IAS इंटरव्यू : ऐसी कौन सी चीज है, जिसे औरत और आदमी दोनों रात को लेना पसंद करते हैं ?
इस लड़की को अपने खूबसूरत होने पर मिली सजा
हर किसी की यही चाहत होती है कि लोग उसकी सुन्दरता की तारीफ़ करें और उसकी सुन्दरता के दीवाने हो जाएँ। इसके लिए लड़कियां बहुत सारा पैसा खर्च करके पार्लर जाती हैं और खुबसूरत बनने की कोशिश करती हैं। एक लड़की को अपने खुबसूरत होने की वजह से नौकरी दाँव पर लगानी पड़ी है। उसे किसी कंपनी ने नहीं बल्कि सरकार ने ही बैन कर दिया है। इस अभिनेत्री के लिए उसका आकर्षक होना उसके लिए काफी महँगा पड़ गया। 24 साल की इस कम्बोडियाई अभिनेत्री डेनी वान को वहाँ की सरकार ने एक साल के लिए फिल्मों में काम करने से बैन कर दिया है। देश के संस्कृति और फाइन आर्ट्स मंत्रालय का कहना है कि अभिनेत्री बहुत ज्यादा सेक्सी है और उसनें अचार संहिता का उलंघन किया है।
शराबबंदी का तोड़, दारू पीने के लिए बना डाला टापू
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
आंध्र प्रदेश POSTAL CIRCLE में डाक सहायक और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
आंध्र प्रदेश डाक सर्कल को डाक सहायक, डाकिया, मल्टी टास्किंग स्टाफ और अन्य पदो पर युवा और योग्य उम्मीदवारों की तलाश है। यदि आपने 10वीं पास करली है और आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है। तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है।
आवेदन कने की अंतिम तिथि
अंतिम तिथि- 30-1-2018
महत्वपूर्ण सूचनाएं
पद का नाम- डाक सहायक, डाकिया, मल्टी टास्किंग स्टाफ
कुल पद – 36
अंतिम तिथि- 30-1-2018
स्थान- हैदराबाद
पद का नाम पद संख्या योग्यता आयु सीमा वेतन
डाक सहायक 7 10वीं, 12वीं 18-27 वर्ष 25500/-
डाकिया 17 18-27 वर्ष 21700/-
मल्टी टास्किंग स्टाफ 11 18-25 वर्ष 18000/-
ऐसे करें आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।
अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां CLICK करें
जॉब्स की और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
विदेश में घूमने जाना है तो जाएँ ‘भूटान’
भारत-चीन सीमा के बीच भूटान देश है, जो हिमालय पर बसा दक्षिण एशिया का एक छोटा सा खूबसूरत देश है| पर्यटकों के बीच भूटान अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है| भूटान में ऐसी बहुत सी जगहें जिसे देख कर आपका दिल खुश हो जाएगा| टाइगर नेस्ट मोनास्ट्री हिमालय की गोद में बसा यह भूटान का सबसे खूबसूरत बौद्ध मठ है| इसका निर्माण 1692 में हुआ था|
थिंपू भूटान की राजधानी है, यह देखने के लिए बहुत खूबसूरत है| फ़िलहाल इस शहर में बहुमंजिली इमारतें एवं अपार्टमेंट्स बहुत संख्या में बन रहे है, इनका निर्माण भूटान की पारम्परिक स्थापत्य शैली में हो रहा है| इस शहर में कई दर्शनीय स्थल है|
ये हैं दुनिया के सबसे अनोखे और लाजवाब शहर
पुनाखा जोंग, भूटान का सबसे बड़ा और प्रमुख बौद्ध मंदिर है| इस बौद्ध मंदिर एवं मठ तक पर्यटक नदी पर पारम्परिक शैली में बने बीएड खूबसूरत पुल से हो कर जाते है| थिंपू शहर से पुनाखा के रास्ते पर 25 किलोमीटर दूर दोचूला पास है| समुद्रतल से इसकी ऊंचाई 3,020 मीटर है| यहां पर बौद्ध मंदिर एवं 108 स्तूपों का समूह देखने लायक है|
HOT NEWS UPDATE : दुनिया के सबसे रहीस एक्टर्स || आइये देखिये किस एक्टर के पास है कितना पैसा
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
100 साल पुरानी भारत की इन जगहों पर जरुर घूमने जाएँ
भारत देश में ऐसी भी कुछ ऐतिहासिक जगहे है जो बिलकुल न बदली हो| 100 सालो में न बदलने वाले स्थानों से सबसे पहला नाम है जयपुर के किले का| जयपुर स्थित आमेर का किला जिसका मध्यकालीन भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है| इस किले में हिन्दू और मुस्लिम वास्तुकला का एक आदर्श संलयन है|
100 सालों में बिलकुल न बदलने वाले स्थानों में दूसरा नाम है कर्नाटक राज्य के हम्पी का, खंडहरों के बीच बसा यह शहर तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित है| हम्पी को विजयनगर साम्राज्य का एक महत्वपूर्ण धार्मिक केंद्र माना जाता है|इस स्थान के बारे में पर्यटकों का कहना है कि यदि प्राचीन सभ्यता को देखना है तो हम्पी से बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती है|
ये है दुनिया की सबसे खतरनाक जगह
HOT NEWS UPDATE : यह पर्वत अंदर से है खोखला जानने के लिए देखिये ये वीडियो
कैथोलिक वर्ल्ड जो कि गोवा में है| यह वह प्रसिद्ध जगह है जहां पर प्रसिद्ध सेंट फ्रांसिसी जेवियर दफनाए गए थे| वर्ष 1961 तक गोवा एक पुर्तगाली कॉलोनी था, इसके बाद भारत का कब्जा यहां हुआ| गोवा आज भी अपने चर्चों और पुराने घरों की वास्तुकला और उसके कस्बों की संस्कृति को बरकरार रखे हुए है|
HOT NEWS UPDATE : यह बच्चा कमाता है महीने के डेढ़ लाख रूपये देखिये कैसे
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
चीन में शंघाई तट पर जहाज डूबा, 10 लापता
शंघाई | चीन के शंघाई तट पर एक मालवाहक जहाज डूबने से 10 लोग लापता हो गए। शहर के समुद्री खोज एवं बचाव केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। जहाज में 13 लोग सवार थे। सुबह नौ बजे तक तीन को बचा लिया गया। बचाव कार्य के लिए दर्जन भर नौकाएं भेजी गई हैं। जल परिवहन प्रबंधन केंद्र ने कहा कि ‘चानपिंग’ जहाज में 5,000 टन स्टील लदा था, जो मंगलवार को यांगत्जी मुहाने के पास डूबने से पहले एक अन्य मावलाहक जहाज से टकाराया था।
बचाव कार्य जारी है।
विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
ट्रंप ने किम जोंग-उन के बयान पर कहा, मेरे पास बड़ा व ज्यादा ताकतवर परमाणु बटन
वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम-जोंग की टिप्पणी पर कहा कि उनके पास ‘बहुत बड़ा’ व ‘ज्यादा शक्तिशाली’ परमाणु बटन है। किम जोंग-उन ने कहा था कि उनकी मेज पर हमेशा ‘न्यूक्लिर बटन’ (परमाणु बटन) रहता है। ट्रंप ने मंगलवार की शाम को ट्वीट किया, “उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा है कि उनकी मेज पर हमेशा एक परमाणु बटन रहता है। उनके कमजोर और भूख से तरस रहे शासन में से कोई उन्हें बताए कि मेरे पास भी एक परमाणु बटन है जो उनके बटन से बहुत बड़ा और ताकतवर है। साथ ही मेरा परमाणु बटन काम भी करता है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग-उन ने सोमवार को अपने वार्षिक नए साल के संबोधन में कहा था, “पूरा अमेरीका उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों की जद में है और परमाणु बटन हमेशा मेरे कार्यालय के मेज पर रहता है। उन्हें असल में वाकिफ होना चाहिए कि यह महज धमकी नहीं बल्कि सच्चाई है।
अपने भाषण ने किम ने दक्षिण कोरिया के साथ शांतिपूर्ण समाधान की इच्छा जाहिर की। ट्रंप ने मंगलवार को अपने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में कहा कि किम की तरफ से दक्षिण कोरिया के लिए दिया गया संकेत ‘शायद’ अच्छी खबर है या ‘शायद नहीं’ भी। ट्रंप ने इसके अलावा उत्तर कोरिया पर दूसरे प्रतिबंधों व अन्य दबावों का उल्लेख किया।
ट्रंप की यह टिप्पणी उसी दिन आई है, जब दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक का प्रस्ताव दिया है, जो नौ जनवरी को हो सकती है।इस बैठक के प्रस्ताव को अभी तक किम ने स्वीकार नहीं किया है। यह दोनों पड़ोसी देशों के बीच दो सालों में अपनी तरह की पहली बैठक हो सकती है।हालिया महीनों में उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल व परमाणु परीक्षण कार्यक्रम जारी रखने के चलते संयुक्त राष्ट्र ने इसके खिलाफ कई आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं।
विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
कारगिल में कड़ाके की ठंड, पारा शून्य से 20.6 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंचा
जम्मू/श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के कारगिल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और बुधवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 20.6 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग ने कहा कि ठंडी हवाएं चलना जारी रहेंगी। जम्मू शहर में भी 4.3 डिग्री सेलिसियस तापमान के साथ मौसम की सबसे ठंड रात रही। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में गुरुवार और शुक्रवार को तेज ठंडी हवाएं चलने की बात कही है। लेह में शून्य से 16.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ, जो इस मौसम का दूसरा अब तक का सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग के अनुसार, पहलगाम में तापमान शून्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ और गुलमर्ग में शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ, जबकि बटोटे में दो डिग्री, बनिहाल में शून्य, भदरवाह में 0.1 डिग्री और उधमपुर में तीन डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
यौन उत्पीड़न मामले में अमेरिकी सीनेटर फ्रैंकन का इस्तीफा
वाशिंगटन | डेमोक्रेट सीनेटर एल फ्रैंकन ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद पिछले साल के आखिर में दबाव बनाए जाने के बाद आखिरकार आधिकारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप दिया है। फ्रैंकन ने मंगलवार को मिनेसोटा के गर्वनर मार्क डेटन को इस्तीफा पत्र भेजा। पत्र में उन्होंने लिखा है, मुझे राज्य और देश की सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए मैं मीनेसोटा की जनता का आभारी हूं और मुझे उनकी ओर से काम करने पर गर्व है। हिल मैगजीन के मुताबिक, फ्रैंकन की जगह अब लेफ्टिनेंट गर्वनर टीना स्मिथ लेंगी। वह बुधवार को पद ग्रहण करेंगी। फ्रैंकन ने किसी भी तरह के अपराध के लिए माफी मांगी थी और उन्होंने सीनेट द्वारा नैतिकता जांच कराए जाने की मांग की थी। वह लोकप्रिय डेमोक्रेटिक सीनेटरों में से एक हैं और साल 2020 के संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवारों में उनका नाम सुना जा सकता है।
66 वर्षीय पूर्व हास्य कलाकार 2009 में सीनेट के लिए चुने गए थे। उन पर कई महिलाओं को बिना सहमति के किस करने और जबरदस्ती छूने का आरोप है। ये घटनाएं 2003 से 2010 के बीच की हैं।
विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
अगर आपको भी आता है गुस्सा तो अपनाएं ये आसान उपाय
क्या आपको भी बात बात पर गुस्सा आता है? अपने गुस्सैल स्वभाव से हर किसी को दुश्मन बना लेती है ? घबराएं नहीं हम आपको बता रहे है कुछ ऐसे आसान उपाय जिन्हे अपनाकर आपका गुस्सा हो जाएगा एक दम से छू – मंतर।
उलटी गिनती गिनें – आप जब भी गुस्से में हो या किसी बात से नाराज़ हो तो अपने गुस्से को शांत करने के लिए उलटी गिनती गिनना शुरू कर दें|
जीवनसाथी चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान
एक्ससरसाइज करें – गुस्सा आने पर या किसी बात पर गुस्से में प्रतिक्रिया करने की बजाय आप अपना ध्यान किसी और बात पर लगा लें| सीढ़ियां चढ़ने उतरने लगें या जॉगिंग करने लगें|
आपकी बॉडी लैंग्वेज बनती है आपकी पहचान
जोर जोर से सांस लें – गुस्से को नियंत्रित करने के लिए आप लंबी लंबी सांस लें|
अपने मन पसंद व्यक्ति से बात करें – अगर आप किसी बात पर गुस्सा है तो उसे अंदर ना रखें| आप अपने पसंद के व्यक्ति से बात करके अपना मन हल्का कर लें|
WORKING MOM तो ऐसे करें अपने बच्चे का डेवलपमेंट
सोच समझ कर बोलें – आप किसी से भी बोलने से पहले इस बात का ध्यान रखें की आप क्या बोल रहे हैं|
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE