Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7204 -
होम ब्लॉग पेज 7204

गोल्डन ग्लोब 2018 : यौन उत्पीड़न के खिलाफ हस्तियों का मौन प्रदर्शन

0
Golden Globe 2018: Silence display of celebrities against sexual harassment
Golden Globe 2018: Silence display of celebrities against sexual harassment

लॉस एंजिल्स| हॉलीवुड की कई हस्तियों ने फिल्मोद्योग में यौन उत्पीड़न की कई घटनाओं के खिलाफ 75वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में काले परिधान में मूक प्रदर्शन किया। दिग्गज अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने रविवार को नेशनल डोमेस्टिक वर्कर्स अलायंस के निदेशक निदेशक व अवॉर्ड विजेता कार्यकर्ता आई-जेन पू के साथ रेड कार्पेट पर एक काले परिधान में वाक किया। स्ट्रीप ने कहा, मेरा मानना है कि अब लोग शक्ति असंतुलन को लेकर जागरूक हैं और यही आगे दुर्व्यवहार में बदलता है। यह हमारे अपने उद्योग में दुर्व्यवहार के रूप में सामने आया है और यह घरेलू कार्यकर्ताओं के खिलाफ दुर्व्यवहार का कारण है। यह सेना में है, यह कांग्रेस में है और हर जगह है।

अभिनेत्री मिशेल विलियम्स काले रंग की पोशाक में तराना बुर्क के साथ दिखाई दीं। तराना बुर्क मी टू आंदोलन की संस्थापक हैं। यह आंदोलन सोशल मीडिया पर खूब फैला, जिसमें महिलाओं ने रोजमर्रा के जीवन में यौन उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

हॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

चोर होता तो जेल में नहीं, भाजपा में होता : लालू

0
If a thief was in jail, it would be in BJP: Lalu
If a thief was in jail, it would be in BJP: Lalu

पटना| देश में चर्चित चारा घोटाला के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद भले ही जेल में बंद हों, परंतु उनके ट्विटर हैंडल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक ट्वीट में भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा गया, “लालू चोर होता तो जेल में नहीं, भाजपा (बीजेपी) में होता।वैसे यह कोई पहली बार नहीं है कि लालू ट्विटर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद लालू ने ट्वीट कर लोगों को यह संदेश दिया था कि वे जेल में रहने के बावजूद लोगों से ट्विटर के माध्यम से संदेश देते रहेंगे। उनका ट्विटर हैंडल का कार्य उनके परिवार के लोग और उनके कार्यालय के लोग करेंगे।

गौरतलब है कि छह जनवरी को चारा घोटाले के एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो, रांची की विशेष अदालत ने लालू को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है। लालू फिलहाल रांची की एक जेल में बंद हैं।

 

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

प्रद्युम्न की हत्या के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

0
Prima facie dismissed bail plea of ​​accused in murder of Pradyumna

Prima facie dismissed bail plea of ​​accused in murder of Pradyumna

गुरुग्राम | यहां की एक सत्र अदालत ने सोमवार को रेयान इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। इस छात्र को बीते साल 8 सितम्बर को कथित तौर पर कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। करीब सत्रह साल के आरोपी के वकील ने उसके लिए जमानत की मांग की थी। अभियोजन व बचाव पक्ष की दलीलें शनिवार को पूरी हुइर्ं थीं। मृतक प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने कहा, हम अदालत के फैसले से संतुष्ट व खुश हैं, हमें एक दिन निर्दोष प्रद्युम्न के लिए न्याय जरूर मिलेगा।अभियोजन पक्ष के एक वकील ने आईएएनएस से कहा, अदालत ने बचाव पक्ष पर अनावश्यक आवेदन दाखिल करने व अदालत का समय बर्बाद करने के लिए 21,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी।आरोपी को 3 जनवरी को सत्र अदालत में पेश किया गया था और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में 17 जनवरी तक के लिए संरक्षण गृह में भेज दिया गया।

बीते सप्ताह पहली बार आरोपी को सत्र अदालत के समक्ष पेश किया गया था। इससे पहले गुरुग्राम के किशोर न्याय बोर्ड ने 20 दिसम्बर को आरोपी पर वयस्क के तौर पर मुकदमा चलाए जाने का आदेश दिया था। आरोपी को हरियाणा के फरीदाबाद में निगरानी गृह में रखा गया है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने सिर्फ यूनिट टेस्ट व अभिभावक-शिक्षक बैठक को स्थगित करने के लिए मासूम बच्चे की हत्या कर दी।

पुलिस ने 8 सितम्बर को बच्चे की कथित तौर पर हत्या के लिए स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया था।

यह मामला 22 सितम्बर को सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई ने कुमार के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं पाया और 8 नवम्बर को कक्षा 11वीं के छात्र को हिरासत में लिया। अशोक कुमार को 21 नवम्बर को जमानत मिल गई।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

खाना खाने के बाद स्वीट में बनाये कस्टर्ड हलवा

0
Custard pudding made in suites after eating
Custard pudding made in suites after eating

बहुत से लोगों को खाना खाने के बाद मीठा खाना बहुत पसंद होता है. इसलिए आज हम आपको मीठे में कस्टर्ड हलवा बनाने की आसान सी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है .

सामग्री

1 कप चीनी

½ कप कस्टर्ड पाउडर

वेनिला फ्लेवर्ड

1 कप पानी

2 टेबलस्पून घी

1 टेबलस्पून केसर का पानी

5 काजू( कटे हुए)

 बनाने की विधि 

सबसे पहले एक बड़े कटोरे में चीनी ले अब इसमें कस्टर्ड पाउडर और पानी डालकर अच्छे से मिक्स करे. अब एक कड़ाही में घी डालकर गर्म करें. जब घी गर्म हो जाये तो इसमें इसमें कटे हुए काजू डालें. जब काजू ब्राउन हो जाये तो इसमें चीनी-कस्टर्ड के मिश्रण  को डाले, अब इसे अच्छे से मिलाये. इसके बाद इसमें केसर का पानी डालकर इसे गाढ़ा होने तक पकाये. जब ये गाढ़ा हो जाये तो इसे छोटे कप में डालकर अच्छे से दबा दे, और ठंडा कर ले. आपका कस्टर्ड हलवा रेडी है अब इसे प्लेट में डालकर सर्व करें.

LUNCH में बनाएं राजस्थानी स्पेशल पंचकुटी दाल

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

अर्मेनिया में दिखाई जाएगी श्रीदेवी की ‘मॉम’

0
Sridevi's 'Mom' will be seen in ArmeniaSridevi's 'Mom' will be seen in Armenia
Sridevi’s ‘Mom’ will be seen in Armenia

मुंबई। अर्मेनिया की राजधानी येरेवन में एक वार्षिक भारतीय फिल्म महोत्सव में प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी अभिनीत फिल्म ‘मॉम’ प्रदर्शित की जाएगी। रवि उदयावर के निर्देशन में बनी इसी फिल्म में एक मां अपनी सौतेली बेटी के खिलाफ हुए अपराध का बदला लेती है।

बेंगलुरू के बार में आग, 5 मरे

0
Fire in Bengaluru's Bar, 5 dead

Fire in Bengaluru’s Bar, 5 dead

बेंगलुरू | बेंगलुरू के एक बार एवं रेस्तरां के पांच कर्मचारियों की सोमवार को आग में जलकर मौत हो गई। ये कर्मचारी रेस्तरां परिसर में सोए हुए थे। बेंगलुरू पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एम.एन. अनुचेत ने संवाददाताओं से कहा कि कैलाश बार व रेस्तरां में देर रात करीब 2.30 बजे आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दिए जाने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। भीड़भाड़ वाले सब्जी मंडी इलाके में स्थित इमारत के भूतल पर स्थित बार से आग व धुआं निकलता देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बार एवं रेस्तरां में रखी शराब की बोतलों व अन्य ज्वलनशील सामान के कारण आग तेजी से फैल गई और परिसर जलकर खाक हो गया। अनुचेत ने कहा कि आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

अनुचेत ने कहा, हमने बार के मालिक आर.वी. दयाशंकर के खिलाफ आपराधिक लापरवाही व गैर इरातन हत्या का मामला दर्ज किया है, जिसने बार व रेस्तरां चलाने के लिए व्यापार व शराब का लाइसेंस प्राप्त किया है।

दमकल कर्मियों ने बेहद मशक्कत के बाद सुबह 4 बजे आग पर काबू पा लिया और मृतकों के शव बरामद कर लिए।
मृतकों की पहचान स्वामी (23), प्रसाद (20), महेश (35), मंजूनाथ (45)व कीर्ति (20) के रूप में हुई है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया गया है।

आग की यह घटना मुबंई के पब में 29 दिसंबर को लगी आग की घटना के दस दिनों बाद हुई है। मुंबई की घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी।कर्नाटक सरकार ने करीब साल भर पहले पब, बार, रेस्तरां व भोजनालयों को रात के एक बजे तक खुला रहने की अनुमति दी थी।बेंगलुरू के मेयर संपत राज ने जलकर खाक हो चुके बार का निरीक्षण किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि पीड़ित रात एक बजे बार बंद होने के बाद परिसर में क्यों सो रहे थे।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

तेलंगाना में सवारियों से भरी एसयूवी पलटी, 5 की मौत

SUV blows in Telangana, 5 killedSUV blows in Telangana, 5 killed
SUV blows in Telangana, 5 killed

हैदराबाद। तेलंगाना के जोगुलंबा गड़वाल जिले में सोमवार तड़के एक एसयूवी अत्यधिक भरी होने के कारण पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। सभी पीड़ित मजदूर हैं, जो गड़वाल में स्थित एक कपास की फैक्टरी से अपनी नाइट डयूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे।

त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम घोषित

0
England team announced for triangular T-20 series England team announced for triangular T-20 series

England team announced for triangular T-20 series

लंदन| आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा कर दी गई है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा सोमवार को घोषित इस टीम में जेम्स विंसे को शामिल किया गया है। इसके अलावा, सैम बिलिंग्स और मार्क वुड को भी इस 16 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।  ईसीबी के चयनकर्ताओं ने मोइन अली और जॉनी बेयस्र्टा को इस सीरीज के लिए आराम दिया है। ये दोनों खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज और वनडे सीरीज का हिस्सा हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए इन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। ब्रिस्टल विवाद के कारण सुर्खियों में रहे बेन स्टोक्स को भी इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, ब्रिस्टल मामले में कानूनी कार्यवाही को ध्यान में रखते हुए ही टीम में उनका बने रहना अस्पष्ट है।

चयनकर्ता समिति के चेयरमैन जेम्स विटाकेर ने कहा, “आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज बहुत चुनौतीपूर्ण होने वाली है। हमारा सीमित ओवर का क्रिकेट दोनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हमारा लक्ष्य विश्व की सबसे बेहतरीन टी-20 टीम बनना है। इस सीरीज में मजबूत प्रदर्शन हमें टीम रैंकिंग में आगे बढ़ने का मौका देगा।”

इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कुरान (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, डेविड विले और मार्क वुड।

क्रिकेट से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

पता नहीं किसकी बीबी थी

0
 I do not know whose BB was

I do not know whose BB was

Teacher — Date और तारीख में क्या अंतर है ????

सारी class चुप…..

Chunnu— सर, Date में girlfriend के साथ जाते है और
तारीख में वकील के साथ ……

Teacher – बेहोश

 

आज सुबह ही बीवी का फोन आया.
रो रही थी …
मुझको सॉरी कहा …
उसी रोते हुये स्वर में वह यह भी बोली …
तुमसे कभी झगड़ा नहीं करूंगी … सब कुछ सुनूंगी …
जो कहोगे करुँगी
ये सब सुनकर मेरा भी दिल भर आया …
.
.
.
.
पता नहीं किसकी बीबी थी …
राँग नबंर था, लेकिन अच्छा लगा …..!!!

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

कहीं थप्पड़ ना मार दें

0
Do not slap anywhere
Do not slap anywhere

सवाल – दुनिया में किस देश में अंग्रेजी बोलने वाले सबसे ज्यादा लोग है।

जवाब – दिन में अमेरिका में और देर रात को तीन पेग के बाद भारत में ।

 

लड़की (लड़के से): जब तुम लोग लड़की को प्रपोज
करते हो तो उनके हाथ क्यूं पकड़ लेते हो?
.
.
लड़का: बस अपनी हिफाजत के लिए कि कहीं कमीनी थप्पड़ ना मार दें.

 

मोदी जी और योगी जी को देखकर सोचता हूं कि

बीना बीबी वाला आदमी ही कामयाबी के शिखर को छूता है

लेकिन राहुल को देखकर वापस चुपचाप बैठ जाता हूँ

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो