Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7205 -
होम ब्लॉग पेज 7205

पाकिस्तान के ये मंदिर है फेमस, दूर-दूर से माथा टेकने आते हैं लोग

 These temples of Pakistan are famous, people come from far and near to the forehead

These temples of Pakistan are famous, people come from far and near to the forehead

हमारे देश में बहुत सारे प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर स्थित हैं। जिनसे हमारे देश के बहुत से धार्मिक लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। इसी तरह हमारे पड़ोसी मुस्लिम मुल्क पाकिस्तान में भी कई सारे मंदिर स्थित हैं। पाकिस्तान के मंदिरों में भी भक्तों की लम्बी कतारें लगी रहती हैं। ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान के इन मंदिरों के दर्शन करने से सभी दुःख दूर हो जाते हैं।

इस शख्स ने नशे में 6 घंटे में घूम लिए तीन देश, घर पहुंचा तो..

0
This person reached the house, drowned in 6 hours, drunk.

This person reached the house, drowned in 6 hours, drunk.

नया साल शुरू हो चुका है और सभी ने अपने नए साल को बड़े ही जोरों और शोरों से मनाया है। नए साल में कोई देश घूम रहा है तो कोई विदेश घूमने गया है। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने नए साल में क्या किया है शायद ही उन्हें याद होगा।

आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज को 4-0 से जीता

Ashes : Australia beat England by innings and 123 runs to seal 4-0 series win
Ashes : Australia beat England by innings and 123 runs to seal 4-0 series win

सिडनी। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सोमवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें मैच में इंग्लैंड को एक पारी व 123 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 4-0 से अपने नाम किया है। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर आस्ट्रेलिया ने पहले ही इसे अपने नाम कर लिया था।

लोग खुद को करवाने हैं किडनेप और चुकाते हैं लाखों रूपए

People have to get themselves kidnapped, and pay millions of rupees

People have to get themselves kidnapped, and pay millions of rupees

क्या आपने कभी खुद को किडनेप करवाने के बारे में सोचा है। नहीं ना लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां लोग पैसा देकर खुद को टॉर्चर करवाते हैं।

‘अदालत’ में वहीदा रहमान के साथ काम करना सम्मान की बात थी : अमिताभ

It was a matter of honor to work with Waheeda Rehman in 'Adalat': Amitabh

It was a matter of honor to work with Waheeda Rehman in ‘Adalat’: Amitabh

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि यह उनके लिए बेहद सम्मान की बात है कि उन्हें दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान के साथ अदालत में काम करने का मौका मिला।

सिडनी टेस्ट : आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी व 123 रनों से हराया

0
Sydney Test: Australia beat England by an innings and 123 runs

Sydney Test: Australia beat England by an innings and 123 runs

सिडनी| आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सोमवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें मैच में इंग्लैंड को एक पारी व 123 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 4-0 से अपने नाम किया है। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर आस्ट्रेलिया ने पहले ही इसे अपने नाम कर लिया था।

मुंबई : शिवसेना नेता अशोक सावंत की चाकू मारकर हत्या

Mumbai: Shiv Sena leader knives and murdered
Mumbai: Shiv Sena leader knives and murdered

मुंबई। शिवसेना नेता और पूर्व पार्षद अशोक सावंत की उनके घर के बाहर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक सावंत रविवार रात करीब 11 बजे एक मीटिंग से घर लौटे थे, जब कांदिवली इस्ट में स्थित उनके घर के बाहर खड़े दो व्यक्तियों ने उन पर चाकूओं से हमला कर दिया।

ये है दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ब्रिज, जिसे देखकर घूमने लगेगा आपका सिर

0
 This is the world's third largest bridge, which will see your head roaming

This is the world’s third largest bridge, which will see your head roaming

दुनिया में जब भी तकनीक की बात होती है उसमे जापान का नाम सबसे ऊपर आता है। उसकी वजह है जापान के वैज्ञानिकों के बनाए हुए कुछ प्रोजेक्ट। इन्हें प्रोजेक्टों में से एक है जापान का एशिमा ओहाशी ब्रिज। इस ब्रिज पर गाड़ी चलाना हर किसी के बस की बात नहीं है।

इसे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ब्रिज माना जाता है। अपने अजीबोगरीब डिजाइन के चलते ये पुल रोलरकोस्टर के जैसा नजर आता है। यह ब्रिज एक ‘नाकाउमी’ नाम की लेक पर बना है। जिसमे से शिप जाते हैं।

ब्रिज को सीधा खड़ा इसलिए बनाया गया है, ताकि लेक में शिप को ब्रिज के नीचे से जाने में दिक्कत न आए। इसका कंस्ट्रक्शन 1997 में शुरु हुआ और 2004 में पूरा हुआ। कई कार कंपनियां अपनी गाडी की ताकत को दिखाने के लिए भी इस ब्रिज का इस्तेमाल करती हैं।

ब्रिज की खासियत देखते हुए देहात्सु मोटर कंपनी ने अपनी टांटो मिनीवैन के एड में इसका जिक्र किया है। एड में इस पुल के जरिए गाड़ी की स्थिरता की जांच की बात कही गई है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

करें लंदन की इन फेमस जगहों की सैर

0
Visit London's Famous Places

Visit London’s Famous Places

लंदन अपनी कई चीजों के कारण फेमस है, यहां की महारानी को लेकर, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को लेकर। इसके अलावा भी यहां कई चीजें है जो घूमने लायक है। इसलिए लंदन जब भी जाएं, इन जगहों पर जरूर घूमे। इसमें पहला नाम है ब्रिटिश म्यूजियम, ब्रिटिश म्यूजियम में सात मिलियन वस्तुएं एक्जीबिशन के लिए रखी गई है। इन महत्वपूर्ण वस्तुओं में सबसे अधिक लोकप्रिय एल्गिन मार्बल, रोसेटा स्टोन, दुनिया की सबसे पुरानी ममी ‘जिंजर’, लिंडोमेन आदि शामिल है। यहां पर प्रवेश निशुल्क है।

HBCSE में परियोजना सहायक के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
HBCSE recruitment to the post of project assistant;
HBCSE recruitment to the post of project assistant;

होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र, मुंबई ने परियोजना सहायक के पद को भरने के लिए विभाग में 24-1-2018 को साक्षात्कार का आयोजन किया है। यदि आपके पास संबधित विषय में स्नातक डिग्री हासिल कर रखी है और आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें है।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त हो तथा इस विषय में अनुभव हो।

 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 

साक्षात्कार- 24-1-2018

वेतन

जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए हो जाएगा उन्हें 19500/- वेतन प्राप्त होगा।

महत्वपूर्ण  सूचनाएं 

पद का नाम- परियोजना सहायक

कुल पद – 2

साक्षात्कार- 24-1-2018

स्थान- मुंबई

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार 24-1-2018 के अनुसार साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां CLICK करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो