Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7239 -
होम ब्लॉग पेज 7239

बिहार : नीतीश से उनका बेटा अमीर, तो सुमो से उनकी पत्नी

Bihar CM Nitish Kumar declares assets, son richer than him
Bihar CM Nitish Kumar declares assets, son richer than him

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत अपने पिता से अधिक अमीर हैं, तो वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पत्नी जेसी जॉर्ज अपने पति से अधिक धनवान हैं। यह खुलासा मंत्रियों की ओर से उनकी संपत्तियों को लेकर सार्वजनिक की गई जानकारी से हुआ है।

यूरोप में ब्राजील के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने नेमार

0
Neymar became Brazil's best player in Europe

Neymar became Brazil’s best player in Europe

रियो डी जनेरियो| नेमार को साम्बा डे ओउरा ट्रॉफी-2017 से नवाजा गया है। यह ट्रॉफी यूरोप में ब्राजील के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दी जाती है, जिस पर पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाड़ी नेमार ने कब्जा जमाया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले चार साल में ऐसा तीसरी बार हुआ है कि पीएसजी के किसी खिलाड़ी ने इस पुरस्कार पर कब्जा जमाया है। पत्रकारों, पूर्व खिलाड़ियों के वोटों और इंटरनेट प्रशंसक सर्वेक्षण के तहत पुरस्कार के विजेता का चुनाव होता है।
नेमार को इस दौड़ में 27.71 प्रतिशत वोट मिले। उन्होंने पिछले साल के विजेता कोटिन्हो और मार्सेलो को मात दी। कोटिन्हो को 16.64 प्रतिशत और मार्सेलो 14.43 प्रतिशत वोट मिले। नेमार को पिछले साल अक्टूबर में फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

फुटबॉल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

प्रीमियर लीग : जीत के साथ फिर दूसरे स्थान पर युनाइटेड

0
Premier League: Then, with victory,
Premier League: Then, with victory,

लंदन | इंग्लिश प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड ने एवर्टन को 2-0 से मात दी। इस जीत के साथ ही लीग सूची में युनाइटेड ने एक बार फिर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, युनाइटेड की टीम ने दूसरा स्थान हासिल तो किया है, लेकिन वह पहले स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से 12 अंक पीछे है। लीवरपूल के गोडीसन पार्क में सोमवार रात खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा। इसके बाद दूसरे हाफ में एंथोनी मार्शियल (57वें मिनट) और जेसे लिंगार्ड (81वें मिनट) की ओर से दागे गए दो गोल युनाइटेड की जीत को पक्का करने के लिए पर्याप्त थे। मैच के बाद युनाइटेड के मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने कहा, “हम स्वयं पर भरोसा करते हैं। हमें केवल आंखे खुली रखने की जरूरत है और मुझे लगता है कि इस मैच में हमने यहीं किया। हम लीसेस्टर सिटी और साउथहेम्प्टन के खिलाफ भी जीत के काबिल हैं। लिंगार्ड ने इस सीजन में अपना 10वां गोल किया है। युनाइटेड के कोच जोस मोरिन्हो ने कहा कि सबसे पहली बात है कि लिंगार्ड एक युवा प्रतिभा हैं और दूसरी बात कि वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं।

क्रिकेट से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

नवाज शरीफ लौटेंगे पाकिस्तान

0
Pakistan to return to Nawaz Sharif

Pakistan to return to Nawaz Sharif

इस्लामाबाद | पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मंगलवार को सऊदी अरब से पाकिस्तान लौटने की उम्मीद है। इससे उन अटकलों पर विराम लग गया है जिनमें कहा जा रहा है कि वह सऊदी अरब में निर्वासन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। उनकी बेटी मरियम नवाज ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले दो दिनों से सऊदी अरब में डेरा डाले अपदस्थ प्रधानमंत्री ने वहां के शहजादे से भी मुलाकात की है।  मरियम ने ट्वीट किया, शहजादा मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करने के बाद शरीफ ‘हाजरी’ के लिए मदीना मुनव्वरा में हैं। वह ‘उमरा’ के बाद आज रात (मंगलवार को) पाकिस्तान लौटेंगे।

ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान में जवाबदेही अदालत का सामना करने से बचने के लिए शरीफ सऊदी अरब के साथ करार करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता के एक प्रवक्ता ने कहा कि शरीफ सऊदी के शाही परिवार के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों और सत्तारूढ़ पार्टी के प्रमुख की हैसियत से सऊदी अरब के दौरे पर गए।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

शाहरुख के ट्विटर पर 3.2 करोड़ प्रशंसक

0
32 million fans on Shahrukh's Twitter

32 million fans on Shahrukh’s Twitter

मुंबई | सुपरस्टार शाहरुख खान के ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या 3.2 करोड़ के पार हो गई है। शाहरुख ने मंगलवार को ट्वीट किया, “सबको नए साल की शुभकामनाएं। सब रहो खुश और आबाद और 3.2 करोड़ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। वाह हिंदी में लिखा तो कुछ कवि सा हो गया। सुपरस्टार ठीक अमिताभ बच्चन के बाद हैं। ट्विटर पर उनके 3.24 करोड़ प्रशसंक है और अगर सिर्फ बॉलीवुड के खान की बात की जाए तो शाहरुख सबसे आगे हैं। दरसअल, सलमान के 2.99 करोड़ और आमिर के 2.26 करोड़ प्रशंसक हैं। शाहरुख अपने प्रशंसकों के साथ अपने जीवन से जुड़े पहलू सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। वहीं उन्होंने सोमवार को नए साल पर आनंद एल. राय के साथ आगामी फिल्म का टीजर और शीर्षक जारी किया।

फिल्म ‘जीरो’ में वह एक बौने की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिका में हैं।
‘जीरो’ एक दिसंबर को रिलीज होगी।

शाहरुख खान से जुडी और अधिक खबरो के लिए यहां क्लिक करें 

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

एमी की आत्मा से हर रोज मिलते हैं उनके पिता

0
Amy's soul meets her father every day

Amy’s soul meets her father every day

लंदन| दिवंगत गायिका एमी वाइनहाउस के पिता मिच का कहना है कि उनकी बेटी का आत्मा रोजाना उनसे मिलने आती है। शराब की लत के कारण वर्ष 2011 की जुलाई में वाइनहाउस का निधन हो गया था। उनके पिता मिच ने ‘द सन डॉट को डॉट यूके’ से कहा, “तीन वर्ष बाद मैं सोच रहा था कि वह किसी दिन किसी रूप में मेरे पास वापस आएगी और वह आई। शारीरिक रूप से नहीं, लेकिन आत्मा के रूप में। उन्होंने कहा, उसकी आत्मा आती है और मेरे बिस्तर पर बैठती है और अपने उसी खूबसूरत चेहरे के साथ दिखती है और वह मुझे देखती है, मैं कहता हूं, ‘तुम ठीक हो?’ क्योंकि मैं उसे परेशान देखता हूं, लेकिन मैं उसे अपने आसपास महसूस करता हूं।

हॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

भारतीय क्रिकेटर को मिली ये धमकी, सोशल मीडिया पर मांगी मदद

0
The threat received by Indian cricketer, help sought on social media

The threat received by Indian cricketer, help sought on social media

नई दिल्‍ली: भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेल चुके राहुल शर्मा इन दिनों उन्‍हें मिल रही धमकियों के कारण परेशान हैं| पंजाब के क्रिकेटर राहुल शर्मा ने ट्वीट किया, ‘मैं नहीं जानता, क्या हो रहा है| लोग पैसों के लिए कुछ भी करते हैं| किसी की जिंदगी महत्‍वपूर्ण होती है| पिछले कुछ दिनों से कोई व्‍यक्ति वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर मुझे ब्लैकमेल कर रहा है| वह मेरी लाइफ और करियर का तबाह करना चाहता है| क्रिकेट के अलावा इतर कारणों से भी राहुल शर्मा का नाम मीडिया में आता रहा है| वर्ष 2012 में आईपीएल के दौरान आयोजित एक रेव पार्टी में राहुल शर्मा पर ड्रग्स लेने का आरोप भी लगा था| जांच में उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी|  दिसंबर 2011 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले राहुल ने चार वनडे में 177 रन देकर छह विकेट लिए हैं| 43 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा है| वे आईपीएल में डेक्‍कन चार्जसे, पुणे वारियर, दिल्‍ली डेयर डेविल्‍स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स टीम का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं|

क्रिकेट से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

 

इलाज के लिए 42 हजार में बेचा नवजात

0
Neonatal sold in 42 thousand for treatment
Neonatal sold in 42 thousand for treatment

बरेली । कर्ज चुकाने के लिए 42 हजार में बच्चे को बेचने का मामला उजागर होने पर सोमवार को सरकारी मशीनरी हरकत में आ गई। डीएम के निर्देश पर नवाबगंज के एसडीएम कुंवर पंकज और सीओ पीतमपाल सिंह हाफिजगंज गांव खोह ढकिया में हरस्वरूप के घर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। अधिकारियों का दावा है कि हरस्वरूप ने बेटे को बेचा नहीं, बल्कि गोद दिया। डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने एसडीएम को आदेश दिया है कि बच्चे को ढूंढ कर लाया जाए और साथ ही डीएम ने बच्चे के पिता को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। साथ में यह भी आश्वासन दिया है कि महिला का राशन कार्ड बनवाया जाएगा और मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

गांव खोह ढकिया निवासी हरस्वरूप उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहता है। उत्तराखंड के खटीमा में मजदूरी के दौरान दीवार ढहने से उसके दोनों पैर खराब हो गए। तब से वह बिस्तर पर है। इस कारण उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। रविवार को उसने मीडिया के सामने परिवार का खर्च और कर्ज के बोझ उतारने के लिए बेटे को 42 हजार रुपये में बेचने की बात कही थी।

सूत्रों के मुताबिक डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने नवाबगंज एसडीएम से पूरे मामले की रिपोर्ट मंगलवार दोपहर तक देने को कहा है। वहीं, बहेड़ी के एसडीएम व सीओ को बच्चा लेने वाले व्यक्ति की जानकारी कर बच्चे को बरामद करने और उसे हरस्वरूप के परिवार को सौंपने के निर्देश दिए।

हरस्वरूप के पैर काम नहीं कर रहे हैं। उसकी सर्जरी होनी है। एसडीएम ने बताया कि हरस्वरूप को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सर्जरी के लिए स्टीमेट बनवाया जाएगा। मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित की मदद की जाएगी। लखनऊ में ऑपरेशन कराया जाएगा।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

 

टीम इंडिया के पुरुष खिलाड़ियों को देंगी कोचिंग मिताली राज

Coaching Mithali Raj will give to male players of Team India
Coaching Mithali Raj will give to male players of Team India

इंटरनेशनल शो टेड टॉक्स को जब हिंदी वर्जन में लाया गया तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं। 1 जनवरी को शो का स्पेशल एपिसोड प्रसारित किया गया जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज गेस्ट के तौर पर आईं। सुपरस्टार शाहरुख खान ने मिताली से बातचीत में कहा कि मैं आपको एक दिन पुरुषों की भारतीय क्रिकेट टीम को कोच करते हुए देखना चाहता हूं। मिताली ने शांत भाव से जवाब दिया- मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करती हूं।

शाहरुख ने मिताली की उस तस्वीर के बारे में भी बात की जो कि आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप के दौरान इंटरनेट पर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में मिताली किताब पढ़ती हुई नजर आ रही थी। हमारे लिए यह बड़ा जरूरी है कि हम फोकस बनाए रखें। फील्ड पर हम सभी के पास फोकस बनाए रखने का अपना अलग तरीका है। मिताली ने कहा- मैं ग्राउंड पर फोकस बनाए रखने के लिए किताब पढ़ती हूं। इससे मुझे शांत रहने में मदद मिलती है और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

प्रियंका चोपड़ा का हैरान करने वाला खुलासा, बोलीं- …मुझे पसंद हैं पीछा करने वाले

0
Predicting the shocking disclosure of Priyanka Chopra, I said - ... I like the chaseers

Predicting the shocking disclosure of Priyanka Chopra, I said – … I like the chaseers

नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं और हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में उनके चर्चे हैं| बॉलीवुड में इन दिनों वे प्रोड्यूसर का रोल अदा कर रही हैं तो हॉलीवुड में उनके पास दो फिल्में हैं | यही नहीं , इन दिनों वे स्टार प्लस के आगामी रियलिटी शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स पर जज के रूप में नजर आएंगी|  इस शो पर बहुत ही दिलचस्प खुलासा किया है| दूसरे लोगों से अलग प्रियंका चोपड़ा को इंस्टाग्राम पर पीछा करने वाले लोग अच्छे लगते हैं|

 

प्रियंका चोपड़ा ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर या पहुंच के अपनी शुरुआत की| इस शो को जज करने के दौरान, एक प्रतियोगी ने प्रियंका चोपड़ा से कहा कि वे उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं और वह नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर उनका पीछा करती है|  मुझे अच्छा लगता है जब लोग इंस्टाग्राम पर मेरा पीछा करते हैं|

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE