Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7206 -
होम ब्लॉग पेज 7206

ट्रंप के परमाणु बटन वाले ट्वीट से किम सावधान रहेंगे : निकी हेली

Trump tweet on nuclear button keeps North Korea's Kim Jong-un on his toes : Nikki Haley
Trump tweet on nuclear button keeps North Korea’s Kim Jong-un on his toes : Nikki Haley

वॉशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने कहा है कि किम जोंग उन को अमेरिका की परमाणु क्षमताओं के बारे में चेतावनी देने वाला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘परमाणु बटन’ संबंधी ट्वीट विश्व को सुरक्षित रखने में मदद करेगा क्योंकि इसके चलते किम हमेशा सावधानी बरतेंगे।

अजीज अंसारी ने जीता अपना पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

0
Aziz Ansari wins his first Golden Globe Award

Aziz Ansari wins his first Golden Globe Award

लॉस एंजेलिस | भारतीय मूल के अमेरिकी कलाकार अजीज अंसारी ने ‘मास्टर ऑफ नन’ के लिए 75वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस में टेलीविजन सीरीज – म्यूजिकल/कॉमेडी वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीत लिया है। अंसारी ने रविवार रात को समारोह के दौरान पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा, मुझे सचमुच नहीं लग रहा था कि मैं जीतूंगा क्योंकि सभी वेबसाइट्स कह रही थीं कि मैं हार जाऊंगा। साथ ही मुझे यह पुरस्कार जीतने की बेहद खुशी है क्योंकि लगातार दो बार हार जाने पर सचमुच बेहद निराशा होती। यह अंसारी का दूसरा गोल्डन ग्लोब नामांकन और पहली जीत है। इससे पहले 2016 में उन्हें ‘मास्टर ऑफ नन’ के लिए ही नामांकित किया गया था।

अंसारी ने ‘मास्टर ऑफ नन’ के साथी कलाकारों और टीम के अन्य सदस्यों और अपने माता-पिता के साथ ही हॉलीवुड फॉरन प्रेस को धन्यवाद दिया।

भारतवंशी अमेरिकी अभिनेता ट्विटर के माध्यम से अंसारी को जीत की बधाई दी।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

यास्मीन कराचीवाला कर रहीं पिलेट्स महोत्सव की तैयारी

Yasmin Karachiwala curates Pilates festival in Pune
Yasmin Karachiwala curates Pilates festival in Pune

पुणे। बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों की फिटनेस विशेषज्ञ यास्मीन कराचीवाला चार दिवसीय पिलेट्स महोत्सव की तैयारी में जुट गई हैं। यह महोत्सव शारीरिक व्यायाम की इस पद्धति के बारे में जागरुकता पैदा करेगा।

जम्मू एवं कश्मीर में और गिरेगा पारा, कारगिल में तापमान शून्य से 18.5 डिग्री नीचे

0
Other places in Jammu and Kashmir will remain mercury, Kargil at minus 18.5 degrees Other places in Jammu and Kashmir will remain mercury, Kargil at minus 18.5 degrees

Other places in Jammu and Kashmir will remain mercury, Kargil at minus 18.5 degrees

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर में न्यूनतम तापमान में गिरावट का क्रम जारी है, जिसके चलते सोमवार को घाटी में ठिठुरन बरकरार रही और लद्दाख क्षेत्र में तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, रात के समय आसमान साफ रहने की संभावना है, जिसके चलते समूचे जम्मू एवं कश्मीर में आगामी 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.1 डिग्री नीचे, पहलगाम में शून्य से 8.1 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 10.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। घाटी में गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि शून्य से 18.5 डिग्री कम तापमान के साथ कारगिल राज्य में सबसे ठंडा रहा, जिसके बाद लेह शून्य से 17.3 डिग्री कम तापमान के साथ दूसरा सबसे ठंडा स्थान रहा।

जम्मू शहर में तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस, कटरा में पांच डिग्री सेल्सियस, बटोटे में 1.6 डिग्री, बनिहाल में 0.8 डिग्री, भदरवाह में शून्य से 0.8 डिग्री नीचे और उधमपुर में शून्य रहा।

 

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

मुंबई सत्र न्यायालय की इमारत में आग

0
Fire in Mumbai Sessions Court building
Fire in Mumbai Sessions Court building

मुंबई| मुंबई नगर एवं सत्र अदालत की इमारत में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। बीएमसी आपदा नियंत्रण के अनुसार, सुबह करीब सात बजे इमारत की तीसरी मंजिल पर आग की लपटें देखी गईं। आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया है। अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

सर्दियों के मौसम में लीजिये रानीखेत के दिलकश नजारों का आनंद

0
Take delight in the delightful views of Ranikhet in the winter season
Take delight in the delightful views of Ranikhet in the winter season

रानीखेत।  अगर आप सर्दियों के मौसम में किसी हिल स्टेशन का आनंद लेना चाहते हैं तो रानीखेत आपके लिए बेस्ट प्लेस है। राज्य के बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन में शुमार रानीखेत अल्मोड़ा ज़िले के अंतर्गत आता है। रानीखेत पर प्रकृति काफी मेहरबान है। ऐसे में अगर भी प्रकृति का जबरदस्त नजारा देखना चाहते हैं तो एक बार रानीखेत जरुर जाइए। कमाऊं क्षेत्र में विशेष महत्व रखने वाले रानीखेत की गिनती देश के प्रमुख क्षेत्रों में होती है। इसके अलावा आप अल्मोड़ा के भी फेमस जगह घूम सकते हैं। इसलिए आज हम आपको यहां की कुछ फेमस जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप अपनी छुट्टियां अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं।

  • कैंची भुवाली से सात किमी की दूरी पर भुवालीगाड के बाईं ओर स्थित है। नीम करौली बाबा को यह स्थान बहुत प्रिय था। प्राय: हर गर्मियों में वे यहीं आकर निवास करते थे। बाबा के भक्तों ने इस स्थान पर हनुमान का भव्य मन्दिर बनवाया। उस मन्दिर में हनुमान की मूर्ति के साथ-साथ अन्य देवताओं की मूर्तियां भी हैं। नीम करौली बाबा सिद्ध पुरुष थे। उनकी सिद्धियों के विषय में अनेक कथाएँ प्रसिद्ध हैं। कहते हैं कि बाबा पर हनुमान की विशेष कृपा थी। हनुमान के कारण ही उनकी ख्याति प्राप्त हुई थी।

Video:HOT NEWS UPDATE : VIRAT KOHLI की यह हालत देख हो जायेगे आप हैरान || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

  • कैंची से आगे ‘गरमपानी’ नामक एक छोटा सा नगर आता है। यह स्थान हल्द्वानी, काठगोदाम और अल्मोड़ा के बीच का ऐसा स्थान है जहां पर यात्री चाय पीने और भोजन करने के लिए आवश्यक रूप से रुकते हैं। गरमपानी का पहाड़ी भोजन प्रसिद्ध है। यहां का रायता और आलू के हल्दी से रंग गुटके दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। यहां से आगे बढ़ने पर खैरना आता है। खैरना में भुवालीगाड, कोसी में मिल जाती है। यहीं कोसी पर एक झूला पुल है। खैरना मछिलयों के शिकार के लिए विख्यात है।

Video:HOT NEWS UPDATE : ये 8 बातें बताती है की आपके पास आत्मा है || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

भारत में है दुनिया की दूसरी सबसे ठंडी जगह

0
India's second most cool place in India

India’s second most cool place in India

भारत में सर्दियों के मौसम में कई शहरों के तापमान काफी कम हो जाते हैं। भारत की सबसे ठंडी जगह द्रास मानी जाती है। ये जम्मू और कश्मीर में कारगिल डिस्ट्रिक्ट में बसा एक टाउन है। 1995 में द्रास में -60 डिग्री तापमान चला गया था। इस वजह से इसको दुनिया कि दूसरी सबसे ठंडी जगह माना जाता है जहां लोग रहते हैं। द्रास में 1021 लोग रहते हैं। द्रास को ‘गेटवे ऑफ कारगिल’ भी कहा जाता है। ये जगह 10,990 फीट उंचाई पर स्थित है। द्रास में रहने वाले लोगों को दर्द कहा जाता है और वहां पर दर्दीक और शीना भाषा बोली जाती है। द्रास, कारगिल से सिर्फ 56 किलोमीटर दूर है।

Video:HOT NEWS UPDATE : 2018 में आने वाली कारे जो उदा देगी आपके होश || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

Video:HOT NEWS UPDATE : इस तरह से बनाये बालों को हेल्थी

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

ओडिशा सरकार, रायगढ़ में जूनियर क्लर्क सह लेखाकार के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
Recruitment to Junior Clerk Co-Accountant in Odisha Government, Raigad;
Recruitment to Junior Clerk Co-Accountant in Odisha Government, Raigad;

रायगढ़, ओडिशा सरकार को जूनियर क्लर्क सह लेखाकार के रिक्त पदो पर विभाग को अनुभवी और योग्य उम्मीदवारों की तलाश है। यदि आपके पास स्नातक डिग्री है और अनुभवी है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है। चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास हो और अनुभव हो।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 

अंतिम तिथि- 20-1-2018

वेतन

जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होगा उन्हें 7100/- वेतन प्राप्त होगा।

महत्वपूर्ण  सूचनाएं

पद का नाम- जूनियर क्लर्क सह लेखाकार

कुल पद – 8

अंतिम तिथि- 20-1-2018

स्थान- रायगढ़

आयु सीमा

उम्मीदवरो की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां click करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

FASHION : इस साल फैशन में करें इसे भी शामिल, दिखेंगे फैशनेबल

0
FASHION: Make this fashion in fashion this year, it will be trendy

FASHION: Make this fashion in fashion this year, it will be trendy

जयपुर: 2018 शुरू हो चुका है, ऐसे में हर साल फैशन में एक ट्रेंड चलता है। कोई भी ड्रेसअप या ज्वैलरी हो या फिर फुटवेयर्स हर साल इसमें एक खास ट्रेंड होता जो पूरे साल चलता है। फैशन लुक की बात करें तो इसमें वो हर चीज शामिल होती है जो लुक को कम्प्लीट करती है। चाहे वह छोटी-सी नोज पिन हो या फिर ब्रेसलेट सब आपको फैशनेबल व स्टाइलिश बनाने में मदद करते हैं। आज कुछ ऐसे कुछ स्टाइलिश ब्रेसलेट्स के बारे में जानते हैं जिनसे आप अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं।

सबसे पहले बात करते हैं वुडेन ब्रेसलेट्स की जो हर ड्रेस के साथ लुक को और भी परफेक्ट बनाता है। खुद को कूल और रफ एंड टफ लुक के लिए बॉयज और गर्ल्स ने इन ब्रेसलेट को अपने ड्रेस एसेसरीज़ करने के लिए खूब अपनाया है।

Video:HOT NEWS UPDATE : इस तरह के खेल खेलते है SHAHRUKH KHAN अपने बच्चो के साथ || देखिये ये वीडियो

गर्ल्स किसी भी आउटफिट को कूल ब्लिंग-ब्लिंग लुक देने के लिए इसे किसी भी तरह से पहन सकती हैं। गहरे गोल्डन या सिल्वर बेंगल्स अमेज़िंग लुक्स देते हैं। ये पहनने में बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं।

डिफरेंट-डिफरेंट कलर में ब्लॉकिंग को ब्रेसलेट्स किसी भी रंगीन आउटफिट के साथ पहन सकते हैं। साथ ही इसे आप डेनिम या ब्लैक ड्रेस के साथ पहन सकते हैं।

Video:HOT NEWS UPDATE : SHAHRUKH KHAN की बेटी ने किया ये कारनामा || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो

आपके गिफ्ट्स बताते हैं आपके व्यक्तित्व के बारे में

0
Your Gifts Tells About Your Personality
Your Gifts Tells About Your Personality

किसी के जन्मदिन से लेकर शादी की सालगिरह की बधाईयां देने के लिए अक्सर लोग तोहफों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके द्वारा दिए गए तोहफे आपके बारे में बहुत कुछ बताते हैं। तो चलिए जानते हैं तोहफों और आपके बीच के व्यक्तित्व के खास कनेक्शन के बारे में , कुछ रिसर्च बताती है कि कॉमन गिफ्ट देना बुरा नहीं है लेकिन ऐसे ही बहुत सारे गिफ्ट्स एकसाथ मिलना इन्हें पानेवाले को आपके बारे में बुरा महसूस कराता है। बुरे गिफ्ट पाना अपमान की तरह होता है। ये कुछ ऐसा है जैसे अपनी नई-नवेली दुल्हन को एक सास दीपवाली गिफ्ट के तौर पर प्रेग्नेंसी चेकअप किट दे। जबकि उसे पता हो कि बहू गर्भवती नहीं है। गिफ्ट्स की एक कैटिगरी होती है कॉम्पिटिटिव गिफ्ट्स की। दादा-दादी ने जो गिफ्ट दिए हैं, पैरंट्स उनसे महंगे गिफ्ट लाकर बच्चों को दें। या इसके ठीक उलट स्थिति हो। ऐसे में यह नहीं देखा जाता कि ये गिफ्ट पानेवाले के लिए हैं भी या नहीं। बस कीमत देखकर इनका चुनाव किया जाता है।

Video:HOT NEWS UPDATE : कैसे पाए मुसीबतो का सामना करने की ताक़त || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

Video:HOT NEWS UPDATE : दिल्ली की ठण्ड ने किया लोगो का ये हाल || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो