Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7246 -
होम ब्लॉग पेज 7246

B’day Special : नए साल पर बॉलीवुड ये सितारे बना रहे है जन्मदिन

0
B'day Special: Bollywood is making these stars on New Year's birthday

B’day Special: Bollywood is making these stars on New Year’s birthday

पूरे भारत में नये साल का जश्न शुरू हो चुका है ऐसे में हर कोई एक दूसरे को बधाई देने में लगा हुआ है। बॉलीवुड में भी कई ऐसे नामी कलाकार हैं जो न 1 जनवरी को सिर्फ नए साल का जश्न मनाएंगे बल्कि, अपना जन्मदिन भी सेलिब्रेट करेंगे।इन बॉलीवुड सितारों की लिस्ट में विद्या बालन, नाना पाटेकर, सोनाली बेंद्रे, यशपाल शर्मा, और सयाली भगत जैसे कलाकारों के नाम शामिल है।

विद्या बालन

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1979 को केरल में हुआ था। विद्या बालन आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। विद्या बालन ने अपने करियर की शुरूआत म्यूजिक वीडियोज और कामर्शियल विज्ञापन से की थी। लेकिन उन्हें पहचान मिली बॉलीवुड फिल्म परणीता से। हाल ही में विद्या बालन की फिल्म तु्म्हारी सुलु रिलीज हुई जिसमें उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से एक बार फिर अपने दर्शकों का दिल जीत लिया।

नाना पाटेकर

नाना पाटेकर का जन्‍म 1 जनवरी, 1951 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुद जजीरा में हुआ था। अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाने वाले नाना के एक्टिंग टैलेंट को देखकर स्मिता पाटिल ने उन्‍हें कहा था कि ‘आपको फिल्मों में आना चाहिए। फिल्म ‘प्रहार’ में कमांडो के किरदार के लिए खास तौर पर नाना पाटेकर ने पुणे जाकर ट्रेनिंग ली थी। नाना पाटेकर बॉलीवुड के ऐसे एकलौते एक्टर हैं जिन्हे फिल्म की तीनों श्रेणियों में फिल्मफेयर का अवार्ड मिला है।

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्र भी एक जनवरी को अपना जन्मदिन मनाती हैं। दिल जले, टक्कर और सरफरोश जैसी फिल्मों में नजर आईं सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड में जाना पहचाना चेहरा हैं। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।

असरानी

प्रख्यात अभिनेता असरानी एक जनवरी, 1941 को जन्मे थे। वे 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनका पूरा नाम गोर्वधन असरानी है। असरानी को उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है।

यशपाल शर्मा

एक्टर यशपाल शर्मा भी नए साल पर अपना जन्मदिन मनाते हैं। वे इस बार अपने जीवन के पचास साल पूरे कर रहे हैं। उनका जन्म एक जनवरी 1967 को हुआ था।

सयाली भगत

मिस इंडिया 2004 रहीं सयाल भगत भी एक जनवरी को अपना जन्मदिन मनाती हैं। वे यारियां, द ट्रेन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

नए साल की पार्टी में अपनी पूर्व प्रेमिका से मिले नेमार

Neymar meets his ex-girlfriend in New Year's party
Neymar meets his ex-girlfriend in New Year’s party

साओ पाउलो : छुट्टियां मना रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के सुपरस्टार नेमार की मुलाकात नए साल की पार्टी में अपनी पूर्व प्रेमिका ब्रूना मार्किजीन से हुई। ब्राजीलियाई द्वीप फर्नांदो दे नोरोन्हा में नए साल का जश्न मना रहे थे, जब वह ब्रूना से मिले।

इस पार्टी में नेमार के अलावा कई अन्य जाने-माने स्टार पहुंचे थे। इसमें 22 साल की ब्रूना भी शामिल थीं, जो कई सोप ओपेरा की स्टार हैं।

नेमार और ब्रूना ने 2017 के मध्य अपने संबंध को तोड़ दिया था, लेकिन मीडिया के अनुसार, इस पार्टी में उन्हें एक-दूसरे के काफी करीब देखा गया।

VIDEO गुन्हा करने पर काट दिया जाता है लिंग जानते है ऐसे देश के बारे मै …

इस पार्टी में विक्टोरिया की पूर्व सीक्रेट मॉडल इजाबेल गोलार्ट और उनके दोस्त केविन ट्रैप भी शामिल थे। केविन पीएसजी के गोलकीपर हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर

कोस्टारिका : विमान दुर्घटना में 12 की मौत

Costa Rica: 12 killed in plane crash
Costa Rica: 12 killed in plane crash

सैन जोस : कोस्टारिका के गयानाकास्ट प्रांत के एक पहाड़ी क्षेत्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। समाचारपत्र ला नेसन ने सुरक्षा मंत्री गुस्तावो माटा के हवाले से बताया, “दुर्घटना में कोई जीवित नहीं बचा है।”

रविवार को बताया कि विमान में 10 यात्री और दो पायलट सवार थे। नैंदायुरे के केंटन के बेजुको में स्थानीय दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर मौजूद थे।

नेचर एयर द्वारा संचालित सेसना 208बी नैंदायुरे के पुंता इसलिता रिजॉर्ट से रवाना होकर राजधानी सैन जोस जा रहा था।

न्यायिक जांच एजेंसी (ओआईजे) के अंतरिम उपनिदेशक माइकल सोतो ने ला नेसन समाचारपत्र को बताया कि वह घटनास्थल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।

VIDEO इस सीरियल एक्टर क़े लिए ये है शर्मनाक बात 14 साल छोटी से की शादी

सोते ने कहा, “फिलहाल हम उस क्षेत्र की यात्रा के लिए एक विशेष समूह को तैयार कर रहे हैं।”

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर

दिल्ली-एनसीआर में नव वर्ष पर घना कोहरा छाया रहा

Dense fog shadowed on New Year in Delhi-NCR
Dense fog shadowed on New Year in Delhi-NCR

नई दिल्ली। देश की राजधानी में सोमवार को नव वर्ष पर घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता का स्तर शून्य पर पहुंच गया। कोहरे के चलते कई उड़ानों और ट्रेनों के संचालन में देरी हो रही है। यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

B’day Special : अभिनेता नाना पाटेकर के अनसुने किस्से

0
B'day Special: An Unusual Tales of Actor Nana Patekar
B’day Special: An Unusual Tales of Actor Nana Patekar

‘आ गये मेरी मौत का तमाशा देखने’, ‘एक मच्छर साला आदमी को हिंजड़ा बना देता है’, ‘ये मुसलमान का खून है ये हिन्दू का खून है….बता इसमें मुसलमान का कौन-सा और हिन्दू का कौन-सा बता’, आपको समझ तो आ ही गया होगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं। नाना पाटेकर ही ऐसे अभिनेता हैं जो इतने अलग डायलॉग बोल सकते हैं। भारतीय सिनेमा के एक बेहतरीन अभिनेता नाना पाटेकर जिनकी बेबाक आवाज़ ने बॉलीवुड फिल्मों को अलग मुकाम पर पहुंचाया।

नाना पाटेकर का असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है लेकिन फिल्मों में इन्हें नाना पाटेकर के नाम से जाना जाता है।

नाना पाटेकर के पिता दिनकर पाटेकर कपड़े के व्यापारी और माँ संजनाबाई पाटेकर एक गृहणी थीं।

नाना पाटेकर ने अपनी बैचलर की पढ़ाई मुंबई में की इस दौरान वह कॉलेज द्वारा आयोजित नाटकों में हिस्सा लिया करते थे।

नाना को मुंबई पुलिस के लिए स्केचेस बनाने का काम किया करते थे।

बचपन में काले रंग की वजह से एक 4 साल की लड़की ने नाना से शादी करने से इनकार किया था और उनके बड़े भाई को शादी के लिए चुना था।

नाना पाटेकर ने अपने साथी मकरंद अनासपुरे के साथ मिलकर “नाम फाउंडेशन” की स्थापना की जो किसानों की मदद करती है।

अपने पढाई के दौरान नाना नाटको में एक्टिंग किया करते थे। इसी दौरान एक्ट्रेस स्मिता पाटील ने अभिनय करते हुए देखा था और उसके बाद नाना के बारे में निर्माताओं से बात भी की थी।

उन्होंने मोहरे (1987) और सलाम बॉम्बे (1988) फिल्मों में काम किया। साल 1989 में आयी “परिंदा” फिल्म में विलन का किरदार निभाकर फिल्मकारों की नजरों में आ गये।

साल 1992 में अंगार फिल्म में उनको बेस्ट विलेन का अवार्ड मिला।  साल 1994 में उनकी फिल्म क्रान्तीवीर के लिए उनको National Film Award for Best Actor मिला।

नाना पाटेकर ने बॉलीवुड में हीरो और विलन दोनों तरह के किरदार निभाए. साल 1996 में संजय लीला भंसाली की फिल्म खामोशी में एक गूंगे पिता का किरदार निभाया।

 

नाना पाटेकर ने पहली बार साल 2007 में बनी फिल्म वेलकम में हास्य अभिनेता का किरदार निभाया जिसमें वो दुबई के जाने माने गैंगस्टर का रोल निभाते है जो हिंदी फिल्मो में काम करना चाहता है।

इनके अलावा इनकी कुछ जानी मानी फिल्में ब्लफमास्टर, टैक्सी न. 9211, राजनीति, पाठशाला, यहाँ के हम सिकन्दर, इट्स माय लाइफ, और हुतुतू है।

नाना को साल 2013 में पद्म श्री सम्मान से भी नवाज़ा गया. उन्होंने नायक, सहनायक, खलनायक और चरित्र भूमिकाओं से फैन्स का दिल जीत लिया।

 

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

शिमला : 2018 के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भीड़

0
Shimla: On the first day of 2018, crowds gather in temples
Shimla: On the first day of 2018, crowds gather in temples

शिमला : नव वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। नैना देवी मंदिर के अधिकारी ने बताया, “आज हम मंदिर में करीब 20,000 श्रद्धालुओं के आने की उ्म्मीद कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं का आना अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।

बिलासपुर जिले में स्थित उत्तर भारत के सबसे व्यस्त मंदिरों में से एक नैना देवी में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से अधिकतर श्रद्धालु आए।

उना के चिंतपुरी, हमीरपुर के बाबा बालाक नाथ, ब्रजेश्वरी देवी, कांगड़ा के ज्वालाजी एवं चामुंडा और शिमला जिले के भीमकली और हटेश्वरी के लोकप्रिय मंदिरों में भीड़ देखी गई।

HOT NEWS UPDATE दुनिया सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन जो आएंगे आप के काम

भक्त भी ब्रजेश्वरी देवी, नैना देवी, चिंतपुरी और ज्वालाजी मंदिरों के दर्शन को लाइव देख पाएंगे और इसका ऑनलाइन प्रसारण भी किया जाएगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

उप्र : नशे की हालत में गाड़ी चलाने पर 200 हिरासत में

UP: 200 detained while driving in drunken condition
UP: 200 detained while driving in drunken condition

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में नए साल की शाम पर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 200 से ज्यादा उत्पातियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी चालकों को शराब पीकर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर हिरासत में लिया गया है।

औद्योगिक केंद्र कानपुर में सबसे ज्यादा 70 लोगों को हिरासत में लिया गया तो वहीं राज्य की राजधानी में 50 लोगों पकड़े गए।

हिरासत में लिए गए अधिकतर लोग पार्टियों से वापस लौट रहे थे, जहां बड़े यातायात बिंदुओं पर पुलिस ने सांस विश्लेषक के जरिए उन्हें पकड़ा।

एक अधिकारी ने  बताया कई लोगों को इलाहाबाद, आगरा और वाराणसी से भी हिरासत में लिया गया।

HOT NEWS UPDATE दुनिया सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन जो आएंगे आप के काम

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आनंद सिंह की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि शराब पीकर वाहन चलाने को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

HOT NEWS UPDATE देखें दुनिया का सबसे slimest स्मार्टफ़ोन इस वीडियो में

नए साल की पूर्व संध्या पर सिंह ने जिला पुलिस प्रमुखों को दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था।

कानपुर के लाजपतनगर में देर रात एक स्थानीय भोजनालय के बाहर उत्पात मचा रहे एक समूह को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।

HOT NEWS UPDATE नोकिआ का नया स्मार्ट फ़ोन हुआ launched

एक अधिकारी ने कहा कि उनमें से अधिकतर नशे में थे और वे शराब व खाने के लिए रेस्तरां का गेट तोड़ने का प्रयास कर रहे थे जबकि रेस्तरां पहले से ही भरा हुआ था।

HOT NEWS UPDATE देखे इन लड़कियों के हॉट लुक्स

नए साल की शाम हालांकि राज्य के अधिकतर जगहों पर परिवारों ने पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

उप्र : बाबा रामपाल के 22 अनुयायियों को हिरासत में लिया गया

0
Deputy: 22 followers of Baba Rampal were detained
Deputy: 22 followers of Baba Rampal were detained

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल के लगभग दो दर्जन अनुयायियों को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। इन पर आपत्तिजनक सामग्री वितरित करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, रामपाल के समर्थकों के पास से चार वाहन व भारी मात्रा में प्रचार सामग्री बरामद की गई है।

गौरतलब है कि सतलोक आश्रम हरियाणा के बरवाला में स्थित है, लेकिन यह लोग अलीगढ़ जलालपुर इलाके में पंपलेट व कई किताबें वितरित कर रहे थे। वहां से गुजर रहे भाजपा कार्यकर्ता अतुल राजाजी ने प्रचार सामग्री देख ली। इसके बाद हिन्दूवादी संगठनों ने हंगामा कर दिया।

आरोप है कि प्रचार सामग्री में हिंदू धर्म व विभिन्न देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

HOT NEWS UPDATE कॉम्पिटिशन एग्जाम में पूछे जाते है ज्यादातर ये सवाल

अलीगढ़ के एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक बाबा रामपाल के सभी 22 अनुयायियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धारा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

ब्रेकफास्ट में बनाएं हरे मटर का पैन केक

0
Green pea pan cake in breakfast

Green pea pan cake in breakfast

हरे मटर के पैनकेक बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं। आप सुबह के नाश्ते में मटर के पैन केक बना सकती हैं। ये आसानी से बनकर तैयार हो जाते हैं आइए आपको बताते हैं मटर के पैन केक बनाने की विधि …..

बनाने की  सामग्री

हरी मटर- 2 कप उबली हुई
चावल का आटा- आधा कप
बेसन- आधा कप
हल्दी – आधा चम्मच
ईनो- आधा चम्मच
नमक- स्वादअनुसार

तेल- 2 चम्मच
टमाटर- आधा कप
गाजर- आधा कप घिसा हुआ
हरी मिर्च – 2 चम्मच
पनीर- 4 चम्मच

बनाने की  विधि 

सबसे पहले मटर को उबले और उबली हुई मटर का पेस्ट बना लें और उसमें चावल का आटा, बेसन, हल्दी, हरी मिर्च, नमक और ईनो मिक्स करें। एक नॉन स्टिक पैन को गरम करें और तेल लगाएं। अब तवे पर एक-एक चम्मच मिश्रण डालें और छोटे-छोटे पैन केक बना लें।  इन्हें पलटकर दोनों तरफ से अच्छे से सेक लें। मटर पैनकेक बनकर तैयार हैं इन्हें सॉस या हरे धनिए की चटनी के साथ सर्व करें।

जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में युवक घायल

0
Youth injured in clashes with security forces in Jammu and Kashmir

Youth injured in clashes with security forces in Jammu and Kashmir

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया।

सुरक्षा बलों ने द्रुबगम गांव की घेराबंदी की थी, जहां रविवार को मारे गए जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादी मंजूर अहमद बाबा के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी।

लेथपोरा इलाके के केंद्रीय रिजर्व पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में गोलीबारी के दौरान बाबा व एक अन्य आतंकवादी फरदीन अहमद खांडे को मारा गया था।

प्रदर्शनकारियों ने घेराबंदी को तोड़ने की कोशिश के दौरान सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष किया।

पुलिस सूत्रों ने कहा, “इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया है।”

HOT NEWS UPDATE दुनिया के सबसे खतरनाक 5 HACKER

त्राल इलाके के नाजनीनपोरा गांव में खांडे के जनाजे में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

HOT NEWS UPDATE चुलबुली बिल्लियों का कमाल देखिये

अधिकारियों के प्रतिबंध के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें भाग लिया।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE