Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7193 -
होम ब्लॉग पेज 7193

व्हाटसअप चालू होने की वजह से

0

 

Due to whitsupa on
Due to whitsupa on

अकबर ने बीरबल से तीन नये सवाल पूछे
और कहा तीनों का जबाब एक ही होना चाहिये …

“दूध क्यों उफन जाता है ?
पानी क्यों बह जाता है ?
सब्जी क्यों जल जाती है ?”

बीरबल ने जवाब दिया …..

“व्हाटसअप चालू होने की वजह से”

😁😝😜😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😜

पत्नी : शादी के दस साल हो गए और एक आप हैं जो आज तक कहीं घुमाने तक नहीं ले गए .

पति : ठीक है आज घूमने चलेंगे

शाम को पति, पत्नी को लेकर श्मशान घाट ले गया ।

पत्नी गुस्से से बोली : छिः श्मशान भी कोई घूमने की जगह होती है

पति : अरे पगली लोग ”मरते हैं” यहाँ आने के लिये

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

साली से मजाक में कहा ….

0
Sadly said in the joke ....

Sadly said in the joke ….

औरतें बहुत चालाक होती
जा रही हैं !

कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा ….

“साली तो आधी घर वाली होती है ”

अब कम्बख्त
आधी सैलरी मांग रही है …..

ऐसा कोई करता है क्या ??

😁😝😜😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😜

 

प्रेमिका- हैलो! कहाँ हो?
प्रेमी – मोटीवेट कर रहा हूँ।
प्रेमिका- किसे?
प्रेमी – किसे क्या मतलब? तेरा वेट कर रहा हूँ एक घंटे से .. मोटी!

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

‘पद्मावत’ के कारण ‘दास देव’ की रिलीज टली

0
'Das Dev' released due to Padmavat

‘Das Dev’ released due to Padmavat

मुंबई | फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज की तारीख 25 जुलाई घोषित होने के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने अपनी आगामी फिल्म ‘दास देव’ की रिलीज स्थगित कर 2 मार्च कर दी है। फिल्म इससे पहले 16 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। इसमें अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने कहा, पूरी टीम ‘पद्मावत’ की आधिकारिक रिलीज की खबर से रोमांचित है। हम सभी यही निर्णय चाहते थे और पूरा फिल्म उद्योग इस खबर से खुश है कि सिनेमाघरों में फिल्म जल्द आ रही है। इसलिए हमने अपनी फिल्म की रिलीज 2 मार्च तक स्थगित कर दी है। अब हम नई तारीख के लिए तैयारियां कर रहे हैं। यह फिल्म सरत चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित बांग्ला क्लासिक उपन्यास ‘दास देव’ पर आधारित है।

 

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

साबुन से नहीं, किचन में मौजूद इन चीजों से करें चेहरा साफ

0
Not with soap, do these things in the kitchen, clean the face
Not with soap, do these things in the kitchen, clean the face

चेहरे की धूल मिट्टी और तैलीयपन साफ करने के लिए हम साबुुन या फैसवॉश का इस्तेमाल करते हैं। ये चेहरे की गंदगी तो साफ कर देते हैं लेकिन इससे स्किन काफी कठोर हो जाती हैं जिससे त्वचा पर रेशेज, खिंचाव और झुर्रियां आने लगती है।

नारियल तेल
मेकअप उतारने के लिए मेकअप रिमूवर की जगह नारियल तेल का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे पर मौजूद गंदगी दूर होगी और कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होगा।

 शहद
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए शहद का इस्तेमाल करें। शहद एक प्राकृतिक क्‍लीनिंग एजेंट है, जिसे स्‍किन हमेशा हाइड्रेट रहती है। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे के पोर्स से गंदगी हटती है।

दही
स्किन टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए दही का इस्तेमाल करें। दही लगाने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है।

एप्‍पल साइडर विनेगर 
1 चम्मच एप्‍पल साइडर विनेगर में 2 चम्मच पानी डालकर मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाने से मुंहासों की समस्या से छुटकारा मिलता है। हफ्ते में एक बार ही इसका प्रयोग करें।

Video:HOT NEWS UPDATE : आज भी आती यहाँ मुमताज की आत्मा नहाने || कमजोर दिल वाले यह वीडियो न देखे

Video:HOT NEWS UPDATE : DANGAL मूवी से निकाल न दे इसलिए छुपाई ये बाते || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के कंप्यूटर ऑपरेटर, असिस्टेंट प्रोग्रामर का परिणाम घोषित

0
Himachal Pradesh Staff Selection Commission computer operator, assistant programmer declared results

Himachal Pradesh Staff Selection Commission computer operator, assistant programmer declared results

कंप्यूटर ऑपरेटर के और असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।  हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश हार्टिकल्चर, प्रोड्यूस मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग कारपोरेशन लिमिटेड में कंप्यूटर ऑपरेटर के दो पदों और असिस्टेंट प्रोग्रामर के एक पद को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।  आयोग ने अक्तूबर 2016 में इन पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इसके तहत आयोग के पास कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 963 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 521 आवेदन सही पाए गए। आयोग ने छह अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चयनित किया है। जबकि असिस्टेंट प्रोग्रामर के लिए आयोग को 134 आवेदन प्राप्त हुए और इनमें से महज 67 को सही पाया गया। लिखित परीक्षा में 14 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

रिजल्ट से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

इस दिन से करें आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग के लिए आवेदन

0
From this day apply for architecture engineering
From this day apply for architecture engineering

राजीव गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय नगरोटा बगवां में नए सत्र 2018-19 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के अधीन चल रहे इस महाविद्यालय में दाखिले नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट फॉर आर्किटेक्चर (नाटा) की मेरिट के आधार पर होंगे।  नेशनल लेवल पर होने वाली प्रवेश परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है। इस बार देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 29 अप्रैल को यह प्रवेश परीक्षा होगी। इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। 16 जनवरी से प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा, जिसकी आखिरी तारीख 2 मार्च है।

साल में एक बार होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के नॉन मेडिकल विषय के साथ बारहवीं कक्षा में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य हैं। पांच वर्षीय आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए नगरोटा बगवां कॉलेज में कुल 40 सीटें हैं। नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट फॉर आर्किटेक्चर (नाटा) परीक्षा से कोई अभ्यर्थी वंचित न रह जाए, इसके लिए स्कूल ऑफ हेड आर्किटेक्चर ने अपने स्तर पर खास प्रबंध किए हैं। संबंधित स्कूल प्रदेश के सभी शिक्षा उपनिदेशकों को निदेशक शिक्षा विभाग के माध्यम से पत्र जारी करवाने जा रहा है। पत्र मिलने के बाद जिले में बैठे उपनिदेशक अपने कार्यक्षेत्र के अधीन चल रहे सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्रभारियों को इस प्रवेश परीक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट फॉर आर्किटेक्चर (नाटा) के लिए 29 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। इच्छुक विद्यार्थी 16 जनवरी से 2 मार्च ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशन से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

जानिए क्या है चाय पिने के सही तरीके

0
Know what is the right way to drink tea

Know what is the right way to drink tea
बहुत से लोगों की सुबह के समय चाय न मिले तो उनके शरीर पर सुस्ती छायी रहती है। कई लोगो को सुबह चाय न पीने से सर में दर्द होने लगता है। क्या आप जानते है चाय का सेवन सही ढंग से न किया  जाये तो ये आपकी सेहत को बहुत सारे नुकसान भी पहुंचा सकती है।
#  हमेशा नार्मल टेम्प्रेचर की चाय का ही सेवन करें।
#  खाली पेट में चाय पीने से पेट में अल्सर और एसिडिटी की आशंका भी बढ़ जाती है। इसलिए हमेशा एक-दो बिस्किट, टोस्ट या कुकीज साथ चाय पिए।
# कभी भी दूध की चाय का सेवन ना करे। क्योकि चाय में दूध डालने से दूध में मौजूद तत्त्व व एंटीऑक्सीडेंट्स खत्म हो जाते हैं। जिससे ये सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए हमेशा  ब्लैक-टी, ग्रीन-टी या हर्बल-टी का सेवन करे।

फिटकरी होती है हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद

Video:HOT NEWS UPDATE : दिन भर में क्या क्या खाये जिससे आप फिट रहे || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

ऋतिक हुए 44 के, एक्स वाइफ सुजैन खान ने भेजा प्यार भरा संदेश

Happy Birthday: X Wife Sujain did something like this in Hrithik Roshan

Happy Birthday: X Wife Sujain did something like this in Hrithik Roshan

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन बुधवार को 44 साल के हो गए। उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने अपने संदेश में लिखा कि उन्होंने हमेशा उनके जीवन में खुशियां बिखेरी हैं, जबकि अक्षय कुमार, सोनम कपूर और रितेश देशमुख जैसे सितारों ने उन्हें जन्मदिन की विशेष शुभकामनाएं दीं।

पार्टी अटेंड करने के बाद की थकान से ऐसे पाएं आराम

0
After attending the party, get such fatigue relaxed After attending the party, get such fatigue relaxed

After attending the party, get such fatigue relaxed

कई बार हम फंक्शन या पार्टी में इतना बिजी हो जाते हैं कि हमारे खाने का टाइम टेबल बिगड़ जाता है। जिसका असर सेहत पर भी पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे किन चीज़ों के सेवन से आप पार्टी की थकान से छुटकारा पा सकते हैं।

नारियल पानी: नारियल पानी के सेवन से बॉडी के इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस हो जाते हैं। सुबह इसका सेवन करने से लेट नाइट पार्टी की थकान दूर हो जाती है।

गन्ने का जूस: गन्ने का जूस भी थकावट को दूर करने का काम करता है। गन्ने में ग्ल्याकोलिक एसिड चेहरे पर बनाएं रखने का भी काम करता है।

गुलकंद: गुलकंद सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। दूध के साथ इसका सेवन करने से एसिडिटी से राहत मिलती है।

बिना तेल के ऐसे बनाएं बालों को खूबसूरत और काला

Video:HOT NEWS UPDATE : BOLLYWOOD के खिलाडी अक्षय कुमार की बेटी को देखकर हो जायेगे आप सभी हेरान || जानने के लिए देखिये ये विडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

अरबाज चाहते हैं संगीत में रुचि के अनुरूप काम करना

0
Arbaaz wants to work in harmony with music
Arbaaz wants to work in harmony with music

मुंबई| अभिनेता-फिल्म निर्माता अरबाज खान संगीत के लिए अपने प्यार को कुछ समय देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही गायन की शिक्षा लेना शुरू करेंगे। अरबाज ने कहा, इन दिनों मैं गिटार सीख रहा हूं और जल्द ही मैं गायन की शिक्षा लेना शुरू करूंगा। मैं संगीत को एक बच्चे के रूप में सीखना चाहता हूं। मैं हमेशा से गायक बनना चाहता था। मेरा मानना है कि हम सभी को एक संगीत यंत्र आना चाहिए। सीखने की कोई उम्र नहीं होती। 20 साल से ज्यादा काम करने के बाद से मैं अपने करियर में स्थापित हो चुका हूं, मैं अपनी रुचि पर भी काम करना चाहता हूं। अरबाज ने बताया, आप नहीं जानते कि एक या दो साल बाद मैं एक गाने के साथ आऊंगा। मैं जानता हूं कि मेरी आवाज में सुर है और अगर मैं अभ्यास के साथ आवाज की गुणवत्ता में सुधार कर लूं तो मैं अच्छा गाने में सक्षम हो सकता हूं।

बात करें बड़े पर्दे की, तो अरबाज फिल्म ‘निर्दोष’ में दिखाई देंगे, जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं। उनका मानना है कि लोग एक रोमांटिक हीरो के बजाय उन्हें इस तरह के किरदार में देखना पसंद करते हैं।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कुछ किरदार मेरी व्यक्तित्व से मेल खाते हैं तो उन्हें ही दर्शक पर्दे पर देखना पसंद करते हैं। वहीं दूसरी तरफ मुझे लगता है कि लोग रोमांटिक किरदार के लिए मेरी सराहना नहीं करते, लेकिन हमें आविष्कार करना बंद नहीं कर देना चाहिए।

उन्होंने कहा, आपने देखा है कि सलमान भाई को हम एक एक्शन हीरो के रूप में जानते हैं, लेकिन वह अपनी छवि को लेकर आविष्कार करते रहते हैं, चाहे ‘बजरंगी भाईजान’ हो या फिर ‘ट्यूबलाइट’ या ‘सुल्तान’ व ‘टाइगर जिंदा है’।

अरबाज ने कहा, हम एक समय पर विफल हो सकते हैं, लेकिन हमें रुकना नहीं चाहिए। हालांकि, मुझे ‘निर्दोष’ को लेकर आशा है, जहां कहानी का आधार काफी मजबूत है, क्योंकि यह एक थ्रिलर है। ‘निर्दोष’ में अरबाज खान, मंजरी फडनीस, अश्मित पटेल और महक चहल मुख्य भूमिकाओं में होंगे। फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होगी।

 

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो