Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7194 -
होम ब्लॉग पेज 7194

होंडुरस, क्यूबा में 7.8 तीव्रता का भूकंप, सूनामी की चेतावनी

0
7.8 magnitude earthquake in Honduras, Cuba, warning of tsunami

7.8 magnitude earthquake in Honduras, Cuba, warning of tsunami

वॉशिंगटन | मध्य अमेरिका के होंडुरस और क्यूबा के बीच के क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता के भूंकप के झटके दर्ज किए गए हैं जिसके बाद सूनामी की भी चेतावनी जारी की गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह कहा।  भूकंप प्यूटरे रिको और वर्जिन आइलैंड्स को भी प्रभावित कर सकता है

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

सर्दियों में त्वचा को यूं रखें मुलायम

0
Soften the skin in the winter

Soften the skin in the winter

नई दिल्ली| सर्दियों में त्वचा में रूखापन आना आम बात है, इसलिए त्वचा में कोमलता बरकरार रखने के लिए पपीता, नींबू या शहद युक्त नैचुरल मॉइश्चराइजर या कोकोनट मास्क का इस्तेमाल करें। ‘जीवा आयुर्वेदा’ के निदेशक प्रताप चौहान और ‘जस्ट हर्ब्स’ की ब्रांड निदेशक मेघा सबलोक ने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं :

* गुड़हल, शहद और नारियल तेल से एंटी-एजिंग मास्क बनाने के लिए गुड़हल के फूल को दो कप पानी में तब तक उबालें, जब तक पानी आधा कप न रह जाए। अब इसमें शहद और नारियल तेल मिला लें और चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। गुड़हल में अल्फा-हाइड्रोक्सी एसिड (एएचए) होता है, जो त्वचा को ताजगी प्रदान करता है और फ्लेक्सिबिलिटीमें सुधार करता है। इस मास्क के इस्तेमाल से त्वचा में चमक और कसाव भी आता है।

* हर दो-तीन दिन में चेहरे की मसाज कराना जरूरी होता है, जिससे चेहरे की मांसपेशियों के रक्त संचार में सुधार होता है। मॉइश्चराइजर या फेस क्रीम से सर्कुलर मोशन में चेहरे को मसाज करना नहीं भूलें।

यह चेहरे में सही मात्रा में मॉइश्चराइजर या नमी बनाए रखने में सहायक होता है। अश्वगंधा, नीम और चंदन की लकड़ी के तेल युक्त मॉइश्चराइजर या फेस क्रीम के साथ ही ठंडी तासीर वाले तेल जैसे सूरजमुखी के बीज, बादाम का तेल या एलोवेरा तेल युक्त मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

फिटकरी होती है हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद

* सौंदर्य लाभ के लिए पपीता और नींबू युक्त मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसमें विटामिन ए, सी, ई और के होता है, जो वास्तव में आपकी त्वचा को मुलायम व कोमल बनाता है। यह एंटीऑक्सीडेंट से भी समृद्ध होता है।

एक पके पपीते को मैश कर उसमें आधे नींबू का रस निचोड़ लें और अच्छे से मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखने के बाद चमकदार व मुलायम त्वचा पाने के लिए गुनगुने पानी से धो लें।

ब्लैक राइस के सेवन से पाएं इन बीमारियों से छुटकारा

* नियमित रूप से त्वचा की सफाई करें, सर्दियों में भी त्वचा के रोमछिद्रों को खोलने के लिए अच्छे से त्वचा की सफाई जरूरी है। सर्दियों में सही फेसवॉश का इस्तेमाल करें जो न सिर्फ त्वचा की अच्छी तरह से सफाई करेगा, बल्कि नमी भी बरकरार रखेगा।

* त्वचा में नमी बरकरार रखने और सन टैन को हटाने के लिए उपयुक्त फेसपैक का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। इसके लिए एंटी-टैन रोज फैस पैक बढ़िया विकल्प है।

Video:HOT NEWS UPDATE : दुनिया में ऐसी भी बाइक्स है जो आपने कभी नहीं देखी होगी || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

* आप चाहे तो आधे कप दही में दो बड़ा चम्मच ताजा संतरे का रस मिलाकर इस मास्क को अपने चेहरे, गर्दन और हाथ पर लगा सकती हैं। 20 मिनट लगाए रखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

यह मृत कोशिकाओं, गंदगी को हटाकर त्वचा में चमक लाता है। संतरे का रस दाग-धब्बे हटाकर त्वचा का रंग भी साफ करता है।

* सनस्क्रीन लगाए बिना घर से बाहर नहीं निकलें। एलोवेरा युक्त सनस्क्रीन लगाएं, जो त्वचा में नमी बरकरार रखने के साथ ही सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले हाइपर-पिग्मेंटेशन को नियंत्रित करता है।

 

Video:HOT NEWS UPDATE : दिन भर में क्या क्या खाये जिससे आप फिट रहे || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

अजमेर लोकसभा उपचुनाव : सैल्फी विद एपिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ

0

अजमेर। लोकसभा उपचुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान को प्रेरित करने के लिए सैल्फी विद एपिक प्रतियोगिता का मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने शुभारम्भ किया।

अजमेर संसदीय उपचुनाव : नामांकन प्रक्रिया पूरी, कुल 30 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

Ajmer lok sabha by-election : 13 candidates filed nominations

अजमेर। अजमेर लोकसभा उपचुनाव के तहत बुधवार को नामांकन के अन्तिम दिन 18 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। कुल 30 नामांकन दाखिल किए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच कल 11 जनवरी शुक्रवार को की जाएगी। नामांकन वापसी की अन्तिम तिथि 15 जनवरी है।

एच-1बी वीजा विस्तार नीति में बदलाव नहीं, भारतीयों को मिली राहत

relief for Indians techies as US says change in H-1B visa extension policy

वाशिंगटन। अमरीका में रह रहे हजारों भारतीय पेशेवरों ने उस वक्त राहत की सांस ली जब ट्रंप प्रशासन ने कहा कि वह नियमों में ऐसे किसी भी बदलाव पर विचार नहीं कर रहा है जो एच1-बी वीजाधारकों को देश छोड़ने पर मजबूर करता हो। यह घोषणा अमरीकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने सोमवार को की।

युवाओं को निशाना बना रही भाजपा : जिग्नेश मेवानी

0
Dalit leader Jignesh Mevani holds Yuva Hunkar rally in delhi, says modi govt poses threat to democracy
Dalit leader Jignesh Mevani holds Yuva Hunkar rally in delhi, says modi govt poses threat to democracy

नई दिल्ली। गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने मंगलवार को भाजपा पर अपने जैसे युवा नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया। मेवानी ने भाजपा और आरएसएस पर महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में दलितों के खिलाफ हिंसा भड़काने का भी आरोप लगाया।

लोकसभा उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा आज भरेंगे नामांकन

अजमेर। लोकसभा उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा बुधवार को पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले सुबह 10 बजे अजमेर के पटेल मैदान में जनसभा होगी। इसमें पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं और समर्थकों को आमंत्रित किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी को 1000 सेनेटरी नैपकीन भेजेंगी महिलाएं

gwalior women will send 1000 sanitary napkins to PM
gwalior women will send 1000 sanitary napkins to PM

ग्वालियर। महिलाओं द्वारा मासिक धर्म के दिनों में उपयोग की जाने वाली सेनेटरी नैपकीन को भी जीएसटी के दायरे में लाए जाने से उसकी कीमतें बढ़ गई हैं। सरकार के इस फैसले के खिलाफ मध्य प्रदेश के ग्वालियर की महिलाओं ने सेनेटरी नैपकीन को कर मुक्त करने के लिए अभियान चलाया है और फैसला लिया है कि महिलाओं के हस्ताक्षरित एक हजार नैपकीन और पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजेंगी।

जेट ने विमान उड़ाते हुए मारपीट करने वाले पॉयलटों को निकाला

Jet Airways Sacks 2 Pilots After Mid-Air Fight And Slap Inside Cockpit
Jet Airways Sacks 2 Pilots After Mid-Air Fight And Slap Inside Cockpit

मुंबई। प्रमुख विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अपने दो पायलटों को बर्खास्त कर दिया है, जिन्होंने लंदन-मुंबई उड़ान के दौरान विमान उड़ाते हुए हाथापाई की थी। जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि एक जनवरी, 2018 को लंदन-मुंबई उड़ान संख्या 9डब्ल्यू119 में उड़ान के दौरान हुई घटनाओं की समीक्षा के बाद जेट एयरवेज ने कॉकपिट के दोनों चालक दल के सदस्यों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।

पद्मावत पर केंद्र, राजस्थान सरकार में टकराव : कांग्रेस

Padmavat release: Congress sees conflict between Centre, Rajasthan government

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि फिल्म पद्मावत को लेकर केंद्र सरकार और राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार के बीच विवाद की स्थिति है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को कहा था कि पद्मावत उनके राज्य में प्रदर्शित नहीं होगी।