पाकिस्तान में मुझे यातना नहीं दी गई : कुलभूषण जाधव
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को अपनी जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव का एक वीडियो जारी किया। वीडियो में जाधव यह कहते दिख रहे हैं कि पाकिस्तान में हिरासत में उन्हें यातना नहीं दी गई और उन्होंने बीते महीने मुलाकात के बाद एक भारतीय राजनयिक को अपनी मां व पत्नी पर चिल्लाते हुए देखा था। जाधव को पाकिस्तान सैन्य अदालत ने जासूसी व आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई हुई है।
सरकार लाई बचत बांड स्कीम, नई ब्याज दर 7.75 फीसदी
नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को आठ फीसदी सालाना ब्याज दर वाली बचत बांड स्कीम को बंद करके उसके बदले 7.75 फीसदी ब्याज दर वाली दूसरी बचत बांड स्कीम लाने की घोषणा की। वित्त मंत्रालय की ओर से आए बयान के मुताबिक, नई स्कीम 10 जनवरी से शुरू की जाएगी।
दोहरा हत्याकांडः जावाल में हुआ विरोध, एसपी ने पहुंचकर की समझाइश
सबगुरु न्यूज-सिरोही। जावाल की महिला और उसके 12 वर्षीय पुत्र की हत्या के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को जावाल में लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कर अपनी ओर से की गई कार्रवाई के बारे में एकत्रित लोगों को बताया।
अजमेर लोकसभा उपचुनाव में जीत के लिए जुटी BJP, चुनाव प्रबंध टीम का गठन
अजमेर। अजमेर लोकसभा उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी प्रचार प्रबंधन के लिए विशेष टीम का गठन किया है।
संत बिना युक्ति नहीं और सत्संग बिना मुक्ति नहीं : श्री हित अम्बरीश महाराज
अजमेर। यूं तो भगवान राम का नाम लेने से मानव मात्र पुण्य का भागी बनता है, इसके साथ ही भक्त 84 लाख बार राम नाम का लिखित जप कर ले तो वह भगवान का प्रिय होकर परमपद का अधिकारी हो जाता है। राम नाम के हस्तलेखन का संकल्प करने वाले साधकों की तपस्या का परिणाम है कि भगवान अपने नाम विग्रह रूप में आजाद पार्क स्थित अयोध्या नगरी में विराजित हैं। अलसुबह से देर शाम तक भगवान राम के 54 अरब अंकित रूपों की परिक्रमा का आनंद प्रतिदिन अजमेर के राम भक्तों को मिल रहा है।
केपटाउन स्टेडियम में फहराया उल्टा तिरंगा
केपटाउन: हर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के पहले ही स्टेडियम में दोनों टीमों के राष्ट्रीय झंडों को फहराया जाता है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट से पहले भी एेसा ही हुआ, लेकिन भारतीय तिरंगा उल्टा फहरा दिया गया। करीब दो घंटे तक तक ऐसा होता रहा। जिन्हें यह काम सौंपा गया था उन्हें इस बात का इल्म ही नहीं था कि भारतीय झंडे को कैसे फहराते हैं। जब एक भारतीय पत्रकार ने उन्हें इस बारे में बताया, तब वह सही से भारतीय झंडे को फहरा पाए। अगर भारतीय टीम प्रबंधन की तरफ से पहले ही मेजबानों को सही जानकारी दे दी जाती तो ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न ही नहीं होतीं। वह भी उस स्थिति में जब टीम के अलावा करीब 10 लोगों का अतिरिक्त स्टाफ भारतीय दल के साथ आया है।
क्रिकेट से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
चोरी हुई दुनिया की सबसे महंगी 9 करोड़ की VODKA की बोतल
नई दिल्ली: डेनमार्क के कोपाहेगन शहर के एक बार में दुनिया की सबसे महंगी वोदका की बोतल चोरी हो गई है| जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है| खबर के मताबिक मंगलवार रात सोने और चांदी से बनी इस बोतल को Vesterbro के कैफे 33 से चोरी हुई| इस वोदका की बोतल को 3 किलो सोने और 3 किलो चांदी से बनाया गया है और 1912 मॉन्टे कार्लो रैली कार के लेदर स्ट्रैप लगे हैं| इस बोतल का इस्तेमाल टीवी सीरीज ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ में भी हो चुकी है| बार के मालिक इंगबर्ग ने कहा कि एक शख्स म्यूजियम में घुसने में कामयाब रहा जब म्यूजियम बंद था| फेसबुक पर वोदका म्यूजियम ने फोटो रिलीज किए हैं| जिसमें चेहरे पर मुखोटा लगाए एक शख्स चोरी करता नजर आ रहा है| बार के मालिक ने कहा- मैं काफी उदास हूं, वो बोतल बाकी शराब में सबसे बेहतरीन शराब थी|
देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
RBI इन बदलावों के साथ लाएगा 10 रुपये के नए नोट, होगी चॉकलेट ब्राउन शेड
50 और 500 रुपये के नोट का मेकओवर करने के बाद अब RBI 10 रुपये के नए नोट लाने वाला है। खबरों के मुताबिक, दस रुपये के नए नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के अंतर्गत आएंगे और उनका कलर चॉकलेट ब्राउन होगा। नोटों पर कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर की तस्वीर लगी होगी, यह भी कहा जा रहा है कि आरबीआई ने पहले ही एक अरब नोट छाप लिए हैं और वे जल्द ही चलन में भी आ जाएंगे। इस वक्त जो दस रुपए के नोट चल रहे हैं उनका डिजाइन 2005 में बदला गया था। इन नोटों पर आगे महात्मा गांधी की तस्वीर है, वहीं पीछे हाथी, बाघ और गेंडे की मिली हुई एक तस्वीर है। नए नोटों में नंबर बढ़ते हुए क्रम में हो सकते हैं।
बिज़नेस से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
DATSUN करेगी नई कार GO-CROSS का 18 जनवरी को ग्लोबल डेब्यू
Datsun ने 2016 ऑटो एक्सपो में अपनी आने वाली क्रॉसओवर गो-क्रॉस का कॉनसेप्ट पेश किया था, उसके बाद से ही ये कार लोगों के ज़हन में बनी हुई है| अब Datsun ने इस कार के प्रोडक्शन मॉडल की फोटो टीज़ की है और 18 जनवरी 2018 को इंडोनेशिया के जकार्ता में इस कार का ग्लोबल डेब्यू किया जाएगा| Datsun ने इस कार का नाम गो-क्रॉस से बदलकर Datsun क्रॉस रख दिया है| कंपनी भारत में इस कार को मार्च-अप्रैल 2018 के दरमियान लॉन्च करेगी|कंपनी ने इस कार में हैक्सागोनल रेडिएटर ग्रिल, LED हैडलैंप्स, LED फॉग लैंप्स और प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है| Datsun ने अगर 2016 में शोकेस की गई कार से मिलती कार लॉन्च की तो इसके साथ स्किड प्लेट्स भी मिल सकती हैं|Datsun इस कार को 5 सीटर क्षमता के साथ नए डैशबोर्ड के साथ पेश की जाएगी जिससे इसे प्रिमियम लुक मिला है| कंपनी इस कार को डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी| जहां कार में Datsun गो प्लस का 1|2-लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है|
ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE