Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7241 -
होम ब्लॉग पेज 7241

ट्रंप के ट्वीट से चिंतित पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई

0
Pak Prime Minister worried about Trump's tweets convened meeting of security committee

Pak Prime Minister worried about Trump’s tweets convened meeting of security committee

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) के राष्ट्रपति शाहिद खाकान अब्बासी ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक करेंगे और बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति के पाकिस्तान के खिलाफ कठोर बयान के संदर्भ में भविष्य में क्या कदम उठाए जाए, इस बात को लेकर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के मीडिया विंग ने कहा कि चर्चा में विदेश मंत्री, आतंरिक मंत्री, रक्षा मंत्री, सेवा प्रमुखों के अलावा वरिष्ठ नागरिक और सैन्य अधिकारी शामिल होंगे।

ट्रंप ने ट्वीट किया कि अमेरिका मूर्खतापूर्वक 15 सालों तक पाकिस्तान को मदद देता गया, जबकि वह (पाकिस्तान) अफगानिस्तान के आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध कराता गया, उसने धोखेबाजी की है।

 

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

ये है दुनिया की सबसे खतरनाक जगह

0
 This is the world's most dangerous place

This is the world’s most dangerous place

दुनिया के हर मनुष्य चाहता है कि वो दुनिया की हर जगह घूमें। लेकिन कुछ जगह ऐसी है जहां जाने कि मनाही हैं, क्योंकि वह जगह खतरनाक और रहस्यमयी हैं। दुनिया रहस्य से भरी हुई हैं जिनको समझ पाना अभी तक भी मुश्किल हैं। आज हम ऐसी ही जगहों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो खतरे से खाली नहीं हैं। आइये जानते हैं…

सुपरस्टीशन माउंटेन्स 

लोगों की मानें तो सन् 1800 के आस पास Jacob Waltz नाम के शख़्स ने इन पहाड़ों के बीच एक सोने की खदान खोज निकाली थी। लेकिन उसने कभी इस बात को किसी के सामने ज़ाहिर नहीं होने दिया और उसकी मौत के साथ ये राज़ भी दफ़न हो गया। उस सोने की खदान को खोजने के चक्कर में बहुत लोगों ने अपनी जान गवांई है।

लेक एंगिकुनी 

ये बात 1930 का है जब जो लाबेल नाम का एक शिकारी रात के वक़्त अपने लिए सोने के लिए जगह तलाश रहे थे, जो लाबेल उस जगह से अच्छी तरह वाकिफ़ थे, उसे पता था कि वहां एक आदिवासी कबिला है जहां उन्हें शरण मिल जाएगी। लेकिन जब वो वहां पहुंचे तो वहां एक भी इंसान नहीं था।  हुआ कुछ भी हो, लेकिन इसका पता आज तक नहीं चल पाया है।

मिशिगन ट्राएंगल 

कहा जाता है कि वहां से गुजरने वाले किसी भी प्लेन का आज तक पता नहीं चल पाया है। 1937 में Captain George नाम के एक पायलेट ने मिशिगन ट्राएंगल की तरफ़ उड़ान भरी थी जिसके बाद आज तक न उस पायलेट की कोई खबर मिली।

HOT NEWS UPDATE : यह पर्वत अंदर से है खोखला जानने के लिए देखिये ये वीडियो

 सान लुइस वैली 

इस जगह को एलियन का गढ़ कहा जाता है। दुनिया में अब तक सबसे ज़्यादा UFO देखने की बात इसी जगह से आई हैं। Snippy नाम के शख्स की लाश इस जगह मिली थी, जिसके शरीर से उसका दिमाग गायब था साथ ही उसकी रीढ़ की हड्डी भी गायब थी।

HOT NEWS UPDATE : यह बच्चा कमाता है महीने के डेढ़ लाख रूपये देखिये कैसे

अमरीका का नेशनल पार्क 

यह पार्क दुनिया का सबसे बड़ा पार्क है। यह 84 मिलियन एकड़ में फैला हुआ है। इस घने जंगल में आने वाला कोई भी आज तक वापस नहीं आ पाया है। इस पार्क के इसी रहस्य को ऑर्थर डेव्ड पॉलीडेस ने अपनी किताब मिसिंग 411 में लिखा है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

ये हैं दुनिया के सबसे अनोखे और लाजवाब शहर

0
 These are the world's most wonderful and beautiful cities

These are the world’s most wonderful and beautiful cities

दुनियाभर में बहुत से शहर और अपनी खासियत के लिए मशहूर है लेकिन आज हम आपको ऐसे खुबसूरत शहरों के बारे में बताने जा रहें है जो खुबसूरत होने के साथ-साथ बेहद अनोखे भी है।  तो आइए जानते है इन अनोखे और खुबसूरत शहरों को बारे में।
1. अमेरिका, फ्लोरिडा– रिटायरमेंट के बाद आराम और सकून की जिंदगी जीने के लिए यह शहर एकदम बेस्ट है।  इस शहर में 19 साल से कम उम्र के व्यक्ति को रहने की अनुमति नहीं है।

2. ऑस्ट्रेलिया, कूबर पेडी – इस शहर में ज्यादातर घरों को पहाड़ो की खुदाई करके तो कुछ को घरती के नीचे बनी ओपल की खदानों में बनाया गया है। धरती के नीचे बने होने पर भी ये घर बहुत ही सुंदर दिखाई देते है।

3. चीन, Kingdom of the little people– चीन के इस शहर में आपको सिर्प बोे लोग ही देखने को मिलेगे। ये बोने लोग दिन में टूरिस्टों का मनोरंजन करते है और रात को अपने द्धारा बनाए गए बोर्डिंग हाउस चले जाते है।

4. जापान, म्याक जिमा– समुद्र के बीच में स्थित जापान के इस शहर में घूमने के लिए आपको मास्क पहन के जाना पड़ेगा। इस शहर में कई बार ज्वालामुखी फूटने के कारण उसमें से जहरीली गैस अभी तक निकलती है। जिसके कारण लोगों को यहां पर मास्क पहन कर रहना पड़ता है।

HOT NEWS UPDATE : दुनिया के सबसे रहीस एक्टर्स || आइये देखिये किस एक्टर के पास है कितना पैसा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

यह ब्रिज है कुत्तों का सुसाइड पॉइंट

0
This bridge is Dog's Suicide Point
This bridge is Dog’s Suicide Point

जिंदगी और मौत के रहस्य को पूरी तरह से समझ पाना किसी भी व्यक्ति के लिए नामुमकिन हैं। क्योंकि दुनिया में इतनी घटनाये होती हैं जिसमें जहां किसी के बचने की संभावना ना हो वहाँ पर भी कोई बच्चा बच जाता हैं और जो सोचा नहीं जा सकता कि जानवर भी सुसाइड कर सकते हैं। ऐसा ही हैं एक रहस्यमयी ओवरटॉन ब्रिज हैं जहां से कूदकर कुत्ते सुसाइड कर लेते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुत्ते के इस सुसाइड पॉइंट के बारे में जिसका नाम हैं ‘ओवरटॉन ब्रिज’।स्कॉटलैंड के डंबार्टन के नजदीक एक गांव है मिल्टन…। यहां एक ब्रिज है जो कुत्तों को आत्महत्या के लिए अपनी ओर आकर्षित करता है। 60 के दशक से आज तक इस ब्रिज से कूदकर करीब 600 कुत्ते आत्महत्या कर चुके हैं।

Video:HOT NEWS UPDATE : जानिये i phone बनाने के पीछे का राज़ || जिससे आप सभी है अभी तक बेख़बर

इस ब्रिज से कुत्ते बिना किसी कारण के अचानक कूद जाते थे और 50 फीट की ऊंचाई से गिरने पर उनकी मौत हो जाती थी। कुछ घटनाओं में ब्रिज से एक बार गिरने के बाद भी अगर कुत्ता किसी तरह बच जाता तो वह दोबारा ब्रिज से कूद कर जान दे देता था। ऐसा क्या रहस्य है पत्थर के इस ब्रिज में जो इन कुत्तों को जान देने पर मजबूर कर देता है। आज तक रहस्य ही बना हुआ है।

HOT NEWS UPDATE : INDIA IDOL में गाना गाने आया था देखो क्या कर गया

कुछ लोगों का मानना है कि इस ब्रिज पर बुरी शक्तियों का साया है। 1994 में एक आदमी ने अपने बच्चे को ओवरटॉन ब्रिज से नीचे फेंक दिया और बताया कि वह बच्चा एंटी क्राइस्ट है और कुछ महीनों बाद उस इंसान ने भी उसी ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली। ओवरटॉन ब्रिज ऐसी जगह है जहां जिंदा और मृत लोगों की दुनिया मिलती है। माना जाता है कि कुत्ते न दिखने वाली चीजों को बहुत अच्छे से महसूस कर लेते हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

चाइना की ये स्नो सिटी पुरे साल बर्फ से ढकी रहती है

0
This Snow City of China is covered with snow all year long

This Snow City of China is covered with snow all year long

क्या आपने कभी स्नो सिटी का नाम सुना है, सुनकर हैरानी हो रही है ना पर यह सच है, दुनिया में एक शहर ऐसा भी है जो पूरी तरह से बर्फ से कवर रहता है, इसलिए इसको स्नो सिटी भी कहते है, आज हम आपको एक ऐसे ही शहर के बारे में बताने जा रहे है जो सालभर बर्फ से ढका रहता है इसलिए इसे स्नो सिटी भी कहते है। चाइना में मौजूद हार्बिन सिटी में पूरा साल स्नो फॉल होता है, इस सिटी में जनवरी में एक फैस्टीवल भी सेलिब्रेट किया जाता है, इस फेस्टिवल में सारे शहर को बर्फ से डेकोरेट किया जाता है। इस फैस्टीवल में आप सामूहिक विवाह समारोह का भी मजा ले सकते है, इस फैस्टीवल में पूरे शहर में बर्फ के बड़े-बड़े आकार तैयार किये जाते है जो देखने में बहुत खूबसूरत लगते है। बर्फ से बनायीं गयी इन मूर्तियों को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया जाता है ये 1 महीने तक चलता है।

HOT NEWS UPDATE : इन तीन लड़को ने किया कमाल का रोबोटिक्स डांस || देखिए ये वीडियो

HOT NEWS UPDATE :  इन दोनों ने किया KALA CHASHMA पर शानदार डांस ||आइए देखिये ये वीडियो  

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

TISS में प्रोग्राम ऑफिसर के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
Recruitment to the post of Program Officer in TISS, such application
Recruitment to the post of Program Officer in TISS, such application

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान ने प्रोग्राम ऑफिसर के जिम्मेदार रिक्त पद पर युवा और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। यदि आपनके पास स्नातकोत्तर डिग्री है और अनुभव है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है। अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।

योग्यता 

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सामाजिक कार्य में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 

अंतिम तिथि- 12-1-2018

वेतन

जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदो के लिए किया जाएगा उन्हें इन पदों के लिए 40000-50000/- वेतन दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण  सूचनाएं 

पद का नाम- प्रोग्राम ऑफिसर

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 12-1-2018

स्थान- मुंबई

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहांCLICK करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

ठाणे में भूकंप के झटके

0
Earthquake shocks in Thane
Earthquake shocks in Thane

ठाणे (महाराष्ट्र)| ठाणे और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.2 मापी गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, देर रात 2.21 बजे आए इस भूकंप की गहराई धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे मापी गई। ठाणे में भूकंप के केंद्र की गणना उत्तर में 19.8 डिग्री और पूर्व में 73.1 डिग्री की गई। अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने या संपत्तियों के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

जम्मू एवं कश्मीर में कड़ाके की ठंड

0
Freezing cold in Jammu and Kashmir
Freezing cold in Jammu and Kashmir

श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को कड़ाके की ठंड पड़ी। राज्य में तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों तक कोई राहत नहीं मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, राज्य में अगले तीन दिनों तक तेज ठंडी हवाए चलना जारी रहने की संभावना है और इस अवधि के दौरान न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है। लद्दाख क्षेत्र के लेह में शून्य से 14.7 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ इस मौसम की सबसे ठंड रात दर्ज हुई।  श्रीनगर में सोमवार को मौसम की सबसे ठंड रात पड़ी और न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ, जबकि मंगलवार को उससे थोड़ा बेहतर तापमान रहा और शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ।

पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य ले 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ, जबकि गुलमर्ग में रात का तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। कारगिल में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जम्मू क्षेत्र के जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान छह डिग्री , कटरा में 6.5 डिग्री, बनिहाल में 0.9 डिग्री, भदरवाह में 0.1 डिग्री और उधमपुर 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

कुछ इस तरह करें डाइनिंग रूम की सजावट

0

 

Do something like this decorating the dining room
Do something like this decorating the dining room

घर की सजावट में सर्वप्रथम हम ड्राइंग रूम को प्राथमिकता देते हैं किंतु डाइनिंग रूम भी ऐसा रूम है जहां मेहमानों का आवागमन रहता है। यह आपके लिए अत्यंत आवश्यक है कि आप ड्राइंग रूम की तरह इसकी साज सज्जा व रख-रखाव को भी महत्ता दें।

हल्के गुलाबी, क्रीम व कत्थई रंग डाइनिंग रूम के लिए काफी प्रचलित हैं। वाल पेपर के हल्के रंग व सेल्फ प्रिंट का भी आप प्रयोग कर सकते हैं। फ्लोरिंग कवरिंग के लिए आप दरी, कारपेट, विनाइल फ्लोरिंग कराकर फर्श को भव्य रूप प्रदान कर सकते हैं।

अन्य कमरों की अपेक्षा यहां पर रोशनी की व्यवस्था तेज होनी चाहिए। खास कर बच्चों के खाना खाते समय तो यह अत्यंत आवश्यक है। डाइनिंग टेबल के ठीक ऊपर तेज दूधिया रंग की रोशनी की व्यवस्था तथा कमरे के अन्य हिस्सों में मध्यम रोशनी बेहतरीन रूप प्रदान करती है।

अगर ड्राइंग रूम में साथ पार्टीशन है तो नेट के पर्दे लगाकर आप ग्लैमरस टच दे सकते हैं। दरवाजों पर डोर मैट भी लगाया जा सकता है।

इसलिए आते है सपने, ये है सपने आने के कारण और इनकी सच्चाई

आप सबसे पहले देखें कि जब आप डाइनिंग टेबल का आर्डर दें तो वह कैसा हो? वर्तमान में बांस के हल्के फर्नीचर, जिनके टेबल के बीच कांच लगा रहता है, कास्ट आयरन, कांच, थर्मोपलास्ट के साथ साधारण लकड़ी के आकर्षक डिजाइनों के फर्नीचर आपके बजट के अनुसार उपलब्ध हैं जिन्हें आप या तो स्वयं डिजाइन दे कर बनवा सकते हैं या फिर रेडीमेड ही ला सकते हैं।  अपने रूम की सजावट को ध्यान में रखते हुए ही आप आर्डर करें।

अगर आपको है ऊनी कपड़ों से एलर्जी तो करें ये उपाय

पूरे कमरे की सजावट के लिए आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है जैसे आप कमरे के कार्नर में गमले रख सकते हैं। इसके अतिरिक्त संगमरमर के बस्ट, मूर्तियां व पिलर भी लगा सकते हैं। पर्दे के किनारे आर्टिफिशियल क्रीपर लगा सकते हैं । बांस, कटवर्क के कवर अधिक आकर्षक लगते हैं।

लड़कियां लड़कों की इन बातो से होती है इम्प्रेस

डाइनिंग रूम ऐसा रूम है, जहां सुबह-सुबह स्कूल, ऑफिस आदि में जाने के लिए नाश्ता करते हुए घड़ी की सुइयों की तरफ आपका ध्यान रहता है अत: यह आवश्यक है कि आप इस रूम में वाल क्लाक की व्यवस्था करें।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

जानें सूजी के हैरान कर देने वाले फायदे

Know the Benefits of Surgeon

Know the Benefits of Surgeon

हलवे में इस्तेमाल किए जाने वाली सूजी बेहद फायदेमंद होती है। सूजी में स्वाद के साथ-साथ विटामिन और मिनरल्स भी मौजूद होता है जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है।

–यह डायबिटीज़ रोगियों के लिये अच्‍छा आहार है क्‍योंकि इसका glycemic index कम होने की वजह से शुगर बढ़ने का खतरा नहीं रहता।

–अगर आप वेट कंट्रोल करने की कोशि‍श कर रहे हैं तो सूजी को अपनी डाइट में शमिल करें। इसमें ढेर सारा फाइबर होता है जो पाचन तंत्र को सुचारू रखने में मदद करता है।

याददाश्त बढ़ाने में मददगार होता है चूना

–जब खाना धीरे धीरे हजम होगा तो, जल्‍दी भूख नहीं लगेगी। इसमें ढेर सारा फाइबर भी होता है जिस कारण से यह धीरे हजम होती है तो यह आपके लिये अच्छी है।

ये है साइकिल चलाने के हैरान कर देने वाले फायदे

–बॉडी में एनर्जी बनाएं रखने के लिए विटामिन, खनिज और अन्य पोषक तत्वों की जरूरत होती है और यह सब सूजी में भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं।

बादाम तेल के इस्तेमाल से मिलेगें ये फायदें

–सूजी में आयरन की मात्रा भरपूर होती है और इसे खाने से एनीमिया रोग होने की संभावना नहीं रहती है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE