Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7192 -
होम ब्लॉग पेज 7192

ये है भारत की दूसरी सबसे ऊंचीं मीनार , जहा एकसाथ नहीं जा सकते भाई-बहिन

0
This is the second tallest tower in India, where the siblings can not go together
This is the second tallest tower in India, where the siblings can not go together

दुनिया में कई ऐसी अजोबोगरीब चीजें हैं जो कि समझ से परे हैं। अगर आपको भी इन अजीबोगरीब चीजों को जानने और घुमने का शौक हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं ऐसी जगह जहां पर सगे भाई-बहिन साथ नहीं जा सकते। तो आइये जानते है इससे जुड़े रोचक बातें। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में 210 फीट ऊंची लंका मीनार है, इसके भीतर रावण के पूरे परिवार का चित्रण किया गया है, इस मीनार के ऊपर सगे भाई-बहन एक साथ नहीं जा सकते। इतिहास के एक जानकार ने बताया कि इस मीनार का निर्माण कराने वाले मथुरा प्रसाद रामलीला में रावण का किरदार निभाते थे, उन्हें रावण से इस कदर लगाव हो गया, कि उन्होने उनकी याद में लंका का ही निर्माण करा डाला। सीप, उड़द की दाल, शंख और कौड़ियों से बनी इस मीनार को बनाने में करीब 20 साल का समय लगा।

HOT NEWS UPDATE : सिर्फ 10 रूपये खर्च कर के बनाये अपनी BODY || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

उस वक्त इस मीनार के निर्माण में कुल लागत करीब 1 लाख 75 हजार रुपए आंकी गई थी। मंदिर परिसर में एक 180 फीट की लम्बाई वाले नाग देवता विराजमान हैं और साथ ही 95 फीट लंबी नागिन मुख्य द्वार पर ही बैठी है और ये दोनों नाग नागिन इस मीनार की रखवाली करते हैं। कुतुबमीनार के बाद यही मीनार का नाम भारत की सबसे ऊंची मीनारों में आता है। कहा जाता है कि लंका मीनार की नीचे से ऊपर तक चढाई में सात परिक्रमाएं करनी होती है, जो कि भाई-बहन एक साथ नहीं कर सकते, ये फेरे केवल पति-पत्नी द्वारा ही मान्य होते हैं, इसलिये भाई-बहन के यहां एक साथ जाने पर रोक है। भाई-बहन के अलावा मामा और भांजे का भी एक साथ यहां जाना निषेध है, इसके लिये बकायदा वहां पर बोर्ड भी लगा हुआ है, ताकि अगर किसी को मालूम ना हो, और वो वहां पर घुस जाए, तो परिक्रमा ना करें, या फिर सीढियां की चढाई ना शुरु कर दें।

Video:HOT NEWS UPDATE : ताली बजाते ही आपका मोबाइल बोलेगा में यह हु || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

चीन के इस गाँव में 50 फीसदी आबादी हैं बौनी

0
This village of China has 50 percent population dwarf

This village of China has 50 percent population dwarf

दुनिया में सभी चाहते है कि उनकी कद-काठी अच्छी हो और वो सुन्दर दिखे। दुनिया में कोई लम्बा तो कोई बौना होता हैं।  लगभग 20000 में से एक ही व्यक्ति बौना होता हैं। लेकिन एक ऐसा गाँव है जहा की 50 फीसदी आबादी बौनी हैं। यह गाँव हैं यांग्सी जो की चीन के शिचुआन प्रांत में स्थित हैं। आइये जानते हैं इस गाँव के बारे में। इस गांव में रहने वाले 80 में से 36 लोगों की लंबाई मात्र दो फीट एक इंच से लेकर तीन फीट दस इंच तक है। इतनी ज्यादा तादाद में लोगों के बौने होने के कारण यह गांव बौनों के गांव के नाम से प्रसिद्ध है। गांव के बुजुर्गों के अनुसार उनकी खुशहाल और सुकून भरी जिंदगी कई दशकों पहले ही खत्म हो चुकी थी, जब उनके प्रांत को एक खतरनाक बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया था।

HOT NEWS UPDATE : जानिए 10 मिनिट में 50 खबरे || देखिये ये वीडियो

1947 में एक अंग्रेज वैज्ञानिक ने भी इसी इलाके में सैकड़ो बौनों को देखने की बात कही थी। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस खतरनाक बीमारी का पता 1951 में चला जब प्रशासन को पीड़ितों के अंग छोटे होने की शिकायत मिली। 1985 में जब जनगणना हुई तो गांव में ऐसे करीब 119 मामले सामने आए। समय के साथ ये रुकी नहीं, पीढ़ी दर पीढ़ी ये बीमारी भी आगे बढ़ती गई।

Video:HOT NEWS UPDATE : इन लड़कियों ने किया ऐसा डांस कि आप सभी देखते रह जाओगे || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

वैज्ञानिक और विशेषज्ञ इस गाँव की पानी, मिटटी, अनाज आदि का कई मर्तबा अध्ययन कर चुके है लेकिन वो इस स्थिति का कारण खोजने में नाकाम रहे है। 1997 में बीमारी की वजह बताते हुए गांव की जमीन में पारा होने की बात कही गई, कुछ लोगो को मानना है की इसका कारण वो ज़हरीली गैसे है जो जापान ने कई दशको पहले चीन में छोड़ी थी।कुछ का कहना ये भी है कि ये सब अपने पूर्वजों को सही तरीके से दफन ना करने के चलते हो रहा है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

होली पर रिलीज होगी ‘परी’

0
'Fairy' will be released on Holi

‘Fairy’ will be released on Holi

मुंबई | फिल्म ‘परी’ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख को टाल दिया है और अब यह होली के मौके पर दो मार्च को रिलीज होगी। अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म पहले नौ फरवरी को रिलीज होने वाली थी।अनुष्का ने मंगलवार को 18 सेकंड का एक मोशन पिक्चर साझा किया, जिसमें लिखा था, “परी..परीकथानहीं। अनुष्का ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, परी’ के साथ होली। नवोदित निर्देशक प्रोसित रॉय निर्देशित फिल्म में बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी भी हैं। इस फिल्म का निर्माण अनुष्का के बैनर क्लीन स्लेट और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

बिहार : सेना भर्ती के दौरान मची भगदड़ में 1 की मौत, 5 घायल

0
Bihar: 1 killed, 5 wounded in stampede during Army recruitment Bihar: 1 killed, 5 wounded in stampede during Army recruitment

Bihar: 1 killed, 5 wounded in stampede during Army recruitment

सासाराम| बिहार के रोहतास जिले में डेहरी क्षेत्र में स्थित बीएमपी मैदान में बुधवार की सुबह सेना भर्ती के दौरान मची भगदड़ में एक अभ्यर्थी की मौत हो गई जबकि अन्य पांच अभ्यर्थी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बीएमपी मैदान में पिछले पांच दिनों से चल रही सेना भर्ती के दौरान बुधवार की अहले सुबह करीब 3 बजे दौड़ के लिए अभ्यर्थियों को खड़ा किया जा रहा था, इसी दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक अभ्यर्थी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का डेहरी में प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की पहचान नहीं हो गई है। बुधवार को गया जिले के अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच (शारीरिक टेस्ट) की जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अभ्यर्थी मंगलवार रात से ही यहां आकर रुके हुए थे। रात दो बजे के करीब भारी कोहरे और कड़कड़ाती ठंड में भी सभी युवक दौड़ के लिए पंक्ति में लगने के लिए प्रयास करने लगे। अभ्यर्थियों द्वारा किसी बात पर हंगामा किए जाने के बाद पुलिस ने कथित तौर पर लाठीचार्ज कर दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने आलोचनाओं के बीच कैबिनेट में किया फेरबदल

0
British Prime Minister made changes in cabinet between criticisms

British Prime Minister made changes in cabinet between criticisms

लंदन| ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेमा मे ने अपने सरकार के मंत्रियों की टीम में फेरबदल करने के बाद मंगलवार रात को पहला बयान जारी किया। अपने सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर मे ने कहा, यह सरकार भविष्य के लिए उपयुक्त देश का निर्माण करेगी। यह एक ऐसी सरकार है जो वास्तव में हर किसी के हित में और मजबूत अर्थव्यवस्था और निष्पक्ष समाज के निर्माण के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा, यह फेरबदल हमें सरकार में नई प्रतिभाओं को शामिल कर इसी लक्ष्य को प्राप्त करने में और आवास, स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम करने में मदद करेगा। साथ ही यह सुनिश्चित करेगा कि सरकार भी वैसी ही हो जैसे देश की वह सेवा कर रही है।मे ने कहा कि यह फेरबदल प्रतिभावान मंत्रियों को आगे आकर पूरे ब्रिटेन के लोगों के जीवन को बेहतरीन बनाने में अपना योगदान देने का मौका देगा।

मे को कैबिनेट में फेरबदल के पहले दिन आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। आलोचकों में उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता भी शामिल रहे, जिनके अनुसार यह फेरबदल प्रभावशाली और उचित नहीं है।उनकी टीम की अग्रिम पंक्ति में सबसे बड़ा बदलाव मात्र यह रहा कि शिक्षा सचिव जस्टिन ग्रीनिंग ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। मे ने कैबिनेट फेरबदल के दूसरे दिन नए लोगों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए चार मंत्रियों को निकाल दिया।

कैबिनेट छोड़ने वालों में शिक्षा मंत्री रॉबर्ट गुडविल और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री मार्क गार्नियर रहे। परिवहन मंत्री जॉन हेज और स्वास्थ्य मंत्री फिलिप डन दोनों ने भी सरकार से इस्तीफा दे दिया। कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद फिलिप डेविस ने शिकायत जताई कि मे के कैबिनेट में फेरबदल ने इस जायज चिंता को बढ़ा दिया है कि महिलाओं या अल्पसंख्यक जाति के सांसदों के लिए जगह बनाने के लिए श्वेत, पुरुष मंत्री निकाल बाहर किए जा सकते हैं क्योंकि वे श्वेत हैं और पुरुष हैं।

डेविस ने कहा, यह तो समय ही बताएगा कि इन लोगों को अपनी प्रतिभा के बल पर पद मिला है या इन्हें किसी खास वर्ग का होने के कारण पद दिया गया है। निश्चित तौर पर ऐसे लोगों को पदोन्नत करने से किसी का भला नहीं होने वाला, जिन्हें केवल अपने लिंग या नस्ल के कारण पदोन्नति मिली है।

उन्होंने कहा, समय ही बताएगा कि ये पद प्रतिभा पर दिए गए हैं या नहीं लेकिन कोई भी स्वाभिमानी कंजर्वेटिव यही कहेगा कि सभी पद प्रतिभा के आधार पर दिए जाने चाहिए और हमें लोगों के लिंग, नस्ल या धर्म के आधार पर यह तय नहीं करना चाहिए। मे ने आखिरकार मंगलवार रात को कैबिनेट में फेरबदल पूरा करते हुए अपनी सरकार के आठ वर्तमान सदस्यों को नए पद दिए। गृह सचिव अंबर रड को भी मे ने महिला एवं समानता मंत्री के रूप में नियुक्त किया।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

‘रेस 3’ की टीम ने पहले गाने की शूटिंग शुरू की

0
'Race 3' team starts shooting first song
‘Race 3’ team starts shooting first song

मुंबई| सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ की टीम ने फिल्म के पहले गाने की शूटिंग शुरू कर दी है। निर्माता रमेश तौरानी ने मंगलवार को एक तस्वीर साझा की जिसमें वह फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा के साथ नजर आ रहे हैं। रेमो तस्वीर में क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, मेरे निर्देशक व देश के सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशक के साथ ‘रेस 3’ के पहले गाने की शूटिंग। रेमो डिसूजा, सलमान खान, जैकलीन फर्नाडिस, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम।सलमान खान फिल्म्स और टिप्स फिल्म्स के बैनर तले तौरानी द्वारा बनाई जा रही ‘रेस 3’ 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

सलमान खान से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

बिहार : पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, 4 बोगियां जली

0
Bihar: fire in passenger train, 4 bogies burn

Bihar: fire in passenger train, 4 bogies burn

पटना| बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के मोकामा स्टेशन पर बुधवार तड़के खड़ी पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में आग लगने से चार यात्री डिब्बे (बोगी) जल गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पटना-मोकामा मेमू पैंसेंजर ट्रेन मोकामा स्टेशन पर सेंटिंग लाइन में खड़ी थी कि तभी अचानक उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना में ट्रेन के चार यात्री डिब्बे पूरी तरह जल गए। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सूचना जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन के डब्बे में आग लगाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बिहार के दानापुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

खून की कमी की समस्या को दूर करता है तिल

0
Mole removes the problem of blood loss
Mole removes the problem of blood loss

सर्दियों के मौसम में अधिक ठण्ड पड़ने के कारण शरीर के बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है| बीमारियों से बचने के लिए शरीर का अंदर से गर्म होना ज़रूरी होता है| इसलिए इस मौसम में ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जिससे आपका शरीर अंदर से गर्म रह सके| तिल हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है| आज हम आपको तिल के सेवन के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं|

– अगर आपको सांस फूलना, थकावट, मानसिक परेशानी और बालों के झड़ने की समस्या है तो नियमित रूप से तिल के लड्डू का सेवन एक गिलास गर्म दूध के साथ करे, ऐसा करने से आपकी ये सभी समस्याएं दूर हो जाएँगी|

– पेट में दर्द या इन्फेक्शन होने पर 20-25 ग्राम तिल को गर्म पानी के साथ सेवन करने से दर्द और इन्फेक्शन में आराम मिल जाता है, अगर आपको कब्ज़ की समस्या है तो इसके लिए तिल को भूनकर  गुड़ या चीनी के साथ मिलाकर खाये|

– कई लोगों के शरीर में खून की कमी की समस्या होती है, ऐसे में रोज़ाना सुबह खाली पेट में तिल में देसी घी मिलाकर खाने से शरीर में खून की कमी पूरी हो जाती है|

Video:HOT NEWS UPDATE : ऐसा क्या करे कि लड़की आपसे बार बार मिलने की कोशिश करे || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

फर्श पर सोना होता हमारे लिए है लाभदायक

0
 Sleeping on the floor is beneficial for us Sleeping on the floor is beneficial for us

Sleeping on the floor is beneficial for us

दिनभर की थकान के बाद रात को हमें सोने के लिए मोटे गद्दे की जरूरत महसूस होती है जिस पर लेट कर हमारी थकान दूर हो सकें लेकिन क्या अापको पता है यह गद्दा कई बीमारियों को बुलावा दे रहा होता है। जमीन पर सोने की अादत डालकर बहुत सी बीमारियों से छुटकारा पा सकते है।

फर्श पर सोने से ना केवल अापका रक्तसंचार ठीक होता है बल्कि इससे हमारे शरीर अौर दिमाग में तालमेल भी बनता है अौर दिमाग फ्रेश महसूस करता है।

अगर आपकी कमर में दर्द रहता है तो फर्श पर सोना आपके लिए बहुत लाभदायक होगा। फर्श पर सोने से रीड़ की हड्डी भी मजबूत बनी रहती है।

Video:HOT NEWS UPDATE : मशहूर क्रिकेटर VIRAT KOHLI ये खाते है मैदान में उतरने से पहले || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

Video:HOT NEWS UPDATE : क्या होगा 2050 में, किस तरह BIKES चलेगी || जानने के लिए ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

जानिए क्या है रम पीने के फायदे

0
Know What Rum Drinking Benefits

Know What Rum Drinking Benefits

शराब को वैसे तो सेहत का दुश्मन माना गया है। सर्दियों में अगर आप रम का सेवन करते हैं तो आप सर्दी से सुरक्षित रह सकते हैं। जानए रम पीने के क्या-क्या हैं फायदे।

– रम को भी एल्कोहल की कैटेगिरी में रखा गया है। फिर भी सीमित मात्रा में इसका सेवन आपको सर्दी-जुकाम से सुरक्षित रख सकता है।

– अक्सर ठंड की वजह से कांपने लगते हैं। ऐसे में रम पीने से शरीर में गर्माहट पैदा होती है। क्योंकि रम की तासीर गर्म होती है। इसलिए इसे पीने से कंपकपाहट होना बंद हो जाती है।डॉक्टर्स का भी मानना है कि सीमित मात्रा में ठंड के मौसम मे रम पीने से व्यक्ति के शरीर को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है।

Video:HOT NEWS UPDATE : यह कार है दुनिया की सबसे तेज़ कार || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

Video:HOT NEWS UPDATE : अब नहीं होगी जरूरत मोबाइल की हर काम होगा आपके हाथ पर || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो