Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7196 -
होम ब्लॉग पेज 7196

नेल्सन वनडे : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

Nelson ODI: New Zealand beat Pakistan by 8 wickets
Nelson ODI: New Zealand beat Pakistan by 8 wickets

नेल्सन। मार्टिन गुप्टिल (नाबाद 86) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को साक्सटन ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में मंगलवार को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच वनडे मैचों की इस सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले, वेलिंग्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 61 रनों से हराया था।

आईवूमी ने 2 नए किफायती स्मार्टफोन उतारे

iVOOMi launches two new affordable smartphones
iVOOMi launches two new affordable smartphones

नई दिल्ली। चीन की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कंपनी आईवूमी ने मंगलवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की दूसरी सीरीज ‘आई1’ और ‘आई1एस’ उतारे, जो ड्यूअल कैमरे के साथ हैं और इनकी कीमत क्रमश: 5,999 रुपये और 7,499 रुपए रखी गई है।

यूसुफ पठान पर लगा डोपिंग निलंबन 14 जनवरी को खत्म होगा

Yusuf Pathan ban for failed dope test to get over on January 14
Yusuf Pathan ban for failed dope test to get over on January 14

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने डोपिंग उल्लंघन के मामले पर भारत के हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी यूसुफ पठान को पांच माह के लिए निलम्बित किया गया था और यह निलंबन 14 जनवरी को समाप्त हो रहा है। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी।

सर्द भरी रात में भजन संध्या, डटे रहे राम भक्त

bhajan sandhya at ram naam parikrama mahotsav 2017-18 at azad park ajmer

अजमेर। आजाद पार्क में चल रही 54 अरब हस्त लिखित श्रीराम नाम परिक्रमा महोत्सव में मंगलवार देर शाम देर शाम भगवान राम को समर्पित ‘एक शाम किशोरी जी के नाम’ में श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मण्डल ने श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति दी।

राम नाम परिक्रमा महोत्सव : प्रभु का कोई नाम जप लो मिल जाएगी मुक्ति

Ram naam parikrama mahotsav 2017-18 at azad park ajmer

अजमेर। सुख का सागर राम है दुख का भंजन हार, रामचरण तजिए नहीं भजिए बारम्बार, राम आतंवाद का भस्मकारी है, सत्य प्रकाशक है, इसे जपने से बढकर कोई ओर सौभाग्य नहीं हो सकता। यह बात अन्तरराष्ट्रीय श्रीरामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा पीठाधीश्वर के जगदगुरू श्रीरामदयाल महाराज ने 54 अरब हस्तलिखित राम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव में मंगलवार को प्रवचन करते हुए कही।

प्रभु का हर नाम भवसागर से पार लगाने वाला : श्रीरामदयाल महाराज

अजमेर। अबोध बच्चों को गोद में उठाएं माताएं, दादा-दादी का हाथ थामें पोता-पोती, बुजुर्ग माता—पिता को व्हीलचेयर पर बिठाकर परिक्रमा कराते श्रवण कुमार यह नजारा आजाद पार्क अयोध्या नगरी में चल रही 54 अरब हस्त लिखित श्रीराम नाम परिक्रमा महोत्सव में सहज ही नजर आता है। भगवान राम के आदर्श और आचरण की पालन करने का संकल्प लेकर रामभक्त श्रद्धालु 10वें दिन मंगलवार को परिक्रमा में लीन रहे।

पाकिस्तान में चीनी नौसैनिक अड्डे के बारे में अनुमान लगाना छोड़िए : चीन

0
Avoid estimating Chinese naval base in Pakistan: China

Avoid estimating Chinese naval base in Pakistan: China

बीजिंग | चीन ने ‘बाहरी दुनिया’ से मंगलवार को कहा कि अरब सागर में पाकिस्तान के ग्वादर के पास नौसैनिक अड्डा बनाने की चीन की कथित योजना के बारे में वह अनुमान लगाना छोड़ दे। चीन 50 अरब डॉलर वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के तहत ग्वादर बंदरगाह को विकसित कर रहा है। यह आर्थिक गलियारे का अंतिम बिंदु है जो चीनी शहर कशगर से शुरू होता है। मीडिया रिपोर्ट ने बीजिंग स्थित सैन्य विश्लेषक झोउ चेनमिंग के हवाले से बताया, चीन को अपने युद्धपोतों के लिए ग्वादर में एक और अड्डा स्थापित करने की आवश्यकता है क्योंकि ग्वादर अब एक सिविल बंदरगाह बन चुका है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, जैसा कि आप जानते हैं कि सीपीईसी का निर्माण बेल्ट और रोड पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और चीन एवं पाकिस्तान सीपीईसी बनाने के प्रयास भी कर रहे हैं जो दोनों देशों के सामान्य हित में है। इसलिए मैं समझता हूं कि बाहरी दुनिया को इस बारे में अनुमान लगाना छोड़ देना चाहिए।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद में अधिकारियों ने किसी भी चीनी नौसैनिक अड्डे के बनने से इनकार किया है। ग्वादर अरब सागर में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है और ईरान के चाबहार बंदरगाह से लगभग 70 किलोमीटर दूर है। चाबहार बंदरगाह भारत द्वारा विकसित किया जा रहा है। चीन ने पिछले साल अफ्रीका के जिबूती में अपना पहला विदेशी सैन्य अड्डा खोला था।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

ट्रंप ने कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप के दौरान गाया राष्ट्रगान

0
Trump sang during the college football championship
Trump sang during the college football championship

वाशिंगटन| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अटलांटा के एक कॉलेज फुटबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान मैदान पर जाकर राष्ट्रगान में शामिल हुए। ‘सीएनएन’ की रपट के अनुसार, सोमवार रात ट्रंप यूनिवर्सिटी ऑफ जार्जिया और यूनिवर्सिटी ऑफ अलाबामा के बीच हुए मैच के पहले अपने दिल पर हाथ रखकर खेल से जुड़े लोगों के साथ राष्ट्रगान गाते हुए नजर आए। इस दौरान खिलाड़ी मैदान पर मौजूद नहीं थे, जो कॉलेज फुटबॉल में सामान्य बात है। ट्रंप ने राष्ट्रगान के दौरान घुटने टेकने के लिए पेशेवर एथलीटों की आलोचना की थी, और वह राष्ट्रगान के बाद वहां से चले गए। इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने एक बार फिर राष्ट्रगान के दौरान घुटने टेकने के लिए एथलीटों की आलोचना की थी, जो पुलिस की बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

ट्रंप ने एक सभा में कहा, ऐसे बहुत सारे स्थान हैं, जहां लोग अपने विचार रख सकते हैं और अपना विरोध जता सकते हैं। लेकिन हम अपने झंडे और अपने राष्ट्रगान से प्यार करते हैं और हमें उसका सम्मान उसी तरह करना चाहिए।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

एक और दमदार SUV ला रही है MARUTI SUZUKI , ऑटो एक्सपो में होगी पेश

0
Introducing another strong SUV to MARUTI SUZUKI, Auto Expo

Introducing another strong SUV to MARUTI SUZUKI, Auto Expo

विटारा ब्रेजा के साथ 4 मीटर से कम वाले SUV सेगमेंट में लीडरशिप पोजिशन हासिल करने के बाद मारुति सुजुकी 4 से 8 लाख रुपये की रेंज में माइक्रो- SUV उतारने की संभावना तलाश रही है। इससे जुड़े कॉन्सेप्ट वीइकल्स को फरवरी के पहले हफ्ते में ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा।

नए कॉन्सेप्ट फ्यूचर एस की डिजाइन कंपनी की भारतीय टीम ने तैयार की है। इसके जरिए मारुति कॉम्पैक्ट कार स्पेस में खरीदारों से जुड़ी राय का पता लगाना चाहती है। अगर इस स्टडी का नतीजा पॉजिटिव रहता है, तो मारुति सुजुकी ऐसी गाड़ी पेश कर सकती है, जो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की केयूवी 100 का मुकाबला करेगी।

मारुति सुजुकी में सीनियर एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (इंजिनियरिंग) सी वी रमन ने बताया कि कॉन्सेप्ट फ्यूचर एस ‘नई कॉम्पैक्ट कार की डिजाइन की भाषा’ है,रमन ने ईटी को बताया कि मारुति जो भी प्रॉडक्ट्स डिवेलप करती है, उसका मिजाज ग्लोबल होता है।

उन्होंने कहा, ‘अगर आप भविष्य की तरफ देखें, तो ग्रोथ एसयूवी से आने वाली है और एक ग्रोथ वाली कंपनी के नाते हम इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। हम यह पता लगाना चाहते थे कि भारतीय कस्टमर्स किस तरह से इस तरह की डिजाइन को स्वीकार करेंगे।

 

ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

संसाधनों के लिए विदेशी भूमि पर नजर नहीं : मोदी

0
Do not look at foreign land for resources: Modi
Do not look at foreign land for resources: Modi

नई दिल्ली | प्रत्यक्ष तौर पर चीन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि संसाधनों के दोहन के लिए भारत की नजर दूसरे देशों की धरती पर नहीं है। भारतीय मूल के लोगों (पीआईओ) के संसदीय सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, हमारी किसी के संसाधन का दोहन करने की मंशा नहीं है और न ही हमारी किसी के क्षेत्र पर नजर है। हमारा ध्यान सदैव क्षमता निर्माण व संसाधन विकास पर केंद्रित रहा है। मोदी की यह टिप्पणी चीन के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में निवेश पर भारत की कड़ी आपत्ति के बीच आई है। चीन पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में सड़क व बिजली परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है। यह पहला पीआईओ संसदीय सम्मेलन है, जो चाणक्यपुरी के प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित हो रहा है। भारत नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) के तौर पर मनाता है, जिससे भारत के निर्माण में भारतीय मूल के साथ प्रवासी विदेशी लोगों के योगदान को चिन्हित किया जा सके। इस सम्मेलन में 124 सांसद व 23 देशों के 17 मेयर भाग ले रहे हैं।

मोदी ने अपने भाषण में कहा कि उनकी सरकार बदलाव के सुधार के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत का पालन कर रही है, जिसने भारत को उस रवैए से आगे बढ़ने में मदद की है, जिसमें यह माना जाता था कि जैसा पहले था वैसा चलता रहेगा, कुछ बदलेगा नहीं। उन्होंने कहा, “हमारे लोगों की सोच, मकसद और आकांक्षा हमेशा ऊंची रही है और यही वजह है कि देश में बदलाव हो रहा है। विश्व बैंक, आईएमएफ, मूडी भारत की तरफ सकारात्मक नजर से देख रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है और जीएसटी के क्रियान्वयन के साथ इसने कई कर दरों को हटा दिया और कई व्यापारों में लेनदेन में पारदर्शिता आई है।उन्होंने कहा, “21वीं सदी की जरूरतों पर ध्यान देते हुए सरकार प्रौद्योगिकी, परिवहन में निवेश बढ़ा रही है।मोदी ने विदेशों में बसे भारतीयों के वहां की भू-राजनीति को प्रभावित करने और नीतियां बनाने में उनके योगदान के लिए उनकी सराहना की।

मोदी ने कहा, हमे गर्व महसूस होता है। यदि मैं राजनीति के बारे में बात करूं तो मैं देख रहा हूं कि भारतीय मूल के लोगों की एक छोटी संसद हमारे समक्ष बैठी है। मैं कल्पना कर सकता हूं कि आपके पूर्वज आप को यहां बैठा हुआ देखकर कितना खुश होंगे।उन्होंने कहा कि 21वीं सदी एशिया की सदी मानी जा रही है और भारत की इसमें प्रमुख भूमिका होगी और आप को हमारी वृद्धि से गर्व महसूस होगा।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो