Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7228 -
होम ब्लॉग पेज 7228

येचुरी ने महाराष्ट्र हिंसा को लेकर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए

0
Yechury questions the government's silence on Maharashtra violence Yechury questions the government's silence on Maharashtra violence

Yechury questions the government’s silence on Maharashtra violence

नई दिल्ली | मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी ने गुरुवार को महाराष्ट्र में हुई हिंसा को लेकर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। येचुरी ने आरोप लगाया है कि दलितों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से भारतीय होने की परिभाषा से अलग रखा गया है। येचुरी ने सरकार पर सवालों को लेकर कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा, क्या भाजपा दलितों को भारत का हिस्सा मानती है कि नहीं? या उन्हें भारतीय होने की परिभाषा से ही बाहर रखा गया है? केवल यहीं बात महाराष्ट्र हिंसा पर सरकार की चुप्पी को बता सकती है।उन्होंने कहा कि संघ की विचारधारा बी. आर. अंबेडकर के समानता के विचार के बिल्कुल उलट है। अंबेडकर संविधान के निर्माताओं में से एक थे।

येचुरी ने कहा, जैसे कि अंबेडकर ने कहा है कि एक इंसान एक वोट के समान है और एक वोट एक मूल्य के समान। लेकिन जब तक सामाजिक आर्थिक स्थिति के तहत हर नागरिक समान नहीं होता और सबका मूल्य एक नहीं होता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

येचुरी ने महाराष्ट्र में रविवार को भीमा-कोरेगांव युद्ध के दो सौ साल पूरे होने के जश्न के दौरान हुई भिड़ंत और अन्य हिंसक मामलों के खिलाफ ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

बिहार : सड़क हादसे में 2 पुलिसकर्मियों की मौत

0
Bihar: 2 policemen die in road accident
Bihar: 2 policemen die in road accident

मुंगेर | बिहार के मुंगेर जिले के शामपुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। दोनों मृतक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान थे और शामपुर सहायक थाना (ओपी) में कार्यरत थे। पुलिस के अनुसार, एसटीएफ के दोनों जवान बुधवार की रात बाइक पर सवार हो कर बरियापुर क्षेत्र गए थे और देर रात वापस शामपुर लौट रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि कोहरे के कारण भरगु स्थान के पास मोटरसाइकिल सहित दोनों जवान सड़क के किनारे नाले में जा गिरे और दोनों की मौत हो गई। मृतकों में बक्सर के रहने वाले धनंजय कुमार सिंह और नालंदा जिला निवासी पंकज कुमार शामिल हैं। दोनों जवान चार महीने पूर्व ही मुंगेर जिला के शामपुर एसटीएफ में कार्यरत थे।

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतक जवानों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित

0
New Zealand squad for ODI series against Pakistan declared
New Zealand squad for ODI series against Pakistan declared

क्राइस्टचर्च | पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा गुरुवार को घोषित इस 15 सदस्यीय टीम में डग ब्रेसवेल को शामिल नहीं किया गया है। वह मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। चोटिल ब्रेसवेल के स्थान पर जॉर्ज वॉर्कर को टीम में शामिल किया गया है। वॉर्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने ब्रेसवेल के प्रति समर्थन जताया है। ब्रेसवेल को बुधवार को अभ्यास के दौरान पैर में चोट लगी थी। कोच का कहना है कि उन्होंने टीम में वापसी के लिए काफी कड़ी मेहनत की थी।

कोच हेसन ने कहा कि पिछले साल गंभीर चोट के बाद हाल ही में ब्रेसवेल टीम में लौटे थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह एक बार फिर टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे। हालांकि, वह मेहनती खिलाड़ी हैं और भविष्य में टीम के चयन में शामिल होंगे।

न्यूजीलैंड टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टोड एश्ले, जॉर्ज वॉर्कर, ट्रैंट बाउल्ट, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कोलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी और रॉस टेलर।

क्रिकेट से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

हैरी स्टाइल्स ने प्रेमिका को परिवार से मिलाया

0
Harry Styles mixed girlfriend with family
Harry Styles mixed girlfriend with family

लॉस एंजेलिस | गायक-अभिनेता हैरी स्टाइल्स ने अपनी कथित प्रेमिका और मॉडल केमिली रोवे को अपने परिवार से मिलाया। स्टाइल त्योहर के समय 27 वर्षीया रोवे (27) को अपने माता-पिता और बहन जेमा से मिलाने घर लाए।
बयान में एक सूत्र ने कहा, “हैरी के जीवन में केमिली बिल्कुल सही समय पर आई हैं। वह उनके साथ काफी खुश हैं। वह एक-दूसरे के करियर में काफी सहायक रहे हैं। दोनों का रिश्ता मजबूत और सहज है। हैरी एक ऐसी स्थिति में हैं, जहां उन्हें केमिली से हर रोज मिलने का मौका मिलता है।

हॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

जिगिशा हत्याकांड : उच्च न्यायालय ने 2 अपराधियों की मौत की सजा को उम्रकैद में बदला

Jigisha massacre: High court upheld death sentence of 2 criminals to life imprisonment Jigisha massacre: High court upheld death sentence of 2 criminals to life imprisonment

Jigisha massacre: High court upheld death sentence of 2 criminals to life imprisonment

नई दिल्ली | दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को 2009 के जिगिशा घोष हत्या मामले में दो अपराधियों की सजा को उम्रकैद में बदल दिया। न्यायमूर्ति एस.मुरलीधर व न्यायमूर्ति आई.एस. मेहता की खंडपीठ ने निचली अदालत द्वारा रवि कपूर व अमित शुक्ला को सुनाई गई मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया।मौत की सजा के आरोपियों ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी।निचली अदालत ने 14 जुलाई 2016 को आईटी अधिकारी जिगिशा घोष की हत्या के लिए दोनों को दोषी ठहराया था। निचली अदालत ने दोनों को मौत की सजा सुनाते हुए कहा था कि 28 वर्षीय महिला की ‘निर्मम व अमानवीय तरीके’ से हत्या की गई।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

उप्र : पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी बदमाश ढेर

0
UP: 50 thousand punk pile in encounter with police
UP: 50 thousand punk pile in encounter with police

लखनऊ / बुलंदशहर | उत्तर प्रदेश में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ का दौर जारी है। पुलिस को बुधवार देर रात एक और कामयाबी मिली जब उसने 50 हजार रुपये के एक ईनामी बदमाश सत्यवीर उर्फ सत्तू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को बदमाशों का गिरोह बुलंदशहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। कोतवाली देहात क्षेत्र में वलीपुरा नहर के पास पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि उसके साथी फरार हो गए। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस की जांच में मृत बदमाश की शिनाख्त 50 हजार के इनामी सतवीर उर्फ सत्तू के रूप में हुई। मृतक अलीगढ़ के गोंडा क्षेत्र का रहने वाला था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज के मुताबिक फरार बदमाश की तलाश में पुलिस कम्बिंग कर रही है। मृतक बदमाश और उसके साथी बुलंदशहर में बीते दिनों हुईं डकैती की कई घटनाओं में शामिल था।गौरतलब है कि इससे पहले 29 दिसंबर 2017 को सिकंदराबाद क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी सोनू को भी मार गिराया था। उसी दौरान सतवीर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

मीठा पान बनाए आपकी सेहत को हरा-भरा

Sweet paan makes your health green
Sweet paan makes your health green

बारातियों का स्वागत करना हो या फिर हिंदु धर्म की पूजा हो पान का पत्ते को हर रूप में इस्तेमाल किया जाता है। सुपारी,कत्था,चूना और कई चीजों से मिलकर बना पान सिर्फ खाने में स्वाद ही नहीं देता बल्कि कई बीमारियों से भी निजात दिलाता है।  तो चलिए जानते हैं पान के पत्तों के फायदे के बारे में-

–पान खाना पाचन क्रिया के लिए फायदेमंद है। ये सैलिवरी ग्लैंड को सक्रिय करके लार बनाने का काम करता है जोकि खाने को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ने का काम करता है।

–पान के पत्ते में कई ऐसे तत्व होते हैं जो बैक्टीरिया के प्रभाव को कम करने में सहायक होते हैं। जिन लोगों के मुंह से दुर्गंध आ रही हो उनके लिए पान का सेवन काफी फायदेमंद होता है। इसमें इस्तेमाल होने वाले मसाले जैसे लौंग, कत्था और इलायची भी मुंह को फ्रेश रखने में सहायक होते हैं।

ये योगासन दिलायेगे कफ़ से निजात

–मसूड़े में गांठ या फिर सूजन हो जाने पर पान का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है। पान में पाए जाने तत्व इन उभारों को कम करने का काम करते हैं।

ये है साइकिल चलाने के हैरान कर देने वाले फायदे

–अगर आपको सर्दी हो रखी है तो ऐसे में पान के पत्ते आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। इसे शहद के साथ मिलाकर खाने से फायदा होता है।  चोट लगने पर पान का सेवन घाव को भरने में मदद करता है।

जानें सूजी के हैरान कर देने वाले फायदे

–चोट लगने पर पान बहुत फायदेमंद है। अगर कहीं चोट लग जाए तो पान को गर्म करके परत-परत करके चोट वाली जगह पर बांध लेना चाहिए। इससे दर्द में आराम मिलता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

यहाँ मरने के बाद लोग शव के साथ करते हैं कुछ ऐसा, सुनकर कांप उठेगी रूह

0
After death, people do it with a dead body; After death, people do it with a dead body;

After death, people do it with a dead body;

अक्सर मरने के बाद शवों को जला दिया जाता है या गाड़ दिया जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां शवों को खुला ही छोड़ दिया जाता है। टेक्सस में मुर्दो को एक लोहे के पिंजरे में बंदकर खुले मैदान में रख दिया जाता है। इस फार्म में लोगो द्वारा डोनेट की गई बॉडी के साथ-साथ अंजान लोगो के शवों को भी लाया जाता है।टेक्सस स्टेट यूनिवर्सिटी के Scientists at The Forensic Anthropology Centre ने बताया कि शवों को यहाँ जान-बूझकर खुले में सड़ने के लिए छोड़ दिया जाता है और फिर ये देखा जाता है कि शव को खुले में छोड़कर इस पर क्या प्रभाव पड़ता है। ये सब पुलिस और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की मदद के लिए किया जाता है। दरअसल जितनी भी अज्ञात व्यक्तियों की डेड बॉडी मिलती है उन डेड बॉडी को और इन शवों को कम्पेयर कर मौत के कारण का पता लगाया जाता है और फिर उसका निष्कर्ष निकाला जाता है। इसके द्वारा पुलिस और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट को किसी शख्स की मौत की वजह जानने में मदद मिलती है।

VIDEO: यहाँ काम करना है तो नंगा होना पड़ेगा

यहाँ सभी लोग अपनी इच्छानुसार बॉडी डोनेट करते है साथ ही यहाँ इस बात का भी ख्याल रखा जाता है कि बॉडी का वजन 220 kg से कम ही हो।

VIDEO: ऐसे ट्रक नहीं देखें होंगे आपने जाने क्या है ख़ास

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

केरल कृषि विश्वविद्यालय में टीचिंग सहायक के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
Recruitment to the post of teaching assistant at Kerala Agricultural University;
Recruitment to the post of teaching assistant at Kerala Agricultural University;

केरल कृषि विश्वविद्यालय ने टीचिंग सहायक के रिक्त पद पर युवा और अनुभवी की भर्ती के लिए विभाग में साक्षात्कार का आयोजन किया है। यदि आपके पास संबधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री है और टीचिंग में अनुभव है। तो आप इन पदो के लिए साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते है।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी. एससी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव प्राप्त हो।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 

High Court of Punjab and Haryana में 239 स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती, अभी करें आवेदन

युवा और योग्य उम्मीदवार पद के लिए साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते है।

AAI दिल्ली में जूनियर सहायक पद पर भर्ती

वेतन

चयनित उम्मीदवार को 35000/- वेतन दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण सूचनाएं 

पद का नाम- टीचिंग सहायक

कुल पद -4

साक्षात्कार– 19-1-2018

स्थान- पल्लकड

केरल कृषि विश्वविद्यालय पद भर्ती विवरण 2018

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम विभाग के 40 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार 9-1-2018 पर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने है।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां CLICK करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

महाराष्ट्र सरकार ,परभणी में मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
Recruitment to the post of Medical Officer in Maharashtra Government, Parbhani;
Recruitment to the post of Medical Officer in Maharashtra Government, Parbhani;

परभणी, महाराष्ट्र सरकार को मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदो को भरने के लिए युवा और अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है। यदि आपके पास मेडिकल फील्ड में स्नातक डिग्री है और अनुभव है तो आप इन पदो के लिए साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते है।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस डिग्री प्राप्त हो और तथा इस विषय में अनुभव हो।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 

साक्षात्कार – 9-1-2018

वेतन

जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा उन्हें इन पदों के लिए योग्यता और अनुभव के आधार पर वेतन प्राप्त होगा।

महत्वपूर्ण  सूचनाएं 

पद का नाम- मेडिकल ऑफिसर

कुल पद – 10

साक्षात्कार – 9-1-2018

स्थान- परभणी

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 60 वर्ष मान्य होगी और आऱक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार 9-1-2018 के अनुसार साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने है।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां CLICK  करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE