Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7215 -
होम ब्लॉग पेज 7215

पार्टी लुक पाने, मेकअप हटाने संबंधी सुझाव !

0
Tips for getting party look, makeup removal!
Tips for getting party look, makeup removal!

नई दिल्ली| पार्टी में या कहीं बाहर जाने के लिए ढेर सारे मेकअप उत्पाद जैसे मैट प्राइमर, कंसीलर, फाउंडेशन, ब्लश और मस्कारा का इस्तेमाल करने के बाद घर आकर मेकअप हटाने के लिए जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करें। ‘सोलफ्लॉवर’ के प्रबंध निदेशक अमित सारदा और ‘बॉडी शॉप इंडिया’ की मेकअप आर्टिस्ट कल्पना शर्मा ने पार्टी मेकअप करने और मेकअप हटाने संबंधी ये सुझाव दिए हैं :

* अपनी स्किन को क्लीजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग के साथ तैयार करें और बेहतरीन मेकअप बेस के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें। त्वचा के दाग-धब्बों को कंसीलर के इस्तेमाल से छिपाएं फिर स्पॉन्ज से थोड़ा सा मैट क्ले फाउंडेशन लगाएं।

गालों पर ब्लश लगाए और फिर इसे ज्यादा उभार देने के लिए ब्रॉन्जिंग पाउडर का इस्तेमाल करें। ज्यादा नैचुरल लुक पाने और खूबसूरत दिखने के लिए आखिर में ब्लश बेक लगाएं। शानदार लुक के लिए समान ब्लश हाइलाइटिंग शेड से चीक बोन (गाल के उभरे हिस्से) को हाइलाइट करें।

इस तरह के इयररिंग्स से आप दिख सकते है स्टाइलिश

आंखों के मेकअप के लिए आईशैडो लगाने से पहले थोड़ा सा मैट आई बेस मेकअप कर लें। आंखों की खूबसूरती में चांर-चांद लगाने के लिए काले रंग का जेल पेन आईलाइनर इस्तेमाल करें। आखिर में आंखों पर फाइबर लैश एक्सटेंशन मस्कारा लगाएं।

* होंठ पर लिपस्टिक लगाने से पहले लिप स्कफ के इस्तेमाल से मृत त्वचा हटा लें, इसके बाद लिप प्राइमर लगाएं। फिर, होठों पर लिप डिफाइनर लगाने के बाद चमक के लिए शाइन लिप लिक्विड लगाएं।

अपने चेहरे की शेप के अनुसार करें नोज रिंग का चुनाव

* मेकअप हटाने संबंधी सुझाव :

रूई के फाहे पर जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदे लेकर पूरे चेहरे पर अच्छे से मलें। तेल रोमछिद्रों में समाकर गहराई से त्वचा को साफ करता है और इससे मेकअप भी आसानी से निकल जाता है।

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में नजर आएंगी एनिस्टन, जोली

0
 Anthiston, Jolie will be seen at the Golden Globe Awards

Anthiston, Jolie will be seen at the Golden Globe Awards

लॉस एंजेलिस| हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन और एंजेलिना जोली दोनों 75वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में नजर आएंगी। दोनों शायद ही कभी एक ही समारोह में भाग लेती हैं। दोनों अभिनेता ब्रैड पिट की पत्नी रह चुकी हैं। इस बार ये अभिनेत्रियां गोल्डन ग्लोब के विजेताओं को ट्रॉफी थमाते नजर आएंगी। सेथ मेयर्स की मेजबानी में होने वाले समारोह में विजेताओं को ट्रॉफी देने वालों की सूची में ह्यूग ग्रांट, इसाबेल हपर्ट, रिकी मॉर्टिन, पेनीलोप क्रूज, सेथ रोजन, केरी वाशिंगटनस गैल गैडोट और केली क्लार्कसन के नाम शामिल हैं। समारोह में अमी पोएहलर, नील पैट्रिक, शैरोन स्टोन, एलिसिया विकांडर, सारा जेसिका पार्कर, एमा वाट्सन, हैले बेरी जैसी बड़ी हस्तियां भी विजेताओं को पुरस्कार की ट्रॉफी देती नजर आएंगी।

गोल्डन ग्लोब समारोह का आयोजन यहां रविवार को होगा। भारत में इसका प्रसारण वीएच1, कॉमेडी सेंट्रल, और कलर्स इन्फिनिटी पर सोमवार को होगा।

हॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

जम्मू एवं कश्मीर में विस्फोट, 4 पुलिसकर्मी शहीद

0
Explosions in Jammu and Kashmir, 4 policemen martyrs

Explosions in Jammu and Kashmir, 4 policemen martyrs

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर शहर में शनिवार को हुए विस्फोट (आईईडी) में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि शक्तिशाली आईईडी विस्फोट सोपोर के बाजार में हुआ, इलाके को तुरंत घेर लिया गया। वहीं, अलगाववादियों ने शनिवार को विरोध के तौर पर बंद का और मार्च निकालने का आह्वान किया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायल को अस्पताल भेजा गया है। तलाशी अभियान जारी है। सोपोर में अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन के चलते पहले से ही सुरक्षा बलों की भारी तैनाती है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

 

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

उप्र में ठंड से 70 की मौत

0
70 killed in cold wave

70 killed in cold wave

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रैनबसेरों की कमी और ठंड से बचाव के उपायों की कमी के चलते पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 70 बेसहारा लोगों की मौत हो गई। हालांकि, इसे लेकर कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नही है। पिछले 24 घंटों में ठंड की वजह से पूर्वांचल में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि बरेली डिविजन में तीन इलाहाबाद डिविजन में 11 और बुंदेलखंड क्षेत्र में 28 लोगों की मौत हो गई।बाराबांकी के 40 वर्षीय राम किशोर रावत और 30 वर्षीय महेश की मौत ठंड की वजह से हो गई। फैजाबाद जिले के हरचंदपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अम्बेडकर नगर में एक जबकि रायबरेली और ऊंचाहार में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

एक सरकारी अधिकारी ने हालांकि यह दावा किया कि ठंड से बचाव के लिए हर जिले में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, लेकिन लोगों की ठंड की वजह से हो रही मौतों ने इन सारे दावों की पोल खोल दी है। लोगों द्वारा आरोप लगाने के बाद लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतें आ रही है कि सार्वजनिक जगहों पर अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं। इसकी जल्द से जल्द व्यवस्था कराई जाएगी।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

TNPL में जूनियर स्टेनो टंकिस्ट ट्रेनी के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
Recruitment of Junior Steno Tank Treni in TNPL, such application
Recruitment of Junior Steno Tank Treni in TNPL, such application

तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर लिमिटेड ने जूनियर स्टेनो टंकिस्ट ट्रेनी के रिक्त पदो पर युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। यदि आपके पा संबधित विषय में स्नातक है और आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है।

योग्यता

उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबधित विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 

अंतिम तिथि- 19-1-2018

वेतन

जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा उन्हें इन पदों के लिए 9750/- वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया

महत्वपूर्ण सूचनाएं 

पद का नाम- जूनियर स्टेनो टंकिस्ट ट्रेनी

कुल पद – 2

अंतिम तिथि- 19-1-2018

नौकरी स्थान – चेन्नई

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरके और नीचे दिए गए पते पर उचित चैनल के माध्यम से निर्धारित तिथि सें पहले भेज दें।

पता

महाप्रबंधक (कारपोरेट टेक्निकल सेल) तमिलनाडु न्यूज़प्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड नं। 67, माउंट रोड, गुइंडी, चेन्नई – 600 032, तमिलनाडु।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां click करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

पांडिचेरी विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
Recruitment to the post of guest faculty at Pondicherry University,

Recruitment to the post of guest faculty at Pondicherry University,

पांडिचेरी विश्वविद्यालय को अतिथि संकाय सांख्यिकी विशेषज्ञ के रिक्त पद पर युवा और अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहें है। यदि आपके पास संबधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री है और अनुभव है तो  आप इन पदो के लिए साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते है।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.एस.सी में डिग्री प्राप्त हो औऱ टीचिंग में अनुभव प्राप्त हो।

आवेदन की अंतिम तिथि 

साक्षात्कार 23-1 -2018

वेतन

जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए हो जाएगा उन्हें 25000/- प्रति क्लास वेतन दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण  सूचनाएं 

पद का नाम- गेस्ट फैकल्टी

कुल पद – 3

साक्षात्कार 23-1 -2018

स्थान- कालापेट

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार 23-1-2018 पर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ साक्ष्य और मूल दस्तावेज साथ लाने है।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां click करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

 

मुतको को हटाने के लिए रूसी प्रधानमंत्री ने किए हस्ताक्षर

0
Russian Prime Minister signed to remove Mutko
Russian Prime Minister signed to remove Mutko

मास्को| रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने अपने उप-प्रधानमंत्री विताली मुतको को इसी साल होने वाले फीफा विश्व की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के सुपरवाइजरी बोर्ड से हटाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। आदेश के अनुसार एलेक्सी सोरोकिन, मुतकों का स्थान लेंगे। वह पहले एलओसी के महानिदेशक थे। मुतको ने पिछले साल दिसंबर के अंत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यह कदम अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (एलओसी) द्वारा लागाए गए अजीवन प्रतिबंध लगाने के बाद उठाया है। उन्होंने रशियन फुटबाल संघ (आरएफयू) के अध्यक्ष पद से भी अपना इस्तीफा दे दिया है।

एलओसी पर 2018 में रूस में होने वाले फीफा विश्व कप के आयोजन की जिम्मेदारी है। इस समिति को जनवरी 2011 में रूस की सरकार ने गठित किया था।

 

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

मैं अब एक मुक्केबाज की तरह सोचता हूं : विनीत कुमार

0
I now think like a boxer: Vineet Kumar
I now think like a boxer: Vineet Kumar

मुंबई | अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने अपनी आगामी फिल्म ‘मुक्केबाज’ के लिए मुक्केबाजी का कड़ा प्रशिक्षण लिया है। विनीत का कहना है कि अब वह एक चैंपियन की तरह इस खेल की समझ रखते हैं और एक मुक्केबाज की तरह सोचते हैं। फिल्म में मुक्केबाजी चैंपियन की भूमिका निभा रहे विनीत ने आईएएनएस से कहा, “दो साल के प्रशिक्षण के बाद मेरे कोचों के अनुसार, मैं राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार हूं। मैं अब एक मुक्केबाज की तरह सोचता हूं और एक पेशेवर की तरह इस खेल को समझता हूं। उन्होंने कहा, इस फिल्म में कोई एक्शन कोरियोग्राफी नहीं हुई है। हर मैच असल मैच की तरह लगता है। मेरे प्रशिक्षण के कारण यह दृश्य असली लग रहे थे। ये मैच मैंने कुछ राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियन के साथ खेले थे। विनीत को इससे पहले अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में देखा जा चुका है। इसके अलावा, ‘अग्ली’ फिल्म में भी देखा जा चुका है।

इस दौरान अपने संघर्ष के समय को याद करते हुए विनीत ने कहा, दुर्भाग्य से मेरे जीवन में कुछ खास बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा, तीन फिल्मों में मैंने काम किया। इनमें से एक कान्स फिल्मोत्सव में चुनी गई थी। ऐसे में मुझे एक जैसे किरदार निभाने को मिल रहे हैं। मैं जानता हूं कि मैं अन्य प्रकार के किरदार निभाने के काबिल हूं, लेकिन फिर भी संघर्ष जारी है।

 

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

‘इंडियाज नेक्स्ट..’ में कंगना का खुशी से स्वागत करूंगा : करण

0
Kangana will be happily welcomed in India's next ..
Kangana will be happily welcomed in India’s next ..

मुंबई | फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि आगामी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में वह अभिनेत्री कंगना रनौत का अतिथि के तौर पर खुशी से स्वागत करेंगे। करण से पूछा गया कि क्या कंगना रनौत को इस शो में आमंत्रित किया जाएगा? इस पर करण ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि जब भी स्टार प्लस उन्हें आमंत्रित करेगा हम उनका खुशी से स्वागत करेंगे। हमारा दिल बड़ा है, हमारा घर सबके लिए खुला है।उन्होंने कहा, हम खुशी, प्यार और सम्मान के साथ उनका इस शो पर स्वागत करेंगे। कंगना ने वर्ष 2017 में करण के ही शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचकर उन पर परिवारवाद का झंडा बुलंद का आरोप लगाया तभी से इन दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है।

करण और रोहित शेट्टी ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में निर्णायक की भूमिका में दिखेंगे। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

नई दवा से बिना भूखे रहे घटा सकेंगे वजन

0
New drug will be able to lose weight without starving

New drug will be able to lose weight without starving

न्यूयार्क| अगर आप खुद को बिना भूखा रखे अपना वजन घटाना चाहते हैं तो आपके लिए नई दवा खुशी का संकेत हो सकता है। भारतीय मूल के वैज्ञानिकों में से एक की अगुआई में एक दल ने एक नई दवाई विकसित कर रहे हैं जिससे आप बिना खुद को भूखा रखे अपने शरीर की अतिरिक्त चर्बी खत्म कर सकेंगे। अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि यह दवाई आपके शरीर में फैट सेल मेटाबॉलिज्म बढ़ाकर सिर्फ अतिरिक्त चर्बी को ही खत्म करता है। वैज्ञानिकों ने मेटाबॉलिक ब्रेक को मोटी सफेद वसा कोशिकाओं में सक्रिय होने से रोकने में मददगार तत्व को खोज निकाला है। मेटाबॉलिक ब्रेक को रोकने के बाद वे सफेद वसा कोशिकाओं में मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में सक्षम हो सके हैं।

अध्ययन की मुख्य लेखिका टैक्सास मेडिकल शाखा विश्वविद्यालय की हर्शिनी नीलकांतन ने बताया, “फैट सेल ब्रेक की क्रिया को रोकने से एक नई वसा से जुड़ी प्रणाली का पता चला, जिसकी सहायता से कोशिकाओं की मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने तथा सफेद वसा कोशिकाओं की संख्या को कम करने में मदद मिली। इससे मोटापे और उससे संबंधित मेटाबॉलिक (चयापचय संबंधी) बीमारियों के मूल कारण का इलाज होता है।।

HOT NEWS UPDATE : मशहूर क्रिकेटर VIRAT KOHLI ये खाते है मैदान में उतरने से पहले || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

बायोकेमिकल फार्माकोलॉजी नामक जर्नल में प्रकाशित इस हालिया अध्ययन के अनुसार, मोटापे से ग्रस्त चूहे के भूख को कम किए बिना उसके शरीर का वजन और रक्त के कोलेस्ट्रॉल का स्तर उल्लेखनीय रूप से घटाने में यह दवा सफल रही। अध्ययन के दौरान चूहों को मोटा होने तक उच्च वसा युक्त भोजन दिया गया जिसके बाद उन्हें परीक्षण के लिए यह नई दवा दी गई साथ ही प्लेसबो दवा दी गई।

दस दिन इस दवा का अध्ययन करने के बाद अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि असली दवाई ले रहे मोटे चूहों ने अपने वजन का 7 प्रतिशत से अधिक वजन कम किया और उनकी सफेद वसा कोशिकाओं का वजन और कोशिका का आकार प्लेसबो लेने वालों की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत तक कम हो गया।

HOT NEWS UPDATE : क्या होगा 2050 में, किस तरह BIKES चलेगी || जानने के लिए ये वीडियो

इसके साथ ही सामान्य दवा लेने वाले चूहों के खून में कोलस्ट्रॉल का स्तर कम होकर सामान्य चूहों के बराबर हो गया।
वहीं दूसरी तरफ प्लेसबो लेने वाले चूहों में सफेद वसा जमा होता रहा और अध्ययन के पूरे समय में उनका वजन बढ़ता रहा। अध्ययन के दौरान नई दवा और प्लेसबो खाने वाले चूहों को समान भोजन दिया गया, यह रोमांचक बात सामने आयी कि भूख को दबाने से वजन कम नहीं हुआ है।

नीलकांतन ने बताया, अध्ययन के प्रारंभिक परिणाम मनोबल बढ़ाने वाले हैं और इस तकनीक को आगे बढ़ाकर मेटाबॉलिक बीमारियों के इलाज में सहायता मिलेगी।

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE