Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7235 -
होम ब्लॉग पेज 7235

PARENTING TIPS: ऐसे निखारें बच्चों का हुनर

0
PARENTING TIPS: Such clever children's skill

PARENTING TIPS: Such clever children’s skill

हर इंसान में कोई न कोई हुनर अवश्य होता है लेकिन उसे सफलता तभी मिलती है, जब वह उस हुनर को पहचान कर उसे निखारता है। बच्चों में भी काफी गुण होते हैं। ऐसे में यह माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है कि वे बच्चों के हुनर को न सिर्फ पहचानें, बल्कि उसे निखारने में भी अपना संपूर्ण योगदान दें। सबसे पहले तो आपको इसके लिए सही तरीका अपनाना होगा। मसलन, अगर आपका बच्चा अच्छा लिखता है तो आप उसे यह कभी भी न कहें कि अगर वह एक अच्छी कविता लिखेगा तो आप उसे चाॅकलेट या साइकिल लाकर देेंगे।

टूथपेस्ट करते समय रखें इन बातों का ध्यान

बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें रिवाॅर्ड देना बेहद आवश्यक है। इसके लिए जब वे मेहनत करें तो आप बाद में उन्हें रिवाॅर्ड के रूप में उन्हें उनकी मनपसंद कोई भी चीज दें सकते हैं। इससे बच्चा प्रोत्साहित होगा। मसलन, आप उसे पहले यह न कहें कि अपना काम खत्म करने पर आप उसे अमुक चीज देंगे, बल्कि जब वह अपना काम खत्म कर ले, तब आप उसे वह चीज लाकर दें।

जूस का सेवन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

सर्दियों के पार्टी सीजन में दिखना चाहते हैं फैशनेबल, तो फॉलो करें ये टिप्स

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

जानिए काम के बीच ब्रेक लेने से होने वाले फायदें

0
Know the Benefits of Braking Between Work

Know the Benefits of Braking Between Work

अक्सर देखने में आता है कि जब लोग कंप्यूटर पर काम करते हैं तो घंटों उस पर बैठे रहते हैं। ऐसे में उनका काम तो समय पर पूरा हो जाता है लेकिन काम के बीच ब्रेक न लेने से उनका स्वास्थ्य काफी प्रभावित होता है।  आईए जानें कैसे-जब आप काम के बीच ब्रेक लेते हैं तो इससे आपका माइंड फ्रेश होता है। साथ ही आप रिचार्ज हो जाते हैं। कुछ अध्ययन बताते हैं कि ऑफिस में नियमित अंतराल पर ब्रेक लेने वालों की सेहत न सिर्फ अच्छी रहती है बल्कि उनकी कार्यक्षमता भी बेहतर होती है। आप अपने काम के संबंध में कुछ भी नहीं सोच रहे होते हैं तो इससे आपके दिमाग को भी काफी आराम मिलता है।

आँखों से पानी गिरने की समस्या से ऐसे पाए निजात

क्या आप जानते है बॉडी स्प्रे लगाने का सही तरीका

टाइट मोज़े पहनना हो सकता है हानिकारक

ट्रेडमिल का इस्तेमाल करते समय बरतें ये सावधानियां

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

महिलाओं के लिए लाभकारी है ये योगासन

Yoga is beneficial for women
Yoga is beneficial for women

चाहे वैवाहिक जीवन में प्रवेश के पूर्व शरीर को सुडौल एवं आकर्षक बनाने की भावना हो या दांपत्य जीवन में पति की प्रेयसी बनने की भावना से सुडौल एवं फुर्तीला शरीर बनाने की इच्छा हो, सबसे सहज एवं श्रेष्ठ उपाय होता है योगासन का अभ्यास।  यौवनावस्था के आरंभ काल ऐसी होती है कि अगर इसमें शरीर रोगग्रस्त हो जाता है तो किशोरियों के डिम्बकोष पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, साथ ही उनमें एस्ट्रोजन नामक स्त्री-हार्मोन का उत्पादन भी बाधित होता है।स्वस्थ एवं विकसित यौवन के लिए योगाभ्यास सर्वश्रेष्ठ उपाय माना जाता है। वय: सन्धि के अनुकूल यम, नियम, आसन, प्राणायाम, आदि को करते रहने से शरीर गठित, स्वस्थ एवं सुन्दर बनता है तथा यौवनाएं गर्भाशय एवं योनिगत अनेक बीमारियों से बची रह सकती हैं।

उबला हुआ केला है सेहत के लिए फायदेमंद

 शलभासन:– इस आसन को करने के लिए पेट के बल लेट जाइए एवं दोनों हथेलियों को जंघा के नीचे दबा लीजिए। अब सांस को जोर से खींचते हुए एक पैर घुटने समेत ऊपर उठाइये तथा उसी स्थिति में लाकर पैर को जमीन पर रख दीजिए। इसी प्रकार अब दूसरे पैर को ऊपर उठाकर दस सेकेण्ड रखने के बाद फिर आराम की स्थिति में आ जाइये।

शराब पीने के है ये हैरान कर देने वाले फायदे

भुजंगासन-: शलभासन के पश्चात दोनों हथेलियों को कंधों के नीचे जमीन पर इस प्रकार स्थिर कीजिए कि हथेली वक्ष के बगल में एवं कुहनियां बगल में स्थित हों। अब सांस लेते हुए सिर, छाती एवं पेट, हथेलियों के बल ऊपर उठाइये। इससे कमर से ऊपर का भाग सांप के फन की आकृति-सा बन जाएगा। दस से पन्द्रह सेकेन्ड तक इस अवस्था में सांस रोककर स्थिर रहने के बाद सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे पेट, छाती एवं सिर जमीन पर स्थिर करने की क्रिया कीजिए।

याददाश्त बढ़ाने में मददगार होता है चूना

धनुरासन:- भुजंगासन के बाद धनुरासन का अभ्यास कीजिए। भूमि की ओर मुंह करके औंधे लेट जाइए। स्नायुओं को शिथिल कर दीजिए। दोनों हाथ बगल से सटाकर रखिए। पैरों को उठाकर पीछे की ओर मोडि़ए। हाथ ऊपर उठाइए और टखनों को भली-भांति पकडि़ए। सीना और सिर ऊपर की ओर उठाइए तथा सीने को फुलाइए। हाथ सीधे और कड़े बनाइए। पैरों को भी कड़ा कीजिए। अब सांस खींचकर अन्दर रोकिये और सिर को पीठ के पीछे मोड़ते हुए हथेलियों से पैरों को इस प्रकार खींचिए कि सम्पूर्ण शरीर का भार ठोढ़ी अथवा नाभि पर केन्द्रित हो जाए दस से पन्द्रह सेकेन्ड तक इस अवस्था में रहने के पश्चात सांस छोड़ते हुए पूर्व अवस्था में वापस आइए।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

ये योगासन दिलायेगे कफ़ से निजात

Yoga will give you relief from cough

Yoga will give you relief from cough

बदलते मौसम में खांसी जुखाम की समस्या होना आम बात है लेकिन कुछ लोग होते हैं जिन्हें हर मौसम में ऐसी समस्या रहती हैं और वो धीरे धीरे कफ का रूप ले लेती हैं |  जिनके जीवन में हरदम कफ की समस्या बनी रहती हैं उन्हें इसका इलाज जड़ से करने के लिए योग का सहारा लेना चाहिए क्योकि यह आज के समय में सबसे बेहतर इलाज हैं |

धनुरासन

धनुरासन से छाती और नाक साफ़ होता हैं जिससे आप बेहतर तरीके से सांस ले पाते हैं | इसे करने के लिए सबसे पहले जमीन में पेट के बल लेट जाएँ और अपने पैरो को घुटने से मोड़ते हुए ऊपर की और उठायें और हाथो को पीछे ले जाकर उन्हें पकड़ ले और , आपके शरीर का वजन आपके पेट में टिका होना चाहिए |

ये है साइकिल चलाने के हैरान कर देने वाले फायदे

त्रिकोणासन

इसे करने से छाती में जमा हुआ तरल पदार्थ बाहर निकलता हैं और आपको कफ में आराम मिटा हैं | इसे करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएँ और अपने पैरो को फैलाकर थोड़ी दूर करले और हाथो को कमर में रख ले | अब एक हाथ को कंधे के समान्तर लायें और हथेली आकाश की तरफ करे और दूसरा हाथ कमर में ही रखे | अब जो हाथ आपने कमर में रखा हैं उस तरह झुकते चले जाएँ और उस हाथ को जमीन में टिका दे।

जानें सूजी के हैरान कर देने वाले फायदे

सर्वांगासन

इसे करने के लिए सबसे पहले पीठ के बल ले जाएँ और अपने पैरो को आपस में सटा के रखे | अब धीरे धीरे पैरो को ऊपर उठाना शुरू करे और अपने दोनों हाथो को अपने कमर के नीचे लगा ले की आपके शरीर का वजन आपके हाथो में हो | अब धीर धीर पैरो को उठायें और समकोण की स्थिति में ले जाएँ और रोक दे और थोड़ी देर इसी अवस्था में रहे |

याददाश्त बढ़ाने में मददगार होता है चूना

उज्जायी प्राणायाम

यह गले और कफ जैसी समस्यायों के लिए बहुत अच्छा योग हैं | इसे करने के लिए सबसे पहले सुखासन में आराम से बैठ जाएँ और अपने हाथो को घुटनों में लाये और ध्यान की मुद्रा बनाये | अब ऐसा महसूस करे की आप गले से सांस ले रहे हैं और अपना मुंह बंद रखे | यह बार बार करे |

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

लालू आदतन अपराधी और जेल यात्री : सुशील मोदी

पटना। चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने के बाद अदालत बुधवार को उन्हें सजा सुनाने वाली है। इससे पहले मंगलवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद को ‘आदतन अपराधी और जेल यात्री’ बताते हुए कहा कि वह कभी सुधरने वाले नहीं हैं।

OMC , भुवनेश्वर में जूनियर इंजीनियर पद पर भर्ती, बी.टेक पास ऐसे करें आवेदन

0
OMC, recruitment of junior engineer in Bhubaneswar, B.Tech pass such application
OMC, recruitment of junior engineer in Bhubaneswar, B.Tech pass such application

ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भुवनेश्वर ने जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदो पर योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। यदि आपके पास संबधित विषय में बी.टेक डिग्री है और अनुभव है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.टेक पास हो और अनुभव प्राप्त हो।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 

अंतिम तिथि – 2-2-2018

वेतन

चयनित उम्मीदवार को 9300-34800+4200/- वेतन दिया जाएगा।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

महत्वपूर्ण  सूचनाएं 

पद का नाम- जूनियर इंजीनियर

कुल पद – 21

अंतिम तिथि – 2-2-2018

स्थान- भुवनेश्वर

 

ऐसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तारीख और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों को स्वयं की प्रतिलिपि प्रतियों के साथ पूर्ण विवरण और नियत तारीख से पहले भेज दें।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां CLICK  करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

वीरभद्र सिंह मामले में एलआईसी एजेंट को मिली जमानत

Disproportionate assets case: Delhi court grants bail to LIC agent

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से जुड़े आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट आनंद चौहान को जमानत दे दी। विशेष अदालत के न्यायाधीश संतोष स्नेही ने चौहान को 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानत राशि पर जमानत दे दी।

TRIPURA PSC में यूथ ऑर्गनाइज़र के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
Recruitment of Youth Organizer in TRIPURA PSC;

Recruitment of Youth Organizer in TRIPURA PSC;

त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने यूथ ऑर्गनाइज़र के रिक्त पदो पर युवा और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। यदि आपने स्नातक पास करली है और आपके पास संबधित विषय में अनुभव है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है।

योग्यता

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो ।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 

अंतिम तिथि – 31-1-2018

वेतन

चयनित उम्मीदवार को 30380/- वेतन प्राप्त होगा।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी और आऱक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

महत्वपूर्ण  सूचनाएं 

पद का नाम- यूथ ऑर्गनाइज़र

कुल पद – 3

अंतिम तिथि – 31-1-2018

स्थान- अग्रतला

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां click करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

उप्र : कैबिनेट में 10 प्रस्तावों को मंजूरी, पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर भी होगी एयर स्ट्रिप

Uttar Pradesh cabinet approves 10 proposals
Uttar Pradesh cabinet approves 10 proposals

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में 10 अहम प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। इसमें सबसे महत्वपूर्ण लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की तर्ज पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी एयर स्ट्रिप बनाया जाना है जहां आपात स्थिति में विमानों की लैंडिंग हो सकेगी। इसके अलावा कैबिनेट ने उप्र रेल कार्पोरेश्न के गठन संबंधी प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी।

ईमानदार, धर्मनिरपेक्ष राजनीति ही आध्यात्मिक राजनीति : रजनीकांत

Honest, secular politics is spiritual politics: Rajinikanth
Honest, secular politics is spiritual politics: Rajinikanth

चेन्नई। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को कहा कि ईमानदार और धर्मनिरपेक्ष राजनीति ही आध्यात्मिक राजनीति है और तमिलनाडु कई क्रांतियों की भूमि रही है।