Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7213 -
होम ब्लॉग पेज 7213

पुलिस की हरकत से फिर भडका जावाल, मंत्री देवासी व भाजपा के खिलाफ नारेबाजी

mob slogan against state minister otaram dewasi in front of him in jawal village of sirohi

सबगुरु न्यूज-सिरोही। शांत पड चुके जावाल दोहरे हत्याकांड को शनिवार को पुलिस की कथित जबरदस्ती ने फिर से भडका दिया। परिणाम यह हुआ कि जावाल पहुंचे राज्यमंत्री व सिरोही विधायक ओटाराम देवासी, भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी और भाजयुमो जिलाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की गई।

चारा घोटाला : लालू यादव समेत 6 को साढे तीन साल की जेल

Laloo Yadav sentenced to three and a half years in fodder scam case
Laloo Yadav sentenced to three and a half years in fodder scam case

रांची। सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराए गए आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के अलावा राजेंद्र प्रसाद, सुनील सिन्हा, सुशील कुमार समेत 6 दोषियों को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है।

 

इसके अलावा कोर्ट ने लालू यादव पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है जिसे ना भरने पर सजा 6 महीने के लिए बढ़ा दी जाएगी। कोर्ट ने घोटाले में सप्लायर्स को सात साल की सजा सुनाई है वहीं आईएएस और ट्रेजरी अधिकारियों को भी साढ़े तीन साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना लगया गया है।

साढे़ तीन साल की सजा होने पर अब लालू यादव को हाईकोर्ट से ही जमानत मिल पाएगी। अगर सजा तीन साल से कम होती तो उन्हें तत्काल जमानत मिल जाती।

सजा सुनाने से पहले जज ने तीखी टिप्पणी की। सीबीआई जज ने कहा कि दोषियों के लिए ओपन जेल ठीक होगी क्योंकि उन्हें ‘काउ फार्मिंग’ का अनुभव है। अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम ठीक चार बजे सजा सुनवाई शुरू की। सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने 2400 पेज की फाइल में दस्तखत किए जिसमें उनके 4 पेन खत्म हो गए। इसके बाद 24 पेज का फैसला तैयार किया गया।

बता दें कि वर्ष 1990 से 1994 के बीच देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये की फर्जीवाड़ा कर अवैध ढंग से पशु चारे के नाम पर निकासी के मामले में कुल 38 लोग आरोपी थे जिनके खिलाफ सीबीआई ने 27 अक्तूबर 1997 को मुकदमा दर्ज किया था और लगभग 21 साल बाद इस मामले में गत 23 दिसंबर को फैसला आया था और लालू सहित  कई अन्य दोषी करार दिए गए थे और वहीं जगन्नाथ मिश्रा बरी कर दिए गए थे

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

जन्मदिन स्पेशल: एआर रहमान के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

0
Birthday Special: Some interesting things related to the life of AR Rahman
Birthday Special: Some interesting things related to the life of AR Rahman

आज यानी 6 जनवरी को मशहूर संगीतकार एआर रहमान का जन्मदिन है। बता दें कि उनका पूरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान है। अब वो पूरे 51 साल के हो गए हैं, इस मौके पर आज हम आपको उनके से जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बतायेंगे।

  • स्कूल में कम अटेंडेंस होने के चलते एआर रहमान को 15 साल की उम्र में ही स्कूल से निकाल दिया गया था। इससे ये साफ़ जाहिर होता है कि रहमान का पढ़ाई में बिलकुल भी मन नहीं लगता था।
  • रहमान का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था और उनका नाम एएस दिलीप कुमार था। लेकिन एक बार उनकी छोटी बहन बहुत बीमार पड़ गई और उसकी सलामती के लिए उन्होंने मस्जिदों में दुआयें मांगी। उनकी दुआ जल्द ही कुबूल हो गई और उनकी बहन चमत्कारिक रूप से एकदम स्वस्थ हो गई। इससे प्रभावित होकर रहमान ने इस्लाम कबूल किया। इसके बाद उनका नाम दिलीप से एआर रहमान हो गया।
  • रहमान की पत्नी का नाम सायरा बानो है। बता दें कि मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी का नाम भी सायरा बानो है।
  • रहमान को शोर गुल में अपना जन्मदिन मनाना बिलकुल पसंद नहीं है। ये हर बार अपना जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ मिलकर शांति माहौल में मनाते हैं।
  • एआर रहमान कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते थें, लेकिन म्यूजिक के प्रति अधिक लगाव की वजह से वे उस क्षेत्र कदम नहीं रख पाये।
  • सभी लोग यही जानते हैं कि एआर रहमान की पहली फिल्म ‘रोजा’ थी, लेकिन ऐसा नहीं है। उनकी पहली फिल्म मलयालम थी, जिसका नाम ‘योद्धा’ है।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

बर्थडे स्पेशल : इस चमत्कार को देखकर बने दिलीप कुमार से AR रहमान

0
Birthday Special: AR Rahman by Dilip Kumar, seeing this miracle
Birthday Special: AR Rahman by Dilip Kumar, seeing this miracle

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार एआर रहमान आज अपना 52 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 6 जनवरी 1966 में चेन्नई में हुआ था। रहमान को संगीत अपने पिता से विरासत में मिली है। रहमान जब 9 साल के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। पिता की मृत्यु के बाद उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। पैसों के लिए घरवालों को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट तक बेचने पड़े थे।

वेलिंग्टन वनडे : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दी मात

1st ODI : New Zealand beat Pakistan at Wellington

वेलिंग्टन। कप्तान केन विलियमसन (115) के शतक के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 61 रनों से हरा दिया।

बांदा में पति को बंधक बना 3 बदमाशों ने महिला से किया गैंगरेप

woman gangraped after taking husband hostage in Banda
woman gangraped after taking husband hostage in Banda

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर एक महिला के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अब ATM से पैसे निकालने के लिए नहीं होगी कार्ड और पिन की जरूरत

0
No need to withdraw money from ATM card and PIN
No need to withdraw money from ATM card and PIN

नई दिल्लीः अगर आपका एटीएम कार्ड कहीं खो जाता है या आप एटीएम कार्ड का पिन भूल जाते है, तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब बिना एटीएम कार्ड और पिन के भी आप एटीएम से पैसे निकाल सकते है। निजी क्षेत्र के यस बैंक ने फिनटेक क्षेत्र की स्टार्टअप नियरबाय टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है। इस करार के तहत नियरबाय टेक बैंक को आधार आधारित ऐसा एटीएम उपलब्ध कराएगी जिसमें कार्ड या पिन की जरूरत नहीं होगी। बैंक ने कहा कि पेनियरबाय मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल स्मार्टफोन पर किया जा सकेगा। इसमें कोई रिटेलर ग्राहकों के लिए आधार एटीएम-आधार बैंक शाखा के रूप में काम कर सकेगा और नकदी जमा कराने या निकालने की सुविधा दे सकेगा।  आधार नंबर और उंगली की छाप का इस्तेमाल कर ग्राहक उन स्थानों से नकदी निकाल सकेगा या किसी तरह का अन्य लेनदेन कर सकेगा।

 

बिज़नेस से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

मजेदार जोक्स

0
Funny jokes

Funny jokes

मास्टर जी: मुहावरे का अर्थ बताओ

सांप की दुम पर पैर रखना

स्टूडेंट: पत्नी को मायके जाने से रोकना!

मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इन्हें कैसे हुई!!

 

 

 

पप्पु की गाड़ी कीचड मे फँस गई ..

टप्पु : क्या हुआ पप्पु

पप्पु : गाड़ी फँस गई यार अब इंतजार कर रहा हूँ

टप्पु : किसका

पप्पु : निरमा वाली तीन औरतों का..

 

गर्मी के वजह से रिश्तों पर पड़ रहा है असर ..

एक बच्चे से पूछा गया की तुम किसके पास सोओगे?
मम्मी के पास की पापा के पास ???

बच्चा बोला: मैं तो कूलर के पास सोऊँगा.

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

 

वो डंडा ले आई, बन्दर भगाने के बहाने

0
He brought the danda, the pretext of capturing the monkey
He brought the danda, the pretext of capturing the monkey

बेटा: “Wife, बीवी, पत्नी, श्रीमती, औरत, अर्धांगिनी, घरवाली…
इन सब में क्या अंतर है…?”

पिता: “बेटा, इतना मत सोचो
मुसीबत एक… नाम अनेक…

अध्यापक:
वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो
‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’

संता:
‘वसन्तपंचमी’..!”

 

 

 

वो छत पर चढे
पतंग उड़ाने के बहाने

बाजु वाली भी आई
कपड़े सुखाने के बहाने

बीवी ने देखा ये हसीन नजारा
वो डंडा ले आई, बन्दर भगाने के बहाने ।

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

 

 

बच्चों को फिल्मी सेट पर बड़ा होता नहीं देखना चाहता : करण

0
Children do not want to see big on film set: Karan
Children do not want to see big on film set: Karan

मुंबई| सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों यश और रूही के पिता बने फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि वह अपने बच्चों को फिल्मी सेट पर बड़ा होते नहीं देखना चाहते हैं। करण ने शुक्रवार को एक सामूहिक साक्षात्कार में संवाददाताओं को बताया, मैं अपने बच्चों को काम की जगह पर ले जाने का शौकीन नहीं हूं..उन्हें जीवन का लुत्फ उठाना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि वे इस सोच के साथ बड़े हों कि उन्हें सिर्फ फिल्म उद्योग का हिस्सा बनना है।करण (45) ने कहा कि वह चाहते हैं कि बड़े होकर उनके बच्चे अपना फैसला खुद लें। करण जल्द ही स्टार प्लस के शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ जज के रूप में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि पिता बनने के बाद से उनके जीवन में ज्यादा बदलाव नहीं आया है।

करण ने कहा कि सुबह की शुरुआत दो प्यारे चेहरों को देखकर होती है और दो चेहरों के साथ दिन खत्म होता है। उन्होंने कहा कि मैंने एक समय में हमेशा छह चीजें की हैं, तो मेरे लिए फिलहाल यह सात चीजें करने जैसा है। यह अलग नहीं है।

 

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE