टोरंगा T-20 : न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज मैच रद्द
टोरंगा (न्यूजीलैंड) : न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण बाधित रहा और इस कारण यह मैच परिणाम के बिना ही समाप्त हो गया। बे ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 102 रन बनाए थे। इस मैच में नौ ओवर तक ही गेंदबाजी हो सकी। इसके बाद आई बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 66 रन बनाने वाले कोलिन मुनरो अपने तीासरे टी-20 शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए टी-20 में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया है।
इस मैच में न्यूजीलैंड ने हालांकि, पारी की शुरुआत खराब की। उसने 97 के कुल योग पर अपने चार बल्लेबाज गंवा दिए। टीम की ओर से आउट होने वाले चार बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (2), मुनरो, ग्लेन फिलिप (10) और टॉम ब्रूस (3) रहे।
वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कोट्रेल, सैमुएल बद्री, केसरिक विलियम्स और एश्ले नर्स ने एक-एक विकेट लिया।
HOT NEWS UPDATE 16 साल की उम्र में पिता ने यह हरकत करते पकड़ा, सनी लियोन को….
तीन मैचों की इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है। 20 दिसम्बर को खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 47 रनों से जीत हासिल की थी।
HOT NEWS UPDATE 49 8 जादुई स्पिन डिलीवरी – फिर से गेंदबाजी नहीं की जा सकती
दूसरा मैच बारिश के कारण परिणाम रहित रहने के तहत तीसरा मैच दोनों टीमों के बीच अहम होगा। जहां एक ओर वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर सीरीज ड्रॉ करना चाहेगा, वहीं न्यूजीलैंड की कोशिश सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News
PADMAVATI : मेवाड़ राजवंश ने सेंसर बोर्ड को बताया धोखेबाज
उदयपुर। मेवाड़ राजवंश के 76वें महाराणा और पूर्व लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ ने रविवार को कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को प्रमाण-पत्र देकर लोगों के साथ धोखा किया है।
हुंडई मोटर इंडिया की दिसंबर में बिक्री 10 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली : प्रमुख वाहन निर्माता हुंडई मोटर इंडिया HMIL की बिक्री में दिसंबर में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। HMIL के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल बिक्री बढ़कर 62,899 वाहनों की रही, जबकि साल 2016 के दिसंबर के दौरान यह 57,164 थी।
समीक्षाधीन माह में कंपनी की घरेलू बिक्री 40,158 वाहनों की रही, जबकि 2016 के दिसंबर में कुल 40,057 वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में हुई थी।
पिछले साल दिसंबर में निर्यात में जबरदस्त 32.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 22,741 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि साल 2016 के दिसंबर में कुल 17,107 वाहनों का निर्यात हुआ था।
HOT NEWS UPDATE Boss ने अपनी सेकेट्री पर गन्दी नज़र डाली उसके बाद दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ
HMIL के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाईकेकू ने कहा कि साल 2017 हुंडई मोटर इंडिया के लिए काफी बढ़िया रहा। इस साल अबतक की सर्वाधिक घरेलू बिक्री 5,27,320 वाहनों की हुई, जो कि साल 2016 की तुलना में 5.4 फीसदी अधिक है। इस बिक्री में हाल में लांच सुपर सेडान नेक्स जेन वेरना के साथ ग्रैंड आई10, एलीट आई20 और क्रेटा का सर्वाधिक योगदान रहा।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News
‘द क्राउन’ से प्रभावित हुए बिग बी
मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक ड्रामा श्रृंखला ‘द क्राउन’ देख रहे हैं और इनमें से एक पात्र की प्रकृति को उन्होंने आत्मसात किया है। बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, “जिस समय आप टीवी सीरीयल देखना शुरू करते हैं, आप किरादारों की प्रकृति को अपने-आप आत्मसात करना शुरू करते हैं।
यह काफी अजीब है और अचानक पारिवारिक उतार-चढ़ाव और सवाल करता है : ‘क्या तुम ठीक हो?”‘
उन्होंने आगे लिखा, “मेरा मतलब है कि हम ठीक हैं .. लेकिन धारावाहिक के पात्रों का असर नहीं है .. वे किसी तरह बने रहते हैं और हम उन्हें अपने दैनिक जीवन में पुनर्जीवित करते हैं।”
HOT NEWS UPDATE mobile से उड़ा डाटा कुछ मिंटो में रिकवर करे
‘द क्राउन’ नेटफ्लिक्स का मूल धारावाहिक है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News
आंध्र प्रदेश में कार से कुचल कर 5 लोगों की मौत
विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश में एक युवक ने शराब के नशे में नए साल के मौके पर शिविर के बाहर आग लगाकर बैठे तीन नाबालिगों सहित पांच लोगों के एक समूह को कुचल दिया, और पांचों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि घटना कडपा जिले में पेंडलीमारी ब्लॉक के इंदिरानगर के निकट सोमवार तड़के घटी।
कडपा- पेलिवेंदुला राजमार्ग पर सड़क किनारे कड़ाके की ठंड में अलाव जलाकर बैठे एक समूह को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया।
हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय भास्कर, 16 वर्षीय गिरी, 12 वर्षीय कार्तिक और 10 वर्षीय लक्ष्मी नरसिम्हा के रूप में हुई है।
कार चालक 24 वर्षीय ब्रह्मांड रेड्डी की भी मौत हो गई।
VIDEO खतरनाक व्हीली और स्टंट करते देखिये Suzuki
पुलिस के मुताबिक, कार में चालक समेत चार लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद एक शख्स तुरंत फरार हो गया, जबकि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। कार में सवार सभी लोग नशे में थे।
VIDEO पाकिस्तान की उड़ाई धज़्ज़ी लोगो ने बोला आ गई फिर हारने
घायल को कडपा के राजीव गांधी चिकित्सा विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर
रेप के आरोपी अभिनेता पीयूष सहदेव को मिली जमानत
टीवी सीरीयल ‘बेहद’ के एक्टर पीयूष सचदेव को मुंबई पुलिस ने पिछले दिनों रेप के मामले में गिरफ्तार किया था. एक्टर पर एक मॉडल ने रेप का आरोप लगाया था। खबर के मुताबिक पीयूष को जमानत मिल गई है। पीयूष सहदेव के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा थाने में 20 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके बाद 22 नवंबर को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उसी दिन पीयूष को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें 27 नवंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था। पीयूष पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीयूष पर 23 वर्षीय मॉडल के साथ रेप करने का आरोप लगा है, जिसके साथ वे पिछले दो महीने से लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
पीयूष के पिता कुलवीर सिंह का कहना है कि वे इस बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। वहीं पीयूष के बड़े भाई टीवी अभिनेता गिरीश सहदेव ने भी इस मामले में अभी तक कुछ नहीं कहा है. पीयूष की पूर्व पत्नी आकांक्षी रावत ने कहा कि उसकी अप्रैल के बाद से पीयूष से कोई बात नहीं हुई है और न ही वह उनसे मिली है।
पीयूष और आकांक्षा की शादी साल 2012 में हुई थी लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। आकांक्षा ने पीयूष के खिलाफ क्रूरता और शोषण का केज दर्ज कराया था। कहा जाता है कि पीयूष और उनकी पत्नी आकांक्षा रावत के तलाक की वजह पीयूष का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर था।
उन्होंने यह भी बताया था कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने खुद अलग होने की अर्जी दी है और तलाक की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन मुझे लेकर कई तरह की बातें उड़ रही है महज अफवाह है। खासतौर पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर वाली बात में कोई सच्चाई नहीं है।
बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
राणा ने ‘हाथी मेरे साथी’ में अपने चरित्र की पहली झलकी जारी की
मुंबई : अभिनेता राणा दग्गुबाती ने नव वर्ष के पहले दिन अपनी आगामी फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ में अपने चरित्र की पहली झलकी जारी की। फिल्म में राणा रूखे और सख्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसमें वह बानदेव की भूमिका में दिखेंगे। यह दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की 1971 की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ की रीमेक है जो तीन भाषाओं में बन रही है।
फिल्म की झलक में राणा हाथी की सूंड पर झुके नजर आ रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने लिखा, “बेहतरीन नई कहानी सुनाने के लिए नव वर्ष में प्रवेश।”
सच्ची घटनाओं पर आधारित यह रीमेक प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित है। फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में शुरू हुई और इसके बाद भारत के विभिन्न स्थानों में होगी।
VIDEO भारत की सबसे सस्ती कार मात्र 70000 Rs देखें इस वीडियो मै
‘हाथी मेरे साथी’ दीवाली पर रिलीज होगी।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर
बुरुं डी में 2,000 से ज्यादा कैदियों को मिली माफी
बुजुम्बुरा : बुरुं डी के राष्ट्रपति पियरे नकुरुजिंजा ने 2,000 से अधिक कैदियों को माफ कर दिया है। साथ ही पियरे ने नागरिकों से देशभक्त बनने का आह्वान किया है। पियरे ने रविवार को राष्ट्र को दिए नववर्ष संदेश में कहा, “साल 2018 में विभिन्न जेलों से 2,000 से ज्यादा कैदी रिहा होने जा रहे हैं। हम उनसे दोबारा अपराध करने से बचने का आग्रह करते है, क्योंकि इससे उन्हें फिर जेल जाना पड़ सकता है।”
राष्ट्रपति ने कहा कि यह माफी मध्य अफ्रीकी देश में शांति और एकता के संदर्भ में दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, और जिन कैदियों को पांच साल से कम जेल की सजा मिली है, यह माफी उन लोगों के लिए है।
शारीरिक अक्षमता वाले कैदी और जिन कैदियों ने जेल की आधी सजा काट ली है उन्हें भी माफी दी गई है।
राष्ट्रपति के मुताबिक, 2017 में राष्ट्रपति की माफी से 2,576 कैदियों को लाभ हुआ।
VIDEO पाकिस्तान की उड़ाई धज़्ज़ी लोगो ने बोला आ गई फिर हारने
उन्होंने बुरुं डी के नागरिकों से देश में 2020 में होने वाले चुनावों में वित्तीय रूप से योगदान करने और मई 2018 में होने वाले राष्ट्रीय संविधान के जनमत संग्रह में बड़े पैमाने पर भाग लेने का भी आग्रह किया।
VIDEO दुनिया की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक्स देखें इस वीडियो में..
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि 30 मेगावॉट की थर्मल ऊर्जा के इस्तेमाल से बुरुं डी के ऊर्जा संकट का समाधान हो गया और कहा कि ज्यादा ऊर्जा के उत्पादन के लिए हाइड्रोपावर बांध का निर्माण चल रहा है।
VIDEO जितनी हॉट दिखती है यह उतनी गंदी गाली दी मोदी जी को इसने
उन्होंने आगे कहा कि 2018 की योजनाओं में शांति व सुरक्षा मजबूत करना, आतंकवाद का मुकाबला करना, निर्वासन में रह रहे बुरुं डी के नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए प्रयास जारी रखना शामिल है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर
प्रीमियर लीग में पैलेस ने सिटी से खेला ड्रॉ
लंदन : क्रिस्टल पैलेस ने इंग्लिश प्रीमीयर लीग में मैनचेस्टर सिटी के 18 मैचों से चले आ रहे विजयरथ को रोकते हुए गोल रहित ड्रॉ खेला। पैलेस ने पूरे मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, सिटी की शुरुआत अच्छी रही लेकिन चौथे मिनट में बर्नाडरे सिल्वा ने गोल करने का मौका गंवा दिया।
मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ा पैलेस ने सिटी के डिफेंस को भेदना शुरू कर दिया। चोट के कारण स्टार खिलाड़ी गेब्रियल जीसस और केविन डी ब्रुने के बाहर जाने से सिटी की मुश्किलें और बढ़ गई।
दूसरे हाफ में भी पैलेस ने सिटी पर दवाब बनाए रखा। मिडफील्डर मिलिवोजेविकने पैलेस की तरफ से पूरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच के दौरान किसी भी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा पिच कवर (12.69 किलोमीटर) किया।
VIDEO भारत की सबसे सस्ती कार मात्र 70000 Rs देखें इस वीडियो मै
हालांकि, मिलिवोजेविकने 92वें मनिट में पेनल्टी पर गोल करने के अवसर को गंवाकर पैलेस की जीत टाल दी।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर