Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7221 -
होम ब्लॉग पेज 7221

धमाकेदार जोक्स

0

 

 

bang-jokes
bang-jokes

संता – जो मेरी इच्छा पूरी करेगा उसको 1 लाख रूपये दूंगा ।

बंता – बोल क्या इच्छा है तेरी ?

संता – मुझे 2 लाख रुपये चाहिए ।

संता (एयर होस्टेस से): आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है..

एयर होस्टेस ने ज़ोरदार थप्पड़ संता के मुँह पर मारा..

संता: कमाल है, आदत भी वही है!! 😀

 

 

टीचरः धोबी का कूत्ता ना घर का ना घाट का..
ऐसा ही ऐक और सेंटेंस बनाओ.

पप्पू – सानिया मिर्जा का बच्चा ना भारत का ना पाकिस्तान का :
टीचर बेहोश

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO KE LIYE HOT NEWS UPDATE पर  

टेस्ट करियर में सबसे तेज 6,000 रन पूरे कर सोबर्स की बराबरी पर स्मिथ

Australia captain Smith soars to equal Garfield Sobers landmark

सिडनी। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपने टेस्ट करियर के 6,000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही स्मिथ ने सबसे अधिक 6,000 पूरे करने वाले खिलाड़ी की सूची में वेस्टइंडीज के सर गारफील्ड सोबर्स के साथ दूसरा स्थान साझा किया है।

2018 आॅटो एक्सपो में लॉन्च होनी वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नए मॉडल की बुकिंग्स शुरू

0
Maruti Suzuki Swift launches new model for launch in 2018 Auto Expo

Maruti Suzuki Swift launches new model for launch in 2018 Auto Expo

नई दिल्ली मारुति सुजुकी स्विफ्ट का थर्ड जेनरेशन मॉडल पहली बार 2017 में जापान में देखा गया। इसे फरवरी में होने वाले 2018 आॅटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसे 2018 की भारत में सबसे बड़ी लॉन्चिंग माना जा रहा है। इसकी बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं। आप महज 11 हजार रुपए देकर 2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट को बुक कर सकते हैं। हालांकि, अभी आॅफिशल लेवल पर बुकिंग्स नहीं शुरू हुई हैं। इसकी कीमत 5 से 8 लाख रुपए के बीच होगी। यह कीमत वेरियंट्स के हिसाब से बदलेगी।

इस नई स्विफ्ट को नए हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसी पर बलेनो और इग्निस को भी बनाया गया है। पुराने मॉडल के मुकाबले नए में 54 लीटर अधिक बूट स्पेस होगा। अब यह बढ़कर 265 लीटर हो जाएगा। 2005 में पहली बार भारत आने वाली स्विफ्ट देश की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है।  यह 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन के साथ भी आएगी। दोनों इंजनों को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। मारुति सीवीटी आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला गियरबॉक्स भी दे सकती है।

 

ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या हैं बैसाखी के सहारे चलने पर मजबूर

0
Sri Lankan cricketer Sanath Jayasuriya is forced to walk with crutch

Sri Lankan cricketer Sanath Jayasuriya is forced to walk with crutch

तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ भरने वाले पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या आज बैसाखियों के सहारे खुद के पैरों पर चलने पर मजबूर हैं| वह बिना बैसाखी के एक कदम भी नहीं चल पाते हैं| वे घुटनों की समस्या से जूझ रहे हैं| उनके घुटनों का ऑपरेशन जल्द ही होगा|  जयसूर्या दो बार श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के चेयरमैन रहे| 2017 में दक्षिण अफ्रीका और घर में भारत के हाथों श्रीलंकी की हार के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था| जयसूर्या श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मजबूत स्तंभ माने जाते थे| उनका खौफ गेंदबाजों में ऐसा था कि अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगड़ जाती थी| उनके रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 40 की औसत से 110 टेस्ट मैचों में 6973 रन बनाए और 50 ओवर के फॉर्मेट में 433 मैचों में 13000 हजार रन जड़े| वे श्रीलंका के लिए टी20 मैचों में भी खेल चुके हैं|

क्रिकेट से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

बेटे की शर्मनाक करतूत , बीमार मां को चौथी मंजिल से फेंका

Son's shameful act, thrown from the fourth floor to the sick mother
Son’s shameful act, thrown from the fourth floor to the sick mother

अहमदाबाद। गुजरात के राजकोट शहर में एक कलयुगी बेटे का खौफनाक चेहरा सामने आया है। उसने बीमार मां की सेवा करने के बजाय उसे चौथी मंजिल से फेंक दिया। यह घटना तीन महीने पहले की है। इस मामले में पहले पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन थाने में आई एक गुमनाम चिट्ठी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो इस घटना का पर्दाफाश हुआ। 

अक्षय कुमार ने ‘केसरी’ की शूटिंग शुरू की

0
Akshay Kumar starts shooting 'Kesari'Akshay Kumar starts shooting 'Kesari'
Akshay Kumar starts shooting ‘Kesari’

मुंबई | बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने शुक्रवार को ‘केसरी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय ने कहा कि यह उनकी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है। फिल्म की पहली झलकी जारी करते हुए अक्षय ने ट्वीट किया, यह साझा करते हुए गर्व और कृतज्ञता महसूस कर रहा हूं। वर्ष 2018 की शुरुआत ‘केसरी’ के साथ। मेरी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म और जुनूनी है। हमेशा की तरह आपकी शुभकामनाएं चाहिए। अक्षय कुमार और करण जौहर मिल कर फिल्म का निर्माण करेंगे। अक्षय मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ की कहानी पर आधारित होगी और 2019 में होली के मौके पर रिलीज की जाएगी। इसके निर्देशक अनुराग सिंह हैं। ‘केसरी’ की पहली झलकी में अक्षय संतरी पगड़ी और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं।

 अक्षय कुमार से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

बिहार : ऑटो और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत

0
Bihar: 3 killed in auto and truck collision

Bihar: 3 killed in auto and truck collision

औरंगाबाद | बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ऑटो और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, सुबह एक ऑटो यात्रियों को बैठाकर औरंगाबाद से देव की ओर जा रही थी तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर भेंड़िया गांव के समीप कोहरे के कारण पीछे से तेज गति में आ रहे एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। मुफस्सिल थाना के प्रभारी कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान देव गांव निवासी शमशेर आलम (37 वर्ष) एवं उनकी पांच वर्षीय पुत्री जास्मीन तथा दधपा गांव के निवासी आनंद कुमार सिंह के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

नववर्ष पर एप्पल एप स्टोर ने 30 करोड़ डॉलर की कमाई की

0
Apple App Store earns $ 300 million on New Year
Apple App Store earns $ 300 million on New Year

सैन फ्रांसिस्को | एप्पल प्रयोगकर्ताओं ने एप्पल एप स्टोर से एक जनवरी को एप और गेम डाउनलोड या खरीदने में करीब 30 करोड़ डॉलर खर्च किए। वर्ष 2008 में एप्पल एप स्टोर के लांच के बाद एक दिन में अबतक खर्च की गई सबसे बड़ी राशि है। कुपरटिनो स्थित आईफोन निर्माता ने शुक्रवार को बताया, क्रिसमस की संध्या से एक जनवरी तक ग्राहकों ने एप्स डॉउनलोड या खरीदने में करीब 89 करोड़ डॉलर खर्च किए।एप्पल के वैश्विक मार्केटिंग के उपाध्यक्ष फिल सिहिलर ने बताया, हम नए एप स्टोर पर प्रतिक्रिया देखकर और गाहकों को नए एप्स और गेम्स का इस्तेमाल और मजा लेते देख काफी रोमांचित हैं।

उन्होंने कहा, केवल 2017 में ही, आईओएस डवलपर्स ने 2650 करोड़ डॉलर कमाए जोकि वर्ष 2016 की कमाई से 30 प्रतिशत ज्यादा है। ज्यादा विस्तृत और वास्तविक गेमप्ले का आनंद उठाने के लिए एप्पल के एआरकीट फ्रेमवर्क में बने पोकेमोन गो ‘एआर विशेषता’ के साथ 21 दिसंबर को एप स्टोर के चार्ट में सबसे उपर रहा। एप्पल ने कहा, ग्राहक अब एप स्टोर के सभी कटेगरी में लगभग 2000 आरकीट आधारित गेम का मजा उठा रहे हैं।

बिज़नेस से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

गोल्डन ग्लोब की एंबेसडर बनकर रोमांचित हैं सिमोन गार्सिया जॉनसन

0
Simon Garcia Johnson is thrilled to be the Golden Globe Ambassador

Simon Garcia Johnson is thrilled to be the Golden Globe Ambassador
Simon Garcia Johnson is thrilled to be the Golden Globe Ambassador

लॉस एंजेलिस| अभिनेता ड्वेन जॉनसन की बेटी सिमोन गार्सिया जॉनसन का का कहना है कि 75वें वार्षिक गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के लिए गोल्डन ग्लोब के एंबेसडर के रूप में नामित होना उनके लिए किसी सपने के सच होना जैसा है। उनके लिए इस खबर पर यकीन करना मुश्किल है। गोल्डन ग्लोब के एंबेसडर प्रतिष्ठित मिस/मिस्टर गोल्डन ग्लोब की जगह लेते हैं, जो मनोरंजन उद्योग के सबसे सम्मानित कलाकारों के बेटे, बेटी को दिया जाता है। गोल्डन ग्लोब समारोह सात जनवरी को आयोजित होगा और भारत में इसका प्रसारण आठ जनवरी को वीएच1, कॉमेडी सेंट्रल और कलर्स इन्फीनिटी चैनल पर होगा।

हॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

BIRTHDAY SPECIAL: देखिये 2006 से 2018 तक का दीपिका का फ़िल्मी सफर

0

 

दीपिका ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2006 से की थी।

2006 में फिल्म ‘ऐश्वर्या’,

‘ओम शांति ओम’ (2007),

‘बचना ऐ हसीनो’ (2008),

‘चांदनी चौक टू चाइना’ (2009),

‘बिल्लू’ (2009),

‘लव आज कल’ (2009),

‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ (2010),

‘हाउसफुल’ (2010), ‘लफंगे परिंदे’ (2010),

‘ब्रेक के बाद’ (2010),

‘खेलें हम जी जान से’ (2010),

‘दम मारो दम’ (2011),

‘आरक्षण’ (2011),

‘देसी बॉयज’ (2011),

‘कॉकटेल’ (2012),

‘रेस 2’ (2013),

‘बॉम्बे टॉकीज’ (2013),

‘ये जवानी है दीवानी’ (2013),

‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (2013),

‘गोलियों की रासलीला’ (2013),

‘हैप्पी न्यू ईयर’ (2014) और

‘बाजीराव मस्तानी’ (2015)

दीपिका पादुकोण से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE