Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7238 -
होम ब्लॉग पेज 7238

भारत का मसाला निर्यात 24 फीसदी बढ़ा

0
India's spice exports up 24 pc
India’s spice exports up 24 pc

कोच्चि। चालू वित्त वर्ष (2017-18) के शुरुआती छह महीनों में भारत का मसाला निर्यात पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब चौबीस फीसदी बढ़ा है। भारत ने वर्ष 2017 के अप्रेल से लेकर सितंबर तक 5,57,525 टन मसाले का निर्यात किया है, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के आंकड़े 450,700 टन से 23.70 फीसदी ज्यादा है।

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने नामंजूर किया विधायक का इस्तीफा

Rajnath rejects MLA's resignation
Rajnath rejects MLA’s resignation

जयपुर : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने मंगलवार को निर्दलीय विधायक राजकुमार शर्मा का इस्तीफा नामंजूर कर दिया। शर्मा ने चिकित्सकों की हड़ताल से निपटने के विरोध में इस्तीफा दिया था। शर्मा ने चिकित्सकों की हड़ताल से निपटने में सरकार के ‘घोर उदासीन रवैये’ के विरोध में इस्तीफा दिया था।

तीन तलाक विधेयक पर सरकार कांग्रेस के संपर्क में : अनंत कुमार

Government on three divorced legislation in connection with Congress: Ananth Kumar

Government on three divorced legislation in connection with Congress: Ananth Kumar

नई दिल्ली : राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक बिना किसी रुकावट के पारित करवाने को लेकर सरकार मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से बातचीत कर रही है। इस विधेयक को बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जा सकता है। यह जानकारी मंगलवार को सरकार की ओर से दी गई।

महक चहल का बाथटब सीन हुआ लीक, अकेले में देखे फोटोज

Smile Chahal's Bath Sein Hua Leak, Viewed Alone in Photos
Smile Chahal’s Bath Sein Hua Leak, Viewed Alone in Photos

मुंबई : महक चहल का आगामी फिल्म के लिए शूट किया गया एक बाथटब सीन लीक हो गया है और अभिनेत्री इससे बिल्कुल खुश नहीं हैं। महक को आगामी फिल्म ‘निर्दोष’ में देखा जाएगा। इस फिल्म के सह-निर्देशक प्रदीप रंगवानी और सुब्रतो पॉल हैं। इस फिल्म में अरबाज खान और मंजरी फडणीस भी अहम भूमिका में हैं।

ISL 4 जीत की हैट्रिक को आतुर एटीके की भिड़ंत गोवा से

ISL 4 wins hat-trick to fight against ATC in Goa
ISL 4 wins hat-trick to fight against ATC in Goa

कोलकाता : होरी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन की खराब शुरुआत करने वाली मौजूदा विजेता एटीके लगातार दो जीत हासिल करते हुए आत्मविश्वास से भरी है। लेकिन अपने घर में बुधवार को उसे एफसी गोवा जैसी मजबूत टीम का सामना करना है। मौजूदा विजेता के लिए किसी भी लिहाज से यह मैच आसान नहीं होगा, क्योंकि गोवा का इस सीजन में फॉर्म शानदार रहा है।

गोवा को पिछले मैच में एफसी पुणे सिटी के खिलाफ हार मिली थी। वह अपनी इस हार से सबक लेते हुए जीत की ओर बढ़ना चाहेगी। अगर गोवा की टीम इस मैच को जीत जाती है तो उसके 15 अंक हो जाएंगे जो अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज चेन्नयन के बराबर होंगे।

गोवा के सहायक कोच डेरिक पेरिएरा ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कोई दिन मैदान में अच्छा नहीं होता। हमने पुणे के खिलाफ अपने मौकों को नहीं भुनाया। कुछ ऐसे फैसले थे जो हमारे खिलाफ गए थे, लेकिन यह फुटबाल में होता है और आपको उन्हें भूलना होता है और अपने विजयी रास्ते पर आना होता है। साथ ही अपनी शैली पर बने रहते हुए अच्छी फुटबाल खेलनी होती है।”

उन्होंने बताया कि गोवा रक्षापंक्ति में सुधार कर रही है और इस पर लगातार अभ्यास कर रही है क्योंकि उनका ध्यान अभी तक आक्रमणपंक्ति पर था। पूरी टीम ने कोलकाता सफर किया और एक भी खिलाड़ी को चोट नहीं है। पेरिएर ने कहा कि अचानक से कार्यक्रम में आए बदलाव के कारण थोड़ी चिंता थी, लेकिन गोवा ने इसके लिए दो अतिरिक्त दिन का अच्छा उपयोग किया। गौरतलब है कि यह मैच पहले 31 दिसंबर 2017 को होना था।

जाने लड़कियों को कैसे लड़के पसंद आते हैं

उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह अहम मैच है क्योंकि हम अलग तरह की फुटबाल खेलना चाह रहे हैं, लेकिन हम अपनी शैली बरकरार रखेंगे।”

इस तरीके से आप किसी को भी अपने वश में कर सकते हैं

वहीं कोच टेडी शेरिंघम की एटीके पर घर में जीत का दबाव होगा। उसने अपने आखिरी के दो मैचों में दिल्ली डायनामोज और मुंबई सिटी एफसी को मात दी है। इन दो जीतों के कारण वह सातवें स्थान पर आ गई है। मौजूदा विजेता होने के नाते, उन्हें अपनी लय बरकरार रखने की जरूरत है ताकि वह शीर्ष-4 में बनी रहें। एटीके और चौथे स्थान पर काबिज मुंबई के बीच पांच अंकों का अंतर है, लेकिन एटीके के पास दो मैच हैं जिनमें वो यह भरपाई कर सकती है।

शेरिंघम की टीम रोबी कीन के प्रदर्शन से बदली हुई नजर आ रही हैं। कोच ने भी उनकी काफी तारीफ की।

बजरंग बली की आंखों से टपक रहे आंसू, लगी भीड़!

उन्होंने कहा, “वह विश्व विख्यात खिलाड़ी हैं और हर दिन वह कुछ अलग करते हैं और खिलाड़ी उनकी तरफ देख रहे हैं, इसलिए मैंने उन्हें यहां आने के लिए कहा।”

मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर ने कहा कि वह घर और बाहर होने वाले मैचों में अंतर करते हैं। उनका कहना है कि यह वो आंकड़े हैं जो मीडिया ने बनाए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी खेल शैली का भी बचाव किया है।

नहाते समय रखें इन बातों का खास ध्यान, वर्ना पड़ सकते हैं मुश्किल में

उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि हम बैठे रहेंगे और सिर्फ बचाव करेंगे। हम आक्रमण करने वाली टीम हैं। हमारी मानसिकता एक ही है- गोल करो और जितनी जल्दी करो अच्छा है। लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता।”

एटीके को अगर इस मैच से तीन अंक मिलते हैं तो यह उसके लिए बड़ी बात होगी।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

पैसा होते हुए भी आखिर क्यों हो गई मात्र 700 रूपए में नाना पाटेकर की शादी, जाने क्या है पूरा सच

Why did the money go down, but only Rs 700 is the marriage of Nana Patekar, what is the real truth
Why did the money go down, but only Rs 700 is the marriage of Nana Patekar, what is the real truth

मुंबई :  बॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार नाना पाटेकर 67 साल के हो गए हैं। 1 जनवरी 1951 को मुराद-जंजिरा (महाराष्ट्र) में उनका हुआ था, जो ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे। क्योकि कम ही लोगों को पता होगा कि उन्होंने थिएटर आर्टिस्ट नीलू उर्फ़ नीलकांति से शादी के दौरान नाना ने सिर्फ 750 रुपए खर्च किए थे। और अपनी शादी का यह किस्सा खुद नाना पाटेकर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था।

जानिए क्या कहा नाना ने, “मैंने सोचा था कि शादी तो अपने को करनी नहीं। इसलिए थिएटर ज्वाइन कर लेता हूँ जब मैं कुछ पैसे कमा लूंगा और कोई लड़की मुझसे शादी करने को तैयार हो जाएगी, तब शादी की देखूंगा।”

“मैंने नीलू से शादी कर ली, जिससे मेरी पहली मुलाकात मेरे थिएटर में हुई थी। वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस रही है और लिखती भी अच्छा है। नीलू एक बढ़िया बैंक में ऑफिसर थी और महीना 2500 रुपए कमाती थी। उस वक्त मुझे प्रति शो 50 रुपए मिल जाते थे। और में उसी से अपना सब कुछ करता था”
“अगर मैं पूरा महीने में 15 शो कर लेता था तो मेरी कमाई 750 रुपए हो जाती थी। मतलब कि मेरी और नीलू की कमाई मिलाकर 3250 रुपए महीना होती जाती थी, जो खर्च से बहुत ज्यादा थी।”

कैटरीना कैफ ने कराया हॉट फोटोशूट, देखें वीडियो

नाना की 750 रुपए में हुई थी शादी

– नाना पाटेकर ने कहा की, “70 के दशक के मध्य में 200 रुपए में राशन आ जाया करता था। इसलिए हमारी बचत काफी हो जाती थी। हमने शादी पर 750 रुपए खर्च किए थे।”
“सब कुछ होने के बाद हमारे पास कुछ 24 रुपए बचे थे, जिससे हमने गोल्ड स्पॉट्स (सॉफ्ट ड्रिंक) खरीदा और मेहमानों को एक छोटी सी पार्टी दी।”

“शादी के बाद हम दोनों एक रात के लिए पुणे गए थे। मेरे सबसे अच्छे दोस्त अरविंद देशपांडे ने हमारे लिए होटल में रूम बुक कराया था।”

रोजाना खाली पेट कच्चा लहसुन खाने के जबरदस्त फायदे

सिनेमा से दूर रहीं नीलू

नाना पाटेकर की मानें तो उनकी पत्नी नीलू सिनेमा से काफी दूर रहीं। वे कहते हैं की, “उसकी इकलौती फिल्म ‘आत्मविश्वास’ थी, जिसे सचिन पिलगांवकर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के लिए उसे बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था।”

नाना के मुताबिक, बढ़ती उम्र के साथ नीलू का वजन कुछ बढ़ गया और वे सिनेमा से दूर हो गईं।

आखिर क्यों पत्नी से अलग रहते हैं नाना

नाना पाटेकर पत्नी नीलू से अलग रहते हैं। हालांकि, उनका तलाक नहीं हुआ है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “हम रोज मिलते हैं और एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं।”
इस तरह करें हनुमान जी को प्रसन्न, होंगे कई फायदे!

जब नाना का अफेयर मनीषा कोइराला से चल रहा था। जब इस बात का पता नीलू को चला तो वे उन्हें छोड़कर चली गई थीं। हालांकि, नाना ऐसी किसी भी बात से इनकार करते हैं।

एक बेटे की हो चुकी है मौत

नाना पाटेकर का एक बेटा है, जिसका नाम मल्हार है। हालांकि, मल्हार से पहले उनके बड़े बेटे का जन्म हुआ था, जिसकी मौत कुछ समय बाद हो गई थी। इसका खुलासा अभी तक न तो नाना ने किया न उनकी पत्नी ने.

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

स्टार्क अंतिम टेस्ट खेलने को लेकर आश्वस्त

0
Stark confident about playing final test

Stark confident about playing final test

सिडनी| आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में वापसी को लेकर आश्वस्त हैं। स्टार्क पैर में चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। स्टार्क के सहयोगी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इस बात की जानकारी दी है। कमिंस ने कहा है कि स्टार्क आखिरी टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं। बीबीसी ने कमिंस के हवाले से लिखा है, वह बिनी किसी परेशानी के दौड़ रहे थे और उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखने से पता चल रहा था कि वह तेजी से गेंदबाजी कर रहे हैं।कमिंस ने कहा, वह खेलने को लेकर आश्वस्त हैं। अब देखना है कि उन्होंने कितना सुधार किया है।

आस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में स्टार्क नहीं खेल पाए थे। ऐसी भी संभावना है कि आस्ट्रेलिया मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए स्टार्क को सिडनी में नहीं उतारे। कमिंस ने कहा, “अगर उन्हें लगता है कि वह मैच में नहीं खेल सकते हैं तो वह नहीं खेलेंगे। उन्होंने अब काफी क्रिकेट खेली है तो उन्हें पता है कि क्या करना है।

क्रिकेट से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

नये साल को श्रीलंका में मना रहे दिशा और टाइगर, हॉट फोटोज हुए वायरल

New Year's Celebrations in Sri Lanka and Tiger, Hot Photos, Viral
New Year’s Celebrations in Sri Lanka and Tiger, Hot Photos, Viral

मुंबई :  बॉलीवुड के 2 सुपरस्टार दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ अभी श्रीलंका में हैं। दरअसल यह दोनों अपने बिजी वक्त में से समय निकालकर यहां नया साल सेलिब्रेट करने और फूल मजे करने के लिए आए हैं। कुछ ही समय पहले इन्होंने वेकेशन एन्जॉय करते हुए अपनी कुछ फोटोज शेयर किए हैं। और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किए थे

बॉलीवुड के इन दोनों स्टार्स ने हल ही में अपने वेकेशन के फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। दिशा ब्लैक बिकिनी में हैं और हमेशा की तरह वह बहुत ही हॉट नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी और टाइगर शॉर्ट्स में हैं और अपनी मस्क्युलर बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। और अपनी मसल्स दिखा रहे है

आपको बता दें कि अभी तक दिशा और टाइगर ‘बागी 2’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। ये फिल्म साल 2016 में आई ‘बागी’ का सेकंड पार्ट है वहीं, प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। ‘बागी’ में टाइगर ही थे लेकिन इनके अपोजिट श्रद्धा कपूर थीं। परन्तु इस बार इनके अपोजिट श्रद्धा नहीं दिशा है

शादीशुदा औरत पटाने के आसान तरीके

कुछ दिनों पहले मुंबई से रवाना होते समय भी दिशा-टाइगर की कुछ फोटोज सामने आई थीं जिसमें टाइगर दिशा की गोद में बैठे हुए थे। दरअसल, इन दोंनों की वहां रणवीर सिंह से मुलाकात हुई तो टाइगर ने उन्हें पास की सीट ऑफर कर दी और खुद दिशा की गोद में बैठ गए थे।

देखिये जब हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ पब्लिक में छेड़छाड़

 New Year's Celebrations in Sri Lanka and Tiger, Hot Photos, Viral

New Year’s Celebrations in Sri Lanka and Tiger, Hot Photos, Viral

इन जगहों पर मजा तो बहुत है पर जान का खतरा भी है

और हम आप को बता दे कि टाइगर और दिशा कई मौकों पर एक साथ स्पॉट होते रहते हैं लेकिन इन्होंने अब तक अपनी रिलेशनशिप पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं की है। और इनका कहना भी यह है की जैसा पब्लिक सोचती है वैसा हमरे बिच कुछ भी नहीं है

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

प्रियंका ने कहा लोगों का ‘स्टॉक’ करना उन्हें बेहद पसंद है

Priyanka said that she likes to "stock" the people
Priyanka said that she likes to “stock” the people

मुंबई : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि सोशल मीडिया पर उन्हें ‘स्टॉक’ किया जा रहा है। प्रियंका आगामी प्रतिभा आधारित शो ‘इंडियाज नेक्सट सुपरस्टार’ में निर्णायक मंडल की सदस्य के रूप में दिखाई देंगी। इसमें रोहित शेट्टी और करण जौहर जैसे फिल्मकार भी हैं।

वहीं प्रियंका ने कहा, “मैं इस बात से प्रभावित हूं कि आप मेरे बारे में बहुत कुछ जानते हैं। मुझे पसंद है कि लोग इंस्टाग्राम पर मुझे स्टॉक करें, क्योंकि मैं खुद देखती हूं कि कितने लोग मेरी कहानियां और पोस्ट देखते हैं।”

‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

गूगल पिक्सल एक्सएल की कीमत में भारी कटौती

Google Pixel XL gets a huge price cut, now available for Rs 39990
Google Pixel XL gets a huge price cut, now available for Rs 39990

नई दिल्ली। पहले जेनरेशन के पिक्सल एक्सएल ‘क्वाइट ब्लैक’ रंग के वेरिएंट की कीमत में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर मंगलवार को 36,000 रुपए की कमी की गई है। इस डिवाइस को अभी भी सबसे अधिक विश्वसनीय उपकरण माना जाता है और यह शुद्ध एंड्रायड अनुभव मुहैया कराता है। इस स्मार्टफोन की पहले कीमत 76,000 रुपए थी, जो अब घटकर 39,999 रुपए हो गई है।