Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7199 -
होम ब्लॉग पेज 7199

मैथ्यूज को फिर मिली श्रीलंका वनडे, टी-20 टीमों की कमान

0
Mathews again got Sri Lanka one-day, T20 teams command

Mathews again got Sri Lanka one-day, T20 teams command

कोलंबो | एंजेलो मैथ्यूज को एक बार फिर श्रीलंका वनडे और टी-20 क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई है। कुछ माह पहले ही मैथ्यूज ने वनडे टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया था, लेकिन अब उन्हें एक बार फिर यह जिम्मेदारी दी गई है। इस नियुक्ति के साथ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) को उम्मीद है कि मैथ्यूज टीम को 2019 विश्व कप तक लेकर जाएंगे।
दिनेश चांडीमल को टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में बरकरार रखा गया है और इसके साथ ही वह फिर से वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। मैथ्यूज ने इस बात को स्पष्ट किया है कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच पद पर चंडिका हथरुसिंघा की वापसी से उन्हें फिर से कप्तान की भूमिका हासिल करने में मदद मिली है।

मैथ्यूज ने कहा, मैंने जब इस्तीफा दिया था, तो कप्तान पद पर वापसी के बारे में कभी नहीं सोचा था। भारत दौरे से वापसी के बाद बोर्ड अध्यक्ष ने मेरे साथ चर्चा की। चयनकर्ताओं ने भी मुझसे बात की और मुझे कप्तान पद पर लौटने के बारे में सोचने को कहा। मुझे इस बारे में फैसला लेने में कुछ दिनों का समय लगा। कुछ कारणों की वजह से मैं इस पद पर लौटा हूं।

क्रिकेट से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

कोल इंडिया ने कीमतों में वृद्धि की

0
Coal India raises prices Coal India raises prices

Coal India raises prices

कोलकाता| कोल इंडिया बोर्ड ने मंगलवार को बिजली और गैर-बिजली दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए गैर-कोकिंग कोयले की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। कीमत बढ़ने से चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में खनिक कंपनी को 1,956 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। संशोधित कीमत मंगलवार से प्रभावी होगी और इससे पूरे वर्ष के दौरान कंपनी को 6,421 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। कंपनी ने सोमवार देर रात अपने बयान में कहा, “बोर्ड ने नॉन कोकिंग कोयले की कीमतों में वृद्धि को मंजूरी दे दी है जो नौ जनवरी से प्रभावी होगा। यह नियमित और गैर-नियमित क्षेत्रों के एनईसी सहित कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियों पर लागू होगा।”

एक अधिकारी ने कहा, “इस संशोधन के कारण कोल इंडिया को चालू वित्त वर्ष (2017-18) की शेष अवधि में 1,956 करोड़ रुपये और पूरे वर्ष के दौरान 6,421 करोड़ रुपये के अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी।

बिज़नेस से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

जम्मू एवं कश्मीर : मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

Jammu and Kashmir: 2 militant piles in encounter

Jammu and Kashmir: 2 militant piles in encounter

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। सेना के राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद लारनू गांव को घेर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “सुरक्षा बल जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे उन्होंने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दीं, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने अपराह्न् 11.30 बजे के करीब बताया, मृतकों की पहचान मोहम्मद फरहान और मोहम्मद फरहाम के रूप में हुई है। दोनों स्थानीय आतंकवादी हैं। मुठभेड़ अब भी जारी है। दक्षिणी कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

NRHM JAMMU में मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
NRHM recruited as Joint Officer of JAMMU
NRHM recruited as Joint Officer of JAMMU

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन जम्मू को विभाग में मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पद को भरने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया है। यदि आपके पास एम.बी.बी.एस डिग्री है और अनुभव है तो आप इन पदो के लिए साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते है।

योग्यता

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस पास हो और अनुभव हो।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 

साक्षात्कार – 15-1- 2018

वेतन

जिन उम्मीदवारो का चयन इन पदों के लिए हो जाएगा उन्हें 30000/- वेतन दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण  सूचनाएं 

पद का नाम- मेडिकल ऑफिसर

कुल पद – 22

साक्षात्कार – 15-1- 2018

स्थान-जम्मू

आवेदन शुल्क:कोई आवेदन शुल्क नही है ।

आयु सीमा

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार 15-1-2018 के अनुसार साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां CLICK करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

GOVT OF WB NADIA में तकनीकी पर्यवेक्षक और स्टाफ नर्स के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
GOVT OF WB Recruitment to Technical Supervisor and Staff Nurse in NADIA
GOVT OF WB Recruitment to Technical Supervisor and Staff Nurse in NADIA

जिला स्तर चयन समिति, नाडिया, पश्चिम बंगाल सरकार ने तकनीकी पर्यवेक्षक, स्टाफ नर्स और अन्य पदो पर युवा और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। यदि आपके पास संबधित विषय में स्नातक डिग्री है और अनुभव है तो आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

 

 आवेदन करने की अंतिम तिथि 

अंतिम तिथि- 25-1-2018

 

महत्वपूर्ण सूचनाएं 

पद का नाम- कला – अजार तकनीकी पर्यवेक्षक, स्टाफ नर्स

कुल पद – 37

अंतिम तिथि- 25-1-2018

स्थान- नाडिया

पद का नाम                         पद संख्या          योग्यता               आयु सीमा                 वेतन
स्टाफ नर्स                            10                  स्नातक               64 वर्ष                   17220/-
कला–अजार तकनीकी पर्यवेक्षक     6                बी.एस.सी              50 वर्ष                    10500/-

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां CLICK करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

ऐसे बनें MOTIVATIONAL SPEAKER, कमाएं लाखों

0
Become MOTIVATIONAL SPEAKER, earn millions
Become MOTIVATIONAL SPEAKER, earn millions

भारत का ऐसा कोई घर नहीं बचा है, जिसमें लोग तनाव से ग्रस्त न हो|  22 से 25 साल के उम्र के लोग डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं| जिस तरह डिप्रेशन तेजी से बढ़ रहा है उसी के साथ मोटिवेशनल स्पीकर की डिमांड भी मार्केट में बढ़ती जा रही है| जानें इस नए और उभरते फील्ड में करियर कैसे संवारें बता रहे हैं|

  • मोटिवेशनल स्पीकर्स कुछ भी शुरू करने से पहले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं| इसके बाद ही वे उन्हें प्रेरित करने की शुरुआत करते हैं| इसके लिए आपको अच्छे-खासे होमवर्क की जरूरत पड़ती है| ये एक ऐसी फील्ड है जिसमें आप लोगों से बात करके मोटी कमाई कर सकते हैं|
  • इस फील्ड में आपकी सफलता या असफलता उन दर्शकों पर निर्भर करती है, जिसे आप प्रेरित कर रहे हैं|
  • इस फील्ड के लिए नॉलेज बहुत जरूरी है| इसके लिए फिलॉस्फी से लेकर लिटरेचर तक हर तरह की किताबें पढ़नी चाहिए| करेंट अफेयर्स से भी खुद को अपडेट रखना चाहिए|

कोर्सेज

कुछ मैनेजमेंट स्कूल्स में स्पीकिंग पावर पर काम करवाया जाता है| इस करियर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मजबूत इच्छाशक्ति और पॉजिटिव सोच बनाएं रखें|

कितनी होती है कमाई

मोटिवेशनल स्पीकर की आमदनी कम से कम 40-50 हजार से शुरू होकर लाखों में होती है|

कहाँ मिलते है अवसर

आजकल बहुत सी कंपनियां, एजेंसियां, एनजीओ, मैनेजमेंट सहित अन्य दूसरे स्कूल-कॉलेज मोटिवेशनल स्पीकर को नियुक्त करने लगे हैं|

प्रमुख संस्थान

बी-18, कुतुब इंडस्ट्रियल एरिया, नई दिल्ली

टाई हॉवर्ड मोटिवेशनल स्पीकर ट्रेनिंग स्कूल

एजुकेशन से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

ब्लैक राइस के सेवन से पाएं इन बीमारियों से छुटकारा

Get rid of these diseases by using Black Rice Get rid of these diseases by using Black Rice

Get rid of these diseases by using Black Rice

आजकल काफी लोग रात को खाने में दाल सब्जी के साथ चावल का सेवन करते हैं। लेकिन सफेद चावल खाना सेहत के लिए काफी नुकसानदायक है। ब्लैक राइस यानी की काले चावल का सेवन कर सकते है। आज हम आपको बताएंगे काले चावल हमारे लिए कैसे फायदेमंद है। काले चावल में एंथोसाइनिन तत्व काफी मात्रा में होते हैं जो धमनियों में प्लाक्स नहीं जमने देता। जिस वजह से आप दिल की बीमारियों से बचे रहते है , फाइबर की मात्रा से भरपूर ब्लैक राइस शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करके आपको ब्रेस्ट कैंसर और मधुमेह की बीमारियों से दूर रखते हैं, ब्लैक राइस में एंटी-ऑक्सीडेंट के काफी गुण होते हैं। इसके सेवन से दिमाग तेज होता है और आपका शरीर अल्जाइमर की प्रॉब्लम से बचा रहता है।

 

Video:HOT NEWS UPDATE : भारतीय क्रिकेटर्स निजी ज़िन्दगी में ये करते है ये सब || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

Video:HOT NEWS UPDATE : 2500 साल पुराणी ऐसी चीज़ मिली जिसे देखकर वैज्ञानिक भी चौंक गए || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

 

राम नाम परिक्रमा महोत्सव में कवियों ने बहाई भक्ति और वीररस की सरिता

0
Kavi Sammelan at Ram Naam Maha Mantra Parikrama Mahotsav 2017-18 at Azad Park Ajmer

अजमेर। आजाद पार्क अयोध्या नगरी में 54 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्रों की महापरिक्रमा के दौरान सोमवार देर शाम कवि सम्मेलन में कविता पाठ के जरिए कवियों ने माहौल को भक्ति भाव और वीर रस से भर दिया।

दुश्मन को भी अनुरागी भक्त बना लेता है राम का नाम : शिवज्योतिषानन्द

Swami Shivanand Maharaj at Ram Naam Maha Mantra Parikrama Mahotsav 2017-18 at Azad Park Ajmer

अजमेर। राम नाम की महिमा से शास्त्र भरे पडे हैं। भगवान राम पूर्ण ब्रह्म है। राम में समस्त ब्रहमांड बसता है। भगवान के नाम की जितनी परिक्रमा होगी उतने पाप नष्ट होते हैं। भगवान के नाम की परिक्रमा कर गणेश प्रथम पूज्य हो गए। यह बात संन्यास आश्रम अजमेर के अधिष्ठाता स्वामी शिवज्योतिषानन्द महाराज ने परिक्रमा महोत्सव के दौरान प्रवचन करते हुए कही।

उत्तर व दक्षिण कोरिया के बीच 2 साल बाद औपचारिक वार्ता

0
Formal talks between North and South Korea 2 years later

Formal talks between North and South Korea 2 years later

सियोल| दक्षिण और उत्तर कोरिया ने मंगलवार को दो साल से अधिक समय बाद अपनी पहली बैठक की। यह बैठक आगामी प्योंगचैंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों में प्योंगयांग की भागीदारी सुनिश्चित करने और लंबे समय से तनावपूर्ण रहे द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के तरीके खोजने पर केंद्रित रही। ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, वार्ता दक्षिण कोरिया के उत्तरीोंगहे प्रांत के भारी सुरक्षा वाले सीमावर्ती इलाके पनमुनजोम गांव में हुई। समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, उत्तर कोरिया के मुख्य प्रतिनिधि री सोन-ग्वोन ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, मैं यहां इन उम्मीदों के साथ आया हूं कि दोनों कोरियाई देश ईमानदार तरीके से बातचीत करेंगे, जिससे कि कोरियाई लोगों के लिए महत्वपूर्ण परिणाम निकाल सकें जिन्हें इस बैठक से काफी उम्मीदें हैं। वहीं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दक्षिण कोरिया के मुख्य मध्यस्थ चो म्योंग-ग्योन ने कहा, “यह वार्ता लंबे समय से तनावपूर्ण रहे अंतर-कोरियाई संबंधों के बाद शुरू हुई है। अच्छी शुरुआत से ही आधी जीत हासिल हो जाती है। मुझे उम्मीद है कि दोनों पक्ष ²ढ़ संकल्प और ²ढ़ता से बातचीत कर सकते हैं।”

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, पहले सत्र की एक घंटे तक चली चर्चा के बाद उत्तर कोरिया ने पुष्टि की कि वह दक्षिण कोरिया में फरवरी में आयोजित होने वाले प्योंगचैंग खेलों में एथलीटों और समर्थकों सहित एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा।

सियोल के उप एकीकरण मंत्री चुन हेई सुंग ने मीडिया को बताया, “उत्तर कोरियाई पक्ष ने एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल, राष्ट्रीय ओलंपिक समिति प्रतिनिधिमंडल, एथलीटों, समर्थकों, कलाकारों, पर्यवेक्षकों, एक टायक्वोंडो प्रदर्शन टीम और खेल पत्रकारों को भेजने का प्रस्ताव रखा है।”

एकीकरण मंत्रालय के अनुसार, आधे घंटे के विश्राम के बाद दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने वार्ता के दूसरे दौर की शुरुआत हो चुकी है।

उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग-उन द्वारा नए साल के संदेश में सियोल के लिए एक दुर्लभ घनिष्ठता व्यक्त करने के बाद मंगलवार को दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच मुलाकात हुई।

अपने संदेश में किम ने खेलों का एक प्रतिनिधिमंडल भेजने की इच्छा व्यक्त की थी और कहा था कि देश बातचीत के लिए तैयार है।

 

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो