमे अब तू दुनिया के हीरे मोती चुनता है या फिर तू “राम नाम” का हीरा चुनता है ये तेरी मर्जी है। क्यो कि तेरे कार्य योजना के बजट को ये ही अंजाम देंगे।

सौजन्य : भंवरलाल

ब्लॉकबस्टर बनने के लिए हर किसी का मनोरंजन जरूरी : सलमान

0
Need to entertain everyone to become Blockbuster: Salman
Need to entertain everyone to become Blockbuster: Salman

मुंबई | हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की सफलता से उत्साहित बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि किसी फिल्म के ब्लॉकबस्टर बनने के लिए उसमें हर किसी का मनोरंजन करने की क्षमता अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। ‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसंबर, 2017 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अबतक 311.88 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। ‘सुल्तान’, ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद 300 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली सलमान की यह तीसरी फिल्म है। सलमान ने कहा, ब्लॉकबस्टर बनने के लिए किसी फिल्म में हर किसी का मनोरंजन करने की क्षमता होना आवश्यक है। उन्होंने कहा, टाइगर जिंदा है’ बच्चों, युवाओं, वयस्कों और परिवारों का मनोरंजन कर रही है। सिनेमाघरों में जाने के लिए यह सभी के लिए परफेक्ट हॉलीडे फिल्म है, क्योंकि यह फिल्म सार्वभौमिक है और टाइगर और जोया की प्रेम कहानी में एक बहुत मजबूत भावनात्मक जुड़ाव है और हमारा संदेश मानवता से ऊपर है और यह सफल है।

सलमान ने कहा कि ‘टाइगर जिंदा है’ की सफलता के पीछे के कई कारण हैं। उन्होंने फिल्म की सफलता का श्रेय कलाकारों और टीम के सदस्यों को दिया। अभिनेता ने कहा, टाइगर जिंदा है’ की सफलता हर किसी की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इस फिल्म पर काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने अपना 200 प्रतिशत दिया है और यही कारण है कि फिल्म दर्शकों से जुड़ पाई।

सलमान खान से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

हैदराबाद : प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर लड़की की हत्या

0
Hyderabad: Girl murder on abducting love offer
Hyderabad: Girl murder on abducting love offer

हैदराबाद | एक असफल प्रेमी ने यहां प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर लड़की की चाकू मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को बताया, यहां एक सुपरमार्केट में सेल्स गर्ल के रूप में काम करने वाली बी. जानकी (24) की मंगलवार को मूसापेट स्थित उसके घर में उसके सहकर्मी ने कथित रूप से चाकू से गोद कर हत्या कर दी। जानकी आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले की रहने वाली थी। घटना के वक्त वह घर में अकेली थी, तभी उसका सहकर्मी अनंततप्पा ऊर्फ आनंद जबरदस्ती उसके घर में घुस गया और बहस करने लगा। बाद में उसने जानकी पर चाकू से हमला किया। जब जानकी के साथ रहने वाली रूपा घर आई तो उसने जानकी को खून से लथपथ बेहोश पड़ा देखा। उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। जानकी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा, आनंद केपीएचबी के सुपरमार्केट में जानकी के साथ काम करता था। जानकी ने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इसके बाद से वह लगातार उसे परेशान कर रहा था। वह 10 दिन पहले भी जानकी के घर आया था और उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने कहा कि आरोपी घटना के बाद से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

सैमसंग इंडिया ने 32,990 रुपये में उतारा गैलेक्सी ए8प्लस स्मार्टफोन

0
 Samsung India launches Galaxy A8 Plus smartphone for Rs 32,990

Samsung India launches Galaxy A8 Plus smartphone for Rs 32,990

नई दिल्ली | चीनी कंपनियों की 30,000 से 40,000 रुपये के कीमत खंड की बाजार हिस्सेदारी में सेंध लगाने के लिए सैमसंग इंडिया ने बुधवार को गैलेक्सी ए8 प्लस स्मार्टफोन फ्लैगशिप फीचर्स के साथ 32,990 रुपये में लॉन्च किया।
गैलेक्सी ए8प्लस सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है जो ड्यूअल फ्रंट कैमरा के साथ है और यह अमेजन डॉट इन पर उपलब्ध होगा। सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक (मोबाइ बिजनेस) आदित्य बब्बर ने आईएएनएस को बताया, गैलेक्सी ए8प्लस के कई फीचर्स ऐसे हैं, जो हमारे फ्लैगशिप डिवाइसों- सैमसंग एस8, एस8 प्लस और नोट8 में हैं। उन्होंने कहा, इसमें ड्यूअल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसे सैमसंग ने पहली बार पेश किया है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें एक बड़ा इंफिनिटी डिस्प्ले और बढ़िया डिजायन है, जो सैमसंग के डिजायन विरासत और अनुभव पर आधारित है।

गैलेक्सी ए8प्लस की स्क्रीन 6 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले हैं, तथा इसका एस्पैक्ट रेशो 18.5:9 है। गैलेक्सी ए8प्लस में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का एफ 1.9 ड्यूअल-फ्रंट कैमरा सेटअप है। यह फोन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है, तथा इसमें वर्चुअल असिस्टेंट बिक्सबाई भी है। सैमसंग ने गैलेक्सी ए8प्लस में सैमसंग पे की सुविधा भी दी है। इस फोन की बैटरी 3,500 एमएएच की है।

गैजेट्स से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

भारतीय नौसेना SSC के पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

0
Recruitment on the posts of Indian Navy SSC, quick application

Recruitment on the posts of Indian Navy SSC, quick application

भारतीय नौसेना चयन बोर्ड ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) की वैकेंसी निकाली है. यह वैकेंसी शार्ट सर्विस कमीशन के लिए निकाली गई हैं,  इच्छुक उम्मीदवार से आवेदन मांगे गए हैं. उम्मीदवार को इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा.

योग्यता

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE, B.Tech  की डिग्री होनी जरुरी है.

कुल पद

108

आवेदन की अंतिम तिथि:

25 जनवरी 2018

आयु सीमा:

2 जनवरी 1994 से 1 जुलाई 1999 के बीच होना चाहिए.

ऐसे करें आवेदन

 इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें. इसके बाद योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां click करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

बजाज ने भारत में लॉन्च की नई DISCOVER 110 और DISCOVER 125

0
Bajaj launches new DISCOVER 110 and DISCOVER 125 in India

Bajaj launches new DISCOVER 110 and DISCOVER 125 in India

Bajaj ऑटो ने भारत में अपनी दो नई बाइक्स डिस्कवर 110 और डिस्कवर 125 लॉन्च कर दी है| कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 50,176 रुपए और 53|171 रुपए रखी हैं| डिस्कवर 110 बिल्कुल नई बाइक, वहीं डिस्कवर 125 अपडेटेड बाइक होगी| Bajaj ऑटो ने स्किवर 110 में 115cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है| यह इंजन 8|5 bhp पावर और 9|8 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है| बाइक के इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है| डिस्कवर 125 की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 124cc का इंजन दिया है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आया है| Bajaj ने डिस्कवर 125 को अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जिसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और बदली हुई स्टाइल, नए ग्राफिक्स और कई सारे ऐसे ही फीचर्स शामिल हैं|

ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

 

‘क्वांटिको’ में एलेक्स पेरिश के रूप में प्रियंका की वापसी

0
Priyanka's return as 'Alex Perish' in 'Quantico'
Priyanka’s return as ‘Alex Perish’ in ‘Quantico’

न्यूयॉर्क | अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ के तीसरे सीजन में एलेक्स पेरिश के रूप में वापसी कर रही हैं। प्रियंका ने बुधवार को ट्विटर पर शो का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें लिखा था, “एलेक्स पेरिश इज बैक विद ‘क्वांटिको’ सीजन-3। उन्होंने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, “और वह लौट आई है..आपके साथ इसे साझा करने का इंतजार नहीं कर सकती। 26 अप्रैल ‘क्वांटिको’ सीजन-3..एलेक्स पेरिश की वापसी। शो में प्रियंका एक बार फिर एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिश के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी। शो का तीसरा सीजन यहां फिल्माया गया है।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

उप्र : पीजीआई में भर्ती मुख्तार अंसारी की हालत में सुधार

0
UP: PGI recruitment improves the condition of Mukhtar Ansari

UP: PGI recruitment improves the condition of Mukhtar Ansari

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की मऊ सदर सीट से विधायक मुख्तार अंसारी की तबियत में सुधार हो रहा है। उन्हें लखनऊ स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी एंजियोग्राफी की गई जिसमें उन्हें किसी प्रकार का कोई ब्लॉकेज नहीं मिला है। एंजियोग्राफी के बाद उन्हें आईसीयू से सामान्य प्राईवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। ज्ञात हो कि बांदा जेल में बंद मुख्तार को दिल का दौरा पड़ने पर पीजीआई में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज कर रहे डॉ. पी. के. गोयल के मुताबिक, फिलहाल उनकी हालत सामान्य है और उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्हें क्या बीमारी थी और एंजियोग्राफ्री में क्या निकला है यह बात पीजीआई के निदेशक ही सही तरह से बता सकते हैं।

गौरतलब है कि भाजपा विधायक की हत्या के मामले में जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को कल बांदा जिला जेल में दिल का दौरा पड़ा था। इस दौरान उनसे मुलाकात करने आई उनकी पत्नी को भी दिल का दौरा आ गया। विधायक के साथ उनकी पत्नी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। इसके बाद दोनों को लखनऊ रेफर किया गया था।

करीब पांच सौ समर्थकों और सुरक्षा के खास इंतजाम के साथ मुख्तार अंसारी को लखनऊ पीजीआई ले जाया गया था। कार्डियक एक्सपर्ट डॉ. पी.के. गोयल उनका इलाज कर रहे हैं। बुधवार सुबह पीजीआई में भर्ती विधायक मुख्तार अंसारी की एंजियोग्राफ्री कराई गई, जिसमें कोई ब्लॉकेज नहीं मिला जिसके बाद उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

ममता ने ऋतिक को जन्मदिन की बधाई दी

0
Mamta congratulates Hrithik on birthday
Mamta congratulates Hrithik on birthday

मुंबई | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अभिनेता ऋतिक रोशन को उनके 44वें जन्मदिन की बधाई दी। ममता बनर्जी ने ऋतिक के लिए ट्वीट किया, अभिनेता ऋतिक (ऋतिक रोशन) को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वर्ष 2000 की ‘कहो ना प्यार है’ के साथ करियर की शुरुआत करने के बाद ऋतिक ने ‘फिजा’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’, ‘कृष 3’, ‘जोधा अकबर’, ‘गुजारिश’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘अग्निपथ’ और ‘बैंग बैंग’ जैसी फिल्मों से अपने अभिनय की छाप छोड़ी। अभिनेता को पिछले साल फिल्म ‘काबिल’ में देखा गया था। इन दिनों वह गणितज्ञ आनंद कुमार पर बन रही फिल्म ‘सुपर 30’ की तैयारी में जुटे हैं।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो