Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7233 -
होम ब्लॉग पेज 7233

चारा घोटाले में लालू यादव की सजा पर फैसला गुरुवार तक टला

Decision on Lalu's sentence in fodder scam till Thursday
Decision on Lalu’s sentence in fodder scam till Thursday

रांची। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने बुधवार को चारा घोटाले में दोषी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद और 15 अन्य के खिलाफ सजा को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया है।

घर पर इस तरीके से बनाएं मालपुए

0
 Make this way home at Malpua

Make this way home at Malpua

आज हम आपको बताने जा रहे है मालपुए बनाने की रेसिपी।

बनाने की सामग्री 

मैदा – 1 कप,

गुड़ – 120 ग्राम,

मलाई या क्रीम – ¼ कप,

खसखस- 1 टेबलस्‍पून,

दूध – ½ कप,

पानी – ¼ कप,

पिसी हरी इलायची – 4,

सजाने के लिए रबड़ी – ½ कप,

कटे सूखे मेवे – 2 टेबलस्पून

चॅाकलेट के हैं शौकीन तो 5 मिनट में तैयार करें ‘हॅाट चॅाकलेट’

बनाने की विधि

सबसे पहले एक पैन में गुड़, पानी डालकर घोल बना लें। उसके बाद एक बॉउल में मैदा, इलायची पाउडर, खसखस, क्रीम डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण में गुड़ का घोल डालकर मिलाएं। इसमें दूध डालकर पतला घोल बना लें। इसके बाद एक पैन में घी गर्म करें। इसमें थोड़ा-थोड़ा घोल डालकर मालपुए बना लें। मालपुओं को सुनहरा होने तक तल लें। तलने के बाद रबड़ी और सूखे मेवों से सजाकर सर्व करें।

ऐसे बनाए महाराष्‍ट्रीयन डिश थालीपीठ

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

माल का आधा -आधा किया जाए

0

 

 Half of the goods should be done

Half of the goods should be done

सेठानी – देखों आया , तुम अपनी तनख्वाह से ज्यादा तो बर्तन तोड देती हो |

नौकरानी -किचन में बहुत भीड हो रही थी |

सेठानी- नुकसान तो हमारा हुआ ना ?

नौकरानी -मालकिन मेरी तनख्वाह बढा दीजिए , बर्तन कम हो जाएंगे तनख्वाह आगे निकल जाएगी |

 

चोर चोरी करते पकडा गया | अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया |

मजिस्ट्रेट-तुम्हारी जेब में जो कुछ भी हो , वह सब मेज पर रख दो |

चोर -यह तो सरासर अन्याय है , हुजूर ! माल का आधा -आधा किया जाए |

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली 

0
Took such a big problem for such a small thing
Took such a big problem for such a small thing

पिता : फोन पर कौन था? 😒
संजू : दोस्त था 😊
पिता : वास्तव में बता कौन था? 😡
संजू : संजय दत्त 😂😂😂😂😂😂
संजू सुधर नहीं सकता और इसी तरह पिटता रहेगा 😂😂😂

 

पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए…
पापा- वेटर एक बियर 🍺 और एक आईसक्रीम लाओ 🍦,
बेटा – आईसक्रीम 🍦 क्यों पापा, आप भी बियर 🍺 लीजिये ना,
दे..चप्पल..पे..चप्पल 😁😁😁

बच्चा : पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली ?
पापा : उसके गाल का चोट सा तिल
बच्चा : कमाल है !!! इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली 😁😁😁😁😁😁😁

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

जानिए क्यों ब्रेकफस्ट करना है ज़रूरी

Know why it is important to have breakfast
Know why it is important to have breakfast

अच्छे खान पीन से दिन भर व्यक्ति स्वस्थ रहता है। रोजाना ब्रेकफास्ट का सेवन जरूर करें। रात के खाने के बाद अगर आप ब्रेकफास्ट नहीं करते, जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक है।

रोज़ाना ब्रेकफस्ट का सेवन ना करने से ब्लड प्रेशर के लो होने का खतरा रहता है, जिससे चक्कर आने जैसी प्रॉब्लम हो सकती हैं।

यह दिमाग की कार्यप्रणाली के लिए अनिवार्य ग्लूकोज़ के स्तर को रीस्टोर करता है, जिससे व्यक्ति की याददाश्त व एकाग्रता का स्तर सुधरता है।

खीरा-टमाटर खातें है साथ तो हो जाएं सावधान

महिलाओं के बाल झड़ना ट्यूमर का संकेत!

अण्डा एक धीमा जहर

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

एक ऐसा अनोखा मंदिर, जहां भगवान शिव है मेंढक पर विराजमान

0
A unique temple, where Lord Shiva is sitting on the frog
A unique temple, where Lord Shiva is sitting on the frog

आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में जान कर आपको आश्चर्य होगा कि ऐसी भी कोई जगह अस्तित्व में है|  उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी के ओयल कस्बे में एक शिव मंदिर मौजूद है, जहां मेंढक की भी पूजा की जाती है| यह एक अनोखा मंदिर है जहां शिवजी मेंढक की पीठ पर विराजमान है| यह मंदिर माण्डूक तंत्र पर आधारित है जो मेंढक मंदिर के नाम से भी प्रचलित है| इस मंदिर की विशेषता ये है कि यहां नर्मदेश्वर महादेव का शिवलिंग रंग बदलता है| इस मंदिर में नंदी की खड़ी मूर्ति है जो कही ओर देखने को नहीं मिलेगी| इतिहासकारों की माने तो यह मंदिर राजस्थानी स्थापत्य कला पर बना है|

चाइना की ये स्नो सिटी पुरे साल बर्फ से ढकी रहती है

HOT NEWS UPDATE : इन तीन लड़को ने किया कमाल का रोबोटिक्स डांस || देखिए ये वीडियो

ओयल कस्बा शैव संप्रदाय का प्रमुख केंद्र था| यहां के शासक भगवान शिव के उपासक थे| इस मंदिर की वास्तु सरंचना अपनी विशेष शैली के कारण मनमोह लेती है| इस मंदिर में दीपावली के समय श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिलता है| ऐसी मान्यता है कि इन अवसरों पर पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है|

HOT NEWS UPDATE :  इन दोनों ने किया KALA CHASHMA पर शानदार डांस ||आइए देखिये ये वीडियो  

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

यहां लाल स्याही का इस्तेमाल का मतलब मौत

0
Here the use of red ink means death Here the use of red ink means death

Here the use of red ink means death

वैसे आपने बहुत सी अजीब अजीब परम्पराओं के बारे में सुना होगा और उनमे से एक आपको हम बताने जा रहे हैं। रीती रिवाज क चलते कई बार लोगों की बलि दी जाती है। कई बार महिलाओं पर अत्याचार किये जाते हैं।

लाल स्याही का इस्तेमाल यानि मौत

दक्षिण कोरिया के लोगो का ऐसा मानना है कि अगर यहाँ लाल स्याही से किसी व्यक्ति का नाम लिखा जाए तो उसकी मौत हो जाती है। इसी वजह से यहाँ लाल स्याही और पेन पर प्रतिबन्ध लगा रखा है। यहाँ तक की दक्षिण कोरिया में लाल कलम भी नहीं बनायी जाती है। यह अजीब तो है लेकिन सच भी है और इसी के चलते यहाँ पर लाल पेन का इस्तेमाल नहीं करते है।

यह लड़की है राजकुमारी रुपैंजल की फैन, 20 साल से नहीं कटवाए बाल

अजब गजब : इस कुंड में ताली बजाने से आता है पानी बाहर

जरूरत से ज्यादा इंग्लिश जानने के कारण नहीं मिला इस महिला को वीजा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

उप्र : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा

0
UP: Union Minister Hardeep Singh Puri filed nomination for Rajya Sabha
UP: Union Minister Hardeep Singh Puri filed nomination for Rajya Sabha

लखनऊ | केंद्रीय मंत्री डॉ हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा की सदस्यता के लिए बुधवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडे समेत कई मंत्री सांसद और विधायक मौजूद थे। सभी लोगों ने भाजपा मुख्यालय से पैदल ही विधानभवन के लिए प्रस्थान किया। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। नगरीय निकायों की दृष्टि से भी सबसे बड़ा प्रदेश है। हरदीप सिंह पुरी को उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सदस्य बनाए जाने से राज्य को लाभ मिलेगा।

राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का आभार जताते हुए विकास का एजेंडा पूरा करने की बात कही।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

वनडे सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया टीम घोषित

0
Australia team announced for ODI series
Australia team announced for ODI series

मेलबर्न | इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए बुधवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा आस्ट्रेलिया वनडे टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल को जगह नहीं मिली है, वहीं क्रिस लिन और टिम पेने को टीम में शामिल किया गया है। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैक्सवेल को उनके प्रशिक्षण में सुधार करने की चेतावनी दी है, ताकि वह 2019 में होने वाले विश्व कप में राष्ट्रीय टीम में जगह हासिल कर सकें मैक्सवेल के स्थान पर वनडे टीम में टी-20 के खिलाड़ी क्रिस लिन को शामिल किया गया है। हालांकि, सभी इस बात से परिचित हैं कि वह कंधे की समस्या से जूझ रहे हैं।

इस बारे में स्मिथ ने कहा, “आप मैक्सवेल के प्रशिक्षण पर नजर डालिए। मुझे लगता है कि उन्हें बेहतर रूप से प्रशिक्षण लेने की जरूरत है। हमने उनके खेल को देखा है, लेकिन जब वह संवेदनशील होकर खेलते हैं, तो सच में एक अच्छे बल्लेबाज हैं।टिम पेने को एशेज सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के लिए वनडे टीम में विकेटकीपर मैथ्यू वेड के स्थान पर शामिल किया गया है। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से होगी।

आस्ट्रेलिया टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पेट कमिंस, एरॉन फिंच, जोश हाजलेवुड, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, टिम पेने, झे रिचर्डसन, मिशेल स्टॉर्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई और एडम जाम्पा।

क्रिकेट से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

2018 में कोलकाता में शुरू होगा भारत का पहला फ्लोटिंग मार्किट

0
India's first floating market will start in Kolkata in 2018
India’s first floating market will start in Kolkata in 2018

फ्लोटिंग मार्केट यानी पानी में तैरता हुआ मार्केट| दुनिया में कई जगह पर फ्लोटिंग मार्केट है लेकिन भारत इस मामले में पीछे था| 2018 में भारत में खुद का फ्लोटिंग मार्केट आने वाला है| कोलकाता में भारत का पहला फ्लोटिंग मार्केट बन रहा है| कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी ने म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के साथ मिलकर Patuli क्षेत्र में एक पानी वाली जगह को फ्लोटिंग मार्केट में बदल दिया है| इस वाटर बॉडी को मार्केट बनाने में करीब 10 करोड़ रूपए का खर्चा आया है| इस फ्लोटिंग मार्केट में करीब 200 दुकाने होंगी| ये फ्लोटिंग मार्केट 500 मीटर लंबा होगा और 60 मीटर चौड़ा होगा| इसका उद्घाटन प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी| खास बात तो ये है कि इस मार्केट में एंट्री के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगेगा| कोलकाता का ये फ्लोटिंग मार्केट देश का पहले और एशिया का तीसरा फ्लोटिंग मार्केट होगा| ये मार्केट चार भागो में बांटा जाएगा| ये चार भाग है सब्ज़ियां, मछली, मीट और किराने का सामान| पानी में Walkways बनाया जाएगा जिसकी मदद से जनता आसानी से फ्लोटिंग मार्केट में पहुंच जाएगी| और इस Walkways के दोनों साइड बोट में दुकाने लगी होंगी|

ऐसी कुछ कहावतें दिला देगी बचपन की याद

HOT NEWS UPDATE : आपकी मुसीबत के पीछे हो सकते है आपके डरावने सपने

 

HOT NEWS UPDATE : लड़की को रोते देख इस लड़के ने ऐसा क्या किया की वो हस पड़ी

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE