Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7214 -
होम ब्लॉग पेज 7214

उप्र: पति को बंधक बना 3 बदमाशों ने महिला से किया दुष्कर्म

0
Parent: Husband has been held hostage by 3 miscreants by woman
Parent: Husband has been held hostage by 3 miscreants by woman

बांदा | उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बदौसा के थानाध्यक्ष रामकेवल पटेल ने दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बताया, चित्रकूट जिले की एक तीस साल की महिला शुक्रवार की शाम भदावल गांव से पैदल अपने पति और एक रिश्तेदार के साथ बागै नदी पार कर अपने गांव जा रही थी, तभी जंगल में तीन अज्ञात हथियार बंद बदमाशों ने तीनों को भयभीत कर बंधक बना लिया। बाद में वहीं बनी एक झोपड़ी में ले जाकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया, महिला की शिकायत पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दुष्कर्म, बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए जिले के सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

सिडनी टेस्ट : बल्लेबाजों ने दिलाई आस्ट्रेलिया को बढ़त

0
Sydney Test: Batters give Australia lead
Sydney Test: Batters give Australia lead

सिडनी| आस्ट्रेलिया ने अपने बल्लेबाजों के दम पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड पर 133 रनों की बढ़त ले ली है। दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 479 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक शॉन मार्श 98 और मिशेल मार्श 63 रन बनाकर खेल रहे हैं। मेजबान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 171 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 83 रनों का योगदान दिया। इस जोड़ी ने शनिवार की शुरुआत अपने दूसरे दिन के स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 193 रनों से की। 91 रन पर नाबाद लौटने वाले ख्वाजा ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी निभाई। ख्वाजा 381 गेंदों पर 18 चौके और एक छक्का मारने के बाद लेग स्पिनरन मेसन क्रेन की गेंद पर विकेटकीपर जॉनी बेयर्सटो के हाथों स्टम्पिंग कर दिए गए। ख्वाजा 375 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

उनसे पहले कप्तान स्मिथ को मोइन अली ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। स्मिथ 274 के कुल स्कोर पर आउट हुए। आस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी पारी में 158 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए। स्मिथ के जाने के बाद ख्वाजा ने शॉन के साथ भी 101 रनों की शतकीय साझेदारी की।

स्मिथ और ख्वाजा के बाद मार्श बंधुओं ने मोर्चा संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया को कोई और झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच अभी तक 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

शॉन अपने शतक से दो रन दूर हैं। उन्होंने अपनी पारी में 207 गेंदों का सामान करते हुए 10 चौके लगाए हैं। वहीं मिशेल ने 87 गेंदों का सामना किया है और नौ चौके तथा दो छक्के लगाए हैं। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली, क्रेन को एक-एक विकेट मिला है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में कप्तान जोए रूट (83), डेविड मलान (62) के दम पर 346 रन बनाए थे।

 

क्रिकेट से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

हिल्टन ने सगाई की अंगूठी के लिए सुरक्षाकर्मी रखे

0
Hilton kept security workers for the engagement ring

Hilton kept security workers for the engagement ring

लॉस एंजेलिस| इस सप्ताह की शुरुआत में क्रिस जिल्का के साथ सगाई कर चुकी सामाजिक हस्ती और पूर्व रियलिटी टीवी स्टार पेरिस हिल्टन ने 20 लाख डॉलर की सगाई की अंगूठी के लिए सुरक्षाकर्मी रखे हैं। वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, हिल्टल ने सगाई की महंगी अंगूठी पर 24 घंटे नजर रखने के लिए सुरक्षाकर्मी रखे हैं। एक सूत्र ने कहा, वह 24 घंटे सुरक्षा चाहती हैं और विशेष रूप से उस अंगूठी के लिए, जो पिछले सप्ताह हुई सगाई की है।

हॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

LUNCH में बनाएं राजस्थानी स्पेशल पंचकुटी दाल

0
Make lunche in Rajasthani special Panchkuti Dal
Make lunche in Rajasthani special Panchkuti Dal

अगर आप एक तरह की दाल खाकर उब गए हैं तो इन सभी दालों को मिक्स करके भी बनाया जा सकता है। मिक्स दाल को पंचकुटी दाल भी कहा जाता है। ये राजस्थान में ज्यादा बनाई जाती है। चलिए आपको बताते हैं पंचकुटी दाल बनाने की विधि…….

बनाने की सामग्री

साबुत हरी मूंग दाल – 1 कप
चना दाल – आधा कप
अरहर  दाल  – आधा कप
मसूर दाल- आधा कप (धुली हुई)
उड़द दाल- 4 बड़ा चम्मच (धुली हुई)
लाल मिर्च पाउडर – एक छोटा चम्मच
हींग पाउडर – चुटकीभर
एक हरी मिर्च, कटी हुई
जीरा – एक छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर – आधा छोटा चम्मच

दाल चीनी – एक टुकड़ा
5-6 करीपत्ता
6-7 लौंग
2-3 बड़ी इलायची
1-2 तेजपत्ता
1-2 लाल मिर्च
4-5 बड़ा चम्मच घी
10 कप पानी

RECIPE: सर्दियों में बनाएं लजीज मेथी चमन

बनाने की विधि

सभी दालों को मिलाकर अच्छी तरह धो लें। अब 10 कप पानी में दालों को डालकर नमक, हल्दी डालें और 2 सीटी आने तक कुकर में पकाएं। कुकर के ढक्कन को खोलकर दाल को चमचे की सहायता से अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब कड़ाही में घी गर्म करें। इसमें जीरा, लौंग, लाल मिर्च, बड़ी इलायची, दाल चीनी हरी मिर्च, हींग, लाल मिर्च पाउडर व करीपत्ता का छौंक लगाकर पकी हुई दाल को डालें। 2 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें, धनिया पत्ती से सजाकर सर्व करें।

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

चीन में रहस्यमयी तरीके से नदी पर घूम रहा है ये ICE CIRCLE

0
This mysterious way is moving on the river in China, this ICE CIRCLE

This mysterious way is moving on the river in China, this ICE CIRCLE

चीन में अक्सर ऐसा कुछ ना कुछ होता ही रहता है जिसे जानकर सारी दुनिया हैरान हो जाती है. आज भी हम कुछ ऐसा ही बताने जा रहे हैं और ये जानकर आपको भी ज़रूर हैरानी हो जाएगी. ये एक ऐसा रहस्य है जिसे अब तक वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए हैं. चीन के लियाओनिंग प्रांत से होकर गुजरने वाली लियाओ (लियाओ) नदी पर एक राज़ ऐसा है जो हाल ही में सामने आया है. नदी पर बने इस अनोखे चक्र को, जिसे देखने ही आते हैं लोग और इससे जुड़े रहस्य को जानने की सभी की इच्छा है जो काफु काउंटी पर बना हुआ है. हैरानी की बात तो ये है, ये चक्र पानी के ऊपर अपने आप घूमता रहता है.

यह है एशिया का सबसे साफ गावं

Video:HOT NEWS UPDATE : दुनिया के अजीबो गरीब रहस्य जीने सुनकर आप हैरान हो जायेगे || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

कुछ ऐसी अंधविश्वासी प्रथाएं है जिनके पीछे नहीं है कोई सच्चाई और कारण

0
There are some superstitious traditions behind which no truth and reason
There are some superstitious traditions behind which no truth and reason

इस दुनिया बहुत से अंधविश्वासी लोग है| हम बचपन से ही ऐसी प्रथाओं को अपनाते है जिनके पीछे कोई सच्चाई नहीं होती है लेकिन फिर भी हमें उसे निभाना पड़ता है|आज हम आपको घरो में होने वाले कुछ ऐसे ही टोटके और अन्धविश्वास के बारे में बता रहे है जिसके पीछे ना तो कोई सच्चाई होती है और ना ही कोई कारण|

– घर के बड़े बुजुर्ग मंगलवार को बाल कटवाने के लिए सख्त मना कर देते है|
–  बड़े-बुजुर्ग कहते है कि घर में छाता खोलने से आस-पास के सामन को नुकसान पहुँचता है|

– सूरज डूबने के बाद बाल काटना, नाख़ून काटना या जाड़ू लगाना भी गलत माना जाता है|

– टूटे हुए शीशे में मुँह देखना मना होता है| कहते है टूटे हुए शीशे में मुँह देखने से किस्मत भी फुट जाती है|

यहां शादी से पहले लडक़ी के पिता को देना पड़ता हैं सबसे बड़ी व्हेल का दांत

अजीबोगरीब : यहाँ पेड़ के तनो में गाड़ दिया जाता है बच्चों को

HOT NEWS UPDATE : कैसे बने SMART की हर कोई देखते रह जाए || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

आसियान के नए महासचिव से मिलीं सुषमा स्वराज

0
Sushma Swaraj meets ASEAN's new General Secretary
Sushma Swaraj meets ASEAN’s new General Secretary

जकार्ता| भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां आसियान-इंडिया नेटवर्क के थिंक टैंक की बैठक के पांचवे दौर से पहले आसियान के नए महासचिव जनरल लिम जौक होई से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि आसियान-भारत संबंधों को स्मरणीय वर्ष में ले जाते हुए सुषमा ने लिम से मुलाकात की और इस दौरान इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेटनो मासुर्डी भी मौजूद थी।यह मुलाकात भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का हिस्सा है।नई दिल्ली 25 जनवरी को भारत और आसियान के बीच वार्ता साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के लिए एक स्मारणीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा जिसमें आसियान राष्ट्रों के सभी नेताओं के भाग लेने की उम्मीद हैं।

ब्रुनेई के एक अनुभवी राजनयिक लिम ने जनवरी में महासचिव का पद संभाला। उन्होंने 2017 में वियतनाम के ली लुयोंग मिन्ह के पांच वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी जगह ली। सुषमा स्वराज शुक्रवार को दक्षिण पूर्व एशिया के तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में थाईलैंड से यहां पहुंची। वह इस दौरे के दौरान सिंगापुर की यात्रा भी करेंगी।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

फिल्मों से ज्यादा प्रभावी माध्यम है टेलीविजन : करण जौहर

0
Television: Karan Johar is more effective than films

Television: Karan Johar is more effective than films

मुंबई| फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के बीच अंतर नहीं करना चाहिए क्योंकि टेलीविजन सिनेमा की तुलना में मजबूत व प्रभावी माध्यम है। करण छोटे पर्दे पर ‘झलक दिखला जा’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं और अब वह स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में जज के रूप में नजर आएंगे। करण ने शुक्रवार को एक सामूहिक संवाद के दौरान संवाददाताओं के बताया, मुझे नहीं लगता कि आपको टेलीविजन और फिल्म के बीच अंतर करना चाहिए। आज, जैसा कि हम जानते हैं कि टेलीविजन फिल्मों की तुलना में मजबूत व प्रभावी माध्यम है।फिल्मकार (45) ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म और टेलीविजन का दायरा अब बड़ा हो गया है। उन्होंने कहा, आज इसकी पहुंच दर्शकों तक नौ गुना ज्यादा है। अगर तीस लाख लोग सिनेमा देखते हैं और 2.7 करोड़ लोग टेलीविजन देखते हैं तो बड़ा मंच क्या है? अब डिजिटल और टेलीविजन मंच बड़ा होते जा रहे हैं। मैं उन लोगों का सम्मान करता हूं जो टेलीविजन से नाम और पैसा कमा रहे हैं।करण ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ काम करेंगे। शो का प्रसारण 13 जनवरी से शुरू होगा।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

चीन ने उत्तर कोरिया को स्टील निर्यात पर लगाई रोक, तेल आपूर्ति सीमित की

0
China imposes ban on steel exports to North Korea, limited supply of oil
China imposes ban on steel exports to North Korea, limited supply of oil

बीजिंग| चीन ने शनिवार को उत्तर कोरिया को स्टील और अन्य धातुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुरूप कच्चा तेल और पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति को सीमित कर दिया है।शुक्रवार को एक बयान में वाणिज्य मंत्रालय ने उत्तर कोरिया को लोहा, स्टील और अन्य धातुओं, औद्योगिक मशीनरी और परिवहन वाहनों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने की घोषणा की है। बयान में यह भी कहा गया है कि किसी भी 12 महीने की अवधि के दौरान देश से कच्चे तेल का निर्यात चालीस लाख बैरल या 525,000 टन से ज्यादा नहीं होना चाहिए, जबकि 2018 में परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पादों की सीमा 500,000 बैरल की सीमा तक पहुंचने पर इनकी बिक्री रोक दी जाएगी। चीन ने उत्तर कोरिया से कुछ उत्पादों के आयात पर रोक लगा दी है, जिसमें सोया, अनाज और अन्य कृषि उत्पादों, कुछ खनिज, लकड़ी और बिजली के उपकरण शामिल हैं।

किम जोंग-उन के शासन में उत्तर कोरिया द्वारा हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के जवाब में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 2397 को अमल में लाते हुए चीन ने इन प्रतिबंधों की घोषणा की है।

 

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

लालू को सजा दिए जाने की स्थिति में मंथन में जुटे राजद नेता

0
RJD leader engaged in churn in case of lalu

RJD leader engaged in churn in case of lalu

पटना| चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद को इस मामले में अदालत द्वारा अब तक भले ही सजा नहीं सुनाई गई है, लेकिन राजद इसके बाद की स्थिति से निपटने के लिए अभी से ही रणनीति बनाने में जुट गई है। इसे लेकर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद के शीर्ष नेताओं के बीच मंथन हो रहा है। इस बैठक में बड़ी संख्या में राजद के नेता और कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने इस बैठक में भाग लेने के पूर्व बताया, यह बैठक पूर्व निर्धारित था। इस बैठक में पार्टी को मजबूत करने और भविष्य की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

वैसे, इस बैठक के जरिए राजद यह भी संदेश देने की कोशिश कर रही है कि पार्टी एकजुट है और अध्यक्ष लालू प्रसाद के जेल जाने की स्थिति के बाद पार्टी के सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यही कारण है कि बैठक में पहुंचने वाले कार्यकर्ता ‘हममें है लालू, तुममें है लालू, हम सबमें है लालू’ का नारा लगा रहे हैं।

बैठक में पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि लालू कहीं भी रहें उनकी नीति और सिद्घांत हमारे साथ है। बैठक में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, विधायक भाई वीरेंद्र सहित सभी वरिष्ठ नेता भी भाग ले रहे हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हो रही इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पार्टी के पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE