Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7227 -
होम ब्लॉग पेज 7227

BAJAJ की अपडेटेड डॉमिनार हो सकती है फरवरी में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
BAJAJ's updated deminar can be launched in February, know prices and features

BAJAJ’s updated deminar can be launched in February, know prices and features

Bajaj ने कभी सोचा नहीं होगा कि उसकी सबसे महंगी बाइक मार्वल के आयरन मैन की झलक में भी आ सकती है|| आज हम आपको |Bajaj की अपडेटेड डॉमिनार के बारे में बता रहे हैं जिसे कंपनी जल्द ही लाल और सुनहरे कलर के बेहतरीन कॉम्बिनेशन में लॉन्च करने वाली है| Bajaj डॉमिनार को कई और कलर कॉम्बिनेशन में लॉन्च कर सकती है जिनमें गोल्डन व्हील्स के साथ ब्ल्यू कलर और गोल्डन व्हील्स के साथ ब्लैक कलर शामिल है| माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च करेगी | फिलहाल |Bajaj ऑटो ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकल डॉमिनार में एलईडी इंस्ट्रुमेंट कंसोल, विकल्प के तौर पर एबीएस और एलईडी हैडलैंप्स दिए हैं| डॉमिनार फिलहाल चार कलर्स – मैट ब्लैक, मून व्हाइट, मिडनाइट ब्ल्यू और ट्विलाइट प्लम में उपलब्ध है|

Bajaj ऑटो ने इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है और 2018 डॉमिनार भी 373|2cc इंजन में लॉन्च की जाएगी| यह सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन 34|5 bhp पावर और 35 Nm टॉर्क जनरेट करता है| कंपनी ने बाइक के इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया है और साथ ही स्लिपर असिस्ट क्लच भी दिया गया है|

ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

 

हिंसा के मुद्दे पर महाराष्ट्र के संपर्क में : केंद्र

0
Contact with Maharashtra on the issue of violence: Center
Contact with Maharashtra on the issue of violence: Center

नई दिल्ली | गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में हुई हिंसा की घटना पर करीबी से नजर रखे हुए है और इस संबंध में मंत्रालय लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया, “केंद्र को राज्य में हुई हिंसा के संबंध में महाराष्ट्र सरकार से एक तथ्यात्मक रिपोर्ट मिली है।उल्लेखनीय है कि भीमा के कोरेगांव में हुई हिंसा के बाद अब तक एक 16 वर्षीय किशोर समेत दो की मौत हो गई है। पुणे के इस गांव के समीप महार व अंग्रेजों की सेना और पेशवाओं के बीच लड़ाई के 200 वर्ष पूरे होने पर समारोह का आयोजन किया गया था, जिसके बाद वहां हिंसा भड़क गई।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

केन्या से 3 भारतीय लड़कियों को बचाया गया : सुषमा

0
3 Indian girls were rescued from Kenya: Sushma
3 Indian girls were rescued from Kenya: Sushma

नई दिल्ली| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को कहा कि तस्करी की शिकार तीन भारतीय व सात नेपाली लड़कियों को केन्या से बचाया गया है।  सुषमा ने ट्वीट किया, हमने केन्या से तीन भारतीय लड़कियों को बचाया है। लड़कियां एक संगठित अपराध का शिकार हुई हैं, जो तस्करी में लगा हुआ है। इस क्रम में सात नेपाली लड़कियों को भी बचाया गया है। इनके पासपोर्ट व फोन ले लिए गए थे और इन्हें मोम्बासा में बंधक बनाया गया था। उन्होंने कहा, हम भारतीय लड़कियों के साथ भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। हम इस बारे में पंजाब सरकार के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं, जिससे कि इस मामले में शामिल एजेंटों और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सके। उन्होंने कहा, मैं केन्या में भारतीय उच्चायुक्त सुचित्रा दुरई के प्रयास की सराहना करती हूं। हम केन्या पुलिस की सहायता के लिए आभारी हैं।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

कान के निचे बजा डालू क्या

0
 What do you write under the ear

What do you write under the ear

बंता: परांठे के साथ लस्सी पी कर एकदम नशा चढ़ गया और मस्त नींद आई।
संता: चुपकर, अब तू हाइवे से पंजाबी ढाबे भी 500 मीटर दूर करवाएगा क्या?

 

एक लड़का अचानक लड़की देखकर शायर बन गया:
“लफ्ज़ तेरे, गीत मेरे,
ग़ज़ल कोई सुना डालू क्या?”

लड़की बोली:
“हाथ मेरे, गाल तेरे,
कान के निचे बजा डालू क्या?”

 

“चाहे कितने भी सुविचार भेजो…”

“पर मनुष्य Phone कि Low Battery के सीवाय…”

“कोई भी बात Seriously लेता ही नहीं हैं…”

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

JOKS: अपना ही थोबड़ा अच्छा नहीं लगता

0
Does not look good on itself
Does not look good on itself

ये देश कितना भी तरक्की कर ले , लेकिन

लोग मुड़ने से पहले इंडिकेटर की जगह

हाथ ही देंगे। 😜😆😂😁

 

कुछ लोग upset होते है तो whatsapp से अपनी dp हटा

लेते हैं।

समझ नहीं आता की ऐसा भी क्या दुःख हो सकता है

जो अपना ही थोबड़ा अच्छा नहीं लगता 😜😆😂😁

 

 

जब china में बच्चा पैदा होता है

तो वो माँ या बाप पर नहीं…..

बल्कि…

पूरे चीन पर जाता है

ये है सच्ची देश भक्ती। 😜😆😂😁

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

ऐसे बनाये लाल मिर्च का बनारसी तेल वाला अचार

0
Banarasi oil pickle made from red chillies

Banarasi oil pickle made from red chillies

हम आपको यहां लाल मिर्च का अचार बनाना बता रहे हैं। लाल मिर्च का अचार खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। आइए आपको बताते हैं लाल मिर्च का अचार बनाने की विधि……

 बनाने की सामग्री

लाल मिर्च – 300 ग्राम
अचार में डालने के लिए तेल -100 ग्राम
मेथी – 3 चम्मच
जीरा – 3 चम्मच
सौंफ – 3 चम्मच
सरसां के बीज – 3 चम्मच
हल्दी – 3 चम्मच
नमक स्वादानुसार
अमचूर पाउडर – 3 चम्मच
चिली फ्लेक्स – 1 चम्मच
तेल – 3 चम्मच

घर पर झटपट बनाये ‘दही वाले सैंडविच’

बनाने की विधि

सबसे पहले मिर्च को धोकर थोडी देर धूप में सुखा लें। जब तक मिर्च सूखें आप सौंफ, मेथी, जीरा, अजवाइन, सरसों के बीज को मिलाकर मिक्सी में बारीक पीस लें, और इसमें नमक,हल्दी, आमचूर पाउडर, चिली फ्लेक्स डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण में 2 चम्मच तेल डालें, अब लाल मिर्च को चाकू की सहायता से बीच में से चीर लें। मिर्च के बीच में इस मिश्रण को भर दें। अगर मिश्रण बचा है जो इसे मिर्च के उपर डाल दें और इसके बाद इसमें तेल डालकर डिब्बे को बंद करके रख दें। इसे कुछ दिनों तक धूप में रखें।

दाल का जायका बढ़ाने के लिए उसमे डाले कद्दू

बनाए पालक-लौकी के पराठे जो हैं सेहत के लिए फायदेमंद

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

‘बाघी-2’ 30 मार्च को होगी रिलीज

0
'BAGHI-2' will be released on March 30

‘BAGHI-2’ will be released on March 30

मुंबई | टाइगर श्रॉफ अभिनीत ‘बाघी-2’ इस साल 30 मार्च को रिलीज होगी। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म पहले 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।फिल्म के पहले भाग ‘बाघी’ में भी नजर आ चुके टाइगर ने गुरुवार को ट्वीट किया कि ‘बाघी-2’ 30 मार्च को रिलीज होगी। इसमें टाइगर अलग अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिनेत्री दिशा पटानी भी टाइगर के साथ दिखाई देंगी। उन्होंने ट्वीट किया, प्यार के बाघी आपसे मिलने के लिए तैयार है।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

टाइगर श्रॉफ  से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

हॉरर शैली का आनंद ले रहा हूं : परिचय शर्मा

0
Enjoying the horror genre: Introduction Sharma

Enjoying the horror genre: Introduction Sharma

मुंबई| अभिनेता परिचय शर्मा डिस्कवरी जीत द्वारा निर्मित एक शो के लिए जंगल में शूटिंग कर रहे हैं। शर्मा का कहना है कि वह शूटिंग के दौरान हॉरर शैली का आनंद उठा रहे हैं। इस शो का नाम अभी तय नहीं है। परिचय ने कहा, मैं हॉरर शैली की शूटिंग का आनंद ले रहा हूं। मैं पहली बार इस शैली में काम कर रहा हूं। मुझे डरावनी फिल्में देखना पसंद है। हम एक जंगल में शूटिंग कर रहे हैं और बेहतर समय बिता रहे है। मुझे यकीन है कि लोग हमारे काम का आनंद लेंगे और इसकी सराहना करेंगे। इस शो के निर्माता स्फोरेरिजिंस और निर्देशक ग्लेन-अंकुश हैं।

टीवी की दुनिया से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

विश्व कप के लिए ब्राजील टीम में जगह बनाने के करीब लुकास

0
Lukas closer to making the place in the Brazilian team for the World Cup

Lukas closer to making the place in the Brazilian team for the World Cup
Lukas closer to making the place in the Brazilian team for the World Cup

रियो डी जनेरियो | पाल्मेरास में जाने से लुकास लीमा के इस साल विश्व कप के लिए ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के अवसर और भी मजबूत होंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले माह ही सांतोस से निकलकर लुकास साओ पाउलो क्लब में शामिल हुए थे। लुकास ने पाल्मेरास के साथ पांच साल का करार किया है और इस करार के बाद पहली बार वह संवाददाताओं से रूबरू हुए।  ब्राजील के 27 वर्षीय खिलाड़ी लुकास ने कहा, मैं जानता हूं कि मैंने सही कदम उठाया है और मैं खुश हूं।लुकास ने कहा, यह विश्व कप है और मुझे लगता है कि पाल्मेरास में शामिल होने से मैं विश्व कप के लिए ब्राजील टीम में जगह बनाने के और भी करीब पहुंच गया हूं। मुझे लगता है कि इस क्लब के साथ खिताब जीतने से टीम में जगह बनाने के अवसर और भी मजबूत होंगे।लुकास ने पिछली बार ब्राजील के लिए माराकाना स्टेडियम में कोलंबिया के खिलाफ दोस्ताना मैच खेला था।

फुटबॉल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

बिहार : संदिग्ध परिस्थिति में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

0
Bihar: Death of 3 people of same family in suspicious circumstances

Bihar: Death of 3 people of same family in suspicious circumstances

हाजीपुर| बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में बुधवार रात संदिग्ध परिस्थिति में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता, मां और पुत्र शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, फुल्लाड़ गांव निवासी प्रभु राय रात को खाना खाने के बाद अपनी पत्नी और पुत्र के साथ दूध पीकर सोने चले गए। ग्रामीणों का कहना है कि रात में ही तीनों की तबियत बिगड़ गई और तीनों की मौत हो गई।आशंका जताई की जा रही है दूघ में ही कोई जहरीला पदार्थ मिला हो, जिससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया, ग्रामीणों की सूचना के बाद गुरुवार सुबह पुलिस फुल्लाड़ गांव पहुंचकर मामले की सभी तरह से जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE