Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7203 -
होम ब्लॉग पेज 7203

चीन का पाकिस्तान पर अमेरिका को दो टूक जवाब

0
China responds to US on Pakistan
China responds to US on Pakistan

बीजिंग| चीन ने सोमवार को अमेरिका से कहा कि पाकिस्तान पर अंगुली उठाने से आतंकवाद से लड़ने में मदद नहीं मिलेगी। अमेरिका ने सुझाव दिया था कि चीन, पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने के लिए राजी करे। इस पर चीन ने अपने हर मौसम और अवसर के साथी का बचाव करते हुए दो टूक कहा कि इस्लामाबाद को आतंकवाद के साथ जोड़ना हितकर नहीं होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा, हमने कई बार कहा है कि पाकिस्तान ने वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ कई महत्वपूर्ण त्याग और योगदान दिया है और देशों को एक दूसरे पर अंगुली उठाने के बजाए समान हितों के आधार पर आतंक रोधी सहयोग को मजबूती देनी चाहिए। पिछले सप्ताह एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा था कि चीन, पाकिस्तान में आतंकियों के सुरक्षित आश्रयों को उखाड़ फेंकने में मददगार साबित हो सकता है।

लु ने कहा, चीन हमेशा से किसी देश विशेष को आतंकवाद से जोड़ने का विरोध करता रहा है और हम किसी एक देश पर आतंकरोधी गतिविधियों की जिम्मेदारी नहीं थोप सकते।

उन्होंने कहा, वास्तव में, चीन उन देशों का बचाव करता है जो आतंकरोधी प्रयासों का सही तरीके से निर्वहन करते हैं। चीन आपसी विश्वास और सम्मान के आधार पर आतंकवाद के मामले पर सभी वैश्विक संयुक्त प्रयासों का भी स्वागत करता है।

चीन ने आतंकवाद के मुद्दे पर अपने ‘मजबूत भाई’ पाकिस्तान का बचाव किया। बीजिंग का कहना रहा है कि इस्लामाबाद ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बहुत बलिदान दिया है और शानदार काम किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के सभी सहायता को रोके जाने वाले ट्वीट के बाद चीन ने पाकिस्तान के बचाव में कूदने में देर नहीं की।

ट्रंप ने ट्वीट में कहा था कि उनका प्रशासन पाकिस्तान को दी जाने वाली सभी सहायता पर रोक लगा रहा है क्योंकि उसने धन का इस्तेमाल आतंकवाद को खत्म करने के लिए नहीं किया। ट्रंप की घोषणा के कुछ दिन बाद वाशिंगटन ने इस्लामाबाद को दी जानी वाली सुरक्षा मदद रद्द कर दी।

चीन ने पाकिस्तान में भारी मात्रा में निवेश किया हुआ है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे में पचास अरब डालर का चीन ने निवेश किया हुआ है।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

जानिए नई Mercedes G-Class के फीचर्स और कीमत

0
Know the New Mercedes G-Class Features and Pricing
Know the New Mercedes G-Class Features and Pricing

Mercedes-Benz ने नई G-Class से जुड़ी कुछ जानकारियां साझा की है। इसे 15 जनवरी को डेट्रॉयट मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। नई G-Class को रफ बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। वज़न को कम रखने के लिए इस में एल्यूमिनियम का इस्तेमाल हुआ है। ऑफ-रोडिंग क्षमता को पहले से बेहतर बनाने के लिए इस में डबल विशबोन फ्रंट एक्सल, रिजिड रियर एक्सल के साथ दिया गया है। नई G-Class का इंजन नए जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। राइडिंग के लिए इस में 18 इंच के ऑल-टेरेन व्हील मिलेंगे, कंपनी के अनुसार नई जी-क्लास 700 एमएम पानी में भी चल सकती है।

ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

‘पद्मावत’ के रूप में ‘पद्मावती’ 25 जनवरी को रिलीज होगी

This date will be released on PADMAVATI of Bhansali

This date will be released on PADMAVATI of Bhansali

मुंबई। महीनों की अनिश्चितता के बाद संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावती’ 25 जनवरी को यू/ए प्रमाण पत्र के साथ ‘पद्मावत’ नाम से रिलीज होगी। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार अभिनीत ‘पैडमैन’ से है।

ब्रिटिश संसद में पोर्नसाइट देखने की 24,000 बार हुईं कोशिशें

0
24,000 times of attempts to watch pornite in the British Parliament
24,000 times of attempts to watch pornite in the British Parliament

लंदन| ब्रिटेन की संसद में पिछले साल जून के आम चुनाव के बाद से पोर्नोग्राफिक वेबसाइटों को देखने की 24,000 से ज्यादा बार कोशिशें की गईं। यह आंकड़ा आधिकारिक तौर पर जारी किया गया है। द गार्जियन की रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया, संसद के नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटर और अन्य डिवाइसों पर साल 2017 के जून से अक्टूबर के बीच पोर्नसाइट देखने की कुल 24,473 बार कोशिशें की गईं, इसका मतलब रोजाना औसतन 160 बार इसे देखने की कोशिशें हुईं। यह खबर वेस्टमिंस्टर (संसद भवन) में हुए सेक्स स्कैंडल के बाद आई है, जिसमें प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अपने वास्तविक उप डामियन ग्रीन को हटा दिया था, जब पुलिस को वर्ष 2008 में उनके संसदीय कार्यालय के कंप्यूटरों में मिली पोर्नोग्राफी के बारे में उन्होंने भ्रामक जानकारी दी थी।

ये आंकड़े सूचना की आजादी (एफओआई) के अनुरोध के बाद जारी किए गए हैं। संसदीय अधिकारियों का कहना है कि पोर्नोग्राफी देखने की ज्यादातर कोशिश नाकाम रही।

द गार्जियन की रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2017 के जनवरी और फरवरी का आंकड़ा संसदीय अधिकारियों ने प्रौद्योगिकी में बदलाव और जिस तरीके से डेटा रखा गया था, उसमें बदलाव के कारण मुहैया नहीं करा पाए।

हालांकि आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2017 में मार्च से अक्टूबर के बीच पोर्न देखने की कुल 30,876 बार कोशिशें की गईं।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

केपटाउन टेस्ट : स्विंग और पेस के आगे बेबस भारत 72 रनों से हारा

Cape Town Test: India's target of 208 runs

Cape Town Test: India’s target of 208 runs

केपटाउन। वेर्नोन फिलेंडर (6-42) के नेतृत्व में अपने तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सोमवार को यहां खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 72 रनों से हरा दिया।

वोल्वरहेम्पटन जाने की अफवाहों से अनजान कीन : कोच शेरिंघम

0
Keen Sheringham: Unaware of the rumors of going to Wolverhampton

Keen Sheringham: Unaware of the rumors of going to Wolverhampton

बेंगलुरु | एटीक के मुख्य कोच टेडी शेरिंघम ने आशा जताई है कि उनके माक्र्वी खिलाड़ी रोबी कीन इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इस बाकी बचे सीजन में टीम के साथ ही रहेंगे। इस बयान के सात शेरिंघम ने कीन के इंग्लिश चैम्पियनशिप क्लब वोल्वरहेम्पटन वंडर्स में शामिल होने के लिए एटीके से जाने की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। शेरिंघम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैंने भी इन अफवाहों के बारे में सुना है, लेकिन मैं इन्हें अफवाह की मान रहा हूं। कीन ने ऐसा कुछ भी नहीं सुना है और ने ही पिछली बार मैं उनसे मिला था, तो उन्होंने कुछ कहा था।सुनील छेत्री की ओर से किए गए गोल के दम पर एटीके पिछले तीन मैचों में मिल रही हार के सिलसिले को रोक पाई है। अंक तालिका में वह अब सातवें स्थान पर है।

कोच शेरिंघम ने कहा, हम कीन को यहीं रखना चाहते हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और टीम का अच्छा नेतृत्व करने वाले हैं। मैं उन्हें इस टीम में चाहता हूं। टीम के प्रदर्शन के बारे में मैनचेस्टर युनाइटेड और टोटेनहम हॉटस्पर के पूर्व स्टार खिलाड़ी शेरिंघम ने कहा, “हम हर क्षेत्र में लापरवाह रहे हैं। हमने उन्हें गोल का मौका दिया और हम अपना सवश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहे थे।

फुटबॉल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

गुरुग्राम में एसयूवी ने पुलिस अधिकारी को रौंदा

0
SUG in Gururgram uproots police officer
SUG in Gururgram uproots police officer

गुरुग्राम| हरियाणा पुलिस से संबद्ध 36 साल के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को एक एसयूवी ने रौंद दिया। घटना में अधिकारी की मौत हो गई। मुकेश कुमार पालम विहार पुलिस थाने में तैनात थे। वह इससे पहले हरियाणा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एचएसआईएसएफ) के साथ थे। पुलिस अधिकारी रविंद्र कुमार ने आईएएनएस से कहा कि पालम विहार में रविवार की रात एक बैरीकेड पर ड्यूटी के दौरान मुकेश कुमार की वाहन से कुचलकर मौत हो गई। कुमार ने कहा, दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान कर ली गई है और इसके अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

दिल्ली में मेट्रो, बस के लिए कॉमन कार्ड लांच

0
Metro card in Delhi, Common card launch for bus
Metro card in Delhi, Common card launch for bus

नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ‘दिल्ली कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ लांच किया जिसकी सहायता से दिल्ली मेट्रो और शहर की 250 चयनित बसों में एक ही कार्ड से यात्रा की जा सकेगी। दिल्ली सरकार का लक्ष्य 1 अप्रैल से इस कॉमन मोबिलिटी कार्ड का प्रयोग मेट्रो और दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन व कलस्टर सेवा की सभी बसों में शुरू करने का है। इस परियोजना के अंतर्गत, सोमवार से दिल्ली मेट्रो के कार्ड का प्रयोग चुनिंदा 200 डीटीसी और 50 कलस्टर बसों में किया जा सकेगा। ट्रायल के दौरान, बस में मेट्रो कार्ड को इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (इटीएम) पर रखने पर एक टिकट जारी होगा और यात्रियों को उनके मेट्रो कार्ड में बची राशि के बारे में भी बताया जाएगा। फिलहाल, टिकट जारी करने के लिए इटीएम का इस्तेमाल बसों के कंडक्टर करेंगे।

इटीएम से यात्रियों के द्वारा भुगतान राशि पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्प (डीएमआरसी) के पास जाएगी, जिसके बाद यह राशि दिल्ली सरकार को भेजी जाएगी।

दिल्ली के यातायात मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि ट्रायल पूरा होने के बाद एक नया कार्ड बनाया जाएगा जिसका डीएमआरसी और दिल्ली की बसों में प्रयोग किया जा सकेगा।

यात्री इस कार्ड को सभी मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों, इंटर स्टेट बस टर्मिनल और डीटीसी बस पास काउंटरों से खरीद और रिचार्ज करा सकते हैं।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

‘टोटल धमाल’ की शूटिंग शुरू करेंगे अजय

0
Ajay to start shooting 'Total Dhamal'

Ajay to start shooting ‘Total Dhamal’

मुंबई| अभिनेता अजय देवगन मंगलवार से आगामी कॉमेडी फिल्म ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग शुरू करेंगे। अजय ने सोमवार को ट्वीट किया, कल से शुरू करेंगे ‘टोटल धमाल’!फिल्म के प्रस्तुतकर्ता फॉक्स स्टार हिंदी के आधिकारिक पेज से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है, “पेश है और अधिक हंसी और ज्यादा पागलपन। आपको गुदगुदाने वाली कॉमेडी की अगली डोज देने के लिए ‘टोटल धमाल’ अजय देवगन फिल्म्स के साथ हमारी अगली परियोजना है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म सात दिसंबर (2018) को रिलीज होगी!कुमार के साथ अशोक ठाकरिया और अजय मिलकर संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म में रीतेश देशमुख, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी और जावेद जाफरी भी हैं।

टोटल धमाल धमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसका निर्देशन इंद्र कुमार करेंगे और यह सात दिसंबर 2018 को रिलीज होगी।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

INTEL, AMD ने 8वीं पीढ़ी के प्रोसेसर की घोषणा की

0
INTEL, AMD announces 8th generation processor

INTEL, AMD announces 8th generation processor

सैन फ्रांसिस्को | अपने लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी चिप निर्माता एएमडी के साथ मिलकर इंटेल कॉरपोरेशन ने सोमवार को रेडियन आरएक्स वेगा एम ग्राफिक्स के साथ 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर की घोषणा की, जिसमें गेमर्स, कंटेट क्रिएटर्स और वर्चुअल रियलिटी और मिक्स्ड रियलिटी (एमआर) के लिए विशेष फीचर्स हैं। नया 8वीं पीढ़ी का चिपसेट दो कंफिगरेशन में आएगा- पहला ‘रेडियन आरएक्स वेगा एम जीएल ग्राफिक्स’ (65 वॉट की पैकेज क्षमता) और दूसरा आरएक्स वेगा एम जीएच ग्राफिक्स (100 वॉट की पैकेज क्षमता)। एएमडी रेडियन टेक्नॉलजीज समूह के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक स्कॉट हेरकेलमन ने एक बयान में कहा, इंटेल के साथ हमारी भागीदारी एएमजी रेडियन जीपीयू के लिए स्थापित आधार का विस्तार करेगा और उच्च प्रदर्शन ग्राफिक्स के लिए विभेदित समाधानों को बाजार में लेकर आएगी।

हेरकेलमन ने कहा, साथ मिलकर हम गेमर्स और कंटेट क्रिएटर्स को एक पतला और हल्का पीसी मुहैया कराने में सक्षम होंगे, जो एएए गेम्स और कंटेट क्रिएशन एप्लिकेशनों को निरंतर प्रदर्शन-स्तरीय ग्राफिक अनुभव प्रदान करेगा। इस पहले नवंबर में चिपसेट दिग्गज ने पहली 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर फैमिली के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की थी।

गैजेट्स से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो