Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7232 -
होम ब्लॉग पेज 7232

मारुति सुज़ुकी की अपडेटेड सिआज़ टेस्टिंग के दौरान हुई कैमरे में कैद, डिज़ाइन और फीचर्स में हुए बड़े बदलाव

0
Major changes in imprisonment, design and features in the camera during Maruti Suzuki's updated CIA testing

Major changes in imprisonment, design and features in the camera during Maruti Suzuki’s updated CIA testing

मारुति सुज़ुकी सिआज़ इंडो-जैपनीज़ कार मेकर का एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है जो बाज़ार में अपनी पकड़ बना चुकी है| पिछली बार कंपनी ने अपनी बलेनो सिडान, एसएक्स4 और किज़ाशी लॉन्च की थी जो ऑटोमोबाइल बाज़ार में पूरी तरह फ्लॉप हो गई थी| बाद में कंपनी ने मारुति सुज़ुकी सिआज़ के साथ सी सैगमेंट की सिडान में मजबूत पकड़ बनाई| अब कंपनी की यह कार अपना चौथा जन्मदिन मनाने जा रही है और पिछले दो स्पेशल एडिशन में कंपनी ने इस कार में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है| मारुति सुज़ुकी सिआज़ के फेसलिफ्ट पर काम कर रही है और हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है|

पहली बार हुआ है कि मारुति सुज़ुकी सिआज़ को चारों तरफ से कैमरे में कैद किया गया है, खासतौर पर कार का अगला हिस्सा| फिलहाल बिक रही कार में क्रोम प्लेटेड ग्रिल की जगह कंपनी ने नई पैटर्न की ग्रिल लगाई है| कार के हैडलैंप्स समान हैं लेकिन फेसलिफ्ट के साथ कंपनी ने एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ बदला हुआ बंपर और बड़े आकार के फॉगलैंप्स दिए गए हैं| मारुति ने सिआज़ फेसलिफ्ट में नए मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए हैं|

कार के केबिन में भी काफी बदलाव देखने को मिले थे| इसमें कार का नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, बड़ा एलसीडी डिस्प्ले, दोबारा डिज़ाइन किया डैशबोर्ड शामिल हैं| कंपनी इस कार के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और पेट्रोल इंजन में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है|

ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

इलैक्ट्रिक वर्ज़न में लॉन्च होगी AUDI की सबसे छोटी SUV

0
The smallest SUV of AUDI will be launched in the electronic versionThe smallest SUV of AUDI will be launched in the electronic version
The smallest SUV of AUDI will be launched in the electronic version

ऑडी Q2 जर्मनी की कार मैन्युफैक्चर कंपनी की आकार में सबसे छोटी कॉम्पैक्ट SUV है| कंपनी के कार लाइन-अप में इसकी जगह ऑडी क्यू3 के नीचे आती है और क्रॉसओवर जैसी दिखने वाली इस कार को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था| इस कार को बढ़ते ऑटो बाज़ार वाले देश चीन में काफी ज़्यादा पसंद किया गया है| ऑडी ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी खासतौर पर चीन के बाज़ार के लिए लंबे व्हीलबेस वाली Q2 लॉन्च करेगी| सबसे दिलचस्प बात ये है कि कंपनी लंबे व्हीलबेस के साथ ऑडी Q2 का पूरी तरह इलैक्ट्रिक वर्ज़न भी तैयार कर रही है जो खास चीन के घरेलू बाज़ार में बेची जाएगी| पूरी तरह इलैक्ट्रिक अवतार को कंपनी ऑडी Q2 ई-ट्रॉन नाम दे सकती है| माना जा रहा है कि ये कार काफी दमदार होगी और एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह लगभग 500 किमी तक चलाई जा सकेगी| इस कार के इलैक्ट्रिक वर्ज़न के साथ ही ऑडी Q2 का 1|4-लीटर और 2|0-लीटर पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है|

ऑडी ने 2017 के अंत तक इस कार को भारत में लॉन्च करने का प्लान बनाया था लेकिन किसी कारण से कंपनी का ये प्रोजैक्ट थोड़ा आगे बढ़ गया है|

 

ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

बॉलीवुड हस्तियों ने मुंबई बंद की निंदा की

Bollywood celebrities denounce Mumbai bandh

Bollywood celebrities denounce Mumbai bandh

मुंबई| राहुल ढोलकिया, अनुभव सिन्हा, पुलकित सम्राट और विशाल ददलानी जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने महाराष्ट्र में कुछ दलित पार्टियों द्वारा बुलाए गए बंद की निंदा की है। पुणे में हुई हिंसा के अगले दिन मंगलवार को महाराष्ट्र के विभिन्न भागों में गुस्साए दलितों ने प्रदर्शन किए, रेल व सड़क यातायात रोका और बुधवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया। फिल्मकार अशोक पंडित ने ट्वीट किया, हिंसा के डर की वजह से कर्मचारी अपने काम पर नहीं पहुंच पाए जिसके कारण फिल्म सिटी, मध और अन्य स्थानों पर फिल्म और टीवी की शूटिंग रुक गई। यह दुखद है।

अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, मुझे नहीं पता कि मैं छोटे बच्चों को कैसे समझाऊं कि आज महाराष्ट्र में क्या हुआ। मुझे क्या कहना चाहिए ताकि वे समझ सकें? वे जानना चाहते हैं।

राहुल ढोलकिया ने ट्वीट किया, जातीय राजनीति, हिंदू-मुस्लिम की राजनीति और वर्ग की राजनीति, अंतत: भारत को नष्ट कर देगी। शासन करने की शक्ति खतरनाक है! सिनेमा नहीं मारता, राजनीति मारती है।

पुलकित सम्राट ने ट्वीट किया, और अब एक ही विश्वास को मानने वाले इनसानों ने जाति की लड़ाई की है! हमें कारण मिल जाता है, हमेशा! आह! महाराष्ट्र बंद।

विशाल ददलानी ने ट्वीट किया, जाति और धर्म वास्तव में लोगों के बीच सबसे निंदनीय, सबसे ‘राष्ट्र-विरोधी” विभाजन हैं। जो लोग इन बेवकूफ और पुरानी लाइनों के साथ मानवता को विभाजित करने की तलाश में रहते हैं, वह जीवन और मृत्यु दोनों में अनन्त दु:खों का सामना करते हैं।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

ओखी प्रभावित केरल के 141 मछुआरे अभी भी लापता

0
141 fishermen missing from Oki affected Kerala still missing
141 fishermen missing from Oki affected Kerala still missing

तिरुवनंतपुरम | केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में 30 नवंबर को आए चक्रवाती तूफान ओखी में केरल के लापता 141 मछुआरों का अभी भी कोई सुराग नहीं मिला है। बुधवार को लापता मछुआरों के बारे में आधिकारिक आंकड़े जारी किए गए। केरल तट पर मछली पकड़ने गए दूसरे राज्यों के अन्य 75 मछुआरे भी लापता हैं। केरल के कुल 79 मछुआरे अभी भी लापता हैं। केरल के विभिन्न शवगृहों में अभी भी 33 लावारिस शव पड़े हुए हैं, सबसे ज्यादा 13 शव कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में हैं। डीएनए टेस्ट के बाद बुधवार को तीन शव रिश्तेदारों को सौंप दिए गए।  केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने सोमवार को 25 मृतक मछुआरों के परिवार को 22 लाख रुपये के चेक वितरित किए।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

राजनीति से जुड़ना चाहती हैं काम्या

0
Kyakya want to join politics

Kyakya want to join politics

मुंबई | ‘बिग बॉस’ से चर्चित अभिनेत्री काम्या पंजाबी का कहना है कि उन्हें राजनीति में दिलचस्पी है और वह देश की महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न खत्म करना चाहती हैं। ‘परवरिश’ और ‘बेइंतेहा’ जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकीं काम्या ने आईएएनएस से कहा, मैं राजनीति में आना चाहती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि राजनीति करियर का कोई बुरा विकल्प नहीं है। यह सबसे चुनौतीपूर्ण और मेहनती करियर विकल्पों में से एक है, जो न केवल ताकत, बल्कि व्यक्तित्व का भी परीक्षण करता है।उन्होंने कहा, मैं महिलाओं के साथ उत्पीड़न खत्म करना चाहती हूं। महिलाएं अधिक जीवन जीने के लिए जन्म लेती हैं। मैं अपने परिवार, समाज या किसी को भी इसका शिकार होते देखना नहीं चाहती। उन्हें बिना डर के जीवन जीना चाहिए।

वह महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हैं।उनका कहना है कि अगर वह राजनीति में शामिल होती हैं तो सबसे पहले वह माहौल महिला अनुकूल बनाएंगी।इन दिनों वह ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ में नजर आ रही हैं।

टीवी की दुनिया से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

महाराष्ट्र हिंसा पर लोकसभा में कांग्रेस व भाजपा के बीच तकरार

Congress, BJP in Lok Sabha on Maharashtra riots

Congress, BJP in Lok Sabha on Maharashtra riots

नई दिल्ली। महाराष्ट्र हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस हिंसा में एक युवक की मौत हो गई थी। कांग्रेस नेताओं ने राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा को इस हिंसा का जिम्मेदार ठहराया वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर इस मुद्दे का राजनीतीकरण करने और लोगों को बांटने का आरोप लगाया।

नेमार के साथ कोई झगड़ा नहीं : कवानी

0
No quarrel with Neymar: Kawani

No quarrel with Neymar: Kawani

मोंटेवीडियो | पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाड़ी एडिन्सन कवानी ने ब्राजीलियाई खिलाड़ी नेमार के साथ किसी भी प्रकार कलह की बात से साफ इनकार किया है। उरुग्वे के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कवानी ने कहा कि उन्हें नेमार से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। कवानी और नेमार को सितम्बर में ल्योन के खिलाफ खेले गए मैच में पेनाल्टी लेने की बात पर एक-दूसरे के साथ बहसबाजी करते देखा गया था। इस मैच में पीएसजी ने 2-0 से जीत हासिल की थी। कहा जाता है कि कवानी और नेमार की बहस मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में भी जारी थी।

कवानी ने उरुग्वे की पत्रिका ‘ओवेसियोन’ को दिए बयान में कहा, नेमार के साथ, जो हुआ उसमें कुछ खास नहीं था। लोगों ने मैदान पर या ड्रेसिंग रूम की बात को तिल का ताड़ बना दिया। जबकि, इन्हें वहीं तक सीमित रहना चाहिए था क्योंकि यह सब फुटबाल का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, जो कहानियां होती नहीं हैं, उन्हें बनाया और गढ़ा जाता है। इसलिए, जिस बात का अर्थ है वह है समूह का लक्ष्य। कवानी ने पीएसजी के लिए इस सीजन में खेले गए 25 मैचों में 19 गोल दागे हैं।

फुटबॉल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

करण के ‘ब्रह्मास्त्र’ की तैयारी शुरू

0
Karan begins preparations for 'Brahmastra'

Karan begins preparations for ‘Brahmastra’

मुंबई | फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की तैयारी शुरू हो गई है। उनका मानना है कि फिल्म निश्चित ही जादुई होगी। करण ने मंगलवार रात ट्विटर पर फरवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, नए साल का आगाज ‘ब्रह्मास्त्र’ की तैयारी के साथ शुरू। हमारी फिल्म की यात्रा की उलटी गिनती शुरू होती है! फिल्म की शूटिंग फरवरी, 2018 में शुरू होगी। अयान मुखर्जी इसका निर्देशन करेंगे। अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और रोमांचक कलाकारों की टीम होगी।

उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें अयान मुखर्जी, रणबीर और आलिया के साथ नजर आ रहे हैं। वह समुद्र की पृष्ठभूमि के साथ चट्टान पर बैठे हैं। यह पहली बार है जब अमिताभ, रणबीर और आलिया फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला भाग स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2019 को रिलीज होगा।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कारन जोहर से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

हॉकी : राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा

0
Hockey: Announcing the names of 33 players for the national camp
Hockey: Announcing the names of 33 players for the national camp

नई दिल्ली| पिछले साल ओडिशा पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में कांस्य पदक जीतन के बाद भारतीय हॉकी टीम बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के केंद्र में 10 दिन के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेगी। चार जनवरी से शुरू हो रहे इस प्रशिक्षण शिविर के लिए हॉकी इंडिया ने बुधवार को 33 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है। भारतीय हॉकी के लिए यह साल काफी व्यस्त रहने वाला है। इसमें अप्रैल में राष्ट्रमंडल खेल, जुलाई में हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी ब्रेडा-2018, अगस्त में एशियाई खेल, अक्टूबर में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी और नवम्बर में ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट शामिल हैं। इन टूर्नामेंट की तैयारी के लिए प्रशिक्षण शिविर के लिए चुने गए 33 खिलाड़ियों में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें कुछ नए चेहरों को भी देखा जाएगा।

हॉकी टीम के 43 वर्षीय कोच शुअर्ड मरेन ने कहा, “हमेशा की तरह पिछले टूर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन का विश्लेषण खिलाड़ी कर सकते हैं और इसलिए, हम सबसे पहले राष्ट्रीय शिविर में मिल रहे हैं। मुझे यह समझ में आया है कि पिछले मैचों में खिलाड़ियों के अनुभव और उनकी सोच में सुधार की जरूरत है।

शिविर के लिए चयनित 33 खिलाड़ी :

गोलकीपर : आकाश अनिल चिकते, सूरज कारकेरा, पी.आर. श्रीजेश, कृष्णा बी. पाठक।

डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, दिप्सान तिर्के, वरुण कुमार, रुपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाखड़ा, सुरेंद्र कुमार, गुरिंदर सिंह, नीलाम संजीप सेस, सरदार सिंह।

मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, चिंग्लेसाना सिंह, एस.के. उथप्पा, सुमित, कोथाजीत सिंह, सतबीर सिंह, नीलकंठ शर्मा, सिमरनजीत सिंह, हरजीत सिंह।

फारवर्ड : एस.वी. सुनील, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह, रमनदीप सिंह, अरमान कुरैशी, अफ्फान यूसुफ, तलविंदर सिंह और सुमित कुमार।

स्पोर्ट्स से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

फिल्मों में पुराने जमाने की दिखती हैं फोस्टर : जेम्स गन

0
FOSTER: James Gun
FOSTER: James Gun

लॉस एंजेलिस | फिल्मकार जेम्स गन ने सुपरहीरो फिल्मों से अभिनेत्री जोडी फोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इन फिल्मों में पुराने जमाने की दिख रही हैं। इससे पहले सुपरहीरो शैली के लिए फोस्टर की आलोचना की जा चुकी है।
गन ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से फोस्टर पर निशाना साधा। गन ने लिखा, “मुझे लगता है कि फोस्टर पुराने जमाने की दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, “लेकिन, मैं फोस्टर का सम्मान करता हूं, फिल्मों में जो भी काम उन्होंने किया है और मैं हॉलीवुड के को देखने के लिए उनके अलग अंदाज की सराहना करता हूं।

 

हॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE