Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7191 -
होम ब्लॉग पेज 7191

दुआ लीपा को पार्टी करना पसंद नहीं

0
Dua Lipa does not like to party

Dua Lipa does not like to party

लॉस एंजेलिस | गायिका दुआ लीपा ने कहा कि उन्हें क्लबिंग पसंद नहीं है बल्कि इसके बजाय वह दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए समय व्यतीत करना पसंद करती हैं। वेबसाइट ‘द सन डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, लीपा ने कहा, मुझे लगता है कि क्लब मेरे लिए नहीं हैं।उन्होंने कहा, मुझे यात्रा करना अच्छा लगता है, दोस्तों के साथ घूमना, डिनर करने के बाद देर तक बातचीत करना और सब मुद्दों पर चर्चा करना।’हॉटर देन हैल’ की हिटमेकर पिछली गर्मियों से अमेरिका के रॉकर पॉल के साथ संबंध में हैं, लेकिन उन्हें सेलिब्रिटी पावर जोड़ी बनने में दिलचस्पी नहीं है।उन्होंने कहा, आप कभी इस बात के लिए पुरस्कार नहीं जीतेंगे कि आप किसके साथ डेटिंग कर रहे हैं। यह जरूरी नहीं है। मेरे लिए संगीत मायने रखता है।

हॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

लीवरपूल में बिताए वक्त को याद रखूंगा : कोटिन्हो

0
I will remember the time spent in Liverpool: Cotinho

I will remember the time spent in Liverpool: Cotinho

लंदन | स्पेनिश फुटबाल क्लब बार्सिलोना के साथ करार करने वाले फिलिप कोटिन्हो ने कहा है कि वह लीवरपूल में बिताए दिनों को याद रखेंगे। कोटिन्हो ने अपने इंस्टाग्राम पर जारी एक पोस्ट में इन विचारों को साझा किया। उन्होंने पोस्ट किया, लीवरपूल में कदम रखने के साथ ही मेरा और मेरे परिवार का अच्छा स्वागत हुआ था और मैंने कई दोस्त भी बनाए। कोटिन्हो ने सोमवार को बार्सिलोना के साथ करार कर लीवरपूल के साथ पांच साल के करार को समाप्त किया।
उन्होंने कहा, पिच के बाहर और अंदर हमने इस क्लब और इसके प्रशंसकों की खासियत महसूस की। आशा है कि मैंने भी इस क्लब को अच्छी यादें और ऐसे लम्हे दिए हैं जो इसके और इसके समर्थकों के चेहरे पर खुशी ले आए।

कोटिन्हो ने कहा, लीवरपूल में बिताए वक्त के दौरान मैंने जाना कि यह कितना महान क्लब है और मैंने इसके इतिहास को भी समझा। मैं इस क्लब की सफलता की कामना करता हूं। लीवरपूल के लिए खेले गए 201 मैचों में कोटिन्हो ने 54 गोल दागे हैं।

फुटबॉल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

निर्देश के मुताबिक धन जमा कराए जेपी : सर्वोच्च न्यायालय

0
According to the instructions, the money deposited by JP: Supreme Court
According to the instructions, the money deposited by JP: Supreme Court

नई दिल्ली | सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को जेपी एसोसिएट्स को निर्देशानुसार 125 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया। अदालत ने कहा कि निर्देश के पालन में विफल रहने पर उसे अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया जाएगा और तिहाड़ जेल भेजा सकता है। यह राशि 2,000 करोड़ रुपये का हिस्सा है, जिसे शीर्ष अदालत ने जेपी एसोसिएट्स को रजिस्ट्री के पास जमा करने को कहा है। इस राशि से जेपी इंफ्राटेक से घर खरीदने वालों के पैसे वापस किए जाएंगे। जेपी एसोसिएट्स को 25 जनवरी तक 125 करोड़ रुपये जमा करने हैं। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलककर व न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ की पीठ ने जेपी एसोसिएट्स को अपने द्वारा विकसित की जा रही सभी आवासीय परियोजनाओं का ब्योरा देते हुए एक हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया है।

अदालत ने कहा कि वह भारतीय रिजर्व बैंक के जेपी एसोसिएट्स के खिलाफ दिवाला व दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत कार्यवाही शुरू करने की मांग के आवेदन पर बाद में विचार करेगी।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

RECIPE: गुजराती SPECIAL खांडवी बनाने की विधि

0
RECIPE: The method of making Gujarati special Khandavi
RECIPE: The method of making Gujarati special Khandavi

आज हम आपको गुजराती नाश्‍ता खांडवी बनाने के लिए नुस्खा के बारे में आप आसानी से इसे घर पर बना सकते हैं।

सामग्री:-

बेसन- 1 कप

जीरा- आधा चम्मच

पानी- 1 कप

लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच

खट्टा दही- 1 कप

नमक- स्‍वाद अनुसार।

छौंक के लिए सामग्री:

करी पत्ता- 10-12

तेल- 2 छोटा चम्मच

राई- 1 छोटा चम्मच

ताजा नारियल- आधा कप (कद्दुकस करा हुआ)

हरी मिर्च- 1 (महीन कटी)

बनाने की विधि :-

खांडवी बनाने के लिए सबसे पहले दही में पानी मिला लें, फिर इसमें बेसन अच्छी तरह मिला लें जिससे गांठे न पड़ें।अब इसमें नमक, जीरा व लाल मिर्च पाउडर डालें। कड़ाही में डालकर लगातार चम्मच से हिलाते हुए धीमी आंच पर पकाएं जब तक कि घोल गाढ़ा न हो जाए। थालियों पर थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना कर लें। मिश्रण को उसमें डालकर जल्दी से जितना पतला फैला सकें फैला लें।जब यह ठंडा हो जाए तब इसे एक छोर से लेकर दुसरे छोर तक लपेट लें और इसके टुकडें काट लें।एक पैन में तेल गरम करके उसमें राई डालें फिर करी पत्ता ,  बारीक कटी हरी मिर्च भी डाल दें।इस छौंक को खांडवी के टुकड़ों पर फैला कर ऊपर से नारियल कस कर डाल दें।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

इस देश में पेरेंट्स करते है बच्चो को सिगरेट पीने को प्रेरित

0
Parents in this country are encouraging the children to smoke cigarettes

Parents in this country are encouraging the children to smoke cigarettes

स्मोकिंग आजकल के युवाओ के लिए स्मोकिंग एक फैशन बन गया है। इसे रोकने के लिए कई तरह के अभियान भी चलाये जाते हैं ताकि लोग इससे होने वाली बिमारियों से दूर रहे।लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहाँ पर बच्चों को शौक से सिगरेट पिलाई जाती है। पुर्तगाल में छोटे बच्चों को शौक से सिगरेट पीते हैं। पुर्तगाल में एक फेस्टिवल Epiphany मनाया जाता है जो की Vale de Salgueiro में होता है। इस फेस्टिवल में लोग अपने बच्चों को सिगरेट पीने के लिए प्रेरित करते हैं।

यहाँ के राजा Alexandre Taveira द्वारा ये फेस्टिवल कराया जाता है जिसमे हर कोई बड़े चाव से आता है। इस पर एक शख्स का कहना है, ‘मुझे नहीं लगता स्मोकिंग करने में कोई परेशानी है। बच्चे सिगरेट के धुंए को अंदर लेते हैं और  तुरंत ही बाहर कर देते हैं। इसमें बच्चों को कोई खतरा नहीं है|

ये है दुनिया के सबसे अजीबो-गरीब पेड़

HOT NEWS UPDATE : आखिर क्यों करी थी सचिन तेंदुलकर ने अपने से 6 साल बड़ी लड़की से शादी || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

शेफाली शाह को पर्दे पर और ज्यादा देखना चाहती हैं ऋचा

0
Shefali Shah wants to see more on the screen Richa
Shefali Shah wants to see more on the screen Richa

मुंबई | फिल्मकार नीरज घेवन की ‘जूस’ के लिए सराही जा चुकीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कहा कि वह लघु फिल्म की मुख्य अभिनेत्री शेफाली शाद को पर्दे पर और ज्यादा देखना चाहती हैं। फिल्मफेयर शॉट फिल्म्स अवॉर्ड्स 2018 में ‘जूस’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है और शेफाली ने इसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता है। ऋचा ने मंगलवार को ट्वीट किया, “नीरज, फिल्म अद्भुत थी! इतनी वास्तविक, जैसे कि हम अपने ही लिविंग रूम से देख रहे हों। मैं फिल्मों में और हर संभव माध्यम में शेफाली को और अधिक देखना चाहूंगी। पूरी टीम खूबसूरत है। बधाई हो। इसके बिल्कुल योग्य। आपको प्यार। ‘जूस’ लिंग और परिवार के तानेबाने पर आधारित है और पितृसत्ता और स्त्री जाति से द्वेष पर आधारित है। 14 मिनट की इस फिल्म में मनीष चौधरी भी प्रमुख भूमिका में हैं।

यह पहली बार नहीं है जब नीरज घेवन ने कोई पुरस्कार जीता है। इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘मसान’ के लिए 63वें भारतीय राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार प्राप्त किया था।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

‘बूम बूम इन न्यूयॉर्क’ 23 फरवरी को रिलीज होगी

0
'Boom Boom in New York' will be released on February 23

‘Boom Boom in New York’ will be released on February 23

मुंबई | दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख, लारा दत्ता, बोमन ईरानी अभिनीत 3डी कॉमेडी ‘बूम बूम इन न्यूयॉर्क’ 23 फरवरी को रिलीज होगी। एक बयान के मुताबिक, निर्माता वाशू भगनानी ने मंगलवार को रिलीज की तारीख की घोषणा की।भगनानी ने कहा, ‘बूम बूम इन न्यूयॉर्क’ थिएटर ऑडियंस के लिए एक नया मनोरंजक अनुभव होगा। मुझे पूरा यकीन है कि दर्शकों ने एक ही फिल्म में इतने सारे बड़े सितारे एकसाथ नहीं देखे होंगे।इसे कॉमेडी फिल्म के रूप में वर्णित किया जा रहा है।पूजा फिल्म्स और विज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म चाकरी तोलेटी द्वारा निर्देशित है।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

भारत के इन पर्यटन स्थलों से जुड़े हैं महाभारत काल के कई रहस्य

0
These tourist spots in India are associated with many mysteries of Mahabharata period
These tourist spots in India are associated with many mysteries of Mahabharata period

भारत में कई ऐसे पर्यटन स्थल मौजूद हैं जिनकी खूबसूरती देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है|इनमें कुछ ऐसे पर्यटन स्थल भी हैं जो ऐतिहासिक और धार्मिक नज़रिए से काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं|आज हम आपको भारत के एक ऐसे ही मशहूर पर्यटन स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे महाभारत काल के रहस्य जुड़े हुए हैं| हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से उत्तर दिशा में सिर्फ 40 किलो मीटर की दूरी पर लेह की ओर जानेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटी के सिरे के पास मनाली स्थित है| यहां के खूबसूरत और प्राकृतिक नज़ारें, एतिहासिक मंदिर, फिजाओं में फैली बर्फ की चादर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षिक करती हैं| मनाली का मौसम साल भर सुहाना ही बना रहता है यही वजह है कि पूरे साल यहां सैलानियों के आने जाने का सिलसिला जारी रहता है|

हिडिम्बा मंदिर

बताया जाता है कि अज्ञातवास के दौरान भीम ने हिडिम्बा के भाई हिडिम्ब नाम के राक्षस को मार दिया था| हिडिम्बा अपने भाई की मृत्यु का बदला लेना चाहती थी लेकिन जब उसने भीम को देखा तो उनपर मोहित हो गई| जिसके बाद हिडिम्बा का विवाह भीम से संपन्न हुआ था| मनाली का हिडिम्बा मंदिर भीम की पत्नी को हिडिम्बा को समर्पित है|

अर्जुन गुफा

मनाली के पिरनी गांव में स्थित अर्जुन गुफा को देखने के लिए देशभर से सैलानी आते हैं| मान्यता है कि महाभारत काल में अर्जुन ने यहां ठहरकर पशुपति अस्त्र हांसिल किया था|

नेहरू कुंड

मनाली में रोहतांग पास पर बना हुआ नेहरू कुंड एक प्राकृतिक और खूबसूरत झरना है| यह झरना मनाली से महज 5 किलोमीटर पर स्थित है जहां सुबह और शाम के वक्त सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है|

इन देशों में कई महीनों तक नहीं छिपता सूरज, रहता है दिन

करें सैर विदेशों में स्थित इन प्रसिद्ध हिन्दू मंदिरों की

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

 

इस कबूतर की कीमत जानकर हैरान रह जायेगे आप

0
You will be surprised to know the value of this pigeon.
You will be surprised to know the value of this pigeon.

तुर्की के अशांत सानलुर्फा इलाके में कबूतरों की नीलामी की जाती है। यहां के लोगों के लिए ये मनोरंजन का अहम जरिया माना जाता है। यहां के लोग इतने शौकीन हैं कि परिंदों पर हजारों-हजार खर्च कर देते हैं। सानलुर्फा में कबूतरों की नीलामी का बहुत चलन है। यहां पर इन पक्षियों के चाहने वाले या उनकी ब्रीडिंग कराने वाले लोग शौक से इन्हें खरीदते हैं। आज हम आपको बता रहे है एक ऐसे कबूतर के बारे में जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जायेगे। एक कबूतर जिसकी गर्दन में एक गहना लटका है। इस तरह के कबूतरों को सियाह किनिफिरली कहा जाता है और इनकी कीमत एक हजार टर्किश लीरा यानी 17 हजार रुपए तक हो सकती है।

बोली लगाने वाले दिलदाश बड़े फक्र से कहते हैं, एक बार मैंने कबूतरों का एक जोड़ा 35 हजार लीरा में बेचा था. यह एक जुनून है जिसे आप रोक नहीं सकते। मैंने कबूतर खरीदने के लिए अपना फ्रिज और अपनी पत्नी के गहने तक बेचे हैं।कबूतरों की बोली के वक्त उन्हें दी जाने वाली विटामिन और एंटीबायोटिक्स भी बेची जाती हैं। 23 साल के इस्माइल ओबजेक कबूतरों की ब्रीडिंग करते हैं। वह कहते हैं कि सीरिया संकट शुरू होने के समय वहां से भाग आए बहुत से लोग अपने कबूतर भी ले आए थे। ज्यादा कबूतर होने से दाम गिरने लगे। लेकिन संकट बढ़ने के साथ वहां से कबूतर आने बंद हो गए और दाम फिर से चढ़ रहे हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

भारत का यह ‘मिनी लंदन’ करवाए भारत में लंदन की सैर

0
India's 'Mini London' tour of London in India

India’s ‘Mini London’ tour of London in India

झारखंड की राजधानी रांची से कुछ ही दूरी पर एक छोटा कस्बा है मैक्लुस्कीगंज। इस कस्बे को एंग्लोइंडियन समुदाय के व्यवसायी अर्नेस्ट टिमोथी मैकलुस्की ने 1933 में बसाया था। घने जंगल और आदिवासीयों के इस कस्बे में प्रकृति का भरपूर मजा लिया जा सकता है। इसे भारत के मिनी लंदन के नाम से भी जाना जाता है, मैकलुस्कीगंज और आस-पास के गांवों में 365 बंगले बने हुए हैं, जहां एंग्लो इंडियन समुदाय के लोग रहते थे। एक समय ऐसा आया जब अंग्रेज सरकार ने एंग्लो इंडियन समुदाय के प्रति अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया। इस स्थिति में मैकलुस्की ने अपने समुदाय को इसी गाँव में बसाया। इस समुदाय के लोगों ने यहां कई आकर्षक बंगले बनाए और वहीं रहने लगे। अगर आप भी किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहां जाकर आपको एंग्लो इंडियन समुदाय के बारे में जानकारी हांसिल हो सके तो आप यहां जा सकते हैं, यहां की सभ्यता और संस्कृति एकदम अलग है।

Video:HOT NEWS UPDATE : किसने रखी 3000 फ़ीट की चोटी पर गणेश जी की मूर्ती || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

Video:HOT NEWS UPDATE : MILIND GABA के आये इस गाने ने मचाई धूम || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो